Manoj Niralaaमोंठ मंडी में किसानों की समस्याओं पर भड़के सांसद नारायण दास अहिरवार
UP News: अज्ञात कारणों से लगी ट्रैक्टर में आग
शाहजहांपुर मौजा में अज्ञात कारणों के चलते एक ट्रैक्टर में आग लग गई। और देखते ही देखते ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि कमलेश पाल के खेत में ट्रैक्टर हरवेस्टिंग के लिए गया था तब भी अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई, जिसके चलते फसल का काफी नुकसान हुआ।
Moth News: पत्नी ने ससुराल वालों को घर के बाहर निकाला
मोंठ कस्बे में बीते रात को पत्नी ने घर के दरवाजे बंद कर लिए और पति समेत ससुराल वालों को घर से निकाल दिया। जिसकी वजह से उन्हें बाहर सड़क पर रात बितानी पड़ी। राजा भैया की दादी सियादुलारी 87 वर्ष की हैं। कस्बे के महावीरनपुरा निवासी राजा भैया सोनी के साथ उसकी पत्नी और सालों ने मिलकर उन्हें लात-घूसों और बेल्ट से मारा। रात को समाज की बैठक में मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नही हुई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
Moth News: पैथोलॉजी सेंटर पर छापेमारी के साथ हुआ अनुचित बायोमेडिकल कचरे का खुलासा
CHC ने पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी की। जिसके डर से अन्य पैथोलॉजी के फ्रॉड डॉक्टर अपने कार्य बंद करके भाग गए। सरकारी अधिकारी ने सभी मुद्दों पर जांच की और रिपोर्ट भेजी। मोंठ CHC अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मोंठ कस्बा के अखाड़ापुरा मोहल्ला स्थित जय माता दी पैथोलॉजी सेंटर में शाम करीब 5:30 बजे छापेमारी की। छापेमारी के बाद पैथोलॉजी सेंटर के संचालक से जानकारी ली गई जिसमें केवल 1 मार्च से 20 मार्च तक का रिकॉर्ड पाया गया। साथ ही 5 दिनों में 3 किलो वेस्ट मटेरियल होने की जानकारी प्राप्त हुई।
UP News: बिजली के तारों से तीन ट्रैक्टरों में लगी आग
मोंठ। मंगलवार रात ग्राम बम्हरौली में एक एजेंसी में तीन ट्रैक्टर रखे हुए थे जिनके ऊपर बिजली का तार गिरने से उनमें आग लग गई। सूचना पर विद्युत, दमकल एवं पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात करीब 10:00 बजे, अचानक फाल्ट होने से तार टूटकर ट्रैक्टरों पर गिर गए जिससे तीन ट्रैक्टरों में आग लग गई।