Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

गौरव गौतम ने पलवल विधानसभा क्षेत्र से 1,08,795 वोट हासिल कर पूर्व मंत्री करण सिंह को हराया

Oct 08, 2024 12:42:57
Palwal, Haryana

भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने पलवल की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सकारात्मक राजनीति करेंगे। उन्होंने पलवल में भाईचारे को बढ़ावा देने व निष्ठा से विकासकार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, जिससे हरियाणा का विकास होगा। उन्होंने जिले की जनता के समर्थन का सम्मान करते हुए पलवल को 5 वर्षों में देश के मानचित्र पर लाने का लक्ष्य रखा। गौरव गौतम ने पलवल विधानसभा क्षेत्र से 1,08,795 वोट हासिल कर पूर्व मंत्री करण सिंह को 33,669 वोटों से हराया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Jan 28, 2026 10:22:22
Dungarpur, Rajasthan:गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक विजय सिंह बैंसला ने उठाए सरकारों पर सवाल - एक देश में जैसे 2 निशान नहीं हो सकते, फिर भी राजस्थान में एमबीसी, ओबीसी ओर ईडब्ल्यूएस के लिए 2 नियम कैसे ? गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक विजय सिंह बैंसला डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे | अपने दौरे के दौरान सागवाडा में विजय सिंह बैंसला मीडिया से रूबरू हुए | इस मौके पर बैंला ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि संविधान में जब आरक्षण लागू होता है तो कोई क्षेत्र वाइज, लोकेशन, कास्ट वाइज भेदभाव नहीं होता है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि टीएसपी एरिया में 2013 से ओबीसी, एमबीसी ओर ईडब्ल्यूएस को आरक्षण से वंचित रखा गया。 विजय सिंह बैंला ने कहा कि राजस्थान का यह क्षेत्र औपचारिक रूप से भी पिछड़ा हुआ है। एमबीसी, ओबीसी ओर ईडब्ल्यूएस का जो व्यक्ति जयपुर में रहता है। उसके पास कार हो सकती है। बाइक, स्कूटर या कोई भी संसाधन हो सकता है। Pक्का घर हो सकता है। वो आरक्षण के लिए हकदार है। लेकिन यहां टीएसपी में पिछड़े इलाके में रहने वाला एमबीसी, ओबीसी ओर ईडब्ल्यूएस के आदमी को आप कैसे कह सकते है कि वह सक्षम है। आरक्षण का हकदार नहीं है। जैसे एक देश में 2 निशान नहीं हो सकते है। वही ही एक जाति, एक है समाज या वर्ग में 2 तरह के मापदंड भी नहीं हो सकते है। टीएसपी 45 प्रतिशत आरक्षण एसटी को दिया हुआ है। 5 प्रतिशत एससी को दिया है। ये अच्छी बात है। पिछड़ों को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम इससे छेड़छाड़ बिल्कुल नहीं चाहते। लेकिन अनारक्षित जो 50 पर्सेंट आरक्षण है। उसमें एमबीसी ओबीसी ओर ईडब्ल्यूएस को दिया है वह तो दो। आज के समय में राजस्थान में 64 प्रतिशत आरक्षण लागू है और आप कह रहे है 50 पर्सेंट से ऊपर आरक्षण नहीं करेंगे तो ये हो क्या रहा है। उन्होंने कहा कि टीएसपी क्षेत्र में 45 फीसदी आरक्षण एसटी वर्ग के लिए और 5 फीसदी एससी वर्ग के लिए है | वही 50 फीसदी अनारक्षित है | ऐसे में उन्होंने सरकार से टीएसपी क्षेत्र में अनारक्षित 50 फीसदी में प्रदेश में लागू ओबीसी वर्ग के 21 फीसदी आरक्षण का 10.50 फीसदी, एमबीसी के 5 फीसदी का 2.50 फीसदी और ईडब्ल्यूएस के 10 फीसदी का 5 फीसदी आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की है | ओबीसी जनसंख्या वाले गांवों में भी रिजर्वेशन नहीं ओबीसी का पंचायत चुनाव में जो रिजर्वेशन है वह टीएसपी में नहीं मिल रहा है। जबकि टीएसपी के बहुत से गांव जिसमें 99% जनसंख्या ओबीसी की है।।वहां भी उन्हें रिजर्वेशन से सालों से वंचित रखा जा रहा है। आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी तो पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं दिया तो आगामी पंचायत, नगर निकाय के चुनाव में आज टीएसपी का ओबीसी एमबीसी चुनाव में रिजर्वेशन से वंचित रह जाएगा। वह 5 साल और पीछे रह जाएगा। जब हमने एमबीसी का आरक्षण राजस्थान में लागू कराया था तब पूरे राजस्थान के लिए लागू कराया था लेकिन टीएसी में एमबीसी को लाभ नहीं मिला यह बड़ी ही शर्म की बात है। बाईट- विजय सिंह बैसला प्रदेश संयोजक गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 28, 2026 10:21:46
