Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

पलवल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियां शुरू

Jun 08, 2024 10:14:00
Palwal, Haryana

पलवल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजीव तोमर ने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है और हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे योग प्रशिक्षण शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। 19 जून को पायलेट रिहर्सल की जाएगी। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा योग मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Oct 21, 2025 11:26:19
Noida, Uttar Pradesh:BJP MP Praveen khandelwal इस वर्ष दिवाली के अवसर पर देशभर में कुल अनुमानित 5.40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार वस्तुओं (Goods) में तथा लगभग 65 हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार सेवाओं (Services) में हुआ है। ₹5.40 लाख करोड़ के वस्तु व्यापार और ₹65 हज़ार करोड़ की सेवा क्षेत्र की रिकॉर्डतोड़ दिवाली बिक्री ने भारत की आर्थिक शक्ति और स्वदेशी भावना को प्रदर्शित किया कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने अपनी रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के आधार पर देशभर के 60 प्रमुख वितरण केंद्रों — जिनमें सभी राज्यों की राजधानियाँ एवं टियर-2 और टियर-3 शहर शामिल हैं — पर आधारित विस्तृत “दिवाली त्यौहार बिक्री 2025 पर रिसर्च रिपोर्ट” जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष दिवाली पर देशभर में कुल बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुँची, जिसमें ₹5.40 लाख करोड़ का वस्तु व्यापार और ₹65 हज़ार करोड़ का सेवा व्यापार शामिल है — जो अब तक का देश के व्यापार इतिहास का सबसे बड़ा त्योहारी कारोबार है। दिल्ली के चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि रिपोर्ट यह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीएसटी दरों में राहत और स्वदेशी अपनाने के “मजबूत ब्रांड एंबेसडर” के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को अभूतपूर्व रूप से प्रेरित किया है。 श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का “वोकल फॉर लोकल” और “स्वदेशी दिवाली” का आह्वान जनता के बीच गहराई से गूँजा — 87% उपभोक्ताओं ने भारतीय वस्तुओं को विदेशी वस्तुओं के मुकाबले प्राथमिकता दी, जिससे चीनी उत्पादों की मांग में तेज गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों ने बताया कि भारतीय निर्मित वस्तुओं की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 25% बढ़ी है। उन्होंने बताया कि दिवाली 2025 के आंकड़े पिछले वर्ष (₹4.25 लाख करोड़) की तुलना में 25% की वृद्धि दर्शाते हैं। मुख्य रूप से गैर-कारपोरेट एवं पारंपरिक बाजारों ने कुल व्यापार में 85% योगदान दिया, जो भारतीय खुदरा बाजारों और छोटे व्यापारियों की शानदार वापसी को रेखांकित करता है。 कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भारतीया ने बताया कि प्रमुख त्योहारी वस्तुओं के क्षेत्रवार बिक्री प्रतिशत इस प्रकार रहा: किराना एवं एफएमसीजी 12%, सोना–चाँदी 10%, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल्स 8%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7%, रेडीमेड परिधान 7%, गिफ्ट आइटम 7%, होम डेकोर 5%, फर्निशिंग एवं फर्नीचर 5%, मिठाई एवं नमकीन 5%, वस्त्र 4%, पूजन सामग्री 3%, फल एवं मेवे 3%, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी 3%, फुटवियर 2%, तथा अन्य विविध वस्तुएँ 19% शामिल हैं उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में भी भारी वृद्धि दर्ज हुई और इसमें ₹65,000 करोड़ का व्यापार हुआ। पैकेजिंग, हॉस्पिटैलिटी, टैक्सी सेवाएँ, ट्रैवल, इवेंट मैनेजमेंट, टेंट एवं सजावट, मैनपावर और डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व गतिविधि रही, जिससे त्योहारी अर्थव्यवस्था के दायरे का विस्तार हुआ。 