Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो जंगल में नक्सल विरोधी अभियान: दो नक्सली मारे गए, SLR समेत भारी हथियार बरामद

MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 13, 2025 14:40:41
Bokaro Steel City, Jharkhand
भोला कोड़ा की निशानदेही पर पुलिस दल ने जंगल में अभियान चलाते हुए दो एसएलआर रायफल, एक एलएमजी खाली मैगजीन, पांच एसएलआर खाली मैगजीन, 233 जिंदा कारतूस, तीन फुल ध्रु, दो चतकबरा मैगजीन पाउच और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद कीं। बरामद हथियारों को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बोकारो पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी देते हुए कहा की 17.07.2025 को माओवादी नक्सली दस्ता सदस्य बीरसेन उर्फ चंचल एंव उसके टीम का विरहोरडेरा जंगल में भ्रमणशील होने के सूचना प्राप्त होने पर सीआपपीएफ कोवरा 209 एंव बोकारो जिला बल अभियान के तहत बिरहोरडेरा जंगल में नक्सलीयो के विरुद्ध छاپामारी करने के दौरान दो नक्सली के मुढंभेढ़ में मारा गया जिसमें प्रवेज दा, चंचल दा, विशन दा, राजु एव भोला कोंडा एंव अन्य लोग बच कर भाग गये थे। भागने के क्रम में फुलचंद माँझी उर्फ राजु एंव भोला कोड़ा उर्फ रोहित कोड़ा विकाश दा ने अपना एँव रांजु उर्फ फुलचंद का SLR हथियार एँव मैगजीन साथ में गोली को ग्राम मुरपा के समीप एक वांस की टेकरी के पास मिट्टी में गाड़ कर छुपा कर रख दिया था। उसके बाद भोला कोड़ा गिरीडीह गये वँहा से ट्रेन पकड़कर अभयपुर गये वँहा से भोला कोड़ा मुंगेर अपने घर गया। उसके बाद भोला कोड़ा के द्वारा मुंगेर पुलिस बिहार के सामने आत्मसमर्पण किया गया था। तदुपश्चात भोला कोडां उर्फ रोहित कोड़ा उर्फ विकाश दा को अनुसंधान के क्रम में हजारीबाग पुलिस के द्वारा पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लाया गया था। पुछताछ के दौरान भोला कोड़ा के द्वारा बताया गया कि राजु उर्फ फुलचंद मांझी एंव अपना हथियार 02 SLR को मुरपा के समीप जंगल में छुपा के रखा है वँहा जाने पर बरामद करा सकता हूँ। तद्‌पश्चात पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कोयला प्रक्षेत्र अंतर्गत बोकारो जिला चतरोचट्टी थाना अंगर्गत मुरपा जंगल में पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र बोकारो पुलिस महोदय के निर्देशानुसार OPS PLAN के bawah हजारीबाग पुलिस, बोकारो पुलिस, झारखंड जगुआर एंव सीरपीएफ 154 के टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जिसमे भोला कोड़ा के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर 02 SLR, गोली, मैगजीन इत्यादी बरामद किया गया जिसे विधिवत्त जप्त कर थाना लाया एंव अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिमांड में अपराधकर्मी का नाम बंडकागाँव थाना कांड सं0- 166/25 में पुलिस रिमाड पर भोला कोड़ा उर्फ रोहित कोड़ा उर्फ विकाश दा उम्र 21 वर्ष करीब पे०- मनोज कोड़ा उर्फ बुद्द कोड़ा पता- पैसरा थाना-लडैयाटांड जिला मुंगेर, बिहार । बरामद एवं जप्त सामान 1. SLR हथियार - 02 2. SLR एल०एम०जी० खाली मैगजिन-01 3. SLR खाली मैगजिन-05 4. SLR की गोली- 233 5. चतकबरा मैगजीन पोच-02 खंड पुलिस 6. फुल ध्रु-03 एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री अपराधिक इतिहास :- 1. लडेयाटांड थाना कांड सं- 74/21 दिनांक 20.09.2021 धारा 147/148/149/120 (बी0)/121/353/307 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 10/13/16/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट 2. कजरा थाना कांड सं- 88/22 दिनांक 13.07.2022 धारा 3/4 वि०पदा० अधि० एव 16/17/18/19/20/21/22 यू०ए०पी०ए० एक्ट 3. कजरा थाना कांड सं- 98/20 दिनांक 28.09.2020 धारा 120 (बी0)/34 भा०द०वि० एवं 25(1) (एए)/25 (1-बी0)/26(प) (पप)/35 आर्म्स एक्ट 3/4 वि०पदा० अधि० तथा 16/17/18/20/23 यू०ए०पी०ए० एक्ट 4. कजरा थाना कांड सं- 79/21 दिनांक 26.08.2021 147/148/149/341/323/307/427/436/385/387/120 (बी०) भा०द०वि०/16/17/18/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट 5. पीरी बाजार थाना कांड सं0-133/2021, दिनांक-01/09/2021, धारा 147/148/149/307/353/121/124 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)/26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा 16/17/18/19/20/21/22 यू०ए०पी० एक्ट 6. हवेली खड़कपुर थाना कांड सं0-366/2022, दिनांक- 27/072022, धारा 147/148/149/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 16/18/20/21 यू०ए०पी० एक्ट 7. महुआटांड थाना कांड सं0- 15/25, दिनांक- 21/04/2025, धारा-191(2)/191(3)/190/32109/111/61(2) बी०एन०एस० 