Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kangra176215

समग्र शिक्षा और नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइटस पर कार्यशाला आयोजित

Aug 07, 2024 05:38:39
Jhikli Barol, Himachal Pradesh

डाइट धर्मशाला द्वारा धर्मशाला कॉलेज के प्रयास भवन में समग्र शिक्षा और नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कांगड़ा के 23 शिक्षा खंडों के लगभग 120 हैडमास्टर्स व प्रिंसिपल ने भाग लिया। समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी नीना पुन ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी व निजी स्कूलों के प्रशासन को साइबर बुलिंग-साइबर सिक्योरिटी के मुद्दों पर जागरूक करना है। NCPCR से इवेंट कोआर्डिनेटर सागर व प्रोग्राम कोआर्डिनेटर सुमन विशेष रूप से मौजूद थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
Nov 02, 2025 11:36:11
Guwahati, Assam:असम विधानसभा में मुख्यमंत्री पेश करने वाले हैं नीली नरसंहार के तिवारी कमीशन का रिपोर्ट इसी बात पर असम के मियाँ मुस्लिम समुदाय के सबसे पहले संगठन असम मियाँ परिषद के प्रमुख जन्मदाता एम.जी. हजारिका से खास बातचीत असम के मुख्यमंत्री आने वाले नवंबर महीने के विधानसभा में खासतौर से नीली नरसंहार के तिवारी कमीशन के रिपोर्ट पेश करने वाले हैं इसी बात पर हमसे बातचीत करते हुए एम .जी .हजारिका मियां परिषद के प्रमुख ने साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने नीली नरसंहार का तिवारी रिपोर्ट पेश जो करने वाले हैं इसे हम लोग स्वागत करते हैं यह भी सोचने की बात है उन्होंने नीली के नरसंहार के बारे में पुरानी बातें कहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लेकर असम गण परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कई सरकार चले गए किसी ने इस रिपोर्ट को पेश नहीं किया विधानसभा में परंतु असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा 2026 के चुनाव से पहले इस रिपोर्ट को पेश करने वाले हैं इसी को लेकर हमें डर लगता है कि यह रिपोर्ट अगर सही तरीके से सही ढंग से निकल गया तो ठीक है और इसका अगर कुछ उल्टा इफेक्ट समाज में पड़ता है तो भयानक हो सकता है फिलहाल असम में अभी जुबीन गर्ग के मौत के बाद जुबीन गर्ग के आदर्श में असम में भाईचारा चल रहा है उस समय इस तरह से तिवारी कमीशन की रिपोर्ट पेश करना थोड़ा चिंता का विषय बन चुका है फिलहाल में यही कहता हूं कि असम के मुख्यमंत्री इस रिपोर्ट को पेश कर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं परंतु अगर इसका गलत इरादा है तो यह सही नहीं है
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 02, 2025 11:35:34
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के बरमान में सांसद खेल महोत्सव, खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल खेत का आयोजन किया गया यह आयोजन सभी विधानसभाओं में होना है और उत्कृष्ट स्कूली बच्चों के लिए जिला लेवल पर पहुंचाया जाएगा और फिर प्रदेश स्तर पर चयन किया जाएगा आज नरसिंहपुर विधानसभा के बरमान में सांसद खेल महोत्सव में स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया लेकिन उठे एक टेंट तक नसीब नहीं हुआ तपती धूप में सिर पर कपड़े डालकर बैठने को मजबूर हुए बच्चे मौके पर पहुँचे सांसद दर्शन चौधरी, और भाजपा कार्यकर्ता को बैठने के लिए मंच तो बनाई लेकिन तपती धूप के कारण मंच छोड़कर स्टेडियम के ऊपर छांव में बैठते दिखे सांसद बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 02, 2025 11:35:24
Begusarai, Bihar:एंकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार की सरकार दिल्ली से मोदी जी के ऑर्डर पर चल रही है। यहां आप लोगों के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है, लेकिन मोदी जी के पास अडाणी, अंबानी के लिए बहुत जमीनें हैं।PM मोदी कहते हैं फेसबुक चलाइए। इंस्टाग्राम चलाइए। ऐसा क्यों, ऐसा इसलिए कि वो नहीं चाहते की आप दूसरी चीजों की बातें करें। आप जो डेटा इस्तेमाल करने के लिए पैसे देते हैं वो ये अडाणी और अंबानी को देते हैं।ये लोग वोट चोरी कर के सरकार बनाते हैं। वोटिंग के दौरान आपको बूथों पर जाना है और देखना है कि ये लोग वोट चोरी ना कर पाएं। आप हमारे कैंडिडेत जिताइए ।महागठबंधन की सरकार बनाइए।जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने PM मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, '56 इंच की छाती वाला डरपोक है। गांधी जी की छाती बड़ी नहीं थी, लेकिन वो किसी से डरते नहीं थे। इंदिरा भी किसी से नहीं डरती थीं।उन्होंने कहा, 'मोदी डरपोक हैं। इस मर्द से ज्यादा दम इंदिरा में था। मोदी जी ट्रम्प से डरते हैं। 50 बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोला है। मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया है।'राहुल ने कहा, 'मोदी जी को आप बोलो योग के 3-4 आसन करो हम आपको जिता देंगे। वो करने लगेंगे। आज कहो आप डांस करो, हम जीता देंगे वो डांस करने लगेंगे।चुनाव के बाद अडाणी, अंबानी इनसे जो मांगेंगे ये दे देंगे।''ट्रंप अलग-अलग देशों में जाकर उनका अपमान कर रहा है। कहता है मैंने मोदी को झुका दिया। उनके मुंह से एक आवाज नहीं निकली। ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता। ट्रम्प हमारी सेना के बारे में बोल रहा है। हमारी वायुसेना के बारे में बोल रहा है। मोदी जी चुप हैं।'इंदिरा गांधी ने अमेरिका को चुप करा दिया था। ट्रम्प कहता है मैंने मोदी को फोन लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर रोको और फिर ऑपरेशन रुक गया। मैं मोदी जी को चैलेंज करता हूं बिहार आकर कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहा है।'राहुल ने कहा, मोदी सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति से नहीं डरते हैं, उनका कंट्रोल अडाणी और अंबानी के भी हाथ में हैं। चुनाव के दिन तक आप जो भी कहेंगे मोदी वो करेंगे. चुनाव के बाद न आएंगे, न कुछ करेंगे।अगली बार जब वो आए तो कहना मोदी जी हम आपको ये सीट जितवा देंगे, आप डांस करो, वो कर देंगे। आज कहो आप डांस करो, हम जीता देंगे वो डांस करने लगेंगे।राहुल गांधी ने कहा, मैं बिहार के युवाओं से सवाल पूछना चाहता हूं। मैं देश के किसी भी प्रदेश में जाता हूं तो वहां मुझे बिहार के लोग दिखाई देते हैं। दुबई जैसी जगह को आपने अपने खून पसीने से बनाया है। मेरा आपसे सवाल है कि जब आप दुबई और बेंगलुरु जैसा शहर बना सकते हो तो ये बिहार में क्यों नहीं कर पाते हो।एक समय होता था जब नालंदा की यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में मशहूर थी। जापान, कोरिया, इंग्लैंड से लोग पढ़ाई करने आते थे। दुनिया की शिक्षा का सेंटर नालंदा था। आज बिहार की यूनिवर्सिटी के बार में दूसरे लोगों से पूछिए। कहते हैं यहां सिर्फ पेपर लीक होता है। जिनकी सेटिंग है उन्हें पेपर मिल जाता है। बिहार के बाकी युवा देखते रह जाते हैं।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 02, 2025 11:34:36
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - बिना चालक का ट्रक 50 मीटर पीछे लुढ़कने से गैरेज और पोल क्षतिग्रस्त。 टोरपा मुख्य सड़क पर गुप्ता हार्डवेयर के निकट विद्युत ट्रांसफार्मर और खड़े सवारी ऑटो को ट्रेलर लुढ़क कर पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस टक्कर से विद्युत खम्भा और ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे संचालित झोपड़ीनुमा मोटरसाइकिल गैरेज में जा टूट कर गिर गया जिससे गैरेज और बाहर खड़े मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है। इस भीड़-भाड़ इलाके में लेकिन किसी को नहीं आघात नहीं पहुँचा。 प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रेलर का चालक तोरपा के मेन रोड में वाहन को हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा कर फल की खरीदारी करने के लिए उतरा था। इसी दौरान बिना चालक ट्रेलर लुढ़कर लगभग 50 मीटर पीछे चला गया। और ट्रांसफॉर्मर और ऑटो को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी पर तोरपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जप्त कर थाना ले लायी。
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 02, 2025 11:34:24
Jaspur, Uttarakhand:घायल हाथी के इलाज में जुटा वन विभाग. लोकेशन बाजपुर. देर रात्रि तराई केंद्रीय वन विभाग रुद्रपुर के पीपल पड़ाव रेंज के तिलपुरी गांव के पास लालकुआं से काशीपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी घायल अवस्था में गड्ढे में गिर गया था जिसे वन विभाग की टीम ने गड्ढे से निकालकर सुरक्षित स्थान में रखकर हाथी का उपचार शुरू कर दिया। हाथी पर उपचार कर रहे डॉक्टर राहुल साते ने बताया ट्रेन की टक्कर से हाथी को गंभीर चोटें आई हैं जिसके लिए एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाइयां दी जा रही हैं। अपर मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) विवेक पांडे मौके पर पहुंचे और कहा कि हाथी की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष है। हाथी के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच कर उपचार कर रही है। मथुरा उत्तर प्रदेश से भी विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है जो जल्द घायल हाथी का उपचार करेगी।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 02, 2025 11:34:14
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में सात नवंबर को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर “वंदे भारत” अभियान के तहत एक साथ कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें वंदे मातरम का सामूहिक गायन, संवाद तथा देशभक्ति से जुड़े अन्य कार्यक्रम किए जाने की तैयारी है। भाजपा राष्ट्र हित के मुद्दे के मुद्दे पर अब नए सिरे से अभियान चला रही है। इस क्रम में 7 नवंबर को बीजेपी बड़े अभियान की तैयारी है। भाजपा प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर “वंदे भारत” अभियान के तहत एक साथ कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें वंदे मातरम का सामूहिक गायन, संवाद तथा देशभक्ति से जुड़े अन्य कार्यक्रम किए जाने की तैयारी है। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर भाजपा “सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुनर्पुष्टि का पर्व” का नाम लेकर हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका में रखेगी। इसका फायदा यह होगा कि बीजेपी एक तरफ जहां अपने संगठन को बूथ लेवल पर मजबूत कर लेगी तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्र हित के मुद्दे को भी धार देगी
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 02, 2025 11:34:05
Noida, Uttar Pradesh:सपा से फकरुल हसन की बाइट भाजपा का बिना मुगलों का नाम लिए काम नहीं चलता हैदराबाद टी. राजा सिंह- मुलायमस सिंहा का नलायक बेटा है अखिलेश यादव .तुम्हारे पिताजी तुम्हारा कान पकड़कर तुम्हे आरएसएस शाखा में छोड़कर आते तो तुम इतना घटिया कमेंट नही करते .. महात्मा गांधी का हत्या के समय बहुत संगठन पर प्रतिबंध लगा था . एक साल प्रतिबंध हटा दिया पर नलायक अखिलेश को पता नही है. धर्म का प्रचार करना है तो संघ से जुड़ो . वेदो का प्रचार करना है तो विश्व हिंदू परिषद से जुड़ो..लव जिहादी ,गौहत्यार , धर्रमांतरण कराने वालो को ठोकना है तो बजरंग दल से जुड़ो हैदराबाद टी. राजा सिंह—जिस औरंजेब की समाधि है वहां अच्छा सा शौचालय बना दिया जाये ..हिंदू की डिमांड है चुनाव के समय ही औरंजेब याद आयेगा..चुनाव के समय ही औरंगजेब का नाम बदलकर संभाजी रखा गया
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 02, 2025 11:33:51
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 11:33:17
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी का गौरव आदर्श पाण्डेय अमेठी से आई है एक प्रेरणादायक खबर जहाँ के होनहार युवा आदर्श पाण्डेय ने UPSC परीक्षा में देशभर में 28वीं रैंक हासिल कर पूरे अमेठी जिले का नाम रोशन किया है। मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग से आदर्श ने यह मुकाम हासिल किया है। "UPSC में सफलता पाने के बाद आदर्श पाण्डेय सबसे पहले पहुँचे माँ कालिकन धाम, जहाँ उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद लिया और सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत को दिया।" आदर्श पाण्डेय ने कहा यह मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग का ही परिणाम है कि मैं आज यहाँ तक पहुँच सका। मेहनत और निरंतरता ही सफलता की कुंजी है।" वही आदर्श पाण्डेय के घर पर आज जश्न का माहौल है। लोग उन्हें बधाई देने और एक झलक पाने के लिए उमड़े पड़े
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Nov 02, 2025 11:32:32
Etah, Uttar Pradesh:एटा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में 619 जोड़ों की कराई जा रही शादी जिसमें 22 मुस्लिम जोड़ों का कराया जा रहा है निकाह, एटा में एक साथ 619 जोड़ों की शादी ने प्रदेश में बनाया रिकॉर्ड, 597 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से कराया जा रहा है विवाह संपन्न, 22 मुस्लिम जोड़ों का कराया जा रहा है निकाह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में एटा SSP श्याम नारायण सिंह, CDO नागेंद्र नारायण मिश्रा के साथ जनपद के समस्त अधिकारी रहे मौजूद, एटा के GIC ग्राउंड में हो रहा है 619 जोड़ों का विवाह और निकाह का कार्यक्रम। बाइट - शिवकुमार (दूल्हा) बाइट - निखिल (दूल्हा) बाइट- नागेंद्र नारायण मिश्रा (CDO एटा)
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 02, 2025 11:32:22
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 02, 2025 11:32:12
Fatehpur, Uttar Pradesh:भारत की 80 प्रतिशत आबादी हिंदू होनी चाहिए। संसद में जब तक 470 सीटों तक यह संख्या नहीं पहुँचती, देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता — इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि अगर स्थिति नहीं बदली तो हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ेंगे, और स्वर को और प्रभावी बनाते हुए उन्होंने कहा, “जब तक मैं हूँ, हिंदुओं का बाल भी बांका नहीं होगा।” हिंदू संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण पर जोर देते हुए रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि बच्चों को हमारी सांस्कृतिक शिक्षा देने की आवश्यकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “इस्लाम में छोटे बच्चे कुरान सीखते हैं — हमें भी अपने बच्चों को हमारी संस्कृति से परिचित कराना होगा।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 02, 2025 11:31:54
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। जहाँ सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग और बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बिजली के पोल से अलग किया और तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। लेकिन उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गजेंद्र नाम के युवक ने जैसे ही बिजली के पोल और सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग पकड़ी, तभी अचानक उसे तेज झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। कुछ ही क्षणों में वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और सूझबूझ से लकड़ी की मदद से उसे पोल से अलग किया। यह पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को करंट कैसे लगा और उसकी जान कैसे बची है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top