Back
पूर्व PM स्वर्गीय गुलजारी लाल नंदा जयंती के अवसर पर दी गई श्रद्धांजलि, राज्यमंत्री ने की शिरकत
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र में देश के पूर्व PM स्वर्गीय गुलजारी लाल नंदा जयंती के अवसर में स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई। जहां राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी शिरकत की। बता दें कि मंत्रोच्चार के बीच हवन-यज्ञ में आहुती, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के पौराणिक इतिहास को जिंदा रखने के लिए भारत रत्न स्वर्गीय गुलजारी लाल नंदा के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकेगा। इस महान व्यक्तित्व ने कुरुक्षेत्र का विकास करना ही अपना लक्ष्य बनाया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Thuthibari, Uttar Pradesh:
शनिवार को डीआईजी डॉ एस चन्नप्पा व एसपी सोमेन्द्र मीना ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी शिव मंदिर इटहियांं पहुंच सावन मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मेले के नोडल अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये वहीं ठूूूूठीबारी भारत नेपाल बार्डर पहुंच संबंधित गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिएआवश्यक दिशा-निर्देश दिए डीआईजी ने ठूूूूठीबारी कोतवाली आफिस ,मेस,बैरक का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
2
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 12, 2025 14:38:45Sheikhpura, Bihar:
जिला के नए खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा ने अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर सख्त है। इसी कड़ी में जिला खनन पदाधिकारी समाप्त हुए पहाड़ी भूखंड से पत्थर चुराकर बेचने के सूचना पर थाना के सहयोग से पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया।जिला खनन और नगर थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कारे पहाड़ी भूखंड पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पत्थर चोरी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया।जिसे न्यायालय में प्रस्तुत के बाद जेल भेज दिया गया है।
0
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 12, 2025 14:38:37Godda, Jharkhand:
गोड्डा की उपायुक्त ने जिले के मॉडल वेटनरी हॉस्पिटल के साथ अन्य योजनाओं का किया निरीक्षण,कहा सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट
गोड्डा की उपायुक्त अंजलि यादव पोड़ैयाहाट प्रखंड में स्थित जिले के मॉडल वेटनरी हॉस्पिटल के साथ अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। विकास योजनाओं और व्यवस्था से असंतुष्ट डीसी ने सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।
श्रीमति यादव आज पोड़ैयाहाट के नव निर्मित पार्क भी पहुंची थी।उन्होंने ह्यूमन हॉस्पिटल का भी विजिट किया।
बाइट अंजली यादव _DC _गोड्डा
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 12, 2025 14:38:13Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के चूहे अनाज या कुछ और नही बल्कि नशे के आदि हो गए है।ऐसा हम नही कह रहे बल्कि शराब स्टॉक मिलान जब उत्पात विभाग शराब दुकानों में कर रही थी तब शराब दुकान संचालक ने स्टॉक में कमी होने पर यह आरोप लगाया है।चूहों पर एक दो बोतल नही बल्कि 802 बोतल अंग्रेजी शराब गटक जाने का आरोप लगाया है।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि जो भी हुआ हो,हर्जाना हर हाल में एजेंसी को भुगतान करना पड़ेगा।
दरअसल,अब 1 सितम्बर से नई शराब नीति लागू होने वाली है।जिसके कारण अभी दुकानों में मौजूद शराब का स्टॉक मिलान किया जा रहा है।इसी क्रम ने बलियापुर और प्रधानखंता की दुकान का स्टॉक मिलान करने पर शराब की बोतलें के ऊपर लगे ढक्कन बीच में छेद पाए गए।कुछ शराब की बोतल पूरी खाली मिली तो कुछ आधी बोतल। मजिस्ट्रेट,उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर और टेक ओवर करने एजेंसी के लोगों के द्वारा स्टॉक का मिलान किया गया।जिस तरह शराब की बोतलें मिली।उस पर संचालक द्वारा बताया गया कि चूहे ने ढक्कन कुतर दी है। चूहों द्वारा शराब पीने की भी बात कही गई। इस पूरे मामले में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा कि एक टीम बनाकर शराब दुकान की जांच की गई।जिसमें 802 शराब की बोतल में कमियां मिली हैं।