Back
भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन ने झारखंड के ग्रामीण इलाकों में किया दौरा
Musabani, Jharkhand
झारखंड में भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और अपने नेताओं को ग्रामीणों से सीधा संपर्क साधने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मुसाबनी प्रखंड में स्थित फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को समझने के लिए क्षेत्र के दुर्गम गांवों जैसे सोमायडीह, काशीडीह, पाटकिता, नेत्राबेड़ा, ताँबाजूड़ी और पाथरगोड़ा का दौरा किया। ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Damoh, Madhya Pradesh:
बरसात में गर्भवती महिलाओं को लेकर प्रशासन की चिंता बड़ी, जिले भर में सुरक्षित प्रसव कराने तैयारी..
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में बीते सालों के अनुभवों के आधार पर इस साल बरसात के दिनों में गर्भवती महिलाओं और उनके प्रसव को लेकर जिला प्रशासन खासा चिंतित है। बीते साल जिले के कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की वजह से गर्भवती महिलाएं गांव में फसकर रह गई थी तो कई की डिलीवरी कराने घण्टो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को मशक्कत करना पड़ी थी। इस साल ऐसा न हो इसे लेकर खुद कलेक्टर ने इस मामले को अपने हांथो में लिया है। चूंकि लगातार बरसात हो रही है और आने वाले दिनों में लगातार तेज बारिश की सम्भवना है लिहाजा गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराने के लिए इंतज़ाम किये गए हैं। जिले के सिविल अस्पतालों के साथ बड़े सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल के एमसीएच वार्ड में अलग से इंतज़ाम किये गए हैं। इन जगहों पर प्रसव की सुविधा तो है ही साथ ही ऐसी महिलाएं जिनकी डिलीवरी डेट दो चार दस दिन बाद है उन्हें पहले से ही इन सेंटर्स पर रुकने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर के मुताबिक ऐसी महिलाएं जो बेहद पिछड़े इलाकों में रहती हैं और उस इलाके में बाढ़ की आशंका या नदी नालों के उफान पर होने की वजह से रास्ता जाम होने की आशंका रहती है वो समय रहते इन सेंटर्स में पहुंच जाए ताकि उनका प्रसव ठीक से हो सके।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Share
Report
Raipur, Chhattisgarh:
राजधानी के डीडी नगर इलाके में लगी भीषण आग. गैस गोदाम के पीछे मकान में बीती रात लगी आग. कुछ ही मिनटों में घर का बड़ा हिस्सा आया आग की चपेट में. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर. समय रहते आग पे पाया गया काबू, बड़ी दुर्घटना टली. घटना में कोई हताहत नहीं. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी...
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
गजरौला में ट्रक पलटने के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत, दुकानें भी राख
अमरोहा जनपद के गजरौला में शनिवार सुबह एक तेज़ रफ्तार ट्रक पलटकर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में ड्राइवर की जलकर मौत हो गई, जबकि पास की कई अस्थाई दुकानें भी आग की चपेट में आकर राख हो गईं। हादसा कुमराला चौकी के पास हुआ। पुलिस और दमकल ने मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
0
Share
Report
Yeola, Maharashtra:
विजयी मेळाव्यास येवल्यातून मनसैनिक व शिवसैनिक मुंबईकडे रवाना.... आले रे आले महाराष्ट्राचे वाघ आले शिवमनसैनिकांच्या घोषणा
अँकर:- हिंदी सक्तीचा जीआर शासनाने रद्द केल्याने मराठी एकजुटीचा विजय जल्लोष साजरा करण्यासाठी मुंबई येथील विजयी मेळाव्यात दाखल होण्यासाठी येवल्यातून शेकडो मनसे सैनिक तसेच ठाकरे गटाचे पदाधिकारी मुंबईच्या दिशेने रवाना झाले असून "आले रे ..आले ..महाराष्ट्राचे वाघ आले, मराठी भाषेचा विजय असो, अशा घोषणा देत ऐतिहासिक क्षणाचे साक्षीदार होण्यासाठी शेकडो शिवमनसैनिकांचा ताफा भल्या पहाटे येवल्यातून मुंबईच्या दिशेकडे निघाला आहे. याच मनसैनिकांसोबत बातचीत केली आहे आमचे प्रतिनिधी सुदर्शन खिल्लारे यांनी...