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 28, 2026 10:21:30
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर। बगैर अधिकार, चैकिंग को लेकर विवाद! कल कृषि विभाग के एक अधिकारी गए किशनगढ़ में चैकिंग करने। संयुक्त निदेशक केके मंगल गए बांदरसिंदरी, किशनगढ़ चैकिंग करने। यहां सत्वम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के उत्पादों की जांच की। जांच टीम में सबसे वरिष्ठ अधिकारी के रूप में मौजूद रहे केके मंगल। कम्पनी से जुड़े खुम्बाराम का दावा, यहां होता है सॉयल कंडीशनर का उत्पादन। हमारी कम्पनी के उत्पादन फर्टिलाइजर कंट्रोल के दायरे में नहीं। वैसे भी केके मंगल की पोस्टिंग है दुर्गापुरा गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में। ऐसे में वे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर नहीं कर सकते निरीक्षण। जी मीडिया ने पूछा तो मंगल बोले, मैं चैकिंग करने नहीं गया था। एक दूसरी टीम गई थी, उसकी जांच प्रक्रिया देखने के लिए गया था。 कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी के निर्देश पर गया था चैकिंग टीम में。
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 28, 2026 10:21:20
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Jan 28, 2026 10:21:07
Mandla, Madhya Pradesh:पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चका जाम । ग्रामीणों में दिख रहा आक्रोश । सड़क में लगा लंबा जाम । मंडला - जिले के ग्राम पंचायत मधुपुरी में पानी की गंभीर समस्या को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा । वर्षों से चली आ रही जल समस्या और लगातार अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने आज चक्का जाम कर दिया । सड़क पर महिला-पुरुष और बुज़ुर्ग बड़ी संख्या में बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार पंचायत और संबंधित विभागों में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया । पिछले 10 दिनों से हालात और भी बदतर हो गए हैं पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कई घरों में पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष की स्थिति बन गई है । प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे सड़क से नहीं उठेंगे । चक्का जाम के कारण क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया है और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहा है । वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जा रहा है । प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और ग्रामीणों से बातचीत की संभावना जताई जा रही है । फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है ।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 10:20:50
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद जलेसर रोड स्थित गणपति लिनिंग पंप पर कुछ युवक पेट्रोल भरवाने आए फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने की कोशिश करी गणपति फिलिंग पंप पर कुछ युवक ने अपनी बाइक में ₹500 पेट्रोल डलवाया उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने का दावा किया स्क्रीनशॉट भी दिखाया लेकिन पंप कर्मचारियों ने जब हिस्ट्री चेक करी तो ₹500 का कोई मैसेज नहीं था जब उसकी सूचना संचालक को दी गई संचालक ने थाना उत्तर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करी