उसकी भरपाई एजेंसी को करनी पड़ेगी।विभाग के द्वारा फ्रेश माल दिया गया था।वापस विभाग को फ्रेश माल चाहिए।एजेंसी को नोटिस भेजकर रकम की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब की बोतल चूहा कुतर दें,इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। अप्रैल 2024 में धनबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया था।जिसमें राजगंज थाना में जप्त कर संग्रहित किए गए छह साल पहले 10 किलोग्राम भांग और 9 किलोग्राम को नष्ट करने के लिए चूहों को दोषी ठहराया था।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में राजगंज थाना के पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट सौंपा था। मामले में राजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा जप्त किया था।शंभू प्रसाद और उसके बेटे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।अदालत ने जप्त गांजे को पेश करने का पुलिस निर्देश दिया था।जिसके बाद पुलिस ने यह दलील थी।
बाइट -- रामलीला रवानी(सहायक उत्पाद आयुक्त,धनबाद)
0
Share
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 12, 2025 14:37:41Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place-- पखांजूर
एंकर,
हायर सेकंडरी स्कूल बड़गाँव में आज विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।इस कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग और विधायक विक्रम उसेंडी शामिल हुए।बडगांव में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगाया गया था,जहां वेस्ट मटेरियल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आकर्षण और जानकारी प्रदान करने वाले वस्तुएं बनाए गए थे।जिसे सांसद एवं विधायक ने अवलोकन किया।शाला प्रवेश उत्सव में 20 बच्चों ने शाला प्रवेश किया।बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित कर सबका मन मोह लिया।शाला प्रवेश उत्सव के दौरान 10 बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण किया गया।सायकल पा कर खुश हुई बालिकाओं ने अपने खुशी जाहिर की।इस दौरान नशामुक्त करने हेतु,तम्बाखू का सेवन नहीं करने तम्बाखु मुक्त गाँव बनाने का संकल्प सांसद भोजराज नाग ने दिलाया।
बाइट 01...भोजराज नाग, सांसद,कांकेर
बाईट 02....विक्रम उसेंडी, विधायक अंतागढ़ विधानसभा
0
Share
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 12, 2025 14:37:35Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR - देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट मंडल डैम का कार्य अब शुरू होने वाला है 70 की दशक की इस योजना को बनाने मे अब लगेंगे 1622 करोड़ रुपये 5 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने इस योजना का किया था चुनाव के समय शिलान्यास। विपक्ष भी इस चुनाव मे इसी मुद्दे पर पीएम मोदी को झूठा शिलान्यास का हवाला देकर घेरा था। इस योजना के पूरा होने से पलामू प्रमंडल के तीनो जिलों के अलावा बिहार के गया तक के किसानो को होगा फायदा। डीसी और एसपी ने लिया कार्यस्थल का जाएजा,दिया सुरक्षा का भरोषा।
V /O 1- 1970 के दशक मे 30 करोड़ की लागत से गढ़वा और लातेहार के सीमा पर अवस्थीत मंडल गाँव मे डैम बनाने की कवायद शुरू हुई थी उस समय काम काफ़ी जोर शोर से शुरू हुआ था लेकिन 1990 मे चीफ इंजिनियर की हत्या भाकपा माओवादियों के द्वारा कर दिया गया था तब से लेकर काम अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया था 1993 से लेकर यह योजना बंद पड़ी थी। लेकिन 2014 मे केंद्र मे मोदी सरकार आने के बाद मंडल डैम फिर से चालू होने का आस जागा। जिसमे बिहार के औरंगाबाद के सांसद,गया के सांसद,चतरा सांसद और पलामू सांसद ने पीएम मोदी से मिलकर फिर से योजना चालू कराने की मांग की जिसके बाद पीएम मोदी ने क्षेत्र के लोगो को मंडल डैम पुनः बनाने की सौगात दी थी जिसका शिलान्यास भी हुआ लेकिन किसी कारण वस उस समय काम चालू नहीं हो पाया अब इस योजना की पूर्ण होने की आस जगी है। केंद्र के निर्देश के बाद गढ़वा डीसी,एसपी, अपर समहार्ता ने आज मंडल डैम का निरिक्षण किया।