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर ۔۔बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान थाना इलाके में गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दिया है, पटना के बड़े बिजनेस मैन थे,मगध अस्पताल के मालिक भी थे,बताते चले कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या बिहार के वैशाली के उद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 वर्ष पूर्व गोलीमार का हत्या कर दिया था जिसके बाद काफी बबाल भी मचा था,वही एक बार फिर अपराधियो का बोलबाला पटना में देखने को मिल रहा है ,बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका अपने आवास पनास होटल के पास एक एपार्टमेंट में अपने कार से जैसे उतरे अपराधियो ने उन्हें गोली मार दिया है गाँधी मैदान थाना की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है। फिलहाल घटना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुटे हैं हालांकि इस घटना के बाद पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए है
बाइट--दीक्षा सिटी एसपी सेंट्रल पटना
बाइट--मृतक के भाई
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
फिर चली चाकू दो सगे भाई घायल..
एंकर/ खबर दमोह से है जहां चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है और एक बार फिर बीच बाजार हुई चाकू बाजी की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्थर बाजार के पास दो भाई अपनी दुकान पर बैठे थे तभी इलाके का एक बदमाश शराब के नशे में आकर दोनो भाइयों से गाली गलौच करने लगा , इन दोनों ने विरोध किया तो बदमाश चला गया और कुछ देर बाद आकर उसने चाकू से दोनो पर हमला बोल दिया, इस हमले में दोनो गंभीर घायल हुये हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
बाईट- मनीष कुमार ( थानां प्रभारी कोतवाली दमोह)
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
सर्किट हाउस की पहाड़ी पर उठाईगीरों का डेरा, अब कलेक्टर ने एसपी को लिखी चिट्ठी, पुलिस के हवाले हो पहाड़ी की सुरक्षा..
एंकर/ देश के बेहद खूबसूरत सर्किट हाउस में शुमार दमोह जिले का सर्किट हाउस और इसकी पहाड़ी इलाके के नशेलची और उठाईगीरों की उठाईगीरी से हलकान है और आलम ये है कि दिन हो या रात इस पहाड़ी पर असामाजिक तत्त्वों का जमावड़ा रहता है, पूरे रास्ते मे शराबियों की बैठक के साथ बड़े पैमाने पर गंजेड़ी यहाँ धुआं उड़ाते रहते हैं। रोजाना मार्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए सैकड़ो वीआईपी और सभ्रांत लोग इस पहाड़ी पर जाते हैं लेकिन रोजाना उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही अक्सर इस सर्किट हाउस पर वीआईपी और वीवीआईपी ठहरते हैं लेकिन उठाईगीरों पर किसी की नजर तक नहीं पड़ती। इन तमाम हालातो के बीच शहर के सभ्रांत लोगो ने जब कलेक्टर को इसकी शिकायत की तो अब जिला प्रशासन हरकत में आया है। जिले के कलेक्टर ने एसपी को चिट्ठी लिखकर इस पहाड़ी के प्रवेश द्वार पर बेरिगेट्स लगाकर चौबीस घण्टे पुलिस जवान की तैनाती करने के लिए कहा है इसके अलावा दिन और रात में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के लिए भी कहा गया है। डीएम की चिट्ठी के बाद कुछ ही घण्टो में असर भी देखने को मिलने लगा है और बेरिगेट्स के अलावा पुलिस भी तैनात की गई है। जिला प्रशासन के इस फैसले के बाद यहां वॉक पर आने वाले लोगों में खुशी की लहर है और सभी ने इसका स्वागत भी किया है।
बाईट- अफसर खान ( निवासी दमोह)
बाईट- प्रेम दुबे ( निवासी दमोह)
बाईट- आर पी सिंह ( निवासी दमोह)
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
घर में बंधी 8 भैंसों को चुरा ले गए चोर, अब जायेगे सलाखों के पीछे..