जांच में ऑनलाइन पेमेंट दावा किया हुआ फर्जी निकला इस तरह की कोई पेमेंट नहीं की गई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और संचालक द्वार पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जाएंगे ऑनलाइन पेमेंट के ट्रांजैक्शन भी चेक किए जाएंगे उसके आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 28, 2026 10:20:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल AIIMS में लिफ्ट से महिला कर्मचारी के साथ चेन स्नैचिंग का मामला बागसेवनिया थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी सुनील मीणा निकला, नर्सिंग थर्ड ईयर का छात्र आरोपी मूल रूप से राजस्थान के बारा जिले का आरोपी भोपाल में रहकर कर रहा था नर्सिंग की पढ़ाई पुलिस जांच में हुआ खुलासा गलत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से हुआ था आर्थिक नुकसान उधारी चुकाने के दबाव में आरोपी ने रची चेन स्नेचिंग की साजिश AIIMS की लिफ्ट में महिला से छीनी थी चेन लूटी गई चेन सुनार की दुकान पर बेचने की बात कबूली पुलिस ने चेन की बरामदगी की मामले में सुनार को भी बनाया आरोपी फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी पुलिस खंगाल रही आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड बागसेवनिया थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Jan 28, 2026 10:20:13
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा जिले से सीडीएलयू की एक छात्रा ने आज बुधवार को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा बरनाला रोड स्थित नजदीकी गली में पीजी में रहती थी। वह सीडीएलयू में पढ़ाई कर रही थी और उसके पिता पुलिसकर्मी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया है। लड़की के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय छात्रा मीनाक्षी सिरसा जिले के खैरा गांव की रहने वाली थी। वह सीडीएलयू में बीएससी फाइनल ईयर में पढ़ती थी। पिछले एक साल से वह बरनाला रोड स्थित मक्कड़ स्वीट्स वाली गली में बनी साई गर्ल्स पीजी में रहती थी। मीनाक्षी बुधवार सुबह करीब 9 बजे पीजी से खाना खाकर यूनिवर्सिटी के लिए गई थी। मगर कुछ देर बाद ही वह पीजी लौट आई और अपना कमरे का गेट बंद कर अंदर चली गई। कुछ देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो गेट खोलकर देखा तो वह पंखे से फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। छात्रा ने चुन्नी से फंदा बनाकर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने कमरे से छात्रा की डायरी व फोन जांच के लिए कब्जे में लिया है, बाकी मामले में जांच जारी है। पुलिस ने पीजी में साथ रहने वाली छात्राओं से भी संपर्क किया, पर किसी को ऐसा कुछ पता था। पुलिस पीजी के लाइसेंस के बारे में करेगी जांच पुलिस की ओर से प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्रा पढाई को लेकर मानसिक परेशान रहती थी। इसी के चलते उसने ये कदम उठा लिया। अभी पुलिस द्वारा परिजनों के बयान लिए जाने बाकी है。 सिविल लाइन थाना से एसआई रोहताश कुमार ने बताया कि साई पीजी एक मकान में बनी है और उसके ग्राउंड फ्लोर पर फैमिली रहती है और प्रथम फ्लोर पर पीजी के तौर पर पांच कमरे बनाए हुए है। पीजी में करीब 11 लड़कियां रहती है। इस गली में पीजी की भरमार है और साई पीजी के सामने ही ब्वॉयल पीजी है। रही बात पीजी के लाइसेंस की, वो पुलिस जांच करेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सिविल लाइन थाने में पिता एसपीओ यूनिवर्सिटी की ओर से भी परिजनों से संपर्क किया गया है। छात्रा के पिता सिरसा सिविल लाइन थाने में एसपीओ है। छात्रा के पिता ही अक्सर उसे खाने-पीने व अन्य सामान घर से लाकर दिया करते थे। अब अचानक उसने ये कदम उठा लिया, जिससे परिवार भी चिंतित है.