इस मंडल डैम मे गढ़वा के छह और लातेहार के दो गाँव डूब क्षेत्र मे आते है गढ़वा इलाके के विस्थापित लोगो को रंका के विश्रामपुर मे बसाया जा रहा है। वंही पूरा मंडल डैम क्षेत्र एक हजार 7 सौ हेक्टेयर मे फैला हुआ है जो पीटीआर क्षेत्र मे आता है डैम की ऊचाई पहले 376 मीटर थी जो वन विभाग के आपत्ति के बाद 341 मीटर किया गया। इस क्षेत्र मे लगभग चार लाख पेड़ काटे जाएंगे जिसकी अनुमति वन विभाग से ली जा चुकी है। ग्रामीण बताते है की मंडल डैम बन जाने से पलामू प्रमंडल के तीनो जिलों को लाभ मिलेगा। परियोजना ज़ब चालू हुई थी तो उस समय यंहा से बिजली उत्पादन का भी लक्ष्य रखा गया है डैम के फाटक लग जाने से यंहा के किसानो को काफ़ी लाभ होगा। नक्सलियों के उत्पात के बाद कई दशक बीत चुके थे लेकिन अब फिर से नई आशा किसानो मे जग गई है।
Byte -बसंत यादव /हरिलाल यादव,दोनों स्थानीय,मंडल गाँव
V /O 2- शनिवार को केंद्र के निर्देश के बाद कार्य स्थल का जाएजा लेने डीसी,एसपी,डीएफओ,अपर समहार्ता सहित अन्य अधिकारियो की टीम पहुंची जंहा उन्होंने मंडल डैम के ऊपर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य जरूरत के कार्यों बारे मे समीक्षा की। एसपी अमन कुमार ने बताया की डैम दो जिलों के अंदर आता है लातेहार मंडल और गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड का कूटकू गाँव। मंडल मे जंहा सीआरपीफ का पिकेट स्थापित है वंही गढ़वा के पर्रो मे भी पुलिस पिकेट स्थापित है सुरक्षा कोई परेशानी नहीं होंगी और दोनों जिलों के समन्वय से सुरक्षा बहाल की जाएगी। डीसी ने कहाँ की केंद्र सरकार के द्वारा पुनः मंडल डैम निर्माण को लेकर अनुमति प्रदान की गई है। मंडल डैम का निर्माण एक कंपनो के द्वारा कराया जाएगा। जो बहुत जल्द कार्य प्रारम्भ होगा। मंडल डैम के जद मे आने वाले ग्रामीणों को विस्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना बना ली है सभी छह गाँव के विस्थापितों को रंका प्रखंड के विश्रामपुर मे विस्थापित किया जाएगा।कार्य को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कम्पनी को पूर्ण सहयोग प्रदान की जाएगी जिसे लेकर आज कार्य स्थल का निरिक्षण किया है कम्पनी के लोगो को निर्देश दिया गया है की जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जाए।
Byte -अमन कुमार,एसपी,गढ़वा / दिनेश यादव,डीसी,गढ़वा
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 12, 2025 14:37:22Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
राजधानी पटना में लगातार हो रहे अपराधी घटनाओं पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधी घटना के बाद तुरंत एक्शन लिया जा रहा है और कार्रवाई हो रही है जो भी घटनाएं हो रही है उसमें ज्यादातर लोग राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हुए हैं चाहे बालू कारोबारी की हत्या हो या अन्य लोग इन सभी घटनाओं में राजद के लोग ही क्यों सनलिप्त हैं..
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बयान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि विजय सिन्हा एक हताश निराश और परेशान नेता है याद कीजिए की उन्ही के दल के नेता उनको व्याकुल नहीं होने की बार-बार दुहाई देते थे ये उन्हीं के साथ डिप्टी सीएम है और उनके समक्ष है एक चीज समझना है कि जब बिहार का लव एंड ऑर्डर पूरी तरीके से इन लोगों के हाथ से बाहर जा चुका है और अपराधियों के भरोसे यह लोग बिहार को सौंप दिए हैं ऐसे में इनकी व्याकुलता और ज्यादा निकल कर सामने आ रही है और वे ऐसा बयान दे रहे हैं
बाईट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता बिहार कांग्रेस
वही आरजेडी प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि एनडीए के लोगों ने भू माफिया शराब माफिया बालू माफिया जैसे अपराधियों को संरक्षण देकर बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया माफियाओ के हवाले कर दिया. बिहार में अपराधियों के समांतर सरकारे चल रही. पटना क्राइम का कैपिटल बन गया है और जो विजय सिन्हा जी प्रवचन देते हैं को नहीं जानता है कि शराब माफिया से बालू माफिया से मोटी रकम उगाई करने का काम करते हैं. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है लॉ ऑर्डर पूरी तरह समाप्त हो चुका
बाईट : अरुण यादव प्रवक्ता आरजेडी
वही जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि पटना सहित राज्य में जो अन्य अपराधीक घटनाएं जो घटित हो रही है उस सन्दर्भ में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जो प्रतिक्रिया दी है वह हू बहु सत्य है इसलिए जो भी अपराधीक घटनाएं की जांच हो रही है उन सभी घटनाओं में राष्ट्रीय जनता दल समर्तिथ लोगों का नाम आ रहा है. इससे जग जाहिर है कि ऐसी सभी आपराधिक घटनाओं में राजद समर्थकों की संलिप्तता साबित हो रही है. पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है
