Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी लापता, खोज तेज़

MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 04, 2025 10:37:12
Bokaro Steel City, Jharkhand
बोकारो जिले के सबसे कम उम्र की मुखिया पिछले दो दिनों से है लापता। परिजन है परेशान। परिजनों ने गोमिया थाना में किये लिखित शिकायत। मामला गोमिया थाना क्षेत्र का है। दो दिनों से लापता हैं बोकारो की सबसे कम उम्र की मुखिया है सपना कुमारी। पूरी घटना के बारे में बताते चले कि सबसे कम उम्र की मुखिया जो गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी पिछले दो दिनों से लापता हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी को लेकर गोमिया थाना में लिखित आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार मुखिया सपना कुमारी गांधी जयंती के अवसर पर पिछले दिनों 2 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय में गांधी जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं जहां कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद से वे घर वापस आई। कार्यक्रम से वापस आने के थोड़ी देर बाद वह दोबारा अपने घर से निकलीं और फिर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद थक हारकर परिवार ने पुलिस को सूचना दी। गोमिया थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखिया की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। बताया जाता है कि सपना कुमारी ने पिछला पंचायत चुनाव बड़े दिग्गजों को मात देकर जीती थी। बताया जा रहा है कि मुखिया अपना मोबाइल घर में ही छोड़ गई है। इधर परिजन भी परेशान है और पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि मुखिया के बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Oct 04, 2025 12:47:51
Hajipur, Bihar:वैशाली में मौसम में बदलाव का बड़ा असर हुआ है जहाँ सराय थाना क्षेत्र के कोयला मोहन गांव में मूसलाधार बारिश के बीच एक झोपड़ीनुमा घर पर विशाल पीपल का पेड़ गिर गया जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई जबकि घर के दो लोग घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृत महिला की पहचान सत्येंद्र राय की पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है जो अपने घर मे बैठी हुई थी तभी अचानक विशाल पीपल का वृक्ष घर पर गिर गया। आनन फानन में लोग दौड़े और घर के लोगो को बाहर निकाला जिसमे दो लोगो को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि मालती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दे कि सुबह से आंधी और तूफान का सिलसिला लगातार जारी है जिससे कई जगह पर जान माल का नुकसान हुआ है वहीं लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। हालांकि अभी भी तेज बारिश हो रही है जिस कारण लोगो पर मौसम आफत बनकर बरस रहा है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 04, 2025 12:47:40
Muzaffarpur, Bihar:भारी बारिश से मुजफ्फरपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से स्मार्ट सिटी का पोल खुल गया है और शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गई है, मंदिरों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया है. स्टेशन रोड, संतोषी माता मंदिर, कलमबाग रोड, मारीपुर, कल्याणी सहित कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. कई गलियों में घुटने भर पानी लग गया है. बारिश से लोग बेहाल हो रहे हैं; ऑफिस और काम पर जाने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. मुजफ्फरपुर नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं. धर्मशाला चौक से अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार.
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 04, 2025 12:47:27
Satara, Maharashtra:रामदास कदम साहेबांना शिवसेना नेते म्हणून जवळून ओळखतो त्यांची काम करण्याची पद्धत आणि बोलण्याची पद्धत ही सडेतोड आहे त्या दिवशी भाषणाच्या ओघात ते बोलून गेले असतील मात्र महानगरपालिकेच्या निवडणुकीचा याचा काही संबंध नाही ठाकरे बंधू एकत्र आल्यानंतर महापालिका निवडणुकीमध्ये महायुतीचा सुपडा साफ होणार का महाविकास आघाडीचा होणार हे लवकरच कळेल एकनाथ शिंदे हे मुख्यमंत्री असताना अनेक काम झाली हे सुद्धा त्यांनी पाहावं. घरामध्ये घरगुती काम करत असताना कशा पद्धतीचा अपघात झाला हे रामदास कदम यांनी सांगितलं रामदास कदम यांनी त्यांचा प्राण वाचवला आणि त्यांना दवाखान्यात नेलं होतं हे आम्हाला सुद्धा आठवतंय मात्र अशा व्यक्तिगत बाबतीत माय माऊलींचा उल्लेख करून व्यक्तिगत टीका करायची हे चुकीचं आहे याला चुकीचं राजकारण म्हणतात. अनिल परब बिथरलेले आहेत म्हणून अशा पद्धतीने ते व्यक्तिगत टीका करतात. अनिल परब यांनी चुकीचं वक्तव्य करून टीका केली याच्यानंतर कारवाई करण्याचे काही संबंध नाही त्यांच्यावर काही पुरावा नाही अशा पद्धतीचे परब आरोप करत आहेत ते बिथरलेले आहेत त्यामुळे ते नाहक व्यक्तिगत टीका करतात समाज अशा ठिकेकडे लक्ष देत नाही. बाळासाहेब ठाकरे यांच्या मृत्यू प्रकरणात रामदास कदम यांनी सीआयडी चौकशीची मागणी केली आहे या प्रश्नावर बोलताना शंभूराजे यांनी उत्तर देत हा मोठा विषय आहे याबाबतीत आमच्यासारख्या लहान कार्यकर्त्यांनी बोलणं योग्य नाही पक्षांतर्गत या संदर्भात काही बोलता आलं तर नेत्यांजवळ आम्ही आमची भावना मांडू असं म्हणाले आहेत.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 04, 2025 12:46:51
Sawai Madhopur, Rajasthan:आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। गैस सिलेंडर से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानों और घरों से बाहर निकल आये और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना और मौके पर पहुँचे नगर परिषद के कार्मिकों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया और पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। शुरुआती दौर की जांच में सामने आया है कि गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई थी, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 04, 2025 12:46:13
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर के रामलीला मेले में ठेले पर बिक रही शराब पकड़ी गई है। शिकायत पर पुलिस ने एक महिला के पास से ठेले पर बिक रही शराब के पाउच बरामद किए हैं। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब बिक्री का यह पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ रामलीला मैदान का है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि मेले में लगे ठेलो पर शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है। इसके बाद जब पुलिस ने छापेमारी की तो एक महिला के ठेले पर बिक रही पाउच शराब के कई पैकेट बरामद हुये है। शराब के कई क्वार्टर ठेले पर बिकते हुए बरामद हुए हैं। रामलीला मैदान में ठेले पर बिक रही शराब मिलने की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने ठेले पर शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कल रात का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 04, 2025 12:45:55
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Oct 04, 2025 12:45:39
Chendhare, Alibag, Maharashtra:अलिबागमध्ये बनावट नोटांचा पर्दाफाश; लाखो रुपयांच्या बनावट नोटांसह एक जण अटकेत. रायगड जिल्ह्यात गेल्या काही दिवसांपासून बनावट नोटांचा सुळसुळाट वाढला असल्याचे समोर आले आहे. गोरेगाव पोलिसांनी लाखो रुपयांच्या बनावट नोटांसह तीन जणांना अटक केली होती. ही घटना ताजी असतानाच अलिबाग शहरात बनावट नोटांचे रॅकेट उघडकीस आले आहे. याप्रकरणी अलिबाग पोलिसांनी भुषण पतंगे याला अटक केली असून रुपयांच्या बनावट भारतीय नोटा आणि चलन तयार करण्याचे साहित्य जप्तण्यात आले आहे. अलिबाग शहरातील मयेकर वाडी परीसरात पोलीसांनी रात्री छापा टाकून ही कारवाई केली. आतापर्यंत साडेचार लाख रूपयांच्या बनावट नोटा पोलीसांच्या हाती लागल्यात. आरोपीने या नोटा कुठे कुठे चलनात आणल्‍या याचा शोध पोलीस घेत आहेत.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 04, 2025 12:45:11
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या की पावन धरती पर स्थित भगवान श्रीराम के अनुज तपस्वी भरत की तपोस्थली भरत कुंड सरोवर की निर्मलता पर इन दिनों संकट गहरा गया है। सरोवर में लगभग पांच से छह कुंतल मछलियां मरकर पानी की सतह पर आ गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश और निराशा का माहौल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कई वर्षों से सरोवर की सफाई नहीं हुई, जिसके चलते जलकुंभी और शैवाल भारी मात्रा में फैल गए हैं। इससे न केवल सरोवर का जल प्रदूषित हो गया बल्कि श्रद्धालुओं को स्नान करने में भी दिक्कों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में नगर पंचायत और पर्यटन विभाग के बीच जिम्मेदारी को लेकर खींचतान जारी रही, जिससे समस्या और गंभीर हो गई। सभासद रामकृष्ण पांडे ने बताया कि दो वर्ष पहले स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर सरोवर की सफाई की थी, लेकिन उसके बाद कोई पहल नहीं हुई। नगर पंचायत का कहना है कि भरत कुंड पर्यटन विभाग के अधीन है, इसलिए उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती। हालांकि सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। सोहावल की एसडीएम ने निरीक्षण कर घोषणा की कि 5 अक्टूबर से सफाई कार्य शुरू होगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सुंदरीकरण के कार्य के दौरान कुछ केमिकल पानी में जाने से मछलियों की मौत हो सकती है।
0
comment0
Report
Oct 04, 2025 12:43:08
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top