Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134112

पंचकुला पुलिस ने नवंबर में खोए 10 मोबाइल लौटाए, CEIR से चोरी रोकथाम आसान

DRDivya Rani
Nov 22, 2025 11:46:54
Panchkula, Haryana
नवंबर माह के पहले 15 दिन में 10 मोबाइल ट्रेस किए, माबाइलधारको से मिले एसीपी “हमारा फोन बिना चक्कर काटे मिल गया साथ ही हमे पुलिस स्टॉफ द्वारा पूरा सहयोग मिला, पंचकूला पुलिस کا بہت-बहुत धन्यवाद” मोबाइलधारक की खुशी गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए CEIR पोर्टल पर शिकायत कैसे करे, समझिए आसान भाषा में पंचकूला पुलिस की साइबर सेल ने इस साल 1 जनवरी से 15 नवंबर तक 132 खोए हुए मोबाइल ट्रेस कर असल मालिको को वापस लौटाए है। अगर बात करे नवंबर माह की, तो 1 से 15 नवंबर तक खोए हुए 10 मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को सुरक्षित रूप से सौंपे गए। आज एसीपी विक्रम नेहरा ने इन 10 मोबाइल धारको से मुलाकात कर उनकी खुशी में शामिल हुए और कहा कि पुलिस का उद्देश्य जनता की सुरक्षा व विश्वास को बनाए रखना है। मोबाइल वापसी पर मोबाइल धारको ने पंचकूला पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हमे हमारा फोन बिना चक्कर काटे मिल गया साथ ही हमे पुलिस स्टॉफ द्वारा पूरा सहयोग मिला, पंचकूला पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद। एसीपी विक्रम नेहरा ने इस उपलब्धि का श्रेय साइबर सेल की पूरी टीम को दिया। उन्होंने बताया कि साइबर सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, सब इंस्पेक्टर रामू स्वामी, सिपाही रजनीश, सिपाही पवन व टीम मे शामिल अन्य कर्मचारियो ने टीमवर्क के साथ मेहनत कर मोबाइल फोन को ट्रेस किया और सही मालिकों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। पुलिस की तत्परता और प्रयासों से इन लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी साफ झलक रही थी। गुम या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए CEIR पोर्टल पर शिकायत कैसे करे, समझिए आसान भाषा में अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है, तो घबराएं नहीं। भारत सरकार द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल आपकी मदद के लिए एक प्रभावशाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। यह केंद्रीकृत प्रणाली गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने में सहायक है, जिससे उसका दुरुपयोग रोका जा सके। सबसे पहले, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराएं और FIR की कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें। इसके बाद आप ceir.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। पोर्टल पर “Block Your Lost/Stolen Mobile” यानी “अपने खोए / चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करें” का विकल्प चुनें。 इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, मोबाइल का ब्रांड और मॉडल, खोने की तारीख और स्थान, FIR नंबर, और पहचान पत्र जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही मोबाइल की खरीद की रसीद (इनवॉइस) और FIR की कॉपी जैसे दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे। सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपको एक Request ID प्राप्त होगी, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
42
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPRAFULLA PAWAR
Nov 22, 2025 12:30:42
Chendhare, Alibag, Maharashtra:म्हसळा तालुक्‍यातील सेनेचे सर्व पदाधिकारी राष्ट्रवादीत दाखल.... गद्दारांना आता माफी नाही तटकरेंचा इशारा... अँकर - काही दिवसांपूर्वीच म्हसळा नगर पंचायत मधील राष्ट्रवादीच्या नगराध्यक्षांसह नगरसेवकांचा शिवसेनेत पक्षप्रवेश घेत मंत्री भरत गोगावले यांनी सुनील तटकरे यांना डिवचले होते. या पक्षप्रवेशाला तटकरे यांनी जोरदार प्रत्युत्तर दिलंय. म्हसळा तालुक्यातील शिवसेनाच्या पूर्ण कार्यकारिणीचा पक्षप्रवेश राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षात करवून घेत रायगड जिल्ह्यातील शिवसेनेला व मंत्री भरत गोगावले यांना धक्का दिला आहे सुतारवाडी येथील कार्यालयात तालुकाप्रमुखांसह ,युवासेना तालुकाप्रमुख व महिला पदाधिकाऱ्यांनी राष्ट्रवादीत प्रवेश केला. यावेळेस मंत्री आदिती तटकरे ,माजी आमदार अनिकेत तटकरे उपस्थित होते खासदार सुनील तटकरे यांनी यापुढे गद्दारांना माफी नाही असा सूचक इशारा दिला.