श्री खंडेलवाल ने कहा कि GST दरों का तर्कसंगठन (rationalisation) उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देने में बेहद प्रभावी सिद्ध हुआ है। सर्वे में शामिल 72% व्यापारियों ने माना कि उनके अधिक बिक्री का सीधा कारण जीएसटी दरों में कटौती रही। उपभोक्ताओं ने भी मूल्य स्थिरता से संतुष्टि व्यक्त की, जिससे त्योहारी खर्च में निरंतरता बनी रही। दोनों नेताओं ने कहा कि व्यापारी और उपभोक्ता भावना पिछले एक दशक के उच्चतम स्तर पर हैं।ट्रेडर कॉन्फिडेंस इंडेक्स (TCI): 8.6/10 तथा कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स (CCI): 8.4/10 के स्तर पर है।उनका मानना है कि उपभोग में यह वृद्धि दीर्घकालिक रूप से स्थायी है, जो नियंत्रित मुद्रास्फीति, बढ़ती आय, और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास से प्रेरित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उत्साहपूर्ण स्थिति सर्दियों, विवाह सीजन और जनवरी के मध्य से शुरू होने वाले अगले त्योहारी दौर तक जारी रहेगी。 रोजगार एवं आर्थिक प्रभाव पर बोलते हुए श्री खंडेलवाल ने बताया कि गैर-कारपोरेट एवं गैर-कृषि क्षेत्र, जिसमें 9 करोड़ छोटे व्यापारी और लाखों विनिर्माण इकाइयाँ शामिल हैं, आज भी भारत की आर्थिक वृद्धि का प्रमुख इंजन हैं। दिवाली 2025 के व्यापार से 50 लाख अस्थायी रोजगार सृजित हुए हैं। ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों ने कुल व्यापार में 28% योगदान दिया, जो महानगरों से परे आर्थिक सशक्तикरण का प्रमाण है。 श्री खंडेलवाल ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर सरकार को कई सुझाव दिए गए हैं जिसमें छोटे व्यापारियों एवं निर्माताओं के लिए जीएसटी प्रक्रियाओं को सरल किया जाए और क्रेडिट तक पहुंच आसान की जाए वहीं टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग हब विकसित किए जाएँ।डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देकर बाजारों का डिजिटलीकरण किया जाए और इसके लिए बैंक कमीशन को समाप्त किया जाए। शहरी बाजारों में यातायात, पार्किंग और अतिक्रमण प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाए।स्वदेशी” अभियान को सरकार और व्यापार जगत के संयुक्त प्रयास से निरंतर प्रोत्साहित किया जाए。 “यह वर्ष की दिवाली ऐतिहासिक रही जो समृद्धि, राष्ट्रवाद और आर्थिक आत्मविश्वास का पर्व,” ऐसा कहते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा की “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत का खुदरा व्यापार क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बन चुका है — जो परंपरा, तकनीक और विश्वास का संगम प्रस्तुत करता है,”
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 21, 2025 11:25:50
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को किया पुलिस लाईन में किया गया याद, शहीद के परिजन को किया सम्मानित। इस अवसर पर पुलिस लाइन में शहीदों को याद किया गया। साथ ही शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सेल्यूट दिया गया। जिसमें शहीद सुनील धान, शहीद अशियन पूर्ति शहीद मनोज बाखला, शहीद बुधुवा मुण्डा शहीद आनन्द मसीह भेंंगरा आदि को नमन करते उनके परिजन को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सार्जेंट मेजर सोनाराम सोरेन, डीएसपी वरुण रजक व क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश कुमार, थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित अन्य पदा. व पुलिस बल उपस्थित थे। एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि 1959 को आज के ही दिन सीआरपीएफ के जवान और अर्ध सैनिक बल लद्दाख में शहीद हुए थे उनकी याद में प्रत्येक वर्ष आज के दिन पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इसके अलावे पुलिस और अर्धसैनिक बल शहीद हुए हैं आज उन शहीदों को नमन किया गया और उनकी याद में उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। वहीं शाहिद के परिजन कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत में है तो उन्हें सहयोग भी किया जाता है。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 21, 2025 11:24:58
