Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panipat132103

पानीपत हैंडलूम मार्केट 21-22 अक्टूबर दो दिन बंद, दिवाली के बाद परंपरा जारी

RBRAKESH BHAYANA
Oct 20, 2025 11:03:57
Panipat, Haryana
दिवाली के बाद दो दिन रहेगी पानीपत हैंडलूम मार्केट बंद, एसोसिएशन ने जारी की अपील पानीपत हैंडलूम एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (एस.डी. कॉलेज रोड) ने इस वर्ष भी परंपरा को जारी रखते हुए 21 और 22 अक्टूबर को पानीपत हैंडलूम मार्केट बंद रखने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर नरूला ने बताया कि यह निर्णय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है। यह परंपरा पिछले लगभग 10-12 वर्षों से चली आ रही है, जिसमें दिवाली के अगले दो दिन — गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजा और भैया दूज के उपलक्ष में बाजार बंद रहता है। एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर नरूला ने कहा कि हमने कई वर्ष पहले यह परंपरा शुरू की थी ताकि व्यापारी वर्ग को भी त्योहारों पर परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिले। अब भी हम सभी दुकानदारों और सदस्यों से अपील करते हैं कि दिवाली (20 अक्टूबर) के बाद 21 और 22 अक्टूबर को बाजार पूरी तरह बंद रखें।” लगभग 1000 दुकानों वाला यह बाजार दो दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा। यह निर्णय एसोसिएशन के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से लिया गया है。 व्यापारी वर्ग ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। एक व्यापारी ने कहा, साल में हमें केवल दो ही दिन छुट्टी मिलती है। यह दो दिन हमारे परिवारों के लिए बहुत मायने रखते हैं। यह परंपरा व्यापारी समुदाय को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का समय देती है।” एसोसिएशन ने सभी दुकानदार भाइयों और बाहर से आने वाले व्यापारियों से अपील की है कि वे इस परंपरा का सम्मान करें और बाजार को पूरी तरह बंद रखें। साथ ही, एसोसिएशन ने सभी नागरिकों को दिवाली, गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 20, 2025 13:17:32
4
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 20, 2025 13:15:42
Ratlam, Madhya Pradesh:दिवाली का त्योहार रोशनी, खुशियों और उत्सव का प्रतीक है, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कनेरी गांव में दिवाली के दिन श्राद्ध मनाने की परंपरा सदियों पुरानी है। गुर्जर समाज के लोग इस दिन ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ शास्त्र-संस्थों के अनुसार समारोह नहीं मनाते; instead, वे नए वस्त्र पहनकर खेत-आंगन में पकवानों की थाल लेकर नदी किनारे जाते हैं। वहाँ पहले हवन किया जाता है, फिर सभी लोग नदी में ज्वार की बेल से बनी एक लंबी रस्सी को विसर्जित करते हैं, जिसे गांव की सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। हवन के समय वे अपने पशुओं की घंटियाँ हवन धुएं में घूमाते हैं और बाद में इन्हीं घंटियों को पशुओं के गले में पहनाते हैं ताकि स्वास्थ्य बना रहे। इसके बाद सभी लोग अपने घर के पकवान एक-दूसरे को खिलाते हैं और आपसी भाईचारे की मिसाल बनती है। अनुष्ठान के समाप्त होने पर सभी लोग रियासत कालीन गढ़ी (महल) पहुँचकर दिवाली की बधाई देते हैं और अगले वर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हैं। कनेरी गांव की यह परंपरा दिवाली को केवल दीपों का त्योहार नहीं बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बताती है।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 20, 2025 13:01:34
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दीपावली पर शिमला बालिका आश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां रह रहे बच्चों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने आश्रम की बालिकाओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं और उनके सुखमय एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को मिठाई और उपहार भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों कर शिक्षा और देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की है। इसके तहत 27 वर्ष की आयु पूरा होने तक इन बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य सभी खर्चों को एक अभिभावक के रूप में सरकार पूरा कर रही है। ये बच्चे हमारे समाज का हिस्सा हैं और प्रदेश के संसाधनों पर उनका पूरा अधिकार है इसलिए उनके लिए यह योजना लाका सरकार ने कोई एहसान नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरा होने के बाद भी सरकार इन बच्चों की उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 20, 2025 13:00:38
Jalgaon, Maharashtra:जळगावची सुवर्ण नगरी म्हणून ओळख आहे. देशभरातून सोने खरेदी साठी नागरिक जळगावात येत असतात. दिवाळीत लक्ष्मीपूजन हा दिवस अतिशय महत्त्वाचा असून या दिवशी सोने व चांदी खरेदी केली जाते. त्याच पार्श्वभूमीवर आज सुवर्ण बाजारात ग्राहकांची मोठी गर्दी दिसून आली. लक्ष्मी आणि गणपतीच्या पूजनासाठी चांदीची लक्ष्मी मातेची मूर्ती, गणपती बाप्पाची मूर्ती कृष्ण देवाच्या मूर्ती, कुबेराची मूर्ती खरेदी कडे नागरिकांचा कल जास्त आहे. सध्या चांद्याचा भाव हा जीएसटी सह 1 लाख 70 हजार असून गेल्यावर्षी चांदीचा भाव जास्त होता परंतु यावर्षी भाव काम असल्याने ग्राहकांमध्ये उत्साह दिसून येत आहे. या संदर्भात विशेष आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Oct 20, 2025 13:00:26
Mumbai, Maharashtra:मुसलमानों के हाथो से होता है फायदा पुणे में दिवाली पर गूँजी भाईचारे की मिसाल — हिंदू भाईयों ने मुसलमान दुकानदारों से की खरीदारी, दी मोहब्बत की मिसाल महाराष्ट्र के पुणे में इस बार दिवाली के अवसर पर आपसी भाईचारे और मोहब्बत की एक शानदार मिसाल देखने को मिली। कुछ दिन पहले कुछ संगठनों ने अहमद नगर ( अहिल्या नगर ) में मुसलमानों की दुकानों से सामान न खरीदने की अपील की थी, लेकिन लक्ष्मी पूजा के दिन हालात बिल्कुल उलट दिखाई दिए। शहर के बाजारों में हिंदू भाई मुसलमानों की दुकानों से बड़ी खुशी और अपनापन के साथ सालाना बुक और दिवाली का सामान खरीदते नजर आए। दुकानदारों और ग्राहकों के बीच हँसी-मज़ाक और शुभकामनाओं का माहौल देखने लायक था। दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को “दिवाली मुबारक” और “ईश्वर-खुदा का आशीर्वाद” जैसी दुआएं दीं। इस दृश्य ने यह साबित कर दिया कि नफरत की दीवारें कभी भी इंसानियत और मोहब्बत के आगे टिक नहीं सकतीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “पुणे ने हमेशा भाईचारे और एकता की मिसाल पेश की है। त्योहार किसी धर्म का नहीं, बल्कि खुशियाँ बाँटने का जरिया होता है。” पुणे से निकला ये संदेश साफ है — जब मोहब्बत और एकता दिलों में बस जाए, तो समाज अपने आप रोशन हो जाता है。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 20, 2025 13:00:17
0
comment0
Report
Oct 20, 2025 12:57:00
4
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 20, 2025 12:48:38
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने लाठी गांव में गोपीलाल दर्जी के परिवार को दी सांत्वना पीड़ित परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए कि घोषणा लाठी, जैसलमेर जैसलमेर के पास कुछ दिन पूर्व दर्दनाक बस आगजनी घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर दिया है। इस हादसे में लाठी निवासी गोपीलाल दर्जी की असमय मृत्यु के बाद पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज लाठी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है, और समाज व प्रशासन को मिलकर ऐसे हादसों से सबक लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो। उन्होंने ने कहां, गोपीलाल जैसे कर्मठ कार्यकर्ता एवं सज्जन व्यक्ति की कमी को भरा नहीं जा सकता, परंतु हम सब मिलकर उनके परिवार को इस कठिन समय में सहारा देंगे。 इस दौरान महंत प्रतापपुरी महाराज ने गोपीलाल दर्जी के परिवार को 5 लाख रुपए, 2018 में उपद्रव का शिकार हुए जुगताराम सुथार के परिवार को 5 लाख रुपए कि आर्थिक सहयोग कि घोषणा की।साथ ही जगदम्बा माता मंदिर के पुजारी जयप्रकाश देवड़ा कि मांग पर मंदिर परिसर में नलकूप बनाने कि घोषणा की। विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने मृतक के परिजनों के साथ बैठकर उनका दुख साझा किया और परिवार की महिलाओं को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी। ग्रामीणों ने बताया कि गोपीलाल दर्जी अपने मिलनसार और मददगार स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है。
5
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 20, 2025 12:47:17
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर। रीगल स्थित डीआईजी कार्यालय पर आरक्षक मानपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक को अस्पताल भेजा गया। इंदौर के रीगल तिराहा स्थित डीआईजी कार्यालय पर मानपुर थाने में पदस्थ आरक्षक गजराज सिंह सिकरवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आरक्षक की बेटी ईशा की हाल ही में बाणगंगा क्षेत्र में रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, इस दुखद घटना से मानसिक रूप से व्यथित आरक्षक ने यह कदम उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती आरक्षक की स्थिति चिकित्सक निगरानी में है। विभागीय अधिकारियों को पूर्व में आवेदन दिया गया था जिसमें व्यक्तिगत समस्याओं और मानसिक तनाव का जिक्र था। अधिकारियों ने कहा कि आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी कार्यालय परिसर में इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट तलब की है और मानपुर थाने के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। यह घटना पुलिसकर्मियों पर बढ़ते मानसिक दबाव को लेकर विभाग के संवेदनशील कदम उठाने के संकेत है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top