Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Manoj Niralaa
Jhansi284303

मोंठ मंडी में किसानों की समस्याओं पर भड़के सांसद नारायण दास अहिरवार

Manoj NiralaaManoj NiralaaNov 13, 2025 10:59:22
Moth, Uttar Pradesh:
झांसी। कई दिनों से मोंठ मंडी में धान बेचने को लेकर चल रही किसानों की समस्याओं को लेकर आज क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार स्वयं मंडी पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को विस्तार से सुना और तत्काल मंडी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “किसानों के हर सुख-दुःख में मैं आपके साथ हूं, आपकी समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
Jhansi284303

UP News: अज्ञात कारणों से लगी ट्रैक्टर में आग

Manoj NiralaaManoj NiralaaApr 10, 2024 15:17:33
Moth, Uttar Pradesh:

शाहजहांपुर मौजा में अज्ञात कारणों के चलते एक ट्रैक्टर में आग लग गई। और देखते ही देखते ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि कमलेश पाल के खेत में ट्रैक्टर हरवेस्टिंग के लिए गया था तब भी अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई, जिसके चलते फसल का काफी नुकसान हुआ।

1
comment0
Report
Jhansi284303

Moth News: पत्नी ने ससुराल वालों को घर के बाहर निकाला

Manoj NiralaaManoj NiralaaApr 07, 2024 13:49:30
Moth, Uttar Pradesh:

मोंठ कस्बे में बीते रात को पत्नी ने घर के दरवाजे बंद कर लिए और पति समेत ससुराल वालों को घर से निकाल दिया। जिसकी वजह से उन्हें बाहर सड़क पर रात बितानी पड़ी। राजा भैया की दादी सियादुलारी 87 वर्ष की हैं। कस्बे के महावीरनपुरा निवासी राजा भैया सोनी के साथ उसकी पत्नी और सालों ने मिलकर उन्हें लात-घूसों और बेल्ट से मारा। रात को समाज की बैठक में मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नही हुई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

0
comment0
Report
Jhansi284303

Moth News: पैथोलॉजी सेंटर पर छापेमारी के साथ हुआ अनुचित बायोमेडिकल कचरे का खुलासा

Manoj NiralaaManoj NiralaaApr 05, 2024 08:08:25
Nimonia, Uttar Pradesh:

CHC ने पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी की। जिसके डर से अन्य पैथोलॉजी के फ्रॉड डॉक्टर अपने कार्य बंद करके भाग गए। सरकारी अधिकारी ने सभी मुद्दों पर जांच की और रिपोर्ट भेजी। मोंठ CHC अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मोंठ कस्बा के अखाड़ापुरा मोहल्ला स्थित जय माता दी पैथोलॉजी सेंटर में शाम करीब 5:30 बजे छापेमारी की। छापेमारी के बाद पैथोलॉजी सेंटर के संचालक से जानकारी ली गई जिसमें केवल 1 मार्च से 20 मार्च तक का रिकॉर्ड पाया गया। साथ ही 5 दिनों में 3 किलो वेस्ट मटेरियल होने की जानकारी प्राप्त हुई।

1
comment0
Report
Advertisement
Jhansi284303

UP News: बिजली के तारों से तीन ट्रैक्टरों में लगी आग

Manoj NiralaaManoj NiralaaApr 05, 2024 06:31:10
Moth Rural, Uttar Pradesh:

मोंठ। मंगलवार रात ग्राम बम्हरौली में एक एजेंसी में तीन ट्रैक्टर रखे हुए थे जिनके ऊपर बिजली का तार गिरने से उनमें आग लग गई। सूचना पर विद्युत, दमकल एवं पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात करीब 10:00 बजे, अचानक फाल्ट होने से तार टूटकर ट्रैक्टरों पर गिर गए जिससे तीन ट्रैक्टरों में आग लग गई। 

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top