Patna, Bihar:Patna भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल प्रमुख विंध्याचल राय ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार श्वेता सुमन पर तथ्य छुपा कर नामांकन करने का आरोप लगाया है...उन्होंने कहा की श्वेता सुमन मोहनिया से राजद की उमीदवार है... मेरा कहना है की जब आप आरक्षित सीट से नामांकन देते हैं तो आरक्षित सीट में किसी भी महिला का उसके मायके से काउंट होता है उसमें राज्य की मूल निवासी मानी जाती है जहां से जन्म लिया अगर वह बिहार राज्य में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति में जो भी रिज़र्व सीट है उस पर चुनाव लड़ने के लिए किस राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक.... यह उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं उनका प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश का है 2020 के चुनाव के समय से ही है.... अत उनके नामांकन को रद्द करने के लिए हमारे प्रत्याशी के द्वारा रिटर्निंग अफसर को आवेदन दिया गया है..... हम लोगों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी इस संबंध में जानकारी दी है.... रिप्रेजेंटेटिव ऑफ़ पीपल एक्ट 1951 के तहत वह बिहार से चुनाव में आरक्षित सीट पर नामांकन देने योग्य नहीं है इसलिए उनके नामांकन को रद्द किया.... यह राष्ट्रीय जनता दल का चेहरा उजागर होता है बिहार के दलित समाज के लोगों का हाकमरी हो रहा है उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को बिहार से संबंध लेकर चुनाव लड़ाया जा रहा है वह नाम भी बदलकर सुमन देवी से श्वेता सुमन के नाम से नामांकन देकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया.... चुनाव आयोग इस पर विधि सम्मत कार्रवाई करें..
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 21, 2025 11:24:43
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पैसा? No. Sorry: बिहार में एक अप्रत्याशित घटना आज कल हो रही है ….. पिछले कुछ सालों से देख रहे है जो जीत कर आते है उस पार्टी के विधायकों की ख़रीद होती है….लेकिन इस बार बीजेपी ने प्रत्याशियों पर ही दवाब बनाया और नामांकन वापस करवाया … पीके ने कहा बीजेपी ने बिहार में नया प्रयोग शुरू किया है , जब से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है सबसे ज़्यादा डर बीजेपी को लग रहा है….तीन घटनाओं का उदाहरण देते हुए पीके ने कई चित्र जारी किए …..पीके ने कहा दानापुर से अखिलेश नाम के व्यक्ति हमारे उम्मीदवार थे , दानापुर से लोग आए थे उन्होंने कहा था जनसुराज से टिकट देने के लिए…. सिंबल तो लेकर गए लेकिन निर्वाचन ऑफिस तक नहीं पहुँच सके ….. ख़बर चली की उम्मीदवार ग़ायब हो गए , लेकिन ग़ायब नहीं हुए थे बल्कि अखिलेश जाकर भारत के गृह मंत्री और बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी से मिल रहे थे ,बीजेपी नेताओं ने अखिलेश को बैठाया हुआ था अपने पास की नामांकन ना कर सके। ब्रह्मपुर में लोजपा के बाहुबली नेता हुलास पांडेय चुनाव लड़ रहे है , जनसुराज के ब्रह्मपुर से प्रत्यासी थे डॉ सत्यप्रकाश , जनसुराज ने इनको उम्मीदवार बनाया … लेकिन कल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था तो नामांकन वापस ले लिया इन्होंने , यहाँ भी डॉ सत्यप्रकाश के साथ बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान है , डॉक्टर के घर पर बैठ कर दवाब बना कर नामांकन वापस करवाया गया। गोपालगंज