0
comment0
Report
Nov 22, 2025 12:28:19
44
comment0
Report
Nov 22, 2025 12:27:06
45
comment0
Report
Nov 22, 2025 12:19:27
Mohammad Pur, Uttar Pradesh:बीकापुर। स्थानीय थाने पर शनिवार, 22 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कुल 22 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें 17 राजस्व संबंधी और 5 पुलिस संबंधी थीं, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व कर्मियों की उपस्थिति काफी कम रही, जिससे कई कुर्सियां खाली नजर आईं।यह स्थिति शिकायतों के निस्तारण में देरी का एक संभावित कारण मानी जा रही है।प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद ही शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
45
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 22, 2025 12:19:07
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पारदर्शिता पूर्ण सूची बने यह हर नागरिक का दायित्व है और कर्तव्य भी है कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक निजी कार्यक्रम में की शिरकत । ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज हमारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अरुण पाठक जी विधान परिषद के भाई के आकस्मिक निधन के अवसर पर हम सब पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए यहां पर आए थे हम सब दुखात्मक हैं हमारे परिवार में एक अपूर्ण क्षति हुई है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें। बृजेश पाठक ने SIR को लेकर कहा कि पारदर्शिता पूर्ण सूची बने यह हर नागरिक का दायित्व है और कर्तव्य भी है और भारत निर्वाचन आयोग भी इस दिशा में काम कर रहा करें。
44
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 22, 2025 12:18:13
46
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 22, 2025 12:17:59
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचे हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा,कहा-केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 नवंबर को ब्रह्मसरोवर पर करेंगे हरियाणा पवेलियन का शुभारंभ,ब्रह्मसरोवर पर कई प्रोजेक्टों को लगाने के लिए के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में आज हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा पहुंचे। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती पर देश की सभी महान व बड़ी हस्तियां शिरकत कर रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में तैयार हरियाणा पवेलियन का 24 नवंबर को शुभारंभ करेंगे। इसके अगले दिन 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाआरती में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे है। और 30 नवंबर को देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिकों में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के प्रति लोगों में आस्था बढ़ती जा रही है, इस बार महोत्सव में लगभग 70 लाख से ज्यादा लोगों की पहुंचने की संभावना है।
18
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 22, 2025 12:17:08
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में SIR पर मोलाना सैफ का बयान शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी ने एक अहम अपील जारी करते हुए कहा है कि “सभी लोग SIR (समग्र निर्वाचन पंजीकरण) की आवेदन-पत्रिकाएँ बिल्कुल सही तरीक़े से भरकर जल्द से जल्द अपने-अपने BLO को जमा करें।” मौलाना ने कहा कि SIR फ़ॉर्म भरना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है, क्योंकि सही और अद्यतन मतदाता सूची न केवल चुनावी प्रक्रिया को मज़बूत बनाती है, बल्कि हर व्यक्ति के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा भी करती है। उन्होंने बताया कि अक्सर छोटी-छोटी त्रुटियों या देरी की वजह से लोगों के नाम वोटर लिस्ट से छूट जाते हैं, इसलिए सभी लोग समय रहते फ़ॉर्म भरकर जमा करने में ढिलाई न करें। उन्होंने यह भी कहा कि SIR प्रक्रिया चुनौतियों को कम करती है, डेटा की शुद्धता सुनिश्चित करती है और पारदर्शिता बढ़ाती है। हर पात्र व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी जानकारी सही-सही दर्ज करे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक़्क़त का सामना न करना पड़े। अंत में मौलाना सैफ़ अब्बास नक़वी ने पुनः अपील की कि “इस कार्य को हल्के में न लें। यह बहुत ज़रूरी है कि हर इंसान SIR फ़ॉर्म भरकर जल्द से जल्द BLO तक पहुँचा दे। यही हमारी नागरिक ज़िम्मेदारी और लोकतांत्रिक भागीदारी का मूल है。”
20
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 22, 2025 12:16:58
Khandwa, Madhya Pradesh:किसानों ने खंडवा सांसद की अर्थी निकाली, मुंडन कर अर्थी का अंतिम संस्कार किया खंडवा में प्याज पैदा करने वाले किसानों ने आज खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का पुतला फूंका। इन किसानों ने सांसद की वादा खिलाफी के विरोध में उनका पुतला फूंका। लगभग एक हफ्ते पहले यह सभी किसान तिगरिया गांव में रेल रोकने के लिए धरने पर बैठे थे। उस समय सांसद ने इन किसानों की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और कृषि मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात करवाने का वादा कर रेल रोको आंदोलन स्थगित करवा दिया था। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उस समय किसानों से वादा किया था कि वह प्याज की कीमत बढ़वाने या निर्यात पॉलिसी के संबंध में किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से करवाएंगे। लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी सांसद ने इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की। इसी से आक्रोशित किसानों ने आज संसद की आर्थिक निकाल कर मुंडन करवाया और उनके पुतले का दाह संस्कार किया। किसानों ने कहा कि खंडवा जिले में प्याज चार-पांच रुपए किलो बिक रही है इससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसानों की मांग है कि या तो सरकार प्याज का न्यूनतम मूल्य तय करें या प्याज का निर्यात खोलें जिससे कि उन्हें उनकी फसल का मूल्य मिल सके। किसानों ने कहा कि अब यदि सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में वह अपने-अपने गांव में लॉकडाउन लगाएंगे। गांव का अनाज, सब्जी और दूध शहरों तक नहीं जाने देंगे。
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 22, 2025 12:15:20
Sheikhpura, Bihar:जैसे जैसे धान फसल की कटनी ने रफ्तार पकड़ी है वैसे वैसे पराली जलाने के घटना में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जिले के किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर पराली जलाने में जुट गए हैं। जिले के अरियरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में धान की कटनी हार्वेस्टर से किया जा रहा है। नतीजा बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा पराली खेतों में जला रहे हैं। जबकि इस संबंध में कृषि विभाग उदासीन है। वहीं पराली जलाने पर मीडिया के सवाल पर जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने कहा कि जिले में कहीं भी अभी तक किसानों द्वारा पराली नहीं जलाया गया है। हालांकि कृषि पदाधिकारी ने किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील किया है। और खेत में पराली जलाने से जमीन की उर्वरक क्षमता घटने और लगातार आग लगाने से जमीन बंजर होने की बात कही है। गौरतलब है कि कृषि विभाग द्वारा खेत में पराली नहीं जलाने और पराली प्रबंधन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top