25(1-बी0) (ए0)/25 (5)/26/27/35 आर्म्स एक्ट 17 सी०एल०ए० एक्ट तथा 10/13/16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट छاپामारी दल में शामिल पुलिसपदाधिकारी / कमी :- 01. पवन कुमार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बड़कागाँव 02. पु०नि० जितेन्द्र कुमार, गोमिया अंचल तेनुघाट बोकारो 03. अभिनव आन्नद द्वितीय कमान अधिकारी 154 बा0 04. पु०अ०नि० दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना 05. पु०अ०नि० जानु कुमार, थाना प्रभारी आंगो थाना हा 06. पु०अ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बड़कागाँव 07. सी०आर०पी०एफ० 154 बटालियन के सशसात्र बल 08. झारखण्ड जगुआर 16 ए०जी० के सशस्त्र बल
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 13, 2025 17:00:42
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावातील जिल्हा बँकेच्या दगडी इमारत विक्री न करण्याबाबत संचालकांच्या बैठकीत निर्णय झाल्याची आमदार एकनाथ खडसे यांची माहिती जळगावातील जिल्हा बँकेची मालमत्ता असलेल्या दगडी बँक इमारतीच्या विक्रीला आमदार तसेच संचालक असलेल्या एकनाथ खडसे यांनी विरोध नोंदविला होता.. याच पार्श्वभूमीवर जिल्हा बँकेत पार पडलेल्या संचालकांच्या बैठकीत दगडी बँक इमारतिच्या विक्रीला विरोध नोंदवल्याची एकनाथ खडसे यांची माहिती.. दगडी बँक इमारत विक्री न करण्याबाबत जिल्हा बँकच्या संचालकांच्या बैठकीत निर्णय झाल्याची एकनाथ खडसे यांची माहिती. ऑन शेतकरी सरकार मदत सरकारकडून शेतकऱ्यांना जी मदत जाहीर करण्यात आली आहे ती फसवी असल्यास एकनाथ खडसे यांनी म्हटल आहे. डायरेक्ट शेतकऱ्याच्या खात्यामध्ये खूप कमी पैसा मिळणार आहे हेक्टरी 50 हजार रुपये द्यावे अशी मागणी शेतकऱ्यांची होती. अत्यंत तोडका पैसा शेतकऱ्यांना मिळतो आहे त्यामुळे शेतकरी सभासदारीत आहे असे सुद्धा एकनाथ खडसे यांनी म्हटल आहे. ऑन गिरीश महाजन या सरकारमधल्या मंत्र्यांनी खर्चाची प्रॉपर्टी नाही तर सर्वांच्या प्रॉपर्टी व्यवस्थित सांभाळल्या पाहिजे ही त्यांची जबाबदारी आहे. तुमचे पोलीस कमी पडत आहेत हेच गिरीश महाजन यांनी मान्य केलं असे एकनाथ खडसे म्हणाले. जळगाव शहर नाही तर संपूर्ण जळगाव जिल्ह्यामध्ये कायदा व सुव्यवस्था अत्यंत खाली गेलेली आहे.. आतापर्यंत घरामध्ये दरोडे पडत होते..मात्र आता.. स्मशानभूमीत देखील चोऱ्या व्हायला लागल्या. पोलिसांची दहशत आणि धाक संपला आहे. बाईट _आमदार एकनाथ खडसे
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 13, 2025 16:47:14
Sikar, Rajasthan:उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता दिनेश शर्मा बोले राहुल गांधी विदेश में जाकर नेगेटिव तो सीखेंगे ही, जो देश में रहेगा वह देश की सोचेगा उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर रहे। यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद दिनेश नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए शिक्षा नीति को लागू करने का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत करीब 2 लाख करोड रुपए जीएसटी के द्वारा आमजन को उपहार व बोनस के रूप में दीपावली से पहले ही दे दिया था। उन्होंने कहा कि आज जीडीपी पर भी काफी कमी आई है। हमारी जो महंगाई की दर 2 से ऊपर थी वह आज करीब 1.6 तक आ गई है जो देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। आज भारत शैक्षिक विकास भी कर रहा है। इसलिए दूसरे प्रदेश के मॉडल का आपस में एक्सचेंज भी होना चाहिए। बच्चों के लिए अच्छी और सस्ती शिक्षा होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश के एक स्कूल को देखा जा सकता है जहां मुफ्त में कोचिंग होता है ताकि कोचिंग की जरूरत नहीं पड़े। इसके लिए हाई स्कूल के पाठ्यक्रम में भी प्रतियोगिता परीक्षाओं के कंटेंट के रूप में पढ़ाया जाए। स्कूल और कोचिंग के कंटेंट अलग होने के चलते ही बच्चों को कोचिंग की आवश्यकता पड़ती है। प्रतियोगिता परीक्षा में हो रही नकल पर भी उन्होंने कहा कि एक ही परीक्षा कक्षा में अलग-अलग ट्यूशन नंबरिंग और सीसीटीवी फुटेज से निगरानी होनी चाहिए। स्कूल की जीएसटी सहित अन्य वस्तुओं पर जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि अलग-अलग फिल्में बनाकर सर्वे करवाया जा रहा है और अलग-अलग विसंगतियां को दूर पर करने का सरकार प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो भारत के खिलाफ जो जिन है वह उनके मस्तिष्क से निकल पड़ता है और वह ऐसा बोलते हैं कि कोई भारत का बहुत बड़ा विरोधी बोल रहा है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि आप विपक्षी हो इसलिए देश में समीक्षा कर सकते हो संसद और