में सबसे बड़े डॉक्टर शशि शेखर सिन्हा एक साल पहले जनसुराज के बैठकी में आते थे , गोपालगंज से उम्मीदवार बनाया गया था इनको …. ट्वीट कर के जानकारी भी इन्होंने दी थी , परसो रात में 8 बजे तक चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन उसके बाद बीजेपी के कुछ नेता डॉक्टर के पास पहुंचे , दबाव बनाया गया …. इसके बाद मुझसे फ़ोन पर बात हुआ डॉक्टर साहब का , डॉक्टर साहब ने बताया की मुझ पर दवाब बनाया जा रहा है ,इसके बाद डॉक्टर ने नामांकन वापस ले लिया , अब फ़ोन भी बंद है। बाइट : प्रशांत किशोर , स्रोतधार जनसुराज
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 21, 2025 11:24:28
Ranchi, Jharkhand:रांची मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान पर झारखंड राजद के प्रवक्ता कैलाश यादव ने पलटवार करते हुए कहा ,सुदिव्य सोनू राज्य के मंत्री और झामुमो के सीनियर लीडर हैं ऐसे व्यक्ति को देश के सबसे बड़े सेक्युलर नेता लालू यादव पर अपशब्द और धूर्तता शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसकी हम निंदा करते हैं ये बेहद आपत्तिजनक बयान है ऐसे बयानों का राजद समर्थन नहीं करता। बिहार में किसी कारण गठबन्धन नहीं हुआ इसका सबको अफसोस है लेकिन तालमेल नहीं बनने के पीछे कई बातें होगी।झामुमो के द्वारा हमारे नेताओं पर धूर्तता शब्द का इस्तेमाल करना उचित नहीं ये अनैतिक है। झामुमो का अधिकार कुछ भी कर सकता है पर हमारे नेता को अपशब्द कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 21, 2025 11:24:20
Patna, Bihar:2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. आरजेडी ने 41 मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में जाने का मौका दिया है. इसके अलावा 36 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर कई नए चेहरों के अलावा अनुभवी नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतरने का मौका दिया गया है. आरजेडी के उम्मीदवारों में यादव समुदाय के 35 से ज्यादा उम्मीदवार हैं और 18 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं. पार्टी ने अनुसूचित जाति के 20 नेताओं और अनुसूचित जनजाति से एक नेता को टिकट दिया है. आरजेडी ने 24 महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है.RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. सब कुछ परफॉर्मेंस बेस्ड और सर्वे के आधार पर टिकट दिए गए हैं, और सारी चीजों का आकलन किया गया है. जनता के बीच से जो बातें आईं, जनता के आकलन के आधार पर ही सारी चीजें हुईं और टिकट का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में慎, जैसी बातें सामने आ रही हैं, वह जनता के आधार पर तय किए गए हैं, और वह सोच समझ कर किया गया है. एजाज अहमद ने कहा दोस्ताना कहीं नहीं है; सब जगह साफ-साफ बातें सामने आएंगी. सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा के six seats में BJP और JDU के पूर्व विधायक या प्रत्याशी को लड़वाने का काम किया गया है. जनता दल यू और राजग के भीतर स्थिति स्पष्ट होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि आरजेडी एक परिवार है, फैमिली लिमिटेड कंपनी है; टिकट के बदले क्या-क्या हो रहा है, यह सब दिख रहा है. कार्यकर्ता बेहाल और निढाल हैं, पार्टी हताश है, निराश है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा भाजपा अपने चोरियों का पोल खुद खोल रही है; विधायकों के टिकट पैसा लेकर काटे गए हैं. भाजपा सांसद और मंत्रियों के टिकट काटने का दावा किया गया है. JDU के प्रवक्ता ने कहा कि टिकट वितरण पार्टी के आंतरिक मसले हैं, पर चर्चा सरेआम है और क्षेत्रीय लोगों को पता है कि किन कारणों से किस विधायक का टिकट काटा गया और बदले में किनको उम्मीदवार बनाया गया है. परीक्षण-परख के आधार पर टिकट वितरण का आकलन किया गया है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 21, 2025 11:24:03