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Jan 28, 2026 10:18:36
Noida, Uttar Pradesh:चन्द्रशेखर, सांसद, आजाद समाज पार्टी अजीत पवार के निधन पर मेरी संवेदनाएं हैं क्योंकि महाराष्ट्र में एक अच्छा काम रहा है। वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कुदरत उन्हें श्रीचरणों में स्थान दे ममता बनर्जी द्वारा जांच की महज पर अगर उपमुख्यमंत्री की जान गई है तो जांच तो होनी ही चाहिए। फेयर इन्वेस्टिगेशन तो होनी चाहिए अगर कुछ गलत नहीं है तो। मैं भी कहता हूं कि जांच होनी चाहिए। UGC नियमावली पर UGC नियमावली किसी ने घर पर बैठकर नहीं बनवाई है। रोहित विमला और पायल तड़वी की हत्या हुई उसके बाद बनी है। मैने पढ़ा है ऐसा कुछ नहीं है जिसका विरोध होना चाहिए。 UGC पर विरोध प्रदर्शन और इस्तीफे पर इक्विटी कमेटी में सवर्णों का प्रतिनिधित्व नहीं होगा तो क्या हो जाएगा एक इस्तीफा देने वाला कह रहा है कि मैंने नमक खाया है। ये क्या है इसमें महिलाओं, दिव्यांजनों का प्रतिनिधित्व है क्या मनुस्मृति चल रही है जो दिव्यागजनों का प्रतिनिधित्व नहीं होगा। वीसी अधिकतर सवर्ण जातियों के हैं। क्या हम मान लें कि जहां हेड सवर्ण जातियों के हैं तो हम मान लें कि वहां दलित आदिवासियों का शोषण हो रहा है。 न्यायपालिका में आरक्षण नहीं है तो क्या वहां भेदभाव होता है दलित आदिवासियों के खिलाफ। क्या 302 के मुकदमे झूठे नहीं लिखे जाते क्या? असल लड़ाई मंडल कमीशन से चली आ रही ये वही है। हम OBC भाइयों के साथ खड़े हैं。 सरकार इन गाइडलाइंस को वापस लेके दिखाए तो पता चल जाएगा कि सरकार किसके साथ खड़ी है
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 10:18:21
Noida, Uttar Pradesh:मऊ ब्रेकिंग् अयोध्या में तैनात जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह को लेकर फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट मामले में सीएमओ का बयान 2009 में प्रशांत सिंह का बना था दिव्यांग सर्टिफिकेट 40 प्रतिशत डिसेबिलिटी के अनुसार बना था प्रमाण पत्र प्रशांत सिंह के भाई विश्वजीत सिंह द्वारा सर्टिफिकेट को फर्जी बताकर की थी जांच की मांग शिकायत मिलने पर दो बार मंडली जांच में बुलाया गया प्रशांत सिंह को लेकिन नहीं हुए हाजिर प्रशांत सिंह के हाजिर न होने पर उस प्रकरण में अभी तक नहीं हो पाई है कोई कार्यवाही मऊ सीमओ ने शासन को पत्र लिख मांगा दिशा निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता ने दी जानकारी
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 28, 2026 10:17:41
Ranchi, Jharkhand:आज रांची स्थित होटल बीएनआर में झारखंड सरकार के सहयोग से नीति आयोग स्टेट वर्कशॉप सीरीज़ का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में नीति आयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे ग्रामीण इंटरप्राइजेज (ग्रामीण उद्यमों) की वर्तमान स्थिति, उनकी संभावनाओं और चुनौतियों पर जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया, जो नीति आयोग के लक्ष्यों के अनुरूप ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं。 वर्कशॉप में यह भी चर्चा हुई कि भविष्य में किन क्षेत्रों में और बेहतर कार्य किया जा सकता है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके। उदाहरण के तौर पर मध्य प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित ग्रामीण उद्यमों और वहां गठित फेडरेशनों के सफल मॉडल को साझा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इसी तरह के महिला-आधारित फेडरेशन झारखंड में भी बनाए जाने की आवश्यकता है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके。 बाइट:रमेश चंद्र (सदस्य नीति आयोग) बाइट:मुकेश कुमार (योजना एवं विकास सचिव)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top