Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad828207

मैथन में अवैध लॉटरी विक्रेता हुआ गिरफ्तार

Jul 06, 2024 09:37:49
Maithon, Jharkhand

धनबाद पुलिस ने निरसा अनुमंडल के जूनकुदर फाटक से अवैध लॉटरी विक्रेता असरफ अली अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के अनुसार एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध लॉटरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस को सूचना मिली थी कि अंसारी अपने पान की दुकान से अवैध लॉटरी बेच रहा था। आपको बता दें कि इस पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh01
Dec 12, 2025 05:46:03
Rishikesh, Uttarakhand:श्रम विभाग ने सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर आज बाजार में जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को काम पर नहीं रखने के लिए प्रेरित किया. उनको बताया कि बाल श्रम करना कानूनी अपराध है. पकड़े जाने पर इसमें जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है. असिस्टेंट लेबर कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि पहले चरण में जागरूकता फैलाई जा रही है. दूसरे फेस में दुकान के बाहर बाल श्रम मुक्त प्रतिष्ठान का लेवल व्यापारियों को लगना जरूरी होगा. तीसरे चरण में 18 साल से कम उम्र के बच्चों से नौकरी करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि 31 दिसंबर तक ऋषिकेश क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसे पाने के लिए श्रम विभाग अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है. जागरूकता अभियान के दौरान व्यापारियों ने क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त बनाने में सहयोग देने का वादा किया है.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 12, 2025 05:45:20
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : अवैध खनन व अवैध ट्रांस्पोर्टेशन व अवैध भंडारण के खिलाफ उपायुक्त के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में कुछ दिनों पूर्व ही माइका ढिबरा के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. वही पत्थर खदान की भी जांच की जा रही है. साथ हीं बिना चालान के पत्थर ढुलाई करने वाले वाहनों को भी जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दास्त नही किया जाएगा. जिला टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया है कहीं से भी अवैध खनन ,परिवहन व भंडारण की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. जहां से भी शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 12, 2025 05:37:53
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के जेएलएन अस्पताल के मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के काउंटर का वीडियो एक बार फिर सामने आया है। अस्पताल के सोशल मीडिया ग्रुप में दो वीडियो अपलोड किए गए। एक वीडियो में फार्मासिस्ट की जगह नर्सिंग ऑफिसर दवा का वितरण कर रहा है जबकि दूसरे में एक महिला नर्सिंग ऑफिसर थैली में दवा लेकर जाते हुए दिख रही है। वीडियो सामने आते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है कि आखिर दोनों वीडियो का मामला क्या है। इस मामले को लेकर आज जांच की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने काउंटर पर लगे फार्मासिस्ट और वहां लगे ऑपरेटर दोनों को दूसरे काउंटर पर लगाने के आदेश दिए हैं। यूरोलॉजी यूनिट से अस्पताल प्रशासन को दोपहर में शिकायत मिली कि वहां पर दवा वितरण करने वाले काउंटर पर फार्मासिस्ट ही नहीं है। जांच के लिए उपाधीक्षक डॉ. अमित यादव पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। काउंटर को सूना छोड़ना गंभीर माना। इस पर उसे वहां से हटाकर दूसरी जगह लगाने के आदेश दिए।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 12, 2025 05:37:18
Jaipur, Rajasthan:जयपुर।अन्य सेवाओं से चार अफसर बनेंगे आईएएस। UPSC ने 22 और 23 दिसंबर को 20 अधिकारियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के दामाद व NHAI PD अजय आर्य इंटरव्यू में शामिल। गृह विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. मंजू विजय भी सूची में। DIPR की अपर निदेशक नर्बदा इंदोरिया को भी कॉल। लोकभवन के अपर निदेशक डॉ. राजेश व्यास को बुलाया। केंद्रीय सहकारी बैंक कोटा के एमडी बलविंदर सिंह भी इंटरव्यू लिस्ट में शामिल। अजय आर्य,बलविंदर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कार्तिकेय मिश्रा,केशर सिंह, मनीष माथुर,डॉ. मंजू विजय मुरार सिंह जाड़ावत,नर्बदा इंदोरिया,निधि सिंह,प्रितपाल कालरा,डॉ. राजेश व्यास,रणजीत चूड़ावत,डॉ. रश्मि गुप्ता,श्याम सुंदर ज्यानि,डॉ. सुभाष वर्मा, सुमन मालीवाल,सुरेश वर्मा, विनेश सिंघवी,विवेक चौहान को इंटरव्यू के लिए बुलाया।
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 12, 2025 05:36:54
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 12, 2025 05:36:43
Kota, Rajasthan:मंडाना (कोटा)। सरकार ने आयात निर्यात को व यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस का निर्माण किया लेकिन सरकार के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह हाईवे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे मापदण्ड के अनुसार नहीं बनने व हाईवे निर्माण में लगने वाला मेटेरियल गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण सड़क उखड़ गई है वहां पेचवर्क किया गया जिसके चलते हाईवे उबड़ खाबड़ हो गया है। वाहन हिलौरें लेते हुए चल रहे हैं। गुरुवार रात को गोपालपुरा इंटरचेंज पर दिल्ली के गुड़गांव से उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन को जा रहे लोगों की लग्जरी कार फॉर्च्यूनर मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गई। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य साथी घायल हुए। कोटा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंडाना थाने कांस्टेबल श्रवणराम ने बताया कि 8 लेन एक्सप्रेस वे से गुड़गांव से उज्जैन महाकाल कार से दर्शन को जा रहे लोगों की कार पलट गई। कार यहां गोपालपुरा इंटरचेंज पर टोल प्लाजा की तरफ नहीं उतर कर आगे टनल की ओर जाने वाले रास्ते पर चली गई और बंद करने के लिए डाली हुई मिट्टी व गिट्टी के ढेर पर तेज रफ्तार से चढ़कर पलट गई। इसमें सवार गुड़गांव निवासी चतर खটाणा (35) की मौत हो गई। वहीं ध्रुव, रोहन, उपेंद्र यादव घायल हुए। उनका मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोटा में उपचार जारी है। युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। निर्माण कंपनियों द्वारा आगे रास्ता बंद होने का संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाया हुआ था। इसके चलते कार चालकों को यह पता नहीं चल पाया कि आगे टनल के आगे रास्ता बंद है। गोपालपुरा के पास दो टोल प्लाजा है उतरने के लिए। कार चालक सीधे वाले रास्ते पर चले गए, जो टनल के लिए बंद किया हुआ था। निर्माण कंपनी की लापरवाही है कि वहां कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा रखा था। रात में मिट्टी के ढेर के आसपास रेडियम वाली पट्टी लगी रहती तो यह हादसा नहीं होता।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Dec 12, 2025 05:35:43
Jaipur, Rajasthan:खास प्रोग्राम दिल से मेहमान -- डॉ. विजय सरदाना ,डॉ.अंशु सरदाना (पत्नी) एंकर VO ज़ी राजस्थान के खास प्रोग्राम दिल से में आज के खास मेहमान है डॉक्टर विजय सरदाना डॉक्टर विजय सरदाना मस्तिष्क रोगियों के लिए वरदान है ..कोटा के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट हैं.. लाखों मस्तिष्क रोगियों की सफल चिकित्सा मरीजों को अच्छी सेवा देना और कर्मचारियों को अपना परिवार समझने वाले डॉक्टर विजय सरदाना के कार्यकाल में कोटा मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में हुए रिकॉर्ड सर्वांगीण विकास कार्य एमबीबीएस की सीट 150 से बढ़कर 250 और पीजी कोर्सेज की सीट्स 114 से 200 हुई थी और किडनी ट्रांसप्लांट भी डॉक्टर सरदाना की देखरेख में सफल रूप से शुरू हुआ ...डॉक्टर सरदाना संघर्ष से सफलता की मिसाल है .. मरीज को मिले उचित इलाज और हेल्थ केयर डिलीवरी सिस्टम हो ओर ज्यादा मजबूत यह डॉक्टर सरदाना का एकमात्र और समाज सेवा है यही डॉ. सरदाना के जीवन का लक्ष्य है... डॉक्टर सरदाना को संगीत सुनना और गाना बहुत पसंद है.. जिंदादिली से जिन्दगी जीने वाले सरदाना अपना ड्राइविंग का शौक अब भी रखते है समय मिलने पर अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड चलाते है...तो चलिए जानते हैं डॉक्टर सरदाना की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और जिंदगी के अनछुए पहलुओं के बारे में... बातचीत का हिस्सा.... जिंदगी कभी -खुशी ,कभी गम का मिश्रण है - डॉ. विजय सरदाना जीवन में पॉजिटिव रहना -डॉ. विजय सरदाना कामयाबी की चाबी है- डॉ. विजय सरदाना मुझे ड्राइविंग करना पसंद है - डॉ.विजय सरदाना सफल होने के लिए काम के प्रति एकाग्रता होनी जरूरी है - डॉ.विजय सरदाना जिदंगी में उतार चढ़ाव आना आम प्रक्रिया है -डॉ.विजय सरदाना इंसान को खुद पर भरोसा होना जरूरी है -डॉ.विजय सरदाना मैं अगले जन्म में भी डॉक्टर ही बनना चाहूँगा - डॉ.विजय सरदানা आर्मी में जाना था पर जिंदगी ने नया मोड़ दिया - डॉ.विजय सरदाना डॉक्टर का पैशा बहुत अच्छा होता है - डॉ.विजय सरदाना लोगों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं डॉक्टर से - डॉ.विजय सरदाना रात के 2 बजे तक का समय मरीज़ देखने में निकल जाता है - डॉ.विजय सरदाना डॉ. अंशु (पत्नि) ये अपने काम के लिए बहुत सिरियस है - डॉ. अंशु (पत्नी) दोस्तो की महफिल में गाना गाते है - डॉ. अंशु (पत्नी) संगीत डॉ. साब को बहुत पंसद है- डॉ.अंशु संगीत के लिए एक स्टूडियो बना रखा है - डॉ.अंशु
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 12, 2025 05:34:41
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे संदिग्ध लोगों को लेकर पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. राजघाट थाना क्षेत्र के हार्बर्ट बंधे के किनारे बनी झुग्गियों में रहने वाले करीब 25 परिवारों के सत्यापन में ऐसे चेहरे मिले हैं जिनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं है. राजघाट थाने की पुलिस को इन सभी के पास से असम के बरपेटा जिले के आधार कार्ड मिले हैं जिन्हें संदेह के चलते पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. लंबे समय से यहां रह रहे ये सभी लोग टूटी-फूटी हिंदी बोलते हैं और कबाड़ बीनने का काम करते हैं. स्थानीय सूत्रों का दावा है कि शहर के कई हिस्सों में अनजान लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अब पुलिस ने सभी थानों को ऐसे चेहरों की सूची बनाकर सत्यापन तेज करने के आदेश दिए हैं. गोरखपुर शहर के हार्बर्ट बंधे किनारे बनी अस्थायी झुग्गियों में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. यहाँ रहने वाले लोगों से जब पहचान पत्र मांगे गए तो सभी आधार कार्ड असम के बरपेटा जिले के निकले—जिसके बाद पुलिस ने इन दस्तावेज़ों को अपने पास सुरक्षित रख लिया. इन झुग्गियों में रहने वाले लोग टूटी-फूटी हिंदी बोलते हैं और अधिकतर कबाड़ बीनने का काम करते हैं. पुलिस ने इनके मूल स्थान के स्थानीय प्रधान यानी (बूढ़ऊ) से भी संपर्क कर पहचान सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की है. रिपोर्ट आने तक इन्हें संदिग्ध मानकर इनके ऊपर पुलिस की निगरानी जारी रहेगी. इधर सूत्र बताते हैं कि शहर के कई इलाकों में ऐसे अनजान चेहरे मौजूद हैं—कुछ झुग्गियों में तो कुछ चौराहों पर घूमते दिख रहे हैं. कई स्थानीय लोग इनके लिए जगह उपलब्ध कराते हैं और बदले में 1,000 से 4,000 रुपये महीना किराया लेते हैं, जिसमें बिजली व अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने सभी थानेदारों को झुग्गियों में रहने वाले लोगों के व्यापक सत्यापन के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने 25 परिवारों की गहन जांच की जिसमें सभी लोगों के दस्तावेज़ असम के बरपेटा जिले के पाए गए. अब इनकी सूची तैयार कर रिपोर्ट के लिए गृह जनपद भेजी जाएगी. और फिर रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी वास्तविक पहचान सामने आ पाएगी. फिलहाल पुलिस लगातार निगरानी में है और ऐसे सभी चेहरों का सत्यापन तेज कर दिया गया है. शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में और भी व्यापक छापेमारी हो सकती है.
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 12, 2025 05:34:21
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें एक दोस्त की जागरूकता और तत्परता से व्यापारी की जान बच गई. बताया जा रहा है कि व्यापारी अपने साथी व्यापारी के साथ कार में सवार होकर अपने घर पहुंचा ही था, कि कार से उतरते समय अचानक से हार्ट अटैक आ गया और वह लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया. जब यह नजारा साथी व्यापारी ने देखा तो उसने अपनी तत्परता दिखाते हुए तत्काल ही सीपीआर देना शुरू कर दिया, जिससे समय रहते दोस्त की जान बच गई. बताया जा रहा है कि बाद में व्यापारी को चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार हापुड़ के कलक्टर गंज में रहने वाले राजीव कुमार उम्र करीब 55 वर्ष कारोबारी है और वह अपने साथी कारोबारी मित्र सोनू चुग के साथ किसी कार्य से बाहर गए थे. बताया जा रहा है कि वापस लौटते समय राजीव जैसे ही अपने घर के दरवाजे पर कार से उतरे, तभी उन्हें अचानक से हार्ट अटैक आ गया और वह मौके पर ही लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गए. जब यह नजारा साथी व्यापारी सोनू चुग ने देखा तो उन्होंने बिना देर किए हुए अपनी तत्परता दिखाई और तुरंत ही सीपीआर देना शुरू कर दिया देखते ही देखते व्यापारी की साथ वापस लौट आई और वह उठकर खड़े हो गए. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाद में मौके पर पहुंचे परिवार के लोग राजीव कुमार को हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल ले गए.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 12, 2025 05:34:04
Farrukhabad, Uttar Pradesh:सरकार तो गरीबो को राशन दे रही पर ले रही जमीदार,4पहिया वाहन,ओर नॉकरी बाले गरीबों का मुफ्त खाद्यान्न डकार रहे 3661 आयकर दाता, चार पहिया वाहन के मालिक व बड़े भू-स्वामी भी गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न ले रहे थे। ई-केवाईसी न कराने वाले 93745 यूनिट भी लाभार्थियों की सूची में सक्रिय बने रहे। पूर्ति विभाग ने कहा है कि अपात्रों के कार्ड तुरंत निरस्त होंगे और जिन यूनिटों ने केवाईसी पूरी नहीं की, उन्हें भी सूची से बाहर किया जाएगा। आयकर विभाग, परिवहन विभाग और किसान सम्मन निधि पोर्टल से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन की ओर से जिले में कुल 3200 आयकर दाताओं के नाम चिह्नित हुए थे, जिनमें से 1801 लोग सत्यापन में अपात्र पाए गए। इसी प्रकार 2625 चार पहिया वाहन मालिकों में से 1535, और 929 बड़े भू-स्वामियों में से 325 पूरी तरह अपात्र साबित हुए। पूर्ति विभाग ने सभी अपात्रों का सत्यापन पूरा कर लिया है और अब इनके राशन कार्ड निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्षوں से राशन उठा रहे 93745 फर्जी यूनिट भी कार्डों से हटेंगे। ग्रामीण व नगरीय दोनों क्षेत्रों के संयुक्त डेटा के अनुसार जिले में लगभग 93745 यूनिट ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। शासन के सख्त निर्देश हैं कि जिन यूनिटों ने तय समय में ई-केवाईसी नहीं कराई, उनकी यूनिट राशन कार्ड से काट दी जाएं। जिले के कमालगंज, नवाबगंज और मोहम्मदाबाद ब्लाक में इन यूनिटों की संख्या सबसे अधिक रही, जबकि राजेपुर और कायकमगंज में ई-केवाईसी लगभग पूरी हो गई है। नगरीय क्षेत्रों में भी 3957 यूनिट अब तक लंबित हैं। पूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना प्रमाणीकरण के कोई भी यूनिट राशन पाने की पात्र नहीं रहेगी। यह अभियान अपात्रों को हटाने के साथ वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए है। दिव्यांग, वृद्ध व कुष्ठ रोगियों को चिह्नित कर ई-केवाईसी से मुक्त किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top