क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी कि 6 जुलाई को वह अपने दोस्तों के साथ बुलंदशहर के गांव शहदपुरा में था। तभी 12 से अधिक युवक अवैध हथियार, लाठी-डंडे के साथ 4-5 वाहन में सवार होकर आए तथा फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसके हाथ के पंजे-अंगुली पर वार किया, वहीं जान की धमकी देकर उसे हसनपुर चौक पर फेंक गए। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के समय पुलिस ने मामले में शामिल 5वें आरोपी को गिरफ्तार किया।

युवक का अपहरण करने के मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उन्नाव के गंज मुरादाबाद में फाग जुलूस निकालने वाले लोगों ने आपत्तिजनक गीतों का विरोध करने पर पुलिस पर पथराव कर दिया तो पुलिस ने भी लाठियां भांज दी. कई लोगों के चोटहिल होने पर भड़की भीड़ ने पथराव कर दिया. बांगरमऊ कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी पथराव में घायल हो गए, एडिशनल एसपी प्रेमचंद और एसडीएम नम्रता सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया, कई को हिरासत में लिया गया है।
उन्नाव में नर सेवा नारायण सेवा समिति के संस्थापक और भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने होली पर एक अनूठी पहल की. उन्होंने देश की रक्षा में शहीद हुए वीरों के परिवारों के साथ होली का त्योहार मनाया. द्विवेदी ने शहीद शशिकांत तिवारी, अजीत कुमार आज़ाद, कैलाश कुमार यादव, सुशील कुमार गौतम और विजय कुमार सहित कई शहीदों के घर जाकर उनके चित्रों पर गुलाल चढ़ाया। उन्होंने परिवारों को मिठाई और उपहार भी भेंट किए।
मैनपुरी, हमलावरों ने किसान को मारी गोली,घायल किसान योगेश की हालत गंभीर. खेत पर जाते समय किसान को मारी गोली. रंजिश के चलते हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम. फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस जांच में जुटी. थाना किशनी के कुमहौल गांव के पास की घटना।
उन्नाव के थाना अजगैन क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में शराब के नशे में हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली.शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में धीरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने सुखलाल और उसकी पत्नी मंजू को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को धीरेन्द्र और सुखलाल के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. मारपीट में धीरेन्द्र को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, पुलिस ने कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया है।
होली के दिन एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई.गढ़ कोतवाली के मोहल्ला छोटा बाजार के रहने वाले नवीन कुमार होली खेलने के बाद नहाने के लिए बाथरूम में गए थे तभी गैस गीजर से गैस का रिसाव होने से नवीन बेहोश होकर बाथरूम में गिर गए. वहीं पति को बचाने आई पत्नी बबीता भी गैस की चपेट में आ गई. गैस की चपेट में आने से दोनों पति और पत्नी की मौत हो गई.परिजन किसी तरह की कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
परसपुर क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेम सद्भाव भाईचारे का प्रतीक रंगों का त्यौहार होली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास मनाया गया। जानकी मन्दिर पर हुरियारों युवाओं ने मन मस्ती करते डीजे की धुन पर थिरकते हुए खूब रंग गुलाल खेला। रंग उमंग हुड़दंग करते, ढोल मंजीरों के थाप पर फगुआ गीतों के मस्ती में झूमते गाते हुए हुरियारों की टोली निकली। चौक चौराहे व धार्मिक स्थलों पर भरपूर पुलिस बल मुस्तैद रहा है, एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि होली त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।