Back
धनबाद के SNMMCH गायनी वार्ड से नवजात चोरी, 36 घंटे में बरामद, चार गिरफ्तार
NMNitesh Mishra
Dec 29, 2025 10:07:56
Dhanbad, Jharkhand
धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से SNMMCH के गायनी वार्ड से चोरी हुआ नवजात बच्चे को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है और फिलहाल चिकित्सकों के निगरानी में बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चे का स्वास्थ्य सामान्य है. इस घटना को लेकर आज एसएसपी प्रभात कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अस्पताल भी पहुंचे. एसएसपी अब स्वयं अस्पताल की सिक्योरिटी ऑडिट करेंगे ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृृति न हो. नवजात चोरी मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है जिसमे अस्पताल का भी एक कर्मी शामिल है.
धनबाद SNMMCH एक फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार का मामला अचंभित करने वाला है. दरअसल दो दिन पहले SNMMCH के गायनी वार्ड से महज दो दिन के नवजात की चोरी हो गई थी. एक तरफ जहाँ बच्चे की मां का रो - रो कर बुरा हाल था तो वही बच्चे के परिजन स्थानीय लोगों के साथ SNMMCH में हंगामे पर उतारू थे. धनबाद पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया. एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम में सिटी एसपी, डीएसपी विधि व्यवस्था, सरायढेला थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापामारी कर महज 36 घंटे के भीतर भूली ओपी क्षेत्र के रेगुनी बस्ती से नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. नवजात को उसकी मां को सौंप दिया गया है. इस मामले में एसएसपी प्रभात कुमार SNMMCH पहुंचे जहाँ बच्चे की मां से भी मिले साथ ही अस्पताल प्रबंधन के साथ वार्ता कर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. एसएसपी ने बताया कि वे स्वयं भी जल्द ही अस्पताल की सिक्योरिटी ऑडिट करेंगे. उन्होंने बताया इस घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक अस्पताल का कर्मी भी है जोकि पुरे घटना क्रम में संलिप्त रहा है. उन्होंने बताया यह चोरी की वारदात बच्चा एडॉप्शन से जुड़ा है.
प्रभात कुमार, एसएसपी
इधर नवजात को पाकर उसकी मां अब बेहद खुश है और उन्होंने पुलिस को भी धन्यवाद दिया. जोकि तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटो में बच्चे को बरामद की. नवजात की मां सरिता देवी ने बताया कि बच्चे को पाकर खुश हैं उन्होंने बताया अभी बच्चे का नामकरण नहीं किया है. इधर जेएमएम नेता रतिलाल टुड्डू ने कहा कि पुलिस की तत्परता से बच्चे की सकुशल बरामदगी हुईं है. अस्पताल प्रबंधन से यह मांग है कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी प्राथमिकता में लिया जाना चाहिए.
सरिता देवी, नवजात शिशु की मां
रतिलाल टुड्डू, झामुमो नेता
नवजात बच्चे के चोरी का यह मामला बीते शनिवार की रात की है. गायनी वार्ड से बच्चा चोरी कर लिया गया था. घटना CCTV में भी कैद हुईं थी परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया था। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। बहरहाल, SNMMCH की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल नवजात के परिजन बच्चा पाकर खुश हैं और राहत की सांस ले रहे हैं.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAMIT SONI
FollowDec 29, 2025 11:38:500
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowDec 29, 2025 11:38:31Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी काम से बोकारो पहुँचे। बोकारो एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowDec 29, 2025 11:38:210
Report
Noida, Uttar Pradesh:Social Media Ban for Kids: Dr Amit Sen, Sharmila Bakshi & Experts Debate Australia's Law vs India's Reality
0
Report
0
Report
1
Report
RKRupesh Kumar
FollowDec 29, 2025 11:34:440
Report
HBHeeralal Bhati
FollowDec 29, 2025 11:34:200
Report
PGPARAS GOYAL
FollowDec 29, 2025 11:34:070
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowDec 29, 2025 11:31:430
Report
HBHemang Barua
FollowDec 29, 2025 11:31:280
Report
1
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowDec 29, 2025 11:31:070
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowDec 29, 2025 11:30:470
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowDec 29, 2025 11:30:200
Report