Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ पुलिस ने दिवाली से पहले 25 क्विंटल अवैध आतिशबाज़ी जब्त की

MSManish Sharma
Oct 04, 2025 12:46:05
Aligarh, Uttar Pradesh
दिवाली से पहले अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 क्विंटल अवैध आतिशबाज़ी जब्त किया गया है. मामले में गोदाम के मालिक पर केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Oct 04, 2025 15:01:40
Alwar, Rajasthan:22 सितंबर से जीएसटी की दरें दो स्लैब में लागू की गई है. तब से देश भर में जीएसटी का बचत उत्सव मनाया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शहर गांव और कस्बों के बाजारों में जाकर पद यात्रा कर रहे हैं. और जीएसटी बचत उत्सव अभियान के लिए ग्राहकों और व्यापारियों से चर्चा कर रहे हैं. कि जीएसटी कम होने का फायदा मिला या नहीं .उसी क्रम में आज केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जीएसटी के बचत उत्सव कार्यक्रम के दौरान अलवर शहर के भगत सिंह सर्किल से पदयात्रा के माध्यम से काशीराम के चौराहे तक व्यापारियों से मिले ग्राहकों से बात की. इस दौरान दुकानदारों द्वारा यह जानकारी दी गई है. कि जीएसटी की स्लैब कम होने और टैक्स कम होने से रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है. इसी पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश के व्यापारी और ग्राहकों ने इस बचत उत्सव का स्वागत किया है. जब से जीएसटी में सुधार लागू हुआ है. तब से इनडायरेक्ट टैक्स में एकरूपता लाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. और गरीबों को राहत के लिए जीएसटी का सरलीकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी आठवीं साल में प्रवेश कर गया है. पहले इसकी चार स्लैब थी. लेकिन अब इसकी स्लैब हैं 5% और 18 फ़ीसदी की गई है. इन दो स्लैब के होने से उत्पाद सस्ते हुए हैं. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है. आज पदयात्रा के दौरान दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी की दर कम होने से रिकॉर्ड बिक्री हुई है .वह पदयात्रा में गिफ्ट, इलेक्ट्रिक ,व्हीकल आइटम और मॉल में गए .वहां पर व्यापारियों ने बताया कि रिकॉर्ड बिक्री हुई है .और ग्राहक जीएसटी वाला डिस्काउंट कहकर उत्पाद खरीद रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी उत्पाद का निर्माण और ग्राहकों को उसका फायदा पहुंचाना महत्वपूर्ण है.भारत में बना उत्पाद मजदूरों की मेहनत और पसीने से बना उत्पाद देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाता है. और यही स्वदेशी की अवधारणा है.उनका मकसद है कि स्वदेशी माल हर ग्राहक तक पहुंचे. जिससे देश में खुशहाली और समृद्धि आए और विकसित भारत बने. जीएसटी से सीधा ग्राहकों को फायदा हो रहा है. और इस जीएसटी बचत उत्सव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदयात्रा कर रहे हैं. दुकानदारों को समझा रहे हैं .व्यापारियों को समझा रहे हैं और ग्राहकों की समस्याएं भी सुनी जा रही है. स्वदेशी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. मोदी जी का डबल धमाका यही है. अलवर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अलवर का प्रसिद्ध कलाकंद देशभर में प्रसिद्ध करने के लिए काम किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में प्रजापत समाज के लोग मूर्तिकार समाज के लोगों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद और इसी तरह खैरथल में जूती बनाने वाले लोग और एंब्रायडरी के उत्पाद को राष्ट्रीय तथा विश्व पोर्टल पर लाने के प्रयास किया जा रहे हैं. और अलवर डेयरी तो इसमें महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 04, 2025 15:01:14
Churu, Rajasthan:खेत में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत\nचूरू। जिले के सांडवा क्षेत्र के गांव तेहनदेसर में शनिवार को मिट्टी ढहने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 43 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक भंवराराम और उसका भाई देवीलाल दोनों राजाराम जाट के खेत में ट्यूबवेल के चारों ओर जमीन खोदकर बिलिये लगाने का काम कर रहे थे। करीब 18 से 20 फुट मिट्टी खोदने के बाद अचानक मिट्टी धंस गई जिसमें भंवराराम मिट्टी के नीचे दब गया।\nहादसे की सूचना सांडवा थाना को मिली। सीआई जयप्रकाश झाझाड़िया जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव और तहसीलदार अमरसिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। SDRF टीम चूरू से रवाना होकर रतनगढ़ तक पहुंच चुकी थी, लेकिन उससे पहले ही शव को मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया। जेसीबी, लोडर और लगभग दस ट्रैक्टर की मदद से करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। ट्यूबवेल के पास मकान और पानी की डिग्गी बनने के कारण मिट्टी खोदने में सावधानी बरती गई। करीब 3 बजे भंवराराम को मिट्टी से बाहर निकालकर सांडवा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे।\nजानकारी के मुताबिक मृतक के एक लड़का सुरेश 8 वर्षीय है जो पैरों से चलने में असमर्थ है। एक लड़की शादीशुदा बताई जा रही है, CHC में उपखंड अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Oct 04, 2025 15:01:12
Asansol, West Bengal:राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा के उपरांत पूजा कार्निवल के आयोजन का फैसला लिया गया था पहले यह कार्निवल सिर्फ कोलकाता में आयोजित किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से विभिन्न जिलों में भी इस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है ।2023 साल से पश्चिम बर्धमान जिले में दो जगह आसनसोल और दुर्गापुर में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है इस साल भी आसनसोल में इस कार्निवल का आयोजन किया गया ।आसनसोल में आयोजित पूजा कार्निवल में कुल 15 पूजा कमेटीयों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक के अलावा जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक उपस्थित थे।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 04, 2025 15:00:57
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को नया रूप देने का काम शुरू हो चुका है। 12 August को उप मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ था कि समग्र शिक्षा अभियान (समसा) द्वारा जून में करवाए सर्वे के आधार पर 6 हज़ार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों को मरम्मत की आवश्यकता है... उनकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएं.... इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रो की संख्या तय कर बजट भी दे दिया गया..... अब सवाल ये है कि बजट और आदेश के बाद अब तक कितना काम हुआ है... देखिए हमारी ये रिपोर्ट। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रो की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए अभियान की शुरूआत हो चुकी है.... पहले चरण में 50 करोड़ के बजट से 3 हज़ार 33 केंद्रों को ठीक करने की जिम्मेदारी समसा को दी गई। जिसमें सबसे ज्यादा 192 जयपुर के केंद्र है, जिनका रिनोवेशन 312 लाख में होना है..... 164 झुंझुनूं, 153, 120 डिडवाना, 119 नागौर, अलवर 107 श्रीगंगानगर, 105 उदयपुर सहित कुल 3 हज़ार 33 केंद्रों का विकास होगा.... ICDS निदेशक वासुदेव मालावत ने बताया कि समसा ने कार्य की शुरूआत कर दी है..... और टाइम रहते इसे पूरा भी कर दिया जाएगा। समसा XEN सुमित तिवारी ने बताया कि जिन 3033 आंगनबाड़ियों के रिनोवेशन का कार्य करना है.... उनमें से 1 हजार 700 के टेंडर हो चुके है.... और 1100 केंद्रो को वर्क ऑर्डर भी दे दिए गए है.... और लगभग 200 केंद्रो पर कार्य शुरू कर दिया गया है.... इसमें चूरू, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में कार्य जारी है.... ये कार्य और भी तेजी से होता अगर संसाधन पूरे होते तो..... इसमें कई सारी चुनौतियां भी आ रही है... जैसे शहरों से लेकर कस्बों और गांवो, ढाणियों तक के आंगनबाड़ी केंद्रो का सुधार करना है और ग्रास रूट पर वर्क करने के लिए JEN, AEN की कमी है.... लेकिन सिमित समय में कार्य को पूरी रफ्तार से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.... आंगनबाड़ियों की मरम्मत के कार्य को लेकर उपमुख्यमंत्री और विभागिय मंत्री दिया कुमारी खुद बहुत एक्टिव है.... 12 August को आदेश देने के बाद 3 बार रिव्यू मीटिंग भी वो ले चुकीं है.... और मीटिंग में उनका पूरा फोकस रहता है कि जो चुनौतियां आ रही है.... उसको भी सोल्व किया जाएं... स्टाफ की कमी को देखते हुए 3 AEN इस कार्य को पूरा करने के लिए लगाए गए.... साथ ही PWD सहित उन्होन अपने कई विभागों को इस कार्य में सहयोग करने के लिए जिम्मेदारियां भी तय कर दी..... अब कुछ आंगनबाड़ियों का कार्य वहां के NGO और भामाशाह पहले ही करवा चुकें है.... या कुछ केंद्र इतने जर्जर हैं कि उनका रिनोवेशन संभव ही नहीं, उन्हें लिस्ट से हटा कर कुछ नए केंद्रों को इस सूची में जोड़ा जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पोषण दोनों के लिए बेहद अहम हैं। ऐसे में इन केंद्रों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण जरूरी है। एसे में समसा ने ये दावा किया है कि 25 नवंबर तक काम पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन अभी बड़ी संख्या में केंद्रों पर काम शुरू ही नहीं हो पाया है। क्योंकि कुछ जगह बजट कम होने से कोई ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं ले रहे है..... अब सवाल ये है कि क्या सरकार के पास प्लान और बजट दोनों होते हुए क्या तय समयसीमा में सभी आंगनबाड़ी केंद्र नए स्वरूप में दिख पाएंगे…
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 04, 2025 15:00:37
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के स्वामी नारायण मंदिर वैशाली नगर में महिला सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा- नारी का सम्मान करना और उनके हितों की रक्षा करना हमारे देश की सदियों पुरानी संस्कृति है। जहाँ हम महिलाओं को देवी के रूप में उनकी पूजा भी करते हैं। महिलाओं ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया है। जरूरत इस बात की है कि उन्हें अवसर प्राप्त हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को हर योजना और अभियान से जोड़कर उसमें प्राथमिकता देकर उनका विकास किया जा रहा है। इसके साथ आंगनबाड़ी की मरम्मत कार्यों को लेकर भी हमारी संवाददाता प्रीति ने डिप्टी सीएम से बातचीत की
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 04, 2025 15:00:15
Chandigarh, Chandigarh:प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक हरियाणा सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों और विकास कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा चंडीगढ़, 4 अक्टूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यों, और विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। यह बैठक सेवा पखवाड़े के सफल समापन के उपरांत आयोजित हुई, जिसमें कैबिनेट सदस्यों ने न केवल प्रदेश की प्रगति का मूल्यांकन किया बल्कि आगामी योजनाओं और विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की। बैठक में हरियाणा सरकार के गठन के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 17 अक्टूबर को सोनीपत में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर विशेष चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सोनीपत में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और इस अवसर पर प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम वर्तमान सरकार की उपलब्धियों और विकास पहलों सहित जनता के समर्थन को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गत वर्ष अक्टूबर में हरियाणा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लगातार तीसरी बार मजबूत जनादेश से चुना था। अब जब सरकार का एक वर्ष पूरा हो रहा है, इस उपलब्धि को विशेष रूप से मनाने के लिए सोनीपत में 17 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के लिए विकास की नई योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा प्रदेश के प्रति विशेष लगाव रहा है। पिछले एक वर्ष में उन्होंने प्रदेश में दो बार आकर विकास कार्यों को नई दिशा दी है। 8 दिसंबर 2024 को पानीपत में उन्होंने “बीमा सखी योजना” का शुभारंभ किया, वहीं 14 अप्रैल 2025 को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर हिसार से हरियाणा के पहले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना की। उसी दिन यमुनानगर में 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रही 800 मेगावाट की थर्मल प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी किया गया। इन परियोजनाओं ने प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक बार फिर प्रधानमंत्री के आगमन से हरियाणा में चल रहे नॉनस्टॉप विकास कार्यों को और तेजी मिलेगी। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, डॉ अरविंद शर्मा, Shyam सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी और कुमारी आरती सिंह राव सहित अन्य मंत्रिगण भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Oct 04, 2025 14:49:31
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के बलवाडा थाना क्षेत्र के बरझर गांव में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चली लाठी डंडे। सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है; घर में घुसकर और सड़क पर लाठी से पिटाई के क्लिप दिख रहे हैं। गांव में सामुदायिक भवन धर्मशाला को लेकर दो दिन से ग्रामीणों में विवाद चल रहा है। पाटीदार, गुर्जर गवली और राजपूत, आर्य समाज के लोगों में सामुदायिक भवन को लेकर बरझर गांव में तनाव बना हुआ है। लाठी डंडे से भिड़े ग्रामीणों की सूचना पर एएसपी शकुंतला रूहल पुलिस बल के साथ बरझर गांव पहुंचे। सभी ग्रामीणों की बैठक लेकर एएसपी रूहल ने आपसी समझौता कर लिया और न हार-ना लडने की शपथ दिलाई। बलवाडा थाना क्षेत्र के बरझर गांव की घटना। एएसपी ने बताया कि गांव में तीन दिनों से विवाद चल रहा है; राजपूत समाज और गवली समाज के लोगों की बैठक लेकर समझौता करा दिया गया है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए दोनों समुदाय ने समझौता किया है। कोई विवाद हुआ तो पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेगी।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 04, 2025 14:49:20
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग की आत्महत्या के सात दिन बाद आखिरकार पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में 1 महिला और 5 पुरुषों पर अलग-अलग धाराओं में मृतक को प्रताड़ित करने का केस दर्ज हुआ है। दरअसल, 25 सितंबर को परवलिया गांव का 14 वर्षीय नाबालिग ढोढर इलाके के एक डेरे पर गया था, जहां आरोप है कि महिला और उसके साथियो ने उसे कमरे में बंद कर नग्न वीडियो बनाए, रुपए की मांग की और उसकी पिटाई भी की। अगले ही दिन नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद शुक्रवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर 7 दिन बाद केस दर्ज किया गया। वहीं अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ सामने आया है — दूसरे पक्ष ने भी मृतक पक्ष के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। जिससे मामला अब और जटिल होता जा रहा है। पुलिस अब दोनों पक्षों की जांच में जुटी है, और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि तफ्तीश में आखिर सच क्या निकलकर सामने आता है। बाइट - सागर चौहाँन (मृतक नाबालिग का भाई बाइट - विवेक कुमार ( एडीएनल एसपी रतलाम रतलाम
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 04, 2025 14:48:59
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी – गृह एवं गोपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का हिंडोली दौरा पंचायत समिति सभागार भवन में पुलिस के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ओनर। आमजन की सुनी समस्यायें सात दिन में समस्या का समाधान करने का दिया भरोसा, रात्रि चौपाल के लिए काफिले के साथ पहुँचे ओवन गांव, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, जिला संयोजक ओम धगाल, देव नारायण बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश भड़ाना, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह सोलंकी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, ASP अधीक्षक उमा शर्मा, पुलिस उपाधिक्षक अजीत मेघवंशी, थानाधिकारी सहदेव मीणा मय जाप्ते के रहे मौजूद। बाईट। जवाहर सिंह बेढ़म, गृहराज्य मंत्री
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 04, 2025 14:48:48
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर की सिंधिया रियासत के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने के लिए मिला है,वह अपनी रॉयल विंटेज कार को सड़क पर खुद ड्राइव करते हुए नजर आए। यह कार बहुत ही एंटीक है। देश के चुनिंदा राजघरानो मेसे सिंधिया राजघराने के पास यह आज भी सुरक्षित है। वीओ- दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चम्बल अंचल के दौरे पर है,सिंधिया रियासत कालीन परम्पराओ को हर वर्ष राजशाही पोशाक में निभाते है,इसी के साथ वह कभी कभी अपनी गाड़ी भी खुद ड्राइव करते है, लेकिन शुक्रवार की रात वह अचानक अपने जयविलास पैलेस से निकले,इस दौरान जिसकी भी नजर उनकी ओर गयी सभी बेहद रोमांचित थे। क्योंकी सिंधिया अपनी रॉयल विंटेज "थंडरबर्ड" कार को खुद की ड्राइव कर रहे थे। लोगो ने इसे अपने मोबाइल में कैद किया।सिंधिया ग्वालियर किला स्तिथ सिंधिया बॉयज स्कूल रॉयल विंटेज "थंडरबर्ड" कार से पहुंचे। आपको बता दे कि फोर्ड थंडरबर्ड एक डेशिंग लुक वाली कार है,यह अपनी पहली पीढ़ी की सबसे प्रसिद्ध विंटेज थंडरबर्ड में से एक है,जो अपनी दो सीटों वाली कॉन्फ़िगरेशन और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए आज भी जानी जाती है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Oct 04, 2025 14:48:37
Jhabua, Madhya Pradesh:जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। झाबुआ जिले के कालीदेवी गांव के निवासी राहुल जाटव पिता संजय जाटव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 28 सितंबर 2025 को उसे और उसके साथियों को कालीदेवी पुलिस ने बिना कारण बस स्टैंड कालीदेवी से पकड़कर थाने ले जाकर बुरी तरह मारा-पीटा। राहुल ने आवेदन में बताया कि वह और उसके दोस्त रोज़ की तरह बस स्टैंड पर बैठे थे। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आई और उन्हें पकड़ लिया। उसने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उसे और उसके दोस्तों को जबरन गाड़ी में बैठाया और कालीदेवी थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा। परिवार से भी बदसलूकी का आरोप आवेदन में राहुल ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर उसकी बहन और भाई भी थाने पहुंचे, जहां उनके साथ भी बदसलूकी की गई। उसकी बहन के साथ मारपीट करने और धक्का देने तक की बात आवेदन में लिखी गई है। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से उसके दोनों कानों में गंभीर चोट आई है और अब ऑपरेशन कराना पड़ेगा। राहुल ने कहा कि पुलिस वालों ने न केवल उसे शारीरिक रूप से पीटा बल्कि झूठे इल्जाम भी लगाए। न्याय की लगाई गुहार पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। उसने यह भी कहा कि बिना कारण बार-बार परेशान किया जा रहा है और यदि न्याय नहीं मिला तो वह मानसिक रूप से टूट सकता है। राहुल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो तथा उसे न्याय दिलाया जाए। आवेदन की एक प्रति मानव अधिकार आयोग को भी प्रेषित की गई है。
0
comment0
Report
AMAshok Manna
Oct 04, 2025 14:47:58
Kolkata, West Bengal:আজ দক্ষিণ ২৪ পরগনা ডায়মন্ড হারবার কেন্দ্রে পুজো কার্নিভাল অনুষ্ঠিত হলো। দক্ষিণ২৪ পরগনার চারটি লোকসভা কেন্দ্র জয়নগর, মথুরাপুর, যাদবপুর, ডায়মন্ডহারবার লোকসভা কেন্দ্রে পুজো কার্নিভাল অনুষ্ঠান হয়।। ডায়মন্ডহারবার কেন্দ্রের পুজো কার্নিভাল অনুষ্ঠিত হচ্ছে মহেশতলা বাটানগর রোডে। এই পুজো কার্নিভালে উপস্থিত আছেন রাষ্ট্রীয় প্রতিমন্ত্রী দিলীপ মন্ডল, এসপি বিশপ সরকার, জেলাশাসক সুমিত গুপ্ত, বজবজ বিধায়ক অশোক দেব, মহেশতলা বিধায়ক, দুলাল দাস, শক্তি মন্ডল, বজ বজ পৌরসভার পৌরপ্রধান গৌতম দাশগুপ্ত, পূজালী পৌরসভার পৌর প্রধান তাপস বিশ্বাস, দক্ষিণ ২৪ পরগনা জেলার জেলা পরিষদের কর্মদক্ষ সোমাশ্রী বেতাল, এবং প্রশাসনের একাধিক উচ্চ পদস্থ আধিকারিক। মোট ১৭ টি পুজো কমিটির পক্ষ থেকে তাদের প্রতিমা নিয়ে কার্নিভাল উপস্থিত হয়।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 04, 2025 14:47:33
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में मिथिला विश्वविद्यालय में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ऐच्छिक कोष से जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा कक्ष का किया शिलान्यास,भाजपा पर किया कटाक्ष वो आज कल सिर्फ घोषणा करते है काम नहीं हो रहा व्ही कहा की राजद शासन काल को जंगलराज कहते थे आज भ्र्ष्टाचार चरम पर है तो रामराज्य है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभा कक्ष का शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ। यह सभा कक्ष राजद के वरिष्ठ नेता बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं विपक्ष के मुख्य सचेतक अब्दुल बारी सिद्दीकी के ऐच्छिक कोष से निर्मित होगा जिसकी क्षमता 300 सीटों की होगी।जिसकी लागत 1 करोड़ 85 लाख का होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰ संजय कुमार चौधरी ने की। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की दरभंगा की धरती सदैव विचार, संस्कृति और लोक चेतना की जननी रही है।इस भूमि पर कर्पूरी जी की स्मृति में बनने वाला यह सभागार आने वाले समय में मिथिला और बिहार के शैक्षिक एवं वैचारिक पुनर्जागरण का केंद्र बनेगा। राजनीतिक टिप्पणी करते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की भाजपा के नेताओं के द्वारा केवल योजनाओं की घोषणाएँ की जाती हैं, लेकिन धरातल पर परियोजनाएँ दिखाई नहीं देतीं।जब राजद के शासन में भ्रष्टाचार की बात होती थी, तो उसे जंगलराज कहा जाता था.और आज भाजपा के शासन में वही भ्रष्टाचार हो रहा है, तो उसे रामराज कहां जा रहा है। बाइट 1, अब्दुल बारी सिद्दीकी,बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं विपक्ष के मुख्य सचेतक
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top