Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandi175001
11 दिसंबर को मंडी में जन संकल्प सम्मेलन: 4 हजार श्रमिकों को 15 करोड़ वितरित
KPKomlata Punjabi
Dec 10, 2025 14:18:46
Mandi, Himachal Pradesh
मंडी स्टोरी कल 4 हजार श्रमिकों को 15 करोड़ बांटेंगे CM, 19 महिलाओं को दिए जाएंगे एक-एक लाख कांग्रेस सरकार का प्रयास कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाएं कल यानी 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर मंडी में होने जा रहे जन संकल्प सम्मेलन में प्रदेश के सीएम हिमाचल भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत चार हजार श्रमिकों को 15 करोड़ की राशि का वितरण करेंगे। यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन नरदेव सिंह कंवर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार में अभी तक श्रमिकों को 63 करोड़ से अधिक के लाभ दिए जा चुके हैं। बोर्ड की तरफ से 14 श्रमिकों के लिए 14 विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें से 8 योजनाओं के तहत आवेदन करने वाले पात्र लाभार्थियों को कल यह धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAABHISHEK ADEPPA
Dec 11, 2025 05:16:04
Solapur, Maharashtra:सोलापुर ब्रेकिंग - डॉ. शिरीष वळसंगकर आत्महत्या प्रकरणी वळसंगकर कुटुंबीयांचे सीडीआर तपासण्याचे न्यायालयाचे आदेश सोलापुरातील प्रसिद्ध डॉक्टर शिरीष वळसंगकर आत्महत्या प्रकरण वळसंगकर कुटुंबासह सात जणांचे सीडीआर तपासले जाणार शिरीष वळसंगकर यांनी 18 एप्रिल रोजी केली होती आत्महत्या, आत्महत्येच कारण अद्यापही अस्पष्ट वळसंगकर आत्महत्ये प्रकरणी मनीषा मुसळेला त्रास दिल्याच्या आरोपाखाली करण्यात झाली होती अटक मनीषा मुसळे यांच्या वकिलाच्या युक्तिवादानंतर सोलापूर न्यायालयाकडून लोकेशन तपासण्याचे देण्यात आले आदेश त्यातून कुटुंबासह सहा जणांचे घटनेपूर्वीचे पाच महिन्याचे सीडीआर, टॉवर लोकेशन 26 जानेवारीपर्यंत न्यायालयात सादर करण्याचे आदेश
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Dec 11, 2025 05:15:33
Delhi, Delhi:उत्तम नगर इलाके के ओम विहार फेज 5, पीर बाबा रोड के पास एक बिल्डिंग के नीचे सिलेंडर भरने की शॉप में भयानक आग लग गई। आग लगते ही जोरदार धमाके हुए और अफरातफरी मच गई। आग तीन मंजिला बिल्डिंग में फैल गई; सबसे पहले एक शॉप में आग लगी, उसके बगल की दो दुकानों—एक किराना स्टोर और एक ग्रॉसरी शॉप—भी चपेट में आ गईं। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार हमारे बगल वाली दुकान में बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर रिफिलिंग होता था और साथ ही पेट्रोल भी बेचा जाता था। आग शाम लगभग 7 बजे लगी। फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई; मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि दुकान- मकान में रहने वालों के जान- माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन फर्स्ट फ्लोर की बिल्डिंग में आग पूरी तरह फैल गई और भीतर रखे सारा सामान जलकर राख हो गया।
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 05:14:47
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 05:12:29
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 05:09:34
New Delhi, Delhi:

विडंबना देखिए कि जिस भारतीय फिल्म ने पाकिस्तान की अंदरूनी सच्चाई और सिस्टम की खामियों को बेनकाब कर दुनिया के सामने रख दिया, उसी फिल्म के गानों पर अब पाकिस्तान में लोग खुलेआम थिरकते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है, जिसमें पाकिस्तानी युवाओं का समूह इस फिल्म के लोकप्रिय गीत पर डांस करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही भारतीय यूज़र्स ने तंज कसते हुए कहा कि “Expose करने वाली फिल्म पर ही जश्न?” कई लोगों ने इसे दोहरी सोच और पाखंड का उदाहरण बताया। वहीं कुछ ने कहा कि कला और मनोरंजन सीमाओं से परे होते हैं, इसलिए लोग गानों का आनंद लेते हैं, चाहे संदेश कितना भी तीखा क्यों न हो।

0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 11, 2025 05:06:43
Kaithal, Haryana:कैथल में बड़ा निर्माण हादसा: फ्लावर सिटी के मुख्य गेट का लेंटर गिरा, 10–12 मजदूर दबे एक गंभीर घायल को किया कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कैथल। शहर के नजदीक डयोढ़ खेड़ी मार्ग पर बन रही फ्लावर सिटी में बुधवार देर शाम बड़ा निर्माण हादसा हो गया। प्रोजेक्ट के मुख्य गेट का लेंटर अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में नीचे काम कर रहे 10–12 मजदूर आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल कैथल पहुंचाया गया। यहां से एक मजदूर की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल भेज दिया। बाकी मजदूरों का इलाज कैथल नागरिक अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कई मजदूरों के सिर, बाजू, छाती और पैरों में गंभीर चोटें हैं। हादसे के बाद घायल मजदूरों और उनके परिजनों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि गेट के पिल्लरों में कमजोर और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण लेंटर भार सहन नहीं कर पाया और अचानक गिर गया। मजदूरों का कहना है कि शाम के समय अंधेरा बढ़ रहा था और पर्याप्त रोशनी भी नहीं थी। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार और प्रोजेक्ट इंचार्ज से काम रुकवाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें जल्द काम खत्म करने का दबाव डालकर काम जारी रखने को कहा गया। घायल मजदूरों के मुताबिक जल्दबाजी में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई, जिसका नतीजा यह दर्दनाक हादसा रहा। एक मजदूर के तीमारदार ने बताया कि दो मजदूरों के सिर में गहरी चोटें लगी हैं, एक का हाथ पूरी तरह टूट गया, जबकि दूसरे का पैर चटक गया। कई मजदूर के शरीर के अनेक हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। लेंटर इतनी जोर से गिरा कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला और कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। उन्हें बाहर निकालने में काफी समय और मशक्कत लगी। घटना के बाद फ्लावर सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य और निगरानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि इस लापरवरी ने आठ से अधिक परिवारों को संकट में धकेल दिया है। हादसे की जानकारी संबंधित विभाग और प्रशासन को दे दी गई है। बाइट: डॉ. पवन कुमार, बाइट जीवन – घायल मजदूर, बाइट चमकीला – चश्मदीद)
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 11, 2025 05:05:27
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 814 वां उर्स 17 दिसंबर से शुरू होगा। परंपरा के अनुसार इस दिन भीलवाड़ा का गौरी परिवार बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करेगा। इसके साथ ही उर्स की औपचारिक शुरुआत होगी। उर्स में झंडा चढाने के लिए गत 83 वर्षों की भांति इस वर्ष भी भीलवाड़ा के गुलमण्डी खारा कुआं के पास से फकरूद्दीन गौरी परिवार के चालीस सदस्य झंडा लेकर रवाना होंगे। यह जानकारी देते हुए गौरी परिवार के फकरूद्दीन गौरी ने बताया कि भीलवाड़ा से झंडा लेकर अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंचने के बाद वहां 17 दिसंबर को झंडा चढाने की रस्म अदा की जाएगी। यह रस्म फकरूद्दीन गौरी द्वारा सैय्यद अबरार अहमद की सदारत में 25 तोपों की सलामी के साथ पूरी की जाएगी। झंडा ले जाने के दौरान फकरूद्दीन गौरी के साथ अब्दुल लतीफ, बख्तयार अहमद, दाउद हुसैन, अब्दूल रहुफ, मोहम्मद रफी, मोसीन, मोहम्मद फेजल, तोकिर अहमद सहित 40 गोरी परिवार के सदस्य रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि उर्स पर झंडा चढ़ाने की यह रस्म गौरी परिवार 83 सालों से निभा रहा है। गौरी परिवार के फखरुद्दीन ने बताया कि अजमेर दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म के बाद ही असर की नमाज होगी। इससे पूर्व गेस्ट हाउस से झंडे का जलसा रवाना होगा। फखरुद्दीन गौरी ने बताया कि उर्स का झंडा चढ़ाने की परंपरा वर्ष 1928 में पेशावर के सैय्यद अब्दुल सत्तार बादशाह जान ने शुरू की। उनके बाद लाल मोहम्मद गौरी ने 1944 से इस परंपरा को आगे बढ़ाया। उन्होंने 1991 तक रस्म निभाई। उनके बाद मोइनुद्दीन गौरी ने 2006 तक इस परंपरा को निभाया। झंडे की रस्म शाम लगभग 5 बजे शुरू होगी। झंडे का जलसा दरगाह गेस्ट हाउस से गली लंगर खाना एवं निजाम गेट होते हुए दरगाह बुलंद दरवाजा पहुंचेगा। इस दौरान सूफियाना कलाम के साथ ही 25 तोपों की सलामी दी जाएगी。
