Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134112

हरियाणा पुलिस: Gen Alpha के जरिए स्कूल सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव की पहल

DRDivya Rani
Nov 11, 2025 16:46:58
Panchkula, Haryana
पंचकूला, पिछले सप्ताह गुरुग्राम में सामने आए स्कूल शूटिंग के मामले ने पूरे प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा, टकराव की स्थितियों और हथियारों तक पहुँच को लेकर गंभीर चिंतन की ज़रूरत उजागर कर दी है। कक्षा 11 के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने ही सहपाठी को पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। घायल छात्र की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस ने दो किशोरों को हिरासत में लिया है और एक पिस्तौल, दो मैगज़ीन और 70 से अधिक जीवित कारतूस बरामद किए हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 18:16:32
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--राजस्थान हाईकोर्ट न्यायाधीश संदीप शाह की एकलपीठ ने एक महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए यह स्पष्ट किया कि गंभीर चोट अथवा हत्या के प्रयास के मामलों में केवल एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर दी गई मेडिकल ज्यूरिस्ट की राय पर्याप्त नहीं मानी जा सकती। चोट की गंभीरता सिद्ध करने के लिए उस रेडियोलॉजिस्ट की गवाही आवश्यक है, जिसने एक्स-रे रिपोर्ट तैयार की है। न्यायालय ने पाली के सत्र न्यायाधीश द्वारा दिनांक 12 मार्च 2025 को पारित आदेश को निरस्त करते हुए, अभियोजन पक्ष की ओर से दायर सीआरपीएस की धारा 311 के अंतर्गत आवेदन को स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही ट्रायल कोर्ट को निर्देश दिया गया कि वह रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोन सिंह को गवाह के रूप में बुलाकर उनका परीक्षण करे तथा आरोपियों को प्रतिपरीक्षण का अवसर प्रदान करे। न्यायालय ने कहा कि ट्रायल कोर्ट आदेश की तिथि से तीन माह के भीतर प्रकरण का निर्णय सुनिश्चित करे। यह था मामला याचिकाकर्ता इश्तियाक अहमद ने आपराधिक पुनरीक्षण याचिका दाखिल कर बताया कि 22 जुलाई 2022 की शाम 7:30 बजे पाली के भिश्तियों की गली क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के दौरान मोहम्मद हैदर, इल्मुद्दीन और मोहम्मद शमसुद्द्दीन पर मोहम्मद हुसैन व अन्य आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। इस संबंध में 23 जुलाई 2022 को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा जांच उपरांत पुलिस ने चालान पेश किया। ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 19 गवाहों के परीक्षण में मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अमित कुमावत का साक्ष्य सम्मिलित किया गया। उन्होंने चोट रिपोर्ट तैयार कर चोटों की प्रकृति के संबंध में राय दी। जिरह के दौरान डॉ. कुमावत ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी राय एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर दी थी, जो कि रेडियोलॉजिस्ट द्वारा तैयार की गई थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक्स-रे रिपोर्ट उन्होंने स्वयं तैयार नहीं की थी। अभियोजन पक्ष ने इस स्थिति में 12 मार्च 2025 को धारा 311 सीआरपीसी के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत कर रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोन सिंह को गवाह के रूप में बुलाने का आग्रह किया। अभियोजन का तर्क था कि जब चोट की प्रकृति एक्स-रे रिपोर्ट पर आधारित है, तो न्यायोचित निर्णय हेतु उस रिपोर्ट के तैयार करने वाले रेडियोलॉजिस्ट की गवाही आवश्यक है। आरोपियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पहले से मौजूद medical ज्यूरिस्ट की गवाही पर्याप्त है। ट्रायल कोर्ट का निर्णय और हाईकोर्ट की व्याख्या: ट्रायल कोर्ट ने अभियोजन का आवेदन यह कहते हुए खारिज कर दिया कि