Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
RANDHIR KUMAR SINGH
East Singhbhum832104

मुसाबनी में संपूर्णता अभियान के तहत 60 दिव्यांगों की निःशुल्क जांच

RANDHIR KUMAR SINGHRANDHIR KUMAR SINGHJul 22, 2024 10:12:33
Jamshedpur, Jharkhand:

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 60 दिव्यांगजनों की जांच की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुंदरलाल मार्डी और महिला पर्यवेक्षिका रेखा बर्णवाल उपस्थित थे। विशेषज्ञों ने मानसिक रोग, नेत्र, हड्डी, गला, नाक और कान की जांच की। चिन्हित दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

0
comment0
Report
East Singhbhum832104

मुसाबनी में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया सिंचाई नाला

RANDHIR KUMAR SINGHRANDHIR KUMAR SINGHJul 22, 2024 10:05:46
Jamshedpur, Jharkhand:

मुसाबनी प्रखंड के पश्चिमी मुसाबनी पंचायत में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान कर सिंचाई नाला का निर्माण किया। देर से हुई बारिश के कारण किसान धान की रोपाई नहीं कर पाए थे। पूर्व मुखिया और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने यह पहल की। इस नाले से बारिश का पानी सीधे खेतों तक पहुंचेगा, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। सड़क घुटु, किसनी गाडियां और माहली पाड़ा के ग्रामीण भी इस श्रमदान में शामिल हुए।

0
comment0
Report
East Singhbhum832104

मुसाबनी के पुराना पानी मे बालू लदा ट्रक हुआ दुर्घटना ग्रस्त बड़ा हादसा टला

RANDHIR KUMAR SINGHRANDHIR KUMAR SINGHJul 22, 2024 09:51:39
Musabani, Jharkhand:

मुसाबनी प्रखण्ड के बेनाशोल पंचायत क्षेत्र के पुरना पानी नाला के पास बालू लदा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया।यह घटना मुसाबनी हाता मुख्य मार्ग पर पुरना पानी नाला पर बने पुलिया के पास कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास मुसाबनी की ओर से बालू लदा ट्रक जादूगोड़ा की ओर जा रहा ट्रक अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में बालू लदे ट्रक के आगे का दोनो चक्का खुलकर बाहर निकल गया ,और बालू लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। जिसे बाद में सड़क पर से हटवा दिया गया है।

0
comment0
Report
East Singhbhum832104

भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन ने झारखंड के ग्रामीण इलाकों में किया दौरा

RANDHIR KUMAR SINGHRANDHIR KUMAR SINGHJul 20, 2024 13:29:30
Musabani, Jharkhand:

झारखंड में भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और अपने नेताओं को ग्रामीणों से सीधा संपर्क साधने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मुसाबनी प्रखंड में स्थित फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को समझने के लिए क्षेत्र के दुर्गम गांवों जैसे सोमायडीह, काशीडीह, पाटकिता, नेत्राबेड़ा, ताँबाजूड़ी और पाथरगोड़ा का दौरा किया। ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया।

1
comment0
Report
Advertisement
East Singhbhum832101

झारखंड में बहरागोड़ा में गर्भवती जंगली हथिनी की गई संदिग्ध परिस्थितियों में जान

RANDHIR KUMAR SINGHRANDHIR KUMAR SINGHJul 20, 2024 07:20:24
Baharagora, Jharkhand:

झारखंड के घाटशिला के बहरागोड़ा में एक गर्भवती जंगली हथिनी की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। वहीं बहरागोड़ा वन क्षेत्र के सांड्रा पंचायत के भादुआ गांव के पास धान के खेत में हथिनी का शव मिला। साथ ही माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से आए 10-12 हाथियों के झुंड में से यह हथिनी थी और गुरुवार को ग्रामीणों ने वन विभाग को हाथियों के आने की सूचना दी थी। सुबह लोगों ने खेत में पड़ा हथिनी का शव देखा। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top