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 11, 2025 05:05:05
Dholpur, Rajasthan:नगरपालिका ईओ विमलेश मीणा ने पदमपुरा तालाब पाल का किया निरीक्षण , मौके पर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश सरमथुरा , धौलपुर नपा अधिशासी अधिकारी विमलेश मीना ने नपा क्षेत्र के पदमपुरा गांव पहुंचकर निरीक्षण किया गया। ईओ द्वारा सभी वार्डों में नियमित सफाई कराने व रोड लाइट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पूर्व में नपा द्वारा पूर्व में लगभग 90 लाख रुपये खर्च कर पदमपुरा तालाब की पाल से पानी के रिसाव का निरीक्षण किया। नपा द्वारा तालाब की पाल का जीर्णोद्धार कराया गया था परंतु काम होने के कुछ ही दिनों बाद इसमें से पानी का रिसाव शुरू हो गया था। साथ ही उनके द्वारा डम्पिंग यार्ड व डिस्पोजल निस्तारण का जायजा लिया गया।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 11, 2025 05:04:48
Banswara Rural, Rajasthan:बांसवाड़ा शहर में एक युवक ने धार्मिक स्थल में घुसकर वीडियो बनाया और इसे सोशल साइट पर अपलोड कर दिया। बाद में कोतवाली थाने में आरोपी के خلاف भावनाएं भड़ाकाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने आरोपी को सागवाड़ा निवासी हाल बांसवाड़ा रह रहे पुष्पेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार 9 दिसंबर को पुष्पेंद्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक पक्ष के खिलाफ अभद्र व भड़काऊ टिप्पणियां करते हुए पोस्ट डालीं। इनमें भड़काऊ भाषण भी थे। आरोपी ने वीडियो बनाकर स्टोरी लगाई। वीडियो में उसने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल रूपसिंह ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस में दो अन्य युवकों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस केस में हैड कांस्टेबल महिपालसिंह और साइबर सेल से कांस्टेबल मोहित जोशी کا विशेष योगदान रहा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 11, 2025 05:04:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:देवास सदाशिव नगर के पार्किंग विवाद के बाद एक युवक ने सभापति और उनके समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया। सभापति ने कहा कि वीडियो गलत तरीके से फैलाया जा रहा है। दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक ने सभापति रवि जैन और उनके समर्थकों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। युवक मनन बोथरा ने कहा कि बीती रात लगभग 10 बजे उनके पार्किंग स्थल पर विवाद हुआ था; दूसरे पक्ष ने उनकी जगह पर कार खड़ी कर दी। कार हटाने पर गाली-गलौज शुरू हो गई और विवाद मारपीट में बदल गया। आवेदनकर्ता ने बताया कि यह सिर्फ पार्किंग विवाद था, लेकिन अन्य पक्ष ने उसके साथ मारपीट की। सभापति रवि जैन ने वीडियो जारी कर कहा कि उनका वीडियो गलत तरीके से फैलाया जा रहा है और यह बदनाम करने की साजिश हो सकती है; पार्किंग विवाद किसी ओर से था और उन्होंने चेक बाउंस केस के कारण उन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। न्यायालय में इसकी सच्चाई साबित करेंगे।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 11, 2025 05:04:15
Begusarai, Bihar:बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला बीरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने चलते रास्ते एक युवक को निशाना बनाया और कपड़ा लेकर बाजार जा रहे मोहम्मद शहजाद को गोलियों से भून डाला। मृतक तेघरा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अजीम का पुत्र बताया जा रहा है। हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय लोग भड़क उठे, सड़क पर उतरकर जाम लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजनों का बड़ा आरोप सामने आया है—शहजाद से अपराधी दो लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे थे। रंगदारी नहीं देने पर ही उसे दिनदहाड़े गोली मार दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top