समीक्षा कर सकते हो, प्रतिपक्ष नेता हो लेकिन आप कैसे आलोचक बनते हो जैसे कोई बात भारत-पाकिस्तान को बोलनी चाहिए या बांग्लादेश और चीन को बोलनी चाहिए। लेकिन राहुल गांधी नहीं बोलते क्योंकि उन्हें पता है कि वह पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता है इसलिए वह बेचारी अपने मुखारविंद से दो परवाह करते हैं उसे पाकिस्तान सबूत के तौर पर संयुक्त राष्ट्र संघ में पेश करते हैं। यूपी पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि है नेता प्रतिपक्ष आप 57 साल के हो गए कम से कम अब इस प्रकार के कोई भी कृत्य मत करिए जिससे भारत की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंची हो। राहुल गांधी द्वार निर्वाचन आयोग पर उठाए गए सवाल पर बोलते हुए डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि वह बोलते हैं और चुप हो जाते हैं। जिस तरह से पहले हम क्रिकेट खेलते थे तो बैटिंग कर लेते थे लेकिन बोलिंग की जब बारी आ जाती थी तो भाग जाते थे। उस तरह से राहुल गांधी बोलिंग नहीं करना जानते हैं केवल बैटिंग करके आउट हो जाते हैं। वह एक मुद्दा लेंगे वह खत्म हो जाएगा फिर दूसरा मुद्दे पर जाएंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा अपने बेटे का नाम परिवर्तन करने पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद ने कहा कि नाम से नहीं काम से होता है। गांधी जी असली वाले महान थे, अब कोई नकली नाम रख लेगा और वह महान हो जाएगा ऐसा संभव नहीं है। उसे काम भी करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि बदलते परिवेश में भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा नीति जारी करने के पीछे उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को किताब विज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी होना आवश्यक है दिनेश शर्मा सोमवार को अपने राजस्थान प्रवास के दौरान सीकर में एमके मेमोरियल की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ प्राचीन संस्कृति व्यावसायिक दृष्टिकोण एवं आधुनिकता का ज्ञान भी होना आवश्यक है इसी को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति को लागू की है उन्होंने राजस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि कोटा और शिकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी अग्रणी है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जीएसटी में घर में घुसकर भी मारना जानता है आत्मनिर्भर बन रहे भारत में तेजस से लेकर राफेल तक बनाए जा रहे हैं। बाइट - डॉ दिनेश शर्मा यूपी पूर्व डिप्टी सीएम
3
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 13, 2025 16:46:44
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर नवीन आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में जयपुर में आयोजित केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में वर्चुअली जिले से बड़ी संख्या पुलिसकर्मी, आमजन, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, CLG सदस्यस ग्राम रक्षक एवं गणमान्य नागरिकों ने जुड़कर भागीदारी निभाई जयपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करकमलों से राजस्थान पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानूनों के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 13 से 18 अक्टूबर तक JECC सीतापुरा, जयपुर में न्याय के नए युग की शुरु हुए प्रदर्शनी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श विकास सांगवान के निर्देशन में जिले से बड़ी संख्या में वर्चुअली कार्यक्रम में भागीदारी निभाई गई। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व जिला स्तर पर पुलिस लाइन सभागार, कलेक्ट्रेट व जिला परिषद के साथ ही जिले के सभी थानों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कर जिले से बड़ी संख्या पुलिसकर्मी, आमजन, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, CLG सदस्यस ग्राम रक्षक एवं गणमान्य नागरिक वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से नए कानूनों की सरल व रोचक जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 13, 2025 16:46:26
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 16:39:54
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Oct 13, 2025 16:33:19
2
comment0
Report
D1Deepak 1
Oct 13, 2025 16:31:29
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 13, 2025 16:30:43
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 16:23:51
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top