Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

पूर्व PM स्वर्गीय गुलजारी लाल नंदा जयंती के अवसर पर दी गई श्रद्धांजलि, राज्यमंत्री ने की शिरकत

Jul 04, 2024 13:42:25
Kurukshetra, Haryana

कुरुक्षेत्र में देश के पूर्व PM स्वर्गीय गुलजारी लाल नंदा जयंती के अवसर में स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई। जहां राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी शिरकत की। बता दें कि मंत्रोच्चार के बीच हवन-यज्ञ में आहुती, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पौराणिक इतिहास को जिंदा रखने के लिए भारत रत्न स्वर्गीय गुलजारी लाल नंदा के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। इस महान व्यक्तित्व ने कुरुक्षेत्र का विकास करना ही अपना लक्ष्य बनाया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Sept 16, 2025 09:03:28
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़ स्थानीय रेपोर्टर - पदम् कोठारी 7014896923 जिला रिपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621 एंकर -किशनगढ़ क्षेत्र के पाटन स्थित सोलर सेल कंपनी में अज्ञात कारणों से तोलामाल निवासी 30 वर्षीय श्योजी राम चौधरी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों, फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस के बीच लंबा गतिरोध बना रहा। परिजन शव लेने से तब तक इंकार करते रहे जब तक मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आश्रित को नौकरी दिए जाने की घोषणा नहीं कर दी गई। मामला गंभीर होते देख भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने मध्यस्थता करते हुए फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर समाधान निकाला। समझौते के तहत मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और फैक्ट्री में नौकरी देने पर सहमति बनी। इसके बाद परिजनों ने शव स्वीकार करने पर सहमति दी। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। घटना स्थल पर बांदर सिंदरी थाना प्रभारी दयाराम चौधरी, मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। फिलहाल प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की पहल से मामला शांत हुआ है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 16, 2025 09:03:18
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अवैध रूप से डोडा पोस्ट तस्करी मामले में प्रयुक्त कार के मालिक को अजमेर जिले की बोराडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत 5 सितंबर को अरांई थानाधिकारी भोपाल सिंह के नेतृत्व में अगस्त के दौरान अरांई सरवाड़ रोड पर आकोडिया सीमा के पास एक स्विफ्ट कार में सात प्लास्टिक के कट्टों में 130 किलो 440 ग्राम डोडा पोस्ट भरा हुआ जप्त किया था तथा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था। जिसकी जांच बोराडा थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद को दी गई थी। थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने अनुसंधान के दौरान एक टीम का गठन किया तथा कार मालिक की तलाश शुरू की जिस पर कार मालिक जैन मंदिर वरुण पत्र मानसरोवर जयपुर निवासी राहुल कसौटिया पुत्र ओमप्रकाश कसौटिया को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस अनुसंधान कर रही है। पुलिस टीम में एएसआई सुरेश चंद एएसआई रामकिशन कांस्टेबल लक्ष्मण श्याम बाबू रमेश कुमार आदि शामिल रहे।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 16, 2025 09:03:01