बाईट : अरविंद निषाद प्रवक्ता जेडीयू
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 12, 2025 14:37:14Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर कदमा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, एक देशी कट्टा एक जिन्दा गोली बरामद किया है, इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि कल देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार लेकर कदमा के राम दास भट्टा के तरफ घूम रहें है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम का गठन Subh गया, एसएसपी ने कहा कि ज़ब पुलिस वंहा पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे, उसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ा, जानकारी यह भी है कि ये दोनों कदमा बिट्टू खत्री को हथियार सप्लाई करने आए थे, जिसे कदमा पुलिस ने धर दबोचा, फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
बाईट..... पीयूष पांडे, एसएसपी, जमशेदपुर।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 12, 2025 14:37:05Nawada, Bihar:
एएनएम स्कूल रजौली की छात्राओं का फूटा आक्रोश, दुर्व्यवहार और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सड़क जाम कर किया हंगामा। सड़क जाम के दौरान छात्रा तबीयत बिगड़ी, सिविल सर्जन से लगाई न्याय की गुहार। प्रिंसिपल पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप।
नवादा के रजौली अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल की छात्राओं ने मूलभूत समस्याओं को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शुरू में यह हंगामा विद्यालय गेट पर होता रहा उसके बाद मुख्य बाजार की सड़क को जाम कर दिया। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
जैसे ही जाम की सूचना मिली, बीडीओ संजीव झा, सीओ गुफरान मझहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने छात्राओं से बातचीत की और विद्यालय की प्रिंसिपल हीरामणि कुमारी से समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान छात्राएं डीएम और सिविल सर्जन को बुलाने की मांग पर अड़ी रहीं।स्थिति बिगड़ती देख कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई, जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक उपचार कराया गया।
हंगामा कीसचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और छात्राओं से सभी समस्याएं सुनीं। छात्राओं ने बताया कि प्रिंसिपल उन्हें आवाज उठाने पर निष्कासित करने की धमकी देती हैं। और 'कीड़े-मकोड़े' कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। उन्होंने विद्यालय में पीने के पानी, शौचालय, बिजली,स्टाइपेंड समेत दर्जनों समस्याओं को गिनाया और लिखित आवेदन भी सौंपा।
सिविल सर्जन ने छात्राओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एएनएम विद्यालय का निरीक्षण किया और प्रिंसिपल को दो दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या तत्काल दूर कर दी गई है और अन्य समस्याएं भी शीघ्र हल की जाएंगी।
प्रिंसिपल हीरामणि कुमारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि फंड की कमी के कारण विद्यालय संचालन में कठिनाइयां हो रही हैं।मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ निराला,नगर परिषद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी और भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विमल राजवंशी, जदयू छात्र जिला अध्यक्ष विपिन कुमार चौधरी,जिला छात्र उपाध्यक्ष बबलू पंडित भी पहुंचे और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया।
और सभी ने एक सुर में कहा कि यह मामला छात्राओं की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा है, जिसे प्रशासन को प्राथमिकता से सुलझाने की प्रयास करना चाहिए।
बाइट छात्रा
बाइट प्रिंसिपल हीरामणि कुमारी
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी जिले से गए कावड़ी यो का एक एक्सीडेंट यूपी के एटा जिले में हुआ है जहां शिवपुरी सांसद ज्योति सिंधिया ने कावड़ियों से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया यूपी के एटा हादसे में घायल शिवपुरी के कांवड़ियों से सिंधिया ने की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा...