Patna, Bihar:लोकेशन पटना माहागठबंधन को कैसे देख रहे हैं इसको लेकर के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जनता हम लोगों को घर में बेटे की तरह रखे हुए हैं. पूरा जनता एकतरफा है. पूरा जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है. महागठबंधन की सरकार बनेगी. माहागठबंधन में एकजुटता दिख रही है इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि जनता ही एक जुट है जब जनता एकजुट है तो सबको एकजूट कर देगी. माहागठबंधन में लगातार बैठके हुई लेकिन कोऑर्डिनेशन नहीं बन पाया इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी और चिराग जी का जो जुगलबंदी चल रहा है और अभी तक नीतीश जी एक साथ गए ही नहीं गए. नीतीश जी को अलग-थलग करके यह लोग स्ट्राइक रेट में लगे हुए हैं तो यह लोग खुद ही नहीं बचेंगे. नीतीश जी चुनाव के बाद इन लोगों के साथ भी नहीं रहने वाले हैं. नीतीश जी NDA को लीड करेंगे इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी को सिर्फ कांग्रेस ही सम्मान देगी. CM फेस का कोई चेहरा सामने नहीं आया है इसको लेकर के पप्पू यादव ने CM फेस हम लोग चुनाव के बाद देख लेंगे. जनता जब हम लोगों से प्यार करती है और जनता का आशीर्वाद मिल जाएगा. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकाअर्जुन खड़गे के बिहार दौरे पर सवाल खड़े हो रहे हैं इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि हम लोग लगातार दौरा कर रहे हैं. हम अकेले भारी है इन लोगों पर. हम अकेले एनडीए पर भारी है. नेता लोग का प्रोग्राम छठ के बाद जारी होगा. यह लोग विकास पर बात करें. 16 साल क्या किया यह लोग बिहार में. युवाओं की क्या स्थिति है पलायन की क्या स्थिति है.इस मुद्दे पर बात करें कांग्रेस मर रही है महागठबंधन खत्म हो रही इसे भाजपा का क्या मतलब. बीजेपी ने क्या किया है 16 सालों में कहां बिहार को पहुंचा है बिहार का पर कैपिटल इनकम क्या है. इन सब चीजों की चर्चा करनी चाहिए. महागठबंधन मर रही है की जा रही है इससे आपको क्या चिंता. मैं इतना जानता हूं कि जनता इस बार इंडिया को वोट देने नहीं जा रही है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 21, 2025 11:23:32
Patna, Bihar:लोकेशन पटना दीपावली के बाद एक बार फिर विधायक तेज प्रताप यादव निकले चुनाव प्रचार करने. इसको ले करके तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव है तो महुआ जा रहे हैं. और लगातार महुआ घूमना है. महुआ में कैसा माहौल दिख रहा है इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ में आप चल करके देखिए क्या माहौल है. महुआ में किसका नाम का डंका बज रहा है. महुआ के लोग से पता कीजिए. महागठबंधन में 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रही है इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन का मामला है उनके नेताओं से ही पूछिए. हमारी जनशक्ति जनता दल है और अकेले हम चुनाव में उतरे हुए हैं. 14 नवंबर को एक बार फिर से दिवाली मनेगी इसको ले करके तेज प्रताप यादव ने कहा कि दिवाली क्यों नहीं मनेगी जीत का आगाज होगा तो दिवाली तो ऐसे ही मनेगी. राहुल गांधी जलेबी छान्ते हुए नजर आ रहे हैं इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी मेरा कॉपी कर रहे हैं. राहुल गांधी को जलेबी छानना हमही सिखाये है इसलिए वह जलेबी छान रहे हैं. नीतीश कुमार भी आज से चुनावी सभा की शुरुआत कर रहे है, मोदी जी भी बिहार में चुनाव प्रचार करने आएंगे इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव होगा तो सब अपना अपना कार्यक्रम में लगता है. सब अपने फील्ड ग्राउंड में जाते हैं पब्लिक के बीच में बात रखते हैं. लेकिन पब्लिक तय करेगा इस बार जब पब्लिक तय करेगा वह पूरे बिहार का लोग रिजल्ट देखेगा. सीट शेयरिंग के बाद भी महागठबंधन में सब कुछ तय नहीं हुआ इसको लेकर के तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम महागठबंधन करने का है नहीं. हमने अलग पार्टी बनाया है हम उसी के तहत काम कर रहे हैं. महागठबंधन के नेताओं से जानिए वह क्या कहेंगे. जीत के बाद तेजप्रताप यादव किसका समर्थन करेंगे इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा ज्यादा स्ट्रांग रहेगा उसका समर्थन करेंगे बाइट : तेज प्रताप यादव, विधायक