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी,धौलपुर- धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में आवारा शवानो (कुत्तों ) का आतंक बढ़ता जा रहा है? हर माह लगभग 300 लोग इन कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है? कि पिछले 3 महीनों में 942 लोगों पर कुत्तों ने अटैक किया है। इनमें से कई कुत्ते पागल भी हैं, जो स्थिति को और भी खतरनाक बना रहे हैं। हर गली और मोहल्ले में बीस से पच्चीस कुत्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है। यह कुत्ते हॉस्पिटल और विभिन्न कार्यालयों में भी घूमते नजर आते हैं। हालांकि, इस गंभीर समस्या पर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में छोटे बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं और पुरुषों के लिए रास्तों पर निकलना दूभर हो गया है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 16, 2025 09:02:51
Dholpur, Rajasthan:राजाखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,फर्जी दस्तावेज़ों से 20 साल से नौकरी कर रही शिक्षिका गिरफ्तार। राजाखेड़ा थाना अधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज़ों के आधार पर पिछले 20 वर्षों से शिक्षिका की नौकरी कर रही महिला को गिरफ्तार किया है। राजाखेड़ा थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि मुल्जिमा मोनीदेवी (48 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 21,रोहाई मोहल्ला राजाखेड़ा ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,जैंगारा आगरा से कक्षा 10वीं और 12वीं के अंक तालिकाएँ व प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से तैयार करवाए एवं पति स्व. सोवरनसिंह द्वारा तैयार कराए गए इन कूटरचित दस्तावेज़ों के आधार पर मोनीदेवी ने वर्ष 2005 में विधवा कोटे से तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। तब से लेकर अब तक वह राज्य सरकार से लाखों रुपये का वेतन प्राप्त कर रही थी।जांच के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, मेरठ से दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया, जिसमें वे पूर्णतः फर्जी पाए गए। इसके बाद 15 सितंबर 2025 को राजाखेड़ा पुलिस ने मोनीदेवी को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे था प्रकरण . दिनांक 24 फरवरी 2025 को कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ममता गुप्ता राजाखेड़ा ने थाना राजाखेड़ा में लिखित शिकायत दी थी कि मोनीदेवी ने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी प्राप्त की है। शिकायत पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।मुल्जिमा पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी रामकिशन यादव, हेड कांस्टेबल सुरेशचन्द,महिला कांस्टेबल पूनम,कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे बाइट 1 रामकिशन यादव थाना प्रभारी
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 16, 2025 09:01:55
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास पेशकश,"पाखंड"ओझाओ, तांत्रिकों और बाबाओ को सजने वाले ठगी के दरबारों की कहानीयां, किस तरह फंसाते हैं लोगों को जाल में, कैसे होता है इलाज। एंकर- ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लोगों को पाखंड और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू कर रहा है जिसका नाम है, पाखंड, इस सीरीज के अंदर हम आपको दिखाएंगे प्रदेश भर में फैले ऐसे ओझाओं तांत्रिकों बाबाओं का जाल जिसमें भोले वाले लोग फंसकर सालों और महीनों बीमारी और भूत व्याधा ठीक होने के नाम पर परिक्रमा और चक्कर लगाते रहने के साथ-साथ अपना समय और पैसा दोनों बर्वाद हैं, ठीक होने के नाम पर उनको कहीं गण्डा,ताबीज, कलवा, तो कहीं भबूती देकर ठीक होने का दावा किया जाता है, आज हम दर्शकों को दिखाएंगे एक ऐसे ही तांत्रिक ओझा मुकेश कुमार का प्रति सोमवार को लगने वाले दरबार को जहां पर एक दो नहीं सैकड़ो भूत प्रेत बाधा और बीमारी से पीड़ित लोग पहुंच कर झाड़ फूंक करवाते हैं, जी मीडिया की टीम पहुंची है मध्य प्रदेश के भिंड में, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गोहद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भगवासा गांव में गांव से बाहर वैसली नदी के किनारे बना है कुंवर बाबा का मंदिर और मंदिर परिसर में भूत प्रेत बाधा और बीमारी से ठीक करने का दावा करने वाले मुकेश ओझा का बीते 18 सालों से प्रत्येक सोमवार को दरबार सजता है, दरबार में पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर पीड़ितों की रजिस्टर पर लिख कर अर्जी लगाई जाती है फिर एक-एक कर ओझा मुकेश कुमार के सामने पेशी होती है, इस दौरान आप देख सकते हैं, कभी ओझा के ऊपर कुंवर बाबा खेलते और झूमते हुए दिखाई देते हैं तो कभी भूत व्याधा से पीड़ित महिलाएं और पुरुष झूमते दिखाई देते है, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को ओझा मुकेश कुमार और उनके ऊपर आए कुंवर बाबा की सवारी पूछताछ करती है और उसका समाधान जानने की पश्चात भूत को उसके द्वारा मांगे गए दान पुण्य और गंगा स्नान का का आश्वासन दिया जाता है, जिसके उपरांत एक बताशा खिलाकर और कलावा बांधकर पांच परिक्रमा देने की बात कह कर पीड़ित को रवाना कर दिया जाता है, जी मीडिया की टीम ने कई लोगों से चर्चा की तो लोगों का दावा था कि कई लोगों की भूत प्रेत बाधा ठीक हो गई और कई लोग बीमारियां भी ठीक होने का दावा कर रहे थे, लोगों का कहना था कि जहां डॉक्टर के इलाज से फायदा नहीं मिलता है वहां ओझा द्वारा दी गई भभूति से बीमारी का निदान हो जाता है,तांत्रिक मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह गांव से निकलकर छोटी सी उम्र में ही मंदिर पर आ गए थे और उन्होंने लोगों की सेवा का व्रत लिया और मंदिर पर ही रहने लगे, पहले मंदिर एक छोटी सी मठिया हुआ करती थी लेकिन अब काफी बड़ा मंदिर बन चुका है, मंदिर में विराजमान कुंवर बाबा के बारे में कहा जाता है कि बह ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के अंतर्गत एक रियासत के राजा कुंवर साह थे जो अब भगवासा गांव में सिद्ध के रूप में विराजमान है और उन्हीं की गद्दी लगाई जाती है, तांत्रिक मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें अंदर से आभास होता है कि सामने आए हुए व्यक्ति के ऊपर यह व्याधा है, जिसको पीड़ित को बता कर उसका उपचार बताते हैं, जिसके एवज में वह कभी भी किसी भी श्रद्धालु और भूत व्याधा अथवा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति से कोई भी फीस अथवा पैसा नहीं लेते हैं, वह लोगों का उपचार और समाधान बिल्कुल निशुल्क करते हैं, हां यह बात अलग है और कोई मंदिर में कुछ दान दक्षिणा अथवा चढ़ावा चढाना चाहता है तो उसके लिए मनाही नहीं है, जी मीडिया ने बातचीत करते हुए उनसे कई सवाल पूछे जिसमें पूछा कि क्या वह पाखंड करते हैं, उनका कहना था कि यह पाखंड नहीं है लोगों की आस्था और श्रद्धा है जिसके चलते उनकी समस्याओं का वह निदान निशुल्क करते हैं, ऐसा नहीं है कि तांत्रिक के पास आने वाले भोले वाले ग्रामीण अथवा कम पढे लिखे लोग ही आते है, उच्च शिक्षित और ऊंची नौकरी वाले भी लोगों के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचते हैं,बीते चार साल से लगातार प्रति माह हर सोमबार परिक्रमा करने बाले ऐसे ही एक एक्साइज इंस्पेक्टर की भी जी मीडिया से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें काफी परेशानियां थी और वह एमपी यूपी राजस्थान तक कई ओझाओं के चक्कर लगाए कई तांत्रिको ने उनसे परिक्रमा लगवाई तो कई लोगों ने उनसे पैसा भी ठगा, उनका कहना था कि ऐसे बाबा और ओझाओं में अधिकतर ठगी और पैसा लूटने के लिए दरबार सजाते है, लेकिन 4 साल पहले जब वह ओझा मुकेश कुमार के दरबार में पहुंचे थे तब से उन्हें 90% लाभ मिला है और यहां पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। बाइट-1- लखपत सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर। बाइट-2-लोकेन्द्र,भूत