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 12, 2025 14:36:58Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के रानी पोखर स्थित अंडर पास पुल में पानी भर जाने से स्कूली छात्र हो रहे परेशान।
स्कूली छात्र रेलवे क्रासिंग पार कर खतरो से खेलकर छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने को है मजबूर। रेलवे क्रॉसिंग कर स्कूल जाना किसी खतरे से कम नहीं है।
बताते चले की बोकारो जिले के रानी पोखर सेक्टर 9 स्थित एकमात्र पब्लिक स्कूल है l लेकिन इस स्कूल के पास जाने को लेकर रेलवे लाइन होने के कारण रेलवे विभाग की ओर से अंडर पास व पुल का निर्माण किया गया है, लेकिन जब से यह पुल बना है और बारिश होते ही पानी भर जा रहा है जिससे ग्रामीण समेत इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैl अभी तक एक बार भी अंडरपास की सफाई तक नहीं की गई हैl इस बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो गई है, क्योंकि अन्य दिनों तक अंडरपास के पास सिर्फ मिट्टी जमा होती थी लेकिन नाला नहीं बने होने के कारण अंडरपास स्कूल के पास झरना बहते हुए पानी जमा होने से तालाब का रूप ले लिया है l जिसके कारण स्कूली छात्रों को मजबूरन रेल लाइन से ही पार कर आने जाने का काम करना पड़ रहा हैl जो की रेलवे बोर्ड की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी गलत हैl जबकि इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य समेत रानी पोखर के मुखिया ने भी कई बार क्षेत्रीय रेल प्रबंधक बोकारो समेत मंडल रेल प्रबंधक को भी पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई हैl लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है l इस रानी पोखर सेक्टर 9 चास स्टेशन के बगल में स्थित अंडरपास को ध्यान में रखते हुए इसकी सफाई कर पानी बहने के लिए नाला बनाने की मांग की है। जिससे कि इस अंडरपास होकर ग्रामीण समेत स्कूली छात्र सुरक्षित अपने घर व स्कूल जा सके l
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 12, 2025 14:36:48Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
इस राज्य को लूटने वाले पहुंच जायेंगे सलाखों के पीछे। उक्त बाते धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो में मीडिया से बात करते हुए उक्त बाते कही। उन्होंने कहा की जो लोग खनिज संपदा बालू सहित अन्य चीजों को लूटने में संलिप्त है वो ज्यादा दिन बच नहीं सकते है। उन्होंने कहा की इस राज्य में बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है।
बताते चले की बोकारो के सेक्टर 1 स्थित सांसद कार्यालय में आज सांसद ढुल्लू महतो की तरफ से जानता की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था जिसमे सुबह 10 बजे से ही सैकड़ों की संख्या में बोकारो एवम चंदनकियारी क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद आवास पहुचें जिसमें धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो के मौजूदगी में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 203 लोगो का विभिन्न प्रकार के समस्या जैसे बोकारो स्टील प्लांट के ठेकेदार के कट मनी के मुद्दा पर प्लांट के वरीय अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान का निर्देश दिए साथ ही रोजगार,ज़मीन विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य,चास नगर निगम के संबंधित शिकायत एवम प्रशासनिक शिकायत जैसे सभी विषयों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सांसद जी ने संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया गया।
बाइट -- ढुल्लू महतो, भाजपा सांसद
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 12, 2025 14:36:42Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांडेय अंचल अंतर्गत ताराटांड थाना गेट के पास से अवैध रूप से लाल रंग का ट्रैक्टर के इंजन के साथ लगे हरा रंग के सेप्टिक टैंक वाहन में छीपाकर ले जा रहे 93 कार्टून इम्पीरियल ब्लू शराब शराब को जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी गांडेय अंचल इंस्पेक्टर कमाल खां ने ताराटांड थाना में प्रेसवार्ता के दौरन दी.बताया गया कि पुलिस एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बीती रात टुंडी-गिरिडीह मुख्यमार्ग होते एक एक लाल रंग के ट्रैक्टर का इंजन के साथ लगा हरे रंग का सेप्टिक टैंक वाहन में अवैध शराब लेकर जाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और गांडेय अंचल के इंस्पेक्टर कमाल खां की अगुवाई में ताराटांड थाना मेन गेट के पास विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में शराब लदी वाहन जिसकी इंजन नंबर RACL00428 है, में बंद टैंक में छिपाकर 93 कार्टून विदेशी अवैध शराब को जब्त किया गया. बताया गया कि अवैध रूप से ले जा ररहे शराब की 30 कार्टून में 750ml का 360 बोतल,8 कार्टून में 180ml का 432 बोतल और 55 कार्टून में 175ml का 1320 बोतल कुल मिलाकर 2112 बोतल जिसकी अनुमानित मूल्य 5 लाख रूपये पाया गया. अवैध शराब के साथ वाहन चालक गोपाल पासवान पिता ब्रह्मदेव पासवान थाना, खगड़िया निवासी को गिरफ्तार किया है. साथ हीं अवैध शराब को जब्त कर वाहन के चालक समेत मालिक सहित कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वाहन ड्राइवर को जेल भेज दिया गया.इस विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर जीतवाहन उरांव समेत गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खां, ताराटांड थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस, एसआई आनