Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

धनबाद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पर भाजपा का दावा

NMNitesh Mishra
Dec 27, 2025 17:30:47
Dhanbad, Jharkhand
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा धनबाद पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पश्चिम बंगाल के वर्धमान में पार्टी के सांठनीतिक कार्यक्रम होने पूर्व मुख्यमंत्री जा रहे हैं। धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह सहित अन्य मिलने पहुँचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर बहुत खराब है। पश्चिम बंगाल सभी मोर्चे पर विफल है। चुनाव अपने समय पर होगा। लोगों को इसका दुष्प्रभाव झेलना पड़ रहा है। चुनाव में राज्य की जनता से विश्वास है। भाजपा एक बदलाव चाहती है जिसे लोग सुनते रहते हैं, उसपर विराम लगे। पश्चिम बंगाल में सही प्रतिनिधित्व सभा बने। गेट वे ऑफ इंडिया के रूप में पश्चिम बंगाल को जाना था पर वह दयनीय स्थिति में है। भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में बनती है तो उसका पुनर्स्थापना हो पाएगा और वहाँ के लोग जीवनयापन कर सकेंगे। चुनाव आयोग का अपना काम है जो कर रहा है। देश में स्वच्छ चुनाव के प्रति चुनाव आयोग काम कर रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में केंद्र सरकार निगरानी कर रही है; सौहार्द के साथ चीजें कैसे हो, यह हर सरकार की जिम्मेदारी है। बंगालदेश सरकार नागरिकों को सुरक्षा दे यह सरकार की पहली जवाबदेही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 18:49:48
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 18:49:20
65
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 27, 2025 18:46:16
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह के साथ एक बार फिर एक नया विवाद जुड़ा है। पूरा मामला जयपुर के खातीपूरा रोड पर आयोजित एक पौषवड़ा कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है जहाँ से कुछ ही दुरी पर पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह का घर भी है। दरअसल पौषवड़ा कार्यक्रम में सिविल लाइन विद्यायक गोपाल शर्मा और भाजपा नेता लालचंद कटारिया समेत पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचे थे। इस दौरान वहाँ से पूर्व डीजीपी अपनी गाड़ी से निकल रहे थे जिसे उनका ड्राइवर चला रहा था। मौके पर भीड़ और गाड़ियों के जाम क़ो देखकर नवदीप सिंह नाराज दिखे और लोगों क़ो गाड़ी हटाने के लिए बोलने लगे। इस दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया और मौके पर मौजूद लोगों और नवदीप सिंह और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट हो गई। हालांकि ये भी जानकारी सामने आयी की पूर्व डीजीपी ने मौके पर मौजूद लोगों पर लाइसेंसी पिस्टल तानी जिससे लोग गुस्से में आ गए और तनातनी हो गई। नवदीप सिंह ने पूरे मामले क़ो लेकर एक लिखित में शिकायत वैशाली नगर थाने में दी है। हालांकि जिस ड्राइवर क़ो अपने साथ शिकायत दर्ज कराने लाये थे वो नवदीप सिंह क़ो थाने छोड़कर, बिना शिकायत पर साईंन किए ही अपने घर ये कहकर निकल गया कि उसका इस सबसे कोई लेना देना नहीं है।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 18:39:33
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 18:21:50
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ | कालपी–जालौन एसडीएम की अगुवाई में हाइवे पर सड़क सुरक्षा अभियान वाहनों व ट्रैक्टर-ट्रालियों में लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप शनिवार को कालपी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं कार्यदाई संस्था की संयुक्त टीम ने हाईवे पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। दुर्गा मंदिर चौराहे पर वाहनों को रोककर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप व रेडियम लाइट लगाई गई और चालकों को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक किया गया। अभियान में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली पुलिस, एनएचएआई की कार्यदाई संस्था के मैनेजर इंग्लेश शर्मा सहित टीम मौजूद रही। एसडीएम ने बताया कि रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप से कोहरे में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रहता है और सभी चालकों को सतर्कता से वाहन चलाने की अपील की।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 27, 2025 18:17:22
Kishanganj, Bihar:उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने राहुल गांधी पर कसा तीखा तंज, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है और कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता रहेंगे, तब तक कांग्रेस पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि ऊपर वाले ने राहुल गांधी को कांग्रेस की नाव डुबाने के लिए ही भेजा है। मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस में प्रियंका गांधी को आगे लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जब तक पार्टी का लीडरशेप ठीक नहीं होता, तब तक समीक्षा बैठक करने से कोई फायदा नहीं होगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top