Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kangra176215

2036 से 2047 तक ओलंपिक के लिए तैयार होने वाले खिलाड़ियों का मूल्यांकन शुरू

Aug 08, 2024 12:30:22
Jhikli Barol, Himachal Pradesh

देशभर में खेल प्रतिभा की पहचान और ओलंपिक 2036 से 2047 के लिए तैयारी के तहत 20 लाख 9 से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 5 से 8 अगस्त तक "खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति)" कार्यक्रम के तहत खेलों की अस्सेसमेंट की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में हॉकी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी की प्रतिभा की पहचान की जा रही है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Dec 28, 2025 06:02:53
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 28, 2025 06:02:31
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ज्यांचे तिकीट कापले जाईल, त्यांचा पक्ष नक्कीच विचार करेल आणि त्यांना पुढच्या काळात प्रमोशन दिले जाईल मंत्री गिरीश महाजन यांनी संभाव्य बंडखोरी रोखण्यासाठी नाराज कार्यकर्त्यांना आश्वस्त केले आहे.. जळगावात भाजप कार्यालयात महानगरपालिका निवडणुकीच्या इच्छुक उमेदवारांच्या आणि कार्यकर्त्याच्या बैठकीत मंत्री गिरीश महाजन यांनी मार्गदर्शन केलं खासदार स्मिता वाघ यांचे तिकीट एकदा कापले गेले होते, पण पाच वर्षांनी त्यांना पुन्हा संधी मिळाली आणि त्या खासदार झाल्या. ज्यांचे तिकीट कापले त्यांचा पक्ष नक्कीच विचार करेल, असे सांगून गिरीश महाजन यांनी कार्यकर्त्यांना आश्वस्त केले. तुम्ही नगरसेवक नाही आमदार व्हाल असं मीश्किल वक्तव्य देखील यावेळी मंत्री गिरीश महाजन यांनी केलं.. शिक्षक मतदार संघ आहे, पदवीधर मतदार संघ आहे विधानपरिषद आहे कुठेही तुम्हाला संधी मिळू शकते असे देखील मंत्री गिरीश महाजन यावेळी म्हणाले साउंड बाईट_मंत्री गिरीश महाजन..
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 28, 2025 06:01:53
Nalhar, Haryana:नूह जिले के पिनगवां कस्बे में देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित नत्थीलाल हरिओम सुनार की दुकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर लाखों रुपये का सोने-चांदी का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। बताय गया है कि चोर रात के अंधेरे में दुकान के शटर को तोड़कर अंदर दाखिल हुए और वहां रखे कीमती जेवरात व अन्य सामान समेटकर फरार हो गए। सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान खोली तो शटर टूटा हुआ मिला और अंदर रखा सामान गायब था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पिनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सबूत जुटाए हैं, वहीं डॉग स्क्वाड ने आसपास के क्षेत्र में सुराग तलाशने का प्रयास किया। चोरी की पूरी वारदात दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 28, 2025 06:00:54
Churu, Rajasthan:चीूरु सुजानगढ़। कांग्रेस के खिलाफ मजदूरों का प्रदर्शन एनएसयूआई की जयपुर रैली में शामिल होने के उद्देश्य से सुजानगढ़ से 25 मजदूर जयपुर गए थे। रैली 26 दिसंबर को जयपुर में आयोजित हुई। मजदूरों का आरोप है कि एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय कताला ने जयपुर रैली में शामिल होने के लिए पांच सौ रूपए प्रति मजदूर देने और चाय व खाना देने का वादा किया था, जिसका भरोसा कर मजदूर भर्ती हुए थे, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली। मजदूरों ने घंटाघर चौक पर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और उनसे अपनी मजदूरी दिलवाने की मांग की। उन्होंने इससे पहले मजदूरों कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक मनोज मेघवाल से मुलाकात भी की।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 28, 2025 06:00:44
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने चिट्टा हीरोइन बेचने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया है दरअसल पिछले कुछ दिनों से दुर्ग पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि पंजाब का सुख नशा चिट्टा हीरोइन बड़ी तादाद में भिलाई में बेचा जा रहा है जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने टास्क टीम बनाकर हेरोइन सप्लाई करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखना शुरू किया था इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सिरसा भाटा में एक खाली मैदान पर सफेद रंग की कार में कुछ युवक सुखा नशा कर रहे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चार युवक और दो आपचारि बालक नशा कर रहे थे जिनके पास से पुलिस को 6.50 मिलीग्राम हीरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 27 हजार 500 ₹ है तो वही उनके पास से अल्युमिनियम फाइल सहित नशे ने उपयोग कि जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई पुलिस सभी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस-act के तहत कार्यवाही कर रहींवहै वहीं दोनों आपचारि नाबालिक बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा जा रहा है.
