Back
हरियाणा मंत्री विपुल गोयल ने पंचकूला में शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए
DRDivya Rani
Nov 13, 2025 14:48:50
Panchkula, Haryana
हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज सैक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति, पंचकूला की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कुल 11 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से अधिकांश का निवारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गांव सुखदर्शनपुर के निवासियों द्वारा एक फैक्ट्री से वायु एवं जल प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर मंत्री श्री गोयल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं तहसीलदार सहित चार सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। यह समिति मौके पर जांच कर यह पता लगाएगी कि फैक्ट्री से खेतों में प्रदूषित जल छोड़ा जा रहा है या नहीं, और अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि फैक्ट्री दोषी पाई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान मंत्री श्री विपुल गोयल ने जनहित के मुद्दों को चिन्हित करने के लिए उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठकों के माध्यम से सरकार द्वारा जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाता है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ प्राप्त होता है।
गांव माजरी के निवासी की शिकायत पर कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर किराया वसूली शुरू कर दी है, मंत्री ने एचएसवीपी के संपदा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए और कहा कि दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।
अमरावती एन्क्लेव निवासी द्वारा हाउसिंग बोर्ड से संबंधित शिकायत पर, अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से जुर्माना लगा था, जिसे एक सप्ताह में सुलझा दिया जाएगा।
राणा फार्म हाउस, किशनगढ़ से श्री जीतेंद्र राणा ने आईटीबीपी कैंप के समीप बने पोल्ट्री फार्म से दुर्गंध की शिकायत की। इस पर मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गांव बना, सैक्टर-25 निवासी द्वारा अपनी भूमि पर लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं वन विभाग के कब्जे की शिकायत पर, मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से निशानदेही कर समाधान निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निशानदेही राजस्व विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में की जाए।
गांव मटटावाला निवासी की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर मंत्री श्री विपुल गोयल ने तहसीलदार को पुनः निशानदेही कर शिकायतकर्ता को उसकी भूमि का कब्जा दिलवाने के निर्देश दिए तथा चारदीवारी करने की सलाह दी ताकि भविष्य में कब्जे की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर पंचकूला विधायक चंद्रमोहन, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, संयुक्त आयुक्त नगर निगम गौरव चौहान, नगराधीश जागृति, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति के गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
113
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DNDinesh Nagar
FollowNov 13, 2025 16:17:070
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 13, 2025 16:16:450
Report
MGManoj Goswami
FollowNov 13, 2025 16:16:070
Report
DSDeepesh shah
FollowNov 13, 2025 16:15:510
Report
0
Report
ATAlok Tripathi
FollowNov 13, 2025 16:09:160
Report
0
Report
0
Report
0
Report
DBDURGESH BISEN
FollowNov 13, 2025 16:01:050
Report
SPSanjay Prakash
FollowNov 13, 2025 16:00:490
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowNov 13, 2025 16:00:240
Report
34
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowNov 13, 2025 15:50:1125
Report
OTOP TIWARI
FollowNov 13, 2025 15:50:02102
Report