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 21, 2025 11:23:07
Patna, Bihar:बिहार पूरी तरह चुनावी मोड़ में आ चूका है.... ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार के द्वारा अपनी योजनाओं और अपनी उपलब्धियां को गिनाई जा रही है तो वहीं जनता दल यूनाइटेड प्रदेश कार्यालय पर लगे मुख्य पोस्टर भी बदले गए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए पोस्टर लगाया गया है जिसमें महिलाओं के लिए सरकार की ओर से 10000 रुपए की घोषणा की गई बिहार के बच्चियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम हो या 125 यूनिट बिजली मुफ्त सी इसका जिक्र करते हुए कार्यालय एक बार पोस्टर लगाए गए हैं.... एक तरफ यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है तो वही योजनाओं का जिक्र करते हुए महिलाओं की तस्वीर लगाकर इस पोस्टर को प्रदेश कार्यालय के मुख्य पोस्टर में जगह दी गई है......
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 21, 2025 11:22:23
Faridabad, Haryana:Ballabgarh पटाखों के साथ-साथ,कूड़े का निस्तारण नहीं होना,उसमें आग लगाना भी कहीं ना कहीं प्रदूषण बढ़ने का है कारण: नागरिक दिवाली से पहले ही परली का धुआं भी शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ाने लगा था ऐंकर: प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद दिवाली पर्व पर भारी संख्या में पटाखे फोड़े गए जिसे कहीं ना कहीं प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है बात करें बल्लभगढ़ की तो दिवाली से दो दिन पहले ही यहां का aqi लेवल 300 पार करता हुआ नजर आया था।जिससे बल्लभगढ़ की हवा दीवाली से पूर्व ही जहरीली हो गई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को बल्लभगढ़ में एक्यूआई 305 दर्ज किया गया था। प्रदूषण का यह स्तर बेहद खराब श्रेणी में आता है। इसकी मुख्य वजह से बल्लभगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के खेतों में पराली में आग लगाया जा रहा है। वहीं, दीवाली की रात पटाखे जलने से बल्लभगढ़ की हवा और अधिक जहरीली हो गई है। बल्लभगढ़ क्षेत्र में कई दिनों से प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में चल रहा था। एक सप्ताह से बल्लभगढ का एक्यूआई 250 से 296 के बीच चल रहा था। Zee media से बातचीत करते हुए बल्लभगढ़ में रहने वाले नागरिकों ने बताया कि आतिशबाजी से परेशानी और बढ़ी है। इस बार सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दी है। ग्रीन पटाखों की आड़ में जहरीला धुआं छोड़ने वाले भी जलाए गए। पराली धान की फसल काटी जा चुकी है और अब उसके अवशेषों को जलाया जा रहा है। सुमित और अरुण ने बताया कि केवल दिवाली के पटाखे ही प्रदूषण का मुख्य कारण नहीं है यहां पंजाब से परली का जलाया हुआ धुआ भी कई दिन से प्रदूषण बढ़ने में इजाफा कर रहा है तो वहीं जो कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा वह भी कहीं ना कहीं प्रदूषण बढ़ने में एक बड़ा कारण है। 121 नागरिकों से बातचीत
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 21, 2025 11:22:06
