Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

तीन मामा ने हड़पी भांजों की जमीन, केस दर्ज

Jun 22, 2024 14:02:44
Palwal, Haryana

मां की मौत के बाद मामाओं ने अन्य लोगों के साथ मिलकर भांझो की जमीन हड़पकर बेच दी। कैंप SHO दिनेश कुमार ने बताया कि लुलवाड़ी गांव निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने परिवार संग फरीदाबाद में रहता है। गांव खटेला सराय में उसकी मां की जमीन थी। 2003 में मां के निधन के बाद जमीन उन 4 भाई-बहनों में आनी थी। पीड़ित द्वारा जमीन की जांच के बाद पता चला कि उसके 3 मामाओं व अन्यों ने फर्जी कागजात बनवाकर जमीन हड़पकर किसी को बेच दी। पुलिस ने शिकायत पर मामाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Nov 16, 2025 07:45:51
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 16, 2025 07:45:29
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से खबर थार मरुस्थल स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान ने व्यापक युद्ध अभ्यास किया। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने अभ्यास की समीक्षा करते हुए इंट्रा-आर्म्स समन्वय और युद्धक रणनीतियों को परखा। अभ्यास में इंफैंट्री, मैकेनाइज्ड फोर्स, एयर डिफेंस, आर्टिलरी, इंजीनियर्स और लॉजिस्टिक्स की संयुक्त क्षमताओं का परीक्षण हुआ। ड्रोन्स (Ashni Platoons) के प्रभावी उपयोग, कमांड-कंट्रोल और इंटेलिजेंस समन्वय की भी व्यापक समीक्षा की गई। सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में उत्कृष्ट पेशेवरिता दिखाते हुए ऑपरेशनल रेडीनेस और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का मजबूत प्रदर्शन किया।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 16, 2025 07:33:37
Noida, Uttar Pradesh:बहन रोहिणी को लेकर तेजप्रताप ने किया पोस्ट लिखा - कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ—वह मैं सह गया… लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदो— परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएँ आहत होती हैं— तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है। मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु श्री लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूँ— पिता जी, एक संकेत दीजिए… आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं— परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है। तेजप्रताप यादव, एक बेटा और भाई।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 16, 2025 07:33:09
Mandla, Madhya Pradesh:अपडेट - nh 30 के बबेहा पुल से चावल भरे ट्रक गिरने का मामला । बुधवार की रात गिरा था ट्रक, दो दिन बाद निकाला जा सका । कल मिला था कंडक्टर का शव आज ड्राइवर का शव भी बरामद । सोनीपत नोएडा से चावल लेकर विशाखापट्टनम जा रहा था ट्रक । मण्डला - 13 नवम्बर की रात एनएच 30 के बबेहा पुल से नीचे नदी में गिरे ट्रक की घटना के बाद दो दिन बाद जंहा कल कंडक्टर का शव नदी से बरामद हुआ था वंही आज ड्राइवर का शव बरामद कर लिया गया है । कंडक्टर बुद्धनगर, उत्तरप्रदेश के निवासी हरिशंकर कश्यप है जो कथित तौर पर ट्रक का परिचालक बताया जा रहा है, ओर आज जो चालक का शव मिला हैं इसका नाम धर्मवीर बताया जा रहा है । घटना 13 सितंबर की रात की है जब सोनीपत नोएडा से एक 16 चक्के का बड़ा ट्रक, चावल लेकर विशाखापट्टनम जा रहा था जो मण्डला जिले के एनएच 30 के बबेहा पुल से नीचे गिर गया था । जिला स्तर पर होमगार्ड, SDERF ओर पुलिस के पास गोताखोर न होने की वजह से ट्रक व एक शव को दूसरे दिन मतलब कल नदी से निकाला जा सका । कल एसडीईआरएफ भोपाल से आई टीम के सहयोग के बाद कंडक्टर का शव ओर ट्रक निकाला जा सका ओर आज चौथे दिन भी एसडीईआरएफ, होमगार्ड ओर पुलिस का रेस्क्यू जारी था जिसमे आज ड्राइवर के शव की बरामदगी के साथ पूरा हुआ ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top