व्याधा से पीड़ितयुवक। बाइट-3- परमानंद जोशी, गृहक्लेश से पीड़ित। बाइट-4- शिशुपाल, एपिलेप्सी बीमारी से पीड़ित बच्चों के पिता। बाइट-5- हरेंद्र सिंह नरवरिया, बीमारी से पीड़ित बच्ची के पिता। बाइट-6-ग्याप्रसाद कुशवाहा, पेट दर्द से पीडित बच्ची के पिता। बाइट-7-भागवती देवी, पितृ नाराजगी से पीड़िता बाइट-8-कमला देवी,बच्चे की चाहत। बाइट-9-ढ़केली बाई, एपिलेप्सी से पीड़ित युवती की मां। बाइट-10-कुसमा देवी, मानसिक रोगी पति की पत्नी। बाइट-11- मुकेश कुमार, तांत्रिक, कुंवर बाबा मंदिर भगवासा। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 16, 2025 09:00:42
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास पेशकश,"पाखंड"ओझाओ, तांत्रिकों और बाबाओ को सजने वाले ठगी के दरबारों की कहानीयां, किस तरह फंसाते हैं लोगों को जाल में, कैसे होता है इलाज। एंकर- ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लोगों को पाखंड और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू कर रहा है जिसका नाम है, पाखंड, इस सीरीज के अंदर हम आपको दिखाएंगे प्रदेश भर में फैले ऐसे ओझाओं तांत्रिकों बाबाओं का जाल जिसमें भोले वाले लोग फंसकर सालों और महीनों बीमारी और भूत व्याधा ठीक होने के नाम पर परिक्रमा और चक्कर लगाते रहने के साथ-साथ अपना समय और पैसा दोनों बर्वाद हैं, ठीक होने के नाम पर उनको कहीं गण्डा,ताबीज, कलवा, तो कहीं भबूती देकर ठीक होने का दावा किया जाता है, आज हम दर्शकों को दिखाएंगे एक ऐसे ही तांत्रिक ओझा मुकेश कुमार का प्रति सोमवार को लगने वाले दरबार को जहां पर एक दो नहीं सैकड़ो भूत प्रेत बाधा और बीमारी से पीड़ित लोग पहुंच कर झाड़ फूंक करवाते हैं, जी मीडिया की टीम पहुंची है मध्य प्रदेश के भिंड में, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गोहद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भगवासा गांव में गांव से बाहर वैसली नदी के किनारे बना है कुंवर बाबा का मंदिर और मंदिर परिसर में भूत प्रेत बाधा और बीमारी से ठीक करने का दावा करने वाले मुकेश ओझा का बीते 18 सालों से प्रत्येक सोमवार को दरबार सजता है, दरबार में पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर पीड़ितों की रजिस्टर पर लिख कर अर्जी लगाई जाती है फिर एक-एक कर ओझा मुकेश कुमार के सामने पेशी होती है, इस दौरान आप देख सकते हैं, कभी ओझा के ऊपर कुंवर बाबा खेलते और झूमते हुए दिखाई देते हैं तो कभी भूत व्याधा से पीड़ित महिलाएं और पुरुष झूमते दिखाई देते है, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को ओझा मुकेश कुमार और उनके ऊपर आए कुंवर बाबा की सवारी पूछताछ करती है और उसका समाधान जानने की पश्चात भूत को उसके द्वारा मांगे गए दान पुण्य और गंगा स्नान का का आश्वासन दिया जाता है, जिसके उपरांत एक बताशा खिलाकर और कलावा बांधकर पांच परिक्रमा देने की बात कह कर पीड़ित को रवाना कर दिया जाता है, जी मीडिया की टीम ने कई लोगों से चर्चा की तो लोगों का दावा था कि कई लोगों की भूत प्रेत बाधा ठीक हो गई और कई लोग बीमारियां भी ठीक होने का दावा कर रहे थे, लोगों का कहना था कि जहां डॉक्टर के इलाज से फायदा नहीं मिलता है वहां ओझा द्वारा दी गई भभूति से बीमारी का निदान हो जाता है,तांत्रिक मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह गांव से निकलकर छोटी सी उम्र में ही मंदिर पर आ गए थे और उन्होंने लोगों की सेवा का व्रत लिया और मंदिर पर ही रहने लगे, पहले मंदिर एक छोटी सी मठिया हुआ करती थी लेकिन अब काफी बड़ा मंदिर बन चुका है, मंदिर में विराजमान कुंवर बाबा के बारे में कहा जाता है कि बह ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के अंतर्गत एक रियासत के राजा कुंवर साह थे जो अब भगवासा गांव में सिद्ध के रूप में विराजमान है और उन्हीं