यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर और छछरौली के कई गांव बाढ़ से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण बरसाती नदियां उफान पर आ गईं, जिससे सोम नदी का तटबंध टूट गया। इसका परिणाम यह हुआ कि नदी का सारा पानी गांवों की ओर बहने लगा और दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।
नहर का तटबंध टूटने से एक व्यक्ति ट्यूबवेल से अपने घर की तरफ लौट रहा था, लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बह गया। नदी का पानी कई गांवों में फैल गया जिससे लगभग एक दर्जन गांवों में भारी तबाही मच गई।