एंकर/ दमोह जिले में बेखोफ चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और ये शातिर बदमाश लोगो की परेशानी का कारण भी बने हुए हैं। जिले के कुम्हारी थानां क्षेत्र के सगौनी गावँ में दूध डेयरी चलाने वाले यादव परिवार की एक साथ आठ भैंसे चोरी होने से हड़कम्प मच गया। रात के।अंधेरे में ये वारदात हुई और पीडित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के लिए भैंस तलाशना चुनोती बन गया लेकिन कुम्हारी पुलिस ने हार नही मानी और दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठो भैंसे बरामद कर ली हैं। पुलिस के मुताबिक ये दमोह का एक गिरोह है जो कि रात के वक़्त ग्रामीण इलाकों में जाकर मवेशियों की चोरी करता है। इस गिरोह के दो सदस्य शहजाद खान और नरेंद्र बाल्मीकि पुलिस गिरफ्त में हैं जिनसे पूँछतांछ चल रही है और इनसे और भी मवेशी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
बाईट- ब्रजेश पांडे ( थानां प्रभारी कुम्हारी दमोह)
0
Share
Report
Katihar, Bihar:
कटिहार पुलिस ने बरामद किया भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति और किया पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार
03 मार्च को रात्रि के समय करीब 02:42 बजे अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति को चोरी हुई थी
कांड के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया
गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर लगातार कटिहार जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं कटिहार जिला के सीमावर्ती जिले में आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी करते रहे
कटिहार जिला के पोठिया थाना पुलिस के द्वारा मूर्ति चोरी के गैंग के विरूद्ध की गई बड़ी कारवाई की है ।
पिछले दिनों 03 मार्च को अमरेन्द्र माधव पिता स्व० सदानंद प्रसाद साकिन चकलामौला नगर थाना पोठिया जिला कटिहार के द्वारा एक लिखित
आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि 03 मार्च को रात्रि के समय करीब 02:42 बजे अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति को चोरी कर लिया गया है। इस संदर्भ में पोठिया थाना कांड सं० - 14 / 25 संहिता के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। कांड के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापमारी दल का गठन किया गया। जिसके बाद गठित छापामारी दल को कांड के अज्ञात चोर के बारे में पता आसूचना संकलन कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके बाद गठित छापामारी दल के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर लगातार कटिहार जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं कटिहार जिला के सीमावर्ती जिले में आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी करते रहे। इसी बीच एक संदिग्ध मोबाईल नंबर के बारे जानकारी प्राप्त हुआ। जिसे सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु गुप्तचरों को तैनात किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा सत्यापन के क्रम में संदिग्ध मोबाईल के धारक गुलशन कुमार पिता बेचन शर्मा साकिन विश्निचक चांदपुर, थाना पोठिया, जिला कटिहार को अपने कब्जे में लेकर कांड के संदर्भ में पूछताछ किया गया। जिसमें संदिग्ध गुलशन कुमार के द्वारा कांड में चोरी गई मूर्ति के बारे में अपने सहयोगियों के साथ चोरी करने की बात बताई गई तथा उनके बताये अनुसार उनके निशानदेही पर कांड में चोरी गई मूर्ति को विधिवत् बरामद किया गया है और उनके सहयोगी को उनके बताये अनुसार विधिवत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार भी गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद साह स्वर्णकार का व्यवसाय का कार्य करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से भगवान श्रीकृष्ण जी का मूर्ति, 03 कटर मशीन- (धातु को काटने वाला), 01 धातु गलाने एवं जोडने वाला मशीन, 01 इलेक्ट्रीक मशीन (धातु गलाने वाला मशीन), 01 बैट्री चार्जर, 01 ड्रील मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन और 05 मोबाईल बरामद हुआ है ।
बाइट -- वैभव शर्मा, एसपी, कटिहार
-- सभी पांच गिरफतार अभियुक्त व बरामदगी में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति व अन्य सामान का विजुअल --
0
Share
Report
Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में छत गिरने से किशोरी की मौत: माता-पिता और भाई घायल; कमरे में सो रहा था परिवार, लेंटर की थी जर्जर हालत
लुधियाना में मकान की छत गिरने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए है। घायल अवस्था में किशोरी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मॉडल टाउन इलाके डॉ. अंबेडकर नगर में शोक है।मृतक किशोरी का नाम कोमलप्रीत है। उसके शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है।स्थानीय निवासी सोहन सिंह ने बताया कि एक घर की छत गिर गई। लेंटर रात करीब 12 बजे के बाद गिरा। सीलन के कारण लेंटर की हालत खस्ता थी और सरिया बाहर नजर आ रहा था। एक कमरे में बेड पर 3 लोग सो रहे थे और किशोरी का भाई चारपाई पर सो रहा थाकिशोरी कोमलप्रीत अपने पिता हरदियाल सिंह काला और मां बलजिंदर कौर के साथ बेड पर लेटी थी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। उसकी मां को भी सिर पर काफी चोट आई है। मृतक कोमलप्रीत 7 वीं कक्षा में पढ़ती थी। कोमलप्रीत के पिता का अपना घर है।पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को परिवार अंतिम संस्कार करेगा। गरीब परिवार होने के कारण इलाका निवासियों की प्रशासन से मांग है कि सरकार उन्हें आर्थिक मदद करें। यहां ये बड़ा सवाल उठता है कि निगम अधिकारियों द्वारा खस्ता हालत की बिल्डिंगों की जांच क्यों नहीं की। यदि बिल्डिंग खस्ता थी तो परिवार को पहले से नोटिस दिया जाता या सरकार उनकी मदद करती।
Byte पड़ोसी
0
Share
Report