की गद्दी लगाई जाती है, तांत्रिक मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें अंदर से आभास होता है कि सामने आए हुए व्यक्ति के ऊपर यह व्याधा है, जिसको पीड़ित को बता कर उसका उपचार बताते हैं, जिसके एवज में वह कभी भी किसी भी श्रद्धालु और भूत व्याधा अथवा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति से कोई भी फीस अथवा पैसा नहीं लेते हैं, वह लोगों का उपचार और समाधान बिल्कुल निशुल्क करते हैं, हां यह बात अलग है और कोई मंदिर में कुछ दान दक्षिणा अथवा चढ़ावा चढाना चाहता है तो उसके लिए मनाही नहीं है, जी मीडिया ने बातचीत करते हुए उनसे कई सवाल पूछे जिसमें पूछा कि क्या वह पाखंड करते हैं, उनका कहना था कि यह पाखंड नहीं है लोगों की आस्था और श्रद्धा है जिसके चलते उनकी समस्याओं का वह निदान निशुल्क करते हैं, ऐसा नहीं है कि तांत्रिक के पास आने वाले भोले वाले ग्रामीण अथवा कम पढे लिखे लोग ही आते है, उच्च शिक्षित और ऊंची नौकरी वाले भी लोगों के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचते हैं,बीते चार साल से लगातार प्रति माह हर सोमबार परिक्रमा करने बाले ऐसे ही एक एक्साइज इंस्पेक्टर की भी जी मीडिया से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें काफी परेशानियां थी और वह एमपी यूपी राजस्थान तक कई ओझाओं के चक्कर लगाए कई तांत्रिको ने उनसे परिक्रमा लगवाई तो कई लोगों ने उनसे पैसा भी ठगा, उनका कहना था कि ऐसे बाबा और ओझाओं में अधिकतर ठगी और पैसा लूटने के लिए दरबार सजाते है, लेकिन 4 साल पहले जब वह ओझा मुकेश कुमार के दरबार में पहुंचे थे तब से उन्हें 90% लाभ मिला है और यहां पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। बाइट-1- लखपत सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर। बाइट-2-लोकेन्द्र,भूत व्याधा से पीड़ितयुवक। बाइट-3- परमानंद जोशी, गृहक्लेश से पीड़ित। बाइट-4- शिशुपाल, एपिलेप्सी बीमारी से पीड़ित बच्चों के पिता। बाइट-5- हरेंद्र सिंह नरवरिया, बीमारी से पीड़ित बच्ची के पिता। बाइट-6-ग्याप्रसाद कुशवाहा, पेट दर्द से पीडित बच्ची के पिता। बाइट-7-भागवती देवी, पितृ नाराजगी से पीड़िता बाइट-8-कमला देवी,बच्चे की चाहत। बाइट-9-ढ़केली बाई, एपिलेप्सी से पीड़ित युवती की मां। बाइट-10-कुसमा देवी, मानसिक रोगी पति की पत्नी। बाइट-11- मुकेश कुमार, तांत्रिक, कुंवर बाबा मंदिर भगवासा। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 16, 2025 09:00:36
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास पेशकश,"पाखंड"ओझाओ, तांत्रिकों और बाबाओ को सजने वाले ठगी के दरबारों की कहानीयां, किस तरह फंसाते हैं लोगों को जाल में, कैसे होता है इलाज। एंकर- ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लोगों को पाखंड और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू कर रहा है जिसका नाम है, पाखंड, इस सीरीज के अंदर हम आपको दिखाएंगे प्रदेश भर में फैले ऐसे ओझाओं तांत्रिकों बाबाओं का जाल जिसमें भोले वाले लोग फंसकर सालों और महीनों बीमारी और भूत व्याधा ठीक होने के नाम पर परिक्रमा और चक्कर लगाते रहने के साथ-साथ अपना समय और पैसा दोनों बर्वाद हैं, ठीक होने के नाम पर उनको कहीं गण्डा,ताबीज, कलवा, तो कहीं भबूती देकर ठीक होने का दावा किया जाता है, आज हम दर्शकों को दिखाएंगे एक ऐसे ही तांत्रिक ओझा मुकेश कुमार का प्रति सोमवार को लगने वाले दरबार को जहां पर एक दो नहीं सैकड़ो भूत प्रेत बाधा और बीमारी से पीड़ित लोग पहुंच कर झाड़ फूंक करवाते हैं, जी मीडिया की टीम पहुंची है मध्य प्रदेश के भिंड में, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गोहद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भगवासा गांव में गांव से बाहर वैसली नदी के किनारे बना है कुंवर बाबा का मंदिर और मंदिर परिसर में भूत