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 05:55:25
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 05:55:13
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया के लिए गर्व की बात है जहाँ भारतीय मूल के एक बेटे ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है। डेटा और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके अनूप सिंह को DAMA न्यूज़ीलैंड का प्रेसिडेंट बनाया गया है। DAMA एक प्रतिष्ठित वैश्विक संस्था है, जो दुनिया भर में डेटा, एनालिटिक्स और एआई के मानक तय करने और तकनीकी नेतृत्व विकसित करने का काम करती है। और अब इसकी न्यूज़ीलैंड इकाई की कमान एक भारतीय के हाथों में है। अनूप सिंह के पास अनूप सिंह मूलत देवरिया के रहने वाले हैं और इन्होंने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज देवरिया से पढ़ाई की है जैसे ही इनके न्यूजीलैंड में DAMA नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था में प्रेसिडेंट बनाए जानें की सुचना मिली गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रशासन द्वारा इनको विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। अनूप सिंह को आईटी, डेटा और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। उन्होंने भारत की Mphasis – एक HP कंपनी और Hewlett-Packard जैसी दिग्गज कंपनियों में काम किया, और फिर न्यूज़ीलैंड में कई बड़ी आईटी कंपनियों में डेटा और एआई का नेतृत्व किया। आज वे पूरे न्यूज़ीलैंड में डेटा और एआई से जुड़ी राष्ट्रीय पहलों का नेतृत्व कर रहे हैं और अमेरिका, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। यह उपलब्धि सिर्फ अनूप सिंह की नहीं, बल्कि हर उस युवा की है जो तकनीक, प्रतिभा और मेहनत के दम पर दुनिया में भारत का नाम ऊँचा करना चाहता है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 28, 2025 05:52:30
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ 814वे उर्स मुबारक़ की रौनक बरकरार है ऐसे में मुल्क के सियासतदानो की भी चार अजमेर पहुंच रही है। उर्स की सातवीं तारीख यानी 7 रजब को भी कई सियासी लीडरान की चादर पहुंच रही है। इसी कड़ी में अब कर्नाटक केबिनेट मिनिस्टर बी जेड ज़मीर अहमद खान की भी चादर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स मुबारक़ में पहुंची। ये अक़ीदत की चादर बेंगलुरु से सैय्यद ख़लील अहमद लेकर पहुंचे थे,जिन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताना शरीफ पर पेश किया और खुसूसी दुआ मांगी। मुल्क के बड़े मुस्लिम लीडर में शुमार ज़मीर अहमद खान ने चादर के साथ क्या पैग़ाम भेजा, देखते है अजमेर से हमारे नुमाईंदा मोहम्मद रईस खान की खास रिपोर्ट।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 28, 2025 05:51:59
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले में पुलिस भर्ती के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है नौकरी दिलाने کا جھांسا देकर एक परिवार से 3 लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए गए और वर्षों तक सिर्फ आश्वासन, तारीखें और धमकियां ही मिलती रहीं पीड़ित ने अंत मे थक हारकर आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुल जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्राम डूडेंरा, थाना उतई क्षेत्र का निवासी है वर्ष 2013-14 में जिला बलौदाबाजार में निकली पुलिस भर्ती के दौरान उसकी पहचान मोरिद के रहने वाले शोभाराम साहू से हुई आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए बेटे को आरक्षक पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके बदले 3.20 लाख रुपये मांगे पीड़ित ने 8 जून 2013-14 को पूरी रकम आरोपी को सौंप दी आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए इकरारनामा भी कराया और बाद में स्टाम्प पेपर पर रकम लौटाने का लिखित आश्वासन दिया, लेकिन तय तारीखें बीत जाने के बावजूद एक रुपया भी वापस नहीं किया पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर उसे धमकाया गया और मामला दबाने की कोशिश की गई इतना ही नहीं आरोपी का भाई उतई थाने में पदस्थ होने से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी आर्थिक संकट के चलते परिवार की हालत खराब होती चली गई जिसके बाद पीड़ित ने एसपी दुर्ग से शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रहीं है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top