Bagaha, Bihar:बिहार में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही पहले और दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। लेकिन अब वार- पलटवार का दौर शुरू हो चुका है। बिहार में विधानसभा चुनाव से महज़ कुछ सप्ताह पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राज्य में एक रैली की, जिसमें उनके द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की गई। फिर क्या महागठबंधन के नेता पलटवार किये, अब जनसुराज नेता और वरिय अधिवक्ता कमरान अज़ीज़ ने गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए इसे बीजेपी का चरित्र बताया है। दरअसल गिरिराज सिंह ने एक चुनावी रैली में एक मुस्लिम मौलवी के साथ अपने कथित बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा “नमक हारामों” से वोट नहीं चाहती। इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई और लोग गिरिराज सिंह के साथ बीजेपी पर भी सवाल करने लगे। गिरिराज सिंह के इस बयान पर जनसुराग अभियान में जनसुराज नेता कमरान अज़ीज़ ने कहा कि यह कौन सी नई बात गिरिराज सिंह ने कह दी है कि आप लोग इतना आश्चर्यचकित हैं; वह तो बीजेपी का चरित्र है। जब चुनाव आता है तो ये लोग हिंदू- मुस्लिम करना शुरू कर देते हैं। अगर सिर्फ़ मुसलमानों को टारगेट करने से हिंदू भाइयों का भला हो जाता तो मैं कहता हूँ कि मुसलमानों को आप टारगेट करें, लेकिन सिर्फ़ मुसलमानों को टारगेट करने से बिहार का भला नहीं होने वाला है। बिहार का भला तब होगा जब आप बिहार में रोजगार, शिक्षा और पलायन रोकने की बात करें। गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद उनके सहयोगी दल के नेताओं ने भी आपत्ति जताई थी, जबकि कांग्रेस और आरजेडी प्रवक्ताओं ने उन पर निशाना साधा। अब जनसुराज के संस्थापक सदस्य और पार्टी के बड़े मुस्लिम चेहरा कमरान अज़ीज़ ने नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित पश्चिम चम्पारण जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और बीजेपी पर निशाना साधा है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 21, 2025 11:21:54
Siwan, Bihar:सीवान में विधानसभा चुनाव के बीच स्वास्थ्य मंत्री सह सदर से एनडीए के प्रत्याशी मंगल पांडेय का सड़कों पर अनोखा अंदाज देखने को मिला। आप अपनी चाय की दुकान पर चाय बेच रहे हों और अचानक से स्वास्थ्य मंत्री चाय पीने आ जाएं, तब आपको कैसा लगेगा। ऐसा ही कुछ हुआ सीवान शहर के शांति वट वृक्ष के पास। जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जनसंपर्क के दौरान एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। फिर क्या था, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को देखकर दुकानदार घबराने के साथ ही चौंक भी गया। स्वास्थ्य मंत्री ने सड़क किनारे ठेले पर बनी चाय की दुकान पर खड़े हो कर आम लोगों के साथ चाय पी और उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस तरह से सीधे आम लोगों के साथ संवाद की अब खूब प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है की पहली बार ऐसा है कि प्रदेश का एक स्वास्थ्य मंत्री एक चाय की दुकान पर खड़े हो कर आम लोगों के साथ चाय पी रहा हो और उनके सुख-दुख के बारे में जानने का प्रयास कर रहा हो। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि जनता का स्नेह ही मेरी शक्ति और सामर्थ्य है। मैं आप में से एक हूँ और हमेशा आप सभी के साथ जुड़े रहने को प्राथमिकता देता हूँ। मैं ऐसे हमेशा कभी चाय, समोसा और पकौड़ा खाने पहुंच जाता हूँ। जनता के बीच सीधे संवाद में लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्थानीय विकास और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपने सुझाव और चिंताएं साझा कीं। उन्होंने जनता की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। चाय दुकानदार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हर बात ध्यान से सुना और हमारी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई। यह देखकर खुशी हुई कि नेता सीधे जनता के बीच आते हैं और हमारे विचार सुनते हैं। इससे हमारे मन में विश्वास बढ़ता है। स्वास्थ्य मंत्री की इस पहल ने स्थानीय जनता में उत्साह और सक्रियता बढ़ाई。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top