रेडियोलॉजिस्ट की जांच आवश्यक नहीं है। इस आदेश को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की। सुनवाई उपरांत हाईकोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 311 का उद्देश्य सत्य की खोज है, और इस प्रावधान के तहत किसी भी चरण में आवश्यक साक्ष्य बुलाया जा सकता है, यहां तक कि निर्णय की घोषणा से पूर्व भी। जब मेडिकल ज्यूरिस्ट ने अपनी राय रेडियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट पर आधारित बताई है, तो रिपोर्ट तैयार करने वाले रेडियोलॉजिस्ट का परीक्षण न करना न्याय की दृष्टि से गंभीर त्रुटि होगी। न्यायालय ने माना कि रेडियोलॉजिस्ट की गवाही आवश्यक है ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि चोट वास्तव में गंभीर या खतरनाक प्रकृति की थी। इस आधार पर हाईकोर्ट ने अभियोजन पक्ष का आवेदन स्वीकार करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया और रेडियोलॉजिस्ट की गवाही करवाने के निर्देश जारी किए।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 11, 2025 18:16:16
Morena, Madhya Pradesh:गुना। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविंद सक्सेना ने गुना पुलिस परेड ग्राउंड में बलवा परेड मॉक ड्रिल कराई। परेड निरीक्षण के दौरान बलवा नियंत्रण, आपातकालीन प्रतिक्रिया और त्वरित बल तैनाती की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर आईजी ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि दिल्ली बम धमाके जैसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार रहें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिले के सभी पुलिस अधिकारी संवेदनशील स्थानों पर नियमित निगरानी रखें।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 18:16:03
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित ने एक मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर को अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता सम्पत पुनिया की ओर से अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने कहा कि याची ने न्यायालय के 29 जुलाई 2025 के आदेश की पालना में 21 अगस्त 2025 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) को प्रत्यावेदन दिया था। इसके अलावा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उनका वाहन अब भी थाने में खड़ा है तथा उसमें तोड़फोड़ की जा रही है। अधिवक्ता ने यह भी कहा कि वाहन को बिना किसी वैधानिक आधार के सीज कर रखा गया है। सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि मुकदमा पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर पश्चिम में दर्ज है। जिसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त, प्रतापनगर कर रहे हैं। वाहन मालिक जो इस प्रकरण में वांछित हैं। हाईकोर्ट की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक का आदेश है, जिससे वाहन जब्ती की कार्रवाई लंबित है। न्यायालय ने लोक अभियोजक की रिपोर्ट पर विचार करते हुए निर्देश दिया कि अगली पेशी पर डीसीपी (पश्चिम) को अदालत में पेश किया जाए, ताकि आवश्यक आदेश पारित किए जा सकें। मामला 17 नवंबर 2025 को पुनः सुनवाई के लिए रखा गया है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 18:15:46
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर-- राजस्थान हाईकोर्ट की खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ. पी.एस. भाटी एवं न्यायाधीश अनुरूप सिंघी ने जोधपुर में राजस्थान सिविल सेवா अपीलेट अधिकरण की स्थायी पीठ के क्रियान्वयन में राज्य सरकार की लापरवाही पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है। न्यायालय ने सरकार, प्रमुख विधि सचिव एवं अधिकरण अध्यक्ष को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जोधपुर में अधिकरण की स्थायी पीठ से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर न्यायिक सदस्य की अविलंब नियुक्ति की जाए और तुरंत नियमित सुनवाई आरंभ की जाए। न्यायालय ने कहा कि यह नागरिकों का बहुमूल्य कानूनी अधिकार है और इसके क्रियान्वयन में विलंब अस्वीकार्य है। अगली सुनवाई की तारीख 9 दिसंबर तय की गई है। राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ता अनिल भंडारी ने तर्क दिया कि खंडपीठ ने 19 जुलाई 2022 को न्याय आपके द्वार की भावना के तहत जोधपुर में स्थायी पीठ गठित करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में राज्य सरकार ने 4 मई 2023 को अधिसूचना जारी की, स्टाफ और गैर-न्यायिक सदस्य की नियुक्ति भी कर दी गई तथा क्षेत्राधिकार निर्धारित किया गया, फिर भी स्थायी पीठ वास्तविक रूप से कार्य प्रारंभ नहीं कर सकी। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में अधिकरण ने महज 64 दिन ही चल पीठ के रूप में कार्य किया, जिससे सात हजार से अधिक लंबित प्रकरण प्रभावित हो रहे हैं। न्यायालय में पेश हुए प्रमुख विधि सचिव बिजेंद्र कुमार जैन एवं अधिकरण अध्यक्ष विकेश सीताराम भाले ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि न्यायिक सदस्य की नियुक्ति के लिए प्रयास जारी हैं और नियुक्ति होते ही जोधपुर में स्थायी पीठ कार्यशील कर दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर बिश्नोई ने भी यह आश्वासन दिया कि सरकार का प्रयास है कि पीठ शीघ्र नियमित रूप से कार्य प्रारंभ करे। वहीं भारत सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भरत व्यास ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। खंडपीठ ने राज्य सरकार के स्पष्टीकरण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिसूचना जारी हुए डेढ़ वर्ष से अधिक हो चुका है लेकिन सरकार की ओर से वास्तविक क्रियान्वयन के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। न्यायालय ने टिप्पणी की कि ऐसा प्रतीत होता है मानो सरकार की जोधपुर में स्थायी पीठ स्थापित करने की वास्तविक इच्छा ही नहीं है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि न्यायिक आदेश के पालन में ढिलाई अस्वीकार्य है और नागरिकों के कानूनी अधिकार की अवहेलना नहीं की जा सकती। न्यायालय ने राज्य सरकार, प्रमुख विधि सचिव एवं अधिकरण अध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे सभी आवश्यक कार्रवाइयां पूर्ण कर जोधपुर में स्थायी पीठ की नियमित सुनवाई शीघ्र आरंभ करें तथा अगली पेशी पर स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
0
comment0
Report
ADAnup Das
Nov 11, 2025 18:15:30
Krishnanagar, West Bengal:তেহট্ট ১ এর পঞ্চায়েত সমিতির পূর্ত কর্মদক্ষ তথা তেহট্ট বেতাই কলেজের পার্টটাইম শিক্ষক সুকমল বিশ্বাস (তৃণমূল নেতা) के अस्लীল वायरल वीडियो सामने आने के পর ঘা dada দেয়, আজ পদ থেকে resign দেয়, জানালেন पঞ্চায়েত সমিতির সভাপতি ইমরান শেখ (CPIM)। তৃণমূলের পঞ্চায়েত সমিতির সহ সভাপতি ও বলেছেন শুনেছি वायरल ছবিটি मैंने দেখিনি, দল এই সব প্রশ্রয় দেয় না। দল সিদ্ধান্ত নেবে, সভাপতি ইমরান শেখ বলেন কলেজে প্রাণ, সময় পায়না বাড়িতে অসুবিধা তাই resignation দিয়েছে। তবে বিজেপি নদীয়া উত্তর এর সভাপতি বলেন তৃণমূল এর এটা কালচার, মুখ্যমন্ত্রী ধর্ষণ के रेट বেঁধে দিয়ে ধর্ষকদের পাশে, এটাও একই होगा। তেহট্ট১ পঞ্চায়েত সমিতি সভাপতি- ইমরান শেখ (CPIM), সহ সভাপতি - উত্তম বিশ্বাস (TMC), কর্মাধ্যক্ষ - সুকমল বিশ্বাস (TMC) এনার ভাইরাল ছবি ছাত্রীদের সাথে অশ্লীল ভাবে ভিডিও কল করে বিরক্ত করে বলে অভিযোগ, ভাইরাল হবার পর ঘা ঢাকা দেন আজ রিজাইন দেন।
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 11, 2025 18:01:54
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर में किसानों का विरोध, भुगतान न मिलने पर प्याज़ का ट्रक रोका सीहोर में किसानों का आक्रोश आज खुलकर फूट पड़ा। अपनी मेहनत की कमाई का भुगतान न मिलने से नाराज़ किसानों ने वेयरहाउस से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा प्याज से भरे ट्रक को रोका और उसके सामने धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि उनकी प्याज़ किसान उत्पादक कंपनी (FPO) द्वारा खरीदी गई थी, जिसका भुगतान चार महीने बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि यह खरीदारी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) के माध्यम से की गई थी और इसी विभाग के माध्यम से भुगतान किया जाना था, लेकिन क्षेत्र के लगभग 80 लाख रुपये का भुगतान अब तक लंबित है। किसानों का कहना है कि लगातार अधिकारियों एवं वेयरहाउस के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। जब किसानों को यह जानकारी मिली कि उनकी खरीदी गई प्याज को चुपचाप दूसरे राज्य भेजा जा रहा है, तो वह मौके पर पहुंच गए और ट्रक को रोककर धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है हमने कई बार शिकायत की, अधिकारियों से बात की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हमारी मेहनत की फसल का पैसा अटका हुआ है। अगर भुगतान नहीं किया गया तो प्याज का एक भी बोरा यहाँ से बाहर नहीं जाने देंगे। इस संबंध में कंपनी के कर्मचारि अखलेश वर्मा का कहना है कि किसानों का पैसा एनसीएफ द्वारा रोका गया है , जो कि भारत सरकार का एक उपक्रम है इस विभाग द्वारा किसानों के खाते में पैसा आएगा, WT with किसान बाइट - अखलेश वर्मा किसान प्रोड्यूसर कंपनी
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 11, 2025 18:01:38
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- भिंड में मामूली विवाद में फायरिंग, गोली लगने से एक युवक घायल, गंभीर हालात में ग्वालियर रेफर। बरासों थाना अंतर्गत रनूपुरा गांव में लेबर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मेहगांव चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे गंभीर हालात में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, बीते दिनों हुई वे-मौसम बारिश के चलते धान की फसल खेत में गिर कर बर्बाद हो गई थी, गिरी हुई फसल हार्वेस्टर द्वारा नहीं काटी जा सकने के चलते किसान अब सडी गली धान की फसल को लेबर द्वारा जल्दी से जल्दी हटवा कर गेहूं की बोनी कर सके जिसके चलते बाहर से लेबर को बुलाकर काम कराया जा रहा है, जानकारी के अनुसार रनूपूरा गांव के रहने वाले अजय गुर्जर बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल को अपने खेतों की कटवाने के लिए मजदूर लाए हुए थे, लेकिन गांव के ही रहने वाले दबंग राजपाल सिंह अजब सिंह छुन्नू सिंह और वकील सिंह देर रात्रि लेबर के पास पहुंचे और सुबह अपनी धान काटने के लिए दबाव डालने लगे, जहां मौके पर मौजूद अजय सिंह और उनके चाचा से विवाद हो गया जिसके चलते दबंगों ने पहले तो मजदूर की पिटाई की फिर बंदूक से फायरिंग कर दी जिससे एक गोली अजय की बांह में आकर लगी, अजय गुर्जर को मेहगांव चिकित्सालय लगाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही बरासों थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफसीश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 11, 2025 18:00:43
Fatehpur, Uttar Pradesh:Breaking – Fatehpur अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर घायल बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत तीन युवक ड्यूटी खत्म कर रेवाड़ी अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर किया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ललौली क्षेत्र के सिधाव में हुआ दर्दनाक हादसा
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 11, 2025 18:00:28
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कामदगिरि की आरती में हुए शामिल टॉपलीड- पूर्व डिप्टी सीएम व राज्य सभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा आज चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे है जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बिहार चुनाव और दिल्ली विस्फोट कांड पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहां है कि उधर बिहार मतदान बंद इधर मेरी पूजा शुरू और मेरी पूजा में जो भाव आया है कि कांग्रेस और आर जे डी का बिहार से सफाया शुरू हो गया है और यह प्रणाम अब तक के सबसे चौंकाने वाले होंगे अब तक की सबसे बड़ी जीत देने वाले होंगे मैं समझता हूं कि दो तिहाई बहुमत से वहां पर एनडीए की सरकार बनेगी । वहीं उन्होंने दिल्ली में हुए विस्फोट कांड मामले में कहा है कि यह आता ताई इतना जान ले जिस तरीके से हमारी सतर्कता की टीमों ने बरामदगी की है और अपने क्लू तक पहुंचे हैं मैं समझता हूं कि अब आतंकवादी यहां से बचकर जाने वाले नहीं है और पाकिस्तान इसका संज्ञान ले सकता है कि वो जो भी आतंकवादी भेजेगा वह यहां से जिंदा बच के वापस नहीं जानेवाला। यह एक युद्ध है और अघोषित युद्ध है आतंकवाद के खिलाफ और विजय सुनिश्चित है यह मै कह सकता हूं कि विजय राष्ट्रवाद की सुनिश्चित है और यह आतंकवाद न केवल पराजित होगा बल्कि नक्सलवाद की तरफ समाप्त भी होगा । बाइट -- डॉक्टर दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद)
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Nov 11, 2025 18:00:17
Jaipur, Rajasthan:ऊर्जा मंत्री का रात्रि चौपाल कार्यक्रम मंत्री नागर को जनता ने सुनाई खाद न मिलने की समस्या किसानों को नहीं मिल रहीं आवश्यक खाद्य प्राइवेट खाद्य विक्रेता कर रहे कालाबाजारी मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को लगाई फटकार ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर जनता के बीच कर रहे रात्रि चौपाल मंत्री नागर को ग्रामीण रात्रि चौपाल के दौरान किसानों की खाद के लिए शिकायत प्राप्त हुई... जिसमें किसानों ने बताया की फसलों के लिए आवश्यक खाद के लिए किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ..प्राइवेट खाद विक्रेता कालाबाजारी कर रहे हैं और अधिक राशि में खाद्य का वितरण कर रहे हैं ...ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने तुरंत कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिया कि कल किसी भी सूरत में जितने भी स्टॉक प्राइवेट और अन्य खाद विक्रेता को रोककर आने वाला खाद आगे से कृषि पर्यवेक्षक और राजस्व के अधिकारियों की उपस्थिति में ही बांटा जाए.. और उसमें अनावश्यक अटैचमेंट न रखकर सिर्फ खाद की बिक्री हो जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो。 बाइट-- हीरालाल नागर,ऊर्जा राज्य मंत्री
0
comment0
Report
Ashutosh TripathiAshutosh Tripathi
Nov 11, 2025 17:57:05
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 11, 2025 17:42:50
Kawardha, Chhattisgarh:प्रदेश के उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा ने फिर रचा इतिहास – 41 परिवारों के 125 आदिवासी की घर वापसी, कबीरधाम जिले के और प्रदेश के उत्कृष्ट पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए कबीरधाम जिले के दुर्गम वनांचल क्षेत्र में वर्षों से चल रहे धर्मांतरण के काले खेल पर करारा प्रहार किया है। विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार चलाए जा रहे घर वापसी अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम नेऊर में आयोजित संस्कृति गौरव सम्मेलन में 125 बैगा आदिवासी भाइयों–बहनों ने अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए सनातन धर्म स्वीकार किया। कार्यक्रम के दौरान भावना बोहरा ने स्वयं आदिवासी परिवारों के पांव पखारकर उनका स्वागत किया और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था ही हमारी असली पहचान है, और इसे बचाने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है।” इससे कुछ दिनों पहले ही 80 आदिवासियों ने भी भावना बोहरा के प्रयासों से घर वापसी की थी। विधायक की इस पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, जिसे समाजिक एकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top