Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
जयराम ठाकुर ने दीपावली पर शुभकामनाएं, राम-लक्ष्मी के आशीर्वाद से हिमाचल में खुशहाली
ADAnkush Dhobal
Oct 20, 2025 08:33:54
Shimla, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. जयराम ठाकुर ने कामना की है कि प्रभु श्रीराम और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे. दीपावली के त्योहार के अवसर उन्होंने सभी के घरों में सुख-शांति और समृद्धि के वास की प्रार्थना की है.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Oct 20, 2025 11:17:19
Churu, Rajasthan:राजेंद्र राठौड़ ने की दीपावली की रामा श्यामा चूरू। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ दीपावली की रामा श्यामा करने व्यापारियों के बीच पहुंचे। सुभाष चौक से मुख्य बाजार होते हुए व्यापारियों व आम लोगों से राजेंद्र राठौड़ और चूरू विधायक हरलाल सहारण नें रामा श्यामा की. इस दौरान चूरू भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहे. गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ प्रतिवर्ष होली और दीपावली पर्व पर मुख्य बाजार में व्यापारियों और आम लोगों से रामा श्यामा करते हैं. साथ ही प्रत्येक त्योहार पर वे अपने गृह क्षेत्र चूरू में रहकर आम जनता के साथ त्योहार मनाते हैं इस अवसर पर सुभाष चौक से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए उमड़ते है राजेंद्र राठौड़ नें दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं देतें हुए कहा दशकों से वह जिनके साथ जीवन के इतने बसंत गुजारें उनसे रामा श्यामा करने और आशीर्वाद लेने वह पहुंचते है डबल इंजन की सरकार में इस जिले नें उल्लेखनीय प्रगति की है राठौड़ नें कहा GST की दरे कम होने से बाजार की रौनक ही कुछ और है. : ऑपरेशन सिंदूर और रामलालला बिराजे मंदिर में राम श्याम के दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा आज बाजार में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा है मर्यादा पुरषोतम राम के मंदिर में बिराजने के बाद यह दीपोत्सव खास है रामा-श्यामा के दौरान राजेंद्र राठौड़ और चूरू विधायक हरलाल सहारण नें पीएम मोदी के स्वदेशी अपनाओ के नारे को साकार करते हुए मिट्टी से बने दीपक खरीदे और दीपोत्सव पर सजे शहर के बाजार का भ्रमण किया.
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 20, 2025 11:15:48
Patran, Punjab:नकली मिठाइयों को पूर्व सरपंच ‘कुक्कू’ का ‘स्वस्थ’ जवाब, शुद्ध दूध और मिश्री का मेल ! बिना मिलावट से शुद मिटाई तैयार कर रहे हैं पहले, लोगों की सेहत के साथ न खिलबाड़, घर में डेयरी फार्म बना कर लोगों को शुद्ध माठाई की और कर रहे हैं प्रेरित दीवाली के मौके पर जब बाजार में मिलावटी मिठाइयों का ख़तरा चरम पर होता है, तब पंजाब के गाँव दुगाल के पूर्व सरपंच मनजीत सिंह ‘कुक्कू’ ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक अनोखी पहल की है। कुक्कू अपने डेयरी फ़ार्म के शुद्ध और ताज़े दूध से घर पर ही मिठाइयाँ तैयार कर रहे हैं — जो बाजार में बिकने वाली नकली मिठाइयों का सटीक और सेहतमंद जवाब है। खासियत – चीनी नहीं, मिश्री! इस पहल की सबसे ख़ास बात यह है कि कुक्कू मिठाइयों (खोया, पिन्नी आदि) में सफेद चीनी की जगह मिश्री का प्रयोग करते हैं। इससे मिठाई न सिर्फ स्वादिष्ट बनती है बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी फ़ायदेमंद होती है। पूर्व सरपंच का यह कदम इस बात की मिसाल है कि आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो समाज और लोगों की भलाई को मुनाफ़े से ऊपर रखते हैं। कुक्कू की यह पहल दीवाली जैसे त्यौहार को ‘शुद्ध’ और ‘निरोग’ तरीके से मनाने का प्रेरक संदेश देती है。
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 20, 2025 11:15:38
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है जिले में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा दीपोत्सव का त्यौहार दिनभर बाजारों में रही लोगों की भीड़ अब शाम होते छटने लगी बाजारों से भीड़ बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा भी निकले बाजार में जहां पैदल घूमकर क्षेत्र के लोगों से की रामा श्यामा वही लोकल फॉर वोकल के तहत विधायक ने की खरीददारी साथ ही मिठाई की दुकान पहुंचे भागचंद टाकड़ा जहां जलेबी बनती देख खुद बनाने लगे जलेबी टाकड़ा ने की लोगो से अपील हंसी खुशी के साथ प्यार प्रेम और भाईचारे से मनाए त्यौहार दौसा जिले में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा है दिनभर बाजारों में लोगों की भीड़ रही तो वहीं श्याम होते ही भीड़ बाजारों से छटने लगी सुरक्षा के लिहाज से भी जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है तो वहीं बाँदीकुई में विधायक भागचंद टाकड़ा दीपावली की रामा श्यामा के लिए पैदल क्षेत्र में निकले जहां लोगों से हाथ जोड़कर दीपावली की रामा श्यामा की तो वहीं लोकल फोर वोकल के तहत विधायक ने खरीददारी भी की इस दौरान विधायक टाकडा एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे तो वहां जलेबी बनती देख खुद विधायक भी जलेबी बनाने लगे विधायक ने कहा दीपोत्सव का त्योहार मिठाई का त्यौहार है ऐसे में सभी लोग मीठे बोल के साथ प्यार प्रेम भाईचारे और आपसी सौहाद्र के साथ दीपोत्सव का यह त्यौहार मनाए एक दूसरे की खुशियों में शामिल हो ।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 20, 2025 11:04:54
Keonjhar, Odisha:କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାର ବଡ଼ବିଲ ରେଳ ସାଇଡିଂରେ ଖଣି ବିଭାଗର ଚଢ଼ାଉ ବିପୁଳ ପରିମାଣର ଚୋରା ଖଣିଜ ଦ୍ରବ୍ୟ ଜବତ ବଡବିଲ ରେଳ ସାଇଡ଼ିଂ ରେ ଖଣି ବିଭାଗ ଚଢ଼ାଉ । ଗଚ୍ଛିତ ଥିବା ବିପୁଳ ପରିମାଣର ବେଆଇନ ଖଣିଜ ପଦାର୍ଥ ଜବତ କରିଛି । ଖଣି ବିଭାଗର ଏକ ସ୍ବତନ୍ତ୍ର ସ୍କ୍ୱାର୍ଡ ଏହି ଚଢ଼ାଉ ରେ ସାମିଲ ହେଇଛନ୍ତି । ବଡ଼ବିଲ ରେଳ ସାଇଡିଂରେ ବିପୁଳ ପରିମାଣର ଖଣିଜ ଦ୍ରବ୍ୟ ବେଆଇନ ଭାବେ ଗଚ୍ଛିତ ଥାଇ ଚୋରା ଚାଲାଣ ପାଇଁ ଯୋଜନା କରାଯାଉ ଥିବା ନେଇ ଖଣି ବିଭାଗ କୈଣସି ସୂତ୍ରରୁ ସୂଚନା ପାଇ ଆଜି ବଡ଼ବିଲ ପୋଲିସ ସହାୟତାରେ ଏହି ଚଢ଼ାଉ କରିଥିଲେ। ଜବତ ଖଣିଜ ଦ୍ରବ୍ୟ ଗୁଡ଼ିକର ଆନୁମାନିକ ମୂଲ୍ୟ କୋଟିଏ ଟଙ୍କାରୁ ଅଧିକ ହେବ ଏବ଼ଳି ଖଣି ବିଭାଗ ଆକଳନ କରିଛି। ତେବେ ଏହି ବେଆଇନ ଚୋରା କାରବାର ରେ କେଉଁ ମାନଙ୍କ ସମ୍ପୃକ୍ତି ଅଛି ଏ ନେଇ ଖୋଳତାଡ଼ ଆରମ୍ଭ କରିଛି ଖଣି ବିଭାଗ
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 20, 2025 11:04:35
Delhi, Delhi:दिल्ली के सुभाष नगर में बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत सीसीटीवी कैमरे में गिरते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में भेजा पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन थाना अंतर्गत सुभाष नगर 5 ब्लॉक में कल देर रात एक युवक बिल्डिंग से गिर गया और उसके बाद लोगों की वहां भीड़ लगी लोगों ने इसकी सूचना तुरंत police को दी सूचना मिलते ही क्राइम टीम और सुभाष नगर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और युवक की गिरने से मौत हो गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। मृतक की पहचान गोविंद 30 बिहार के रूप में हुई है। वह दिल्ली में बिल्डिंग में टाइल्स लगाने का काम करता था और इसी बिल्डिंग की सबसे ऊपर छत पर रहता था देर रात यह युवक का पैर फिसला या नशे में था या कोई और कारण रहा यह जांच और पोस्टमार्टम होने के बाद ही खुलासा होगा । पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है मृतक का परिवार बिहार में रहता है और मृतक का जो भाई है वह फरीदाबाद में रहता है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सीसीटीवी में गिरते हुए युवक की वारदात कैद हो गई है।पुलिस जांच में जुटी है।
4
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Oct 20, 2025 11:03:57
Panipat, Haryana:दिवाली के बाद दो दिन रहेगी पानीपत हैंडलूम मार्केट बंद, एसोसिएशन ने जारी की अपील पानीपत हैंडलूम एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (एस.डी. कॉलेज रोड) ने इस वर्ष भी परंपरा को जारी रखते हुए 21 और 22 अक्टूबर को पानीपत हैंडलूम मार्केट बंद रखने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर नरूला ने बताया कि यह निर्णय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है। यह परंपरा पिछले लगभग 10-12 वर्षों से चली आ रही है, जिसमें दिवाली के अगले दो दिन — गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजा और भैया दूज के उपलक्ष में बाजार बंद रहता है। एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर नरूला ने कहा कि हमने कई वर्ष पहले यह परंपरा शुरू की थी ताकि व्यापारी वर्ग को भी त्योहारों पर परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिले। अब भी हम सभी दुकानदारों और सदस्यों से अपील करते हैं कि दिवाली (20 अक्टूबर) के बाद 21 और 22 अक्टूबर को बाजार पूरी तरह बंद रखें।” लगभग 1000 दुकानों वाला यह बाजार दो दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा। यह निर्णय एसोसिएशन के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से लिया गया है。 व्यापारी वर्ग ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। एक व्यापारी ने कहा, साल में हमें केवल दो ही दिन छुट्टी मिलती है। यह दो दिन हमारे परिवारों के लिए बहुत मायने रखते हैं। यह परंपरा व्यापारी समुदाय को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का समय देती है।” एसोसिएशन ने सभी दुकानदार भाइयों और बाहर से आने वाले व्यापारियों से अपील की है कि वे इस परंपरा का सम्मान करें और बाजार को पूरी तरह बंद रखें। साथ ही, एसोसिएशन ने सभी नागरिकों को दिवाली, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Oct 20, 2025 11:02:03
Sasaram, Bihar: खबर सासाराम से है। जहाँ राजद के तीन प्रत्याशियों ने आज रोहतास जिला में अपना नामांकन का पर्चा अलग-अलग विधानसभा के लिए भरा है। डेहरी से जहां गुड्डू चंद्रवंशी, दिनारा से जहां राजेश यादव तथा सासाराम से सतेंद्र साह ने अपनी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। बता दे की रोहतास जिला में तीन सिटिंग विधायकों का राजद ने टिकट काट दिया तथा दिनारा, सासाराम और डेहरी में नए चेहरे पर राजद ने दाव लगाया है। राजेश यादव राष्ट्रीय जनता दल के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। जबकि गुड्डू चंद्रवंशी प्रदेश राजद की अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता है। साथ ही सतेंद्र साह वैश्य समाज के हैं। डेहरी में जहां फते बहादुर सिंह का टिकट काट के गुड्डू चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है। वही दिनारा में विजय कुमार मंडल का टिकट काट के राजेश यादव को टिकट दिया गया है तथा सासाराम में राजेश गुप्ता का टिकट काट के सतेंद्र साह को उम्मीदवार बनाया गया है। बाइट -- राजेश यादव (दिनारा के रजत प्रत्याशी) बाइट -- गुड्डू चंद्रवंशी (डेहरी के राजद प्रत्याशी)
0
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Oct 20, 2025 11:01:34
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 20, 2025 10:52:41
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन के तहत police अधीक्षक नरसिंहपुर के निदेश पर करेली थाने मे मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति car से गाडरवारा से नरसिंहपुर रोड आदर्श ढावा के पास सफेद कलर की मारुति स्विट डिजायर car को रोककर चैक किया जिसमें 12 पेटी मशाला शराब 2पेटी सफेद प्लेन शराब जप्त की गयी आरोपी विजय कहार निवासी ठेमी थाना जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34/2 आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेज दिया इस कार्यवाही में संधीर चोधरी थाना प्रभारी, विजय धुर्वे, ब्रजेश दीक्षित, एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही
1
comment0
Report
Oct 20, 2025 10:52:32
Jhansi, Uttar Pradesh:नई दिल्ली देशवासी दीपावली का महान पर्व अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सके, इसके लिए भारतीय रेल के 12 लाख से अधिक कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। दीपावली के दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन स्थित वार रुम से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी करते हुए दिखे । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने पूर्वोत्तर रेल, पूर्व मध्य रेल तथा पूर्व रेल के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करके सभी ट्रेनों को समय पर पहुंचाने संबंधी निर्देश दिया । पिछले कई दिनों से रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं । कल देर रात रेल मंत्री ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन आनंद विहार का दौरा किया और यात्री सुविधा से जुड़ी हुई हर बात का निरीक्षण किया । साथ ही यात्रियों से बात
2
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 20, 2025 10:52:14
Begusarai, Bihar:बेगूसराय पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता जहां साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन अपराधी गिरफ्तार, मौके से भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद। गिरफ्तारी आरोपियों की पहचान खगड़िया जिले के मिथुन कुमार, शैलेश कुमार और धर्म कुमार के रूप में हुई है। एसपी मनीष ने बताया कि दियारा इलाके में पिछले कई महीनों से गुपचुप तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। गुप्त सूचना पर जब पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी की, तो गैरकानूनी हथियार निर्माण का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ। एसपी के अनुसार, गिरफ्तार तीनों आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुट गई है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top