प्रेत बाधा और बीमारी से ठीक करने का दावा करने वाले मुकेश ओझा का बीते 18 सालों से प्रत्येक सोमवार को दरबार सजता है, दरबार में पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर पीड़ितों की रजिस्टर पर लिख कर अर्जी लगाई जाती है फिर एक-एक कर ओझा मुकेश कुमार के सामने पेशी होती है, इस दौरान आप देख सकते हैं, कभी ओझा के ऊपर कुंवर बाबा खेलते और झूमते हुए दिखाई देते हैं तो कभी भूत व्याधा से पीड़ित महिलाएं और पुरुष झूमते दिखाई देते है, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को ओझा मुकेश कुमार और उनके ऊपर आए कुंवर बाबा की सवारी पूछताछ करती है और उसका समाधान जानने की पश्चात भूत को उसके द्वारा मांगे गए दान पुण्य और गंगा स्नान का का आश्वासन दिया जाता है, जिसके उपरांत एक बताशा खिलाकर और कलावा बांधकर पांच परिक्रमा देने की बात कह कर पीड़ित को रवाना कर दिया जाता है, जी मीडिया की टीम ने कई लोगों से चर्चा की तो लोगों का दावा था कि कई लोगों की भूत प्रेत बाधा ठीक हो गई और कई लोग बीमारियां भी ठीक होने का दावा कर रहे थे, लोगों का कहना था कि जहां डॉक्टर के इलाज से फायदा नहीं मिलता है वहां ओझा द्वारा दी गई भभूति से बीमारी का निदान हो जाता है,तांत्रिक मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह गांव से निकलकर छोटी सी उम्र में ही मंदिर पर आ गए थे और उन्होंने लोगों की सेवा का व्रत लिया और मंदिर पर ही रहने लगे, पहले मंदिर एक छोटी सी मठिया हुआ करती थी लेकिन अब काफी बड़ा मंदिर बन चुका है, मंदिर में विराजमान कुंवर बाबा के बारे में कहा जाता है कि बह ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के अंतर्गत एक रियासत के राजा कुंवर साह थे जो अब भगवासा गांव में सिद्ध के रूप में विराजमान है और उन्हीं की गद्दी लगाई जाती है, तांत्रिक मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें अंदर से आभास होता है कि सामने आए हुए व्यक्ति के ऊपर यह व्याधा है, जिसको पीड़ित को बता कर उसका उपचार बताते हैं, जिसके एवज में वह कभी भी किसी भी श्रद्धालु और भूत व्याधा अथवा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति से कोई भी फीस अथवा पैसा नहीं लेते हैं, वह लोगों का उपचार और समाधान बिल्कुल निशुल्क करते हैं, हां यह बात अलग है और कोई मंदिर में कुछ दान दक्षिणा अथवा चढ़ावा चढाना चाहता है तो उसके लिए मनाही नहीं है, जी मीडिया ने बातचीत करते हुए उनसे कई सवाल पूछे जिसमें पूछा कि क्या वह पाखंड करते हैं, उनका कहना था कि यह पाखंड नहीं है लोगों की आस्था और श्रद्धा है जिसके चलते उनकी समस्याओं का वह निदान निशुल्क करते हैं, ऐसा नहीं है कि तांत्रिक के पास आने वाले भोले वाले ग्रामीण अथवा कम पढे लिखे लोग ही आते है, उच्च शिक्षित और ऊंची नौकरी वाले भी लोगों के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचते हैं,बीते चार साल से लगातार प्रति माह हर सोमबार परिक्रमा करने बाले ऐसे ही एक एक्साइज इंस्पेक्टर की भी जी मीडिया से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें काफी परेशानियां थी और वह एमपी यूपी राजस्थान तक कई ओझाओं के चक्कर लगाए कई तांत्रिको ने उनसे परिक्रमा लगवाई तो कई लोगों ने उनसे पैसा भी ठगा, उनका कहना था कि ऐसे बाबा और ओझाओं में अधिकतर ठगी और पैसा लूटने के लिए दरबार सजाते है, लेकिन 4 साल पहले जब वह ओझा मुकेश कुमार के दरबार में पहुंचे थे तब से उन्हें 90% लाभ मिला है और यहां पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। बाइट-1- लखपत सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर। बाइट-2-लोकेन्द्र,भूत व्याधा से पीड़ितयुवक। बाइट-3- परमानंद जोशी, गृहक्लेश से पीड़ित। बाइट-4- शिशुपाल, एपिलेप्सी बीमारी से पीड़ित बच्चों के पिता। बाइट-5- हरेंद्र सिंह नरवरिया, बीमारी से पीड़ित बच्ची के पिता। बाइट-6-ग्याप्रसाद कुशवाहा, पेट दर्द से पीडित बच्ची के पिता। बाइट-7-भागवती देवी, पितृ नाराजगी से पीड़िता बाइट-8-कमला देवी,बच्चे की चाहत। बाइट-9-ढ़केली बाई, एपिलेप्सी से पीड़ित युवती की मां। बाइट-10-कुसमा देवी, मानसिक रोगी पति की पत्नी। बाइट-11- मुकेश कुमार, तांत्रिक, कुंवर बाबा मंदिर भगवासा। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 16, 2025 09:00:29
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास पेशकश,"पाखंड"ओझाओ, तांत्रिकों और बाबाओ को सजने वाले ठगी के दरबारों की कहानीयां, किस तरह फंसाते हैं लोगों को जाल में, कैसे होता है इलाज। एंकर- ज़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लोगों को पाखंड और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू कर रहा है जिसका नाम है, पाखंड, इस सीरीज के अंदर हम आपको दिखाएंगे प्रदेश भर में फैले ऐसे ओझाओं तांत्रिकों बाबाओं का जाल जिसमें भोले वाले लोग फंसकर सालों और महीनों बीमारी और भूत व्याधा ठीक होने के नाम पर परिक्रमा और चक्कर लगाते रहने के साथ-साथ अपना समय और पैसा दोनों बर्वाद हैं, ठीक होने के नाम पर उनको कहीं गण्डा,ताबीज, कलवा, तो कहीं भबूती देकर ठीक होने का दावा किया जाता है, आज हम दर्शकों को दिखाएंगे एक ऐसे ही तांत्रिक ओझा मुकेश कुमार का प्रति सोमवार को लगने वाले दरबार को जहां पर एक दो नहीं सैकड़ो भूत प्रेत बाधा और बीमारी से पीड़ित लोग पहुंच कर झाड़ फूंक करवाते हैं, जी मीडिया की टीम पहुंची है मध्य प्रदेश के भिंड में, जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर गोहद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भगवासा गांव में गांव से बाहर वैसली नदी के किनारे बना है कुंवर बाबा का मंदिर और मंदिर परिसर में भूत प्रेत बाधा और बीमारी से ठीक करने का दावा करने वाले मुकेश ओझा का बीते 18 सालों से प्रत्येक सोमवार को दरबार सजता है, दरबार में पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर पीड़ितों की रजिस्टर पर लिख कर अर्जी लगाई जाती है फिर एक-एक कर ओझा मुकेश कुमार के सामने पेशी होती है, इस दौरान आप देख सकते हैं, कभी ओझा के ऊपर कुंवर बाबा खेलते और झूमते हुए दिखाई देते हैं तो कभी भूत व्याधा से पीड़ित महिलाएं और पुरुष झूमते दिखाई देते है, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को ओझा मुकेश कुमार और उनके ऊपर आए कुंवर बाबा की सवारी पूछताछ करती है और उसका समाधान जानने की पश्चात भूत को उसके द्वारा मांगे गए दान पुण्य और गंगा स्नान का का आश्वासन दिया जाता है, जिसके उपरांत एक बताशा खिलाकर और कलावा बांधकर पांच परिक्रमा देने की बात कह कर पीड़ित को रवाना कर दिया जाता है, जी मीडिया की टीम ने कई लोगों से चर्चा की तो लोगों का दावा था कि कई लोगों की भूत प्रेत बाधा ठीक हो गई और कई लोग बीमारियां भी ठीक होने का दावा कर रहे थे, लोगों का कहना था कि जहां डॉक्टर के इलाज से फायदा नहीं मिलता है वहां ओझा द्वारा दी गई भभूति से बीमारी का निदान हो जाता है,तांत्रिक मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह गांव से निकलकर छोटी सी उम्र में ही मंदिर पर आ गए थे और उन्होंने लोगों की सेवा का व्रत लिया और मंदिर पर ही रहने लगे, पहले मंदिर एक छोटी सी मठिया हुआ करती थी लेकिन अब काफी बड़ा मंदिर बन चुका है, मंदिर में विराजमान कुंवर बाबा के बारे में कहा जाता है कि बह ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के अंतर्गत एक रियासत के राजा कुंवर साह थे जो अब भगवासा गांव में सिद्ध के रूप में विराजमान है और उन्हीं की गद्दी लगाई जाती है, तांत्रिक मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें अंदर से आभास होता है कि सामने आए हुए व्यक्ति के ऊपर यह व्याधा है, जिसको पीड़ित को बता कर उसका उपचार बताते हैं, जिसके एवज में वह कभी भी किसी भी श्रद्धालु और भूत व्याधा अथवा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति से कोई भी फीस अथवा पैसा नहीं लेते हैं, वह लोगों का उपचार और समाधान बिल्कुल निशुल्क करते हैं, हां यह बात अलग है और कोई मंदिर में कुछ दान दक्षिणा अथवा चढ़ावा चढाना चाहता है तो उसके लिए मनाही नहीं है, जी मीडिया ने बातचीत करते हुए उनसे कई सवाल पूछे जिसमें पूछा कि क्या वह पाखंड करते हैं, उनका कहना था कि यह पाखंड नहीं है लोगों की आस्था और श्रद्धा है जिसके चलते उनकी समस्याओं का वह निदान निशुल्क करते हैं, ऐसा नहीं है कि तांत्रिक के पास आने वाले भोले वाले ग्रामीण अथवा कम पढे लिखे लोग ही आते है, उच्च शिक्षित और ऊंची नौकरी वाले भी लोगों के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचते हैं,बीते चार साल से लगातार प्रति माह हर सोमबार परिक्रमा करने बाले ऐसे ही एक एक्साइज इंस्पेक्टर की भी जी मीडिया से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें काफी परेशानियां थी और वह एमपी यूपी राजस्थान तक कई ओझाओं के चक्कर लगाए कई तांत्रिको ने उनसे परिक्रमा लगवाई तो कई लोगों ने उनसे पैसा भी ठगा, उनका कहना था कि ऐसे बाबा और ओझाओं में अधिकतर ठगी और पैसा लूटने के लिए दरबार सजाते है, लेकिन 4 साल पहले जब वह ओझा मुकेश कुमार के दरबार में पहुंचे थे तब से उन्हें 90% लाभ मिला है और यहां पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है। बाइट-1- लखपत सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर। बाइट-2-लोकेन्द्र,भूत व्याधा से पीड़ितयुवक। बाइट-3- परमानंद जोशी, गृहक्लेश से पीड़ित। बाइट-4- शिशुपाल, एपिलेप्सी बीमारी से पीड़ित बच्चों के पिता। बाइट-5- हरेंद्र सिंह नरवरिया, बीमारी से पीड़ित बच्ची के पिता। बाइट-6-ग्याप्रसाद कुशवाहा, पेट दर्द से पीडित बच्ची के पिता। बाइट-7-भागवती देवी, पितृ नाराजगी से पीड़िता बाइट-8-कमला देवी,बच्चे की चाहत। बाइट-9-ढ़केली बाई, एपिलेप्सी से पीड़ित युवती की मां। बाइट-10-कुसमा देवी, मानसिक रोगी पति की पत्नी। बाइट-11- मुकेश कुमार, तांत्रिक, कुंवर बाबा मंदिर भगवासा। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 16, 2025 09:00:18
Delhi, Delhi:*केएमसी कॉलेज में एबीवीपी की हिंसा ने उजागर की एनएसयूआई की भारी पूर्वांचल समर्थन से उनकी डर — अजय राय ने छात्रों को दिया एकजुटता का आश्वासन* *नई दिल्ली, 16 सितंबर 2025* | आज, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय के केएमसी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय दौरे का कार्यक्रम था, जहाँ पूर्वांचल से आए छात्र उन्हें स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनके आगमन से ठीक पहले, एबीवीपी ने हिंसा का सहारा लिया और एनएसयूआई के पूर्वांचल छात्र समर्थकों पर हमला कर कार्यक्रम को बाधित करने की नाकाम कोशिश की। यह साफ तौर पर एबीवीपी की पूर्वांचल छात्रों के प्रति गहरी नफरत और एनएसयूआई को मिल रहे अपार समर्थन से उनकी बढ़ती चिंता को उजागर करता है। श्री अजय राय ने छात्रों को एक वीडियो संदेश भेजकर आश्वासन दिया कि कोई भी डर और धमकी उनके हौसले को कमजोर नहीं कर सकती। वह इस समय कॉलेज की ओर आ रहे हैं और शीघ्र ही परिसर पहुँचेंगे। एनएसयूआई एबीवीपी की इस गुंडागर्दी की कड़ी निंदा करता है। याद रखिए — छात्र इस हिंसा और धमकी का जवाब अपने वोट की ताकत से देंगे। श्री अजय राय का पूर्वांचल छात्रों के लिए संदेश: “एबीवीपी एनएसयूआई को मिल रहे विशाल समर्थन से डर गया है। केएमसी में हुई हिंसा इसका प्रमाण है। मैं आपके साथ खड़ा होने आ रहा हूँ।” *सादर* रवि पांडेय अध्यक्ष, एनएसयूआई मीडिया विभाग
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 16, 2025 08:52:39
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top