Back
भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया तानाशाही का आरोप, नेगी की मौत पर उठे सवाल
Sundar Nagar, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कांग्रेस सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने विमल नेगी नामक एक ईमानदार अधिकारी की संदिग्ध मौत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच से डर रही है, जबकि खुद नेगी का परिवार इसकी मांग कर रहा है। जमवाल ने सरकार से पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक न करने और उत्पीड़न के आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर विपक्ष को धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी, जब तक नेगी को न्याय नहीं मिल जाता। भाजपा की मांग है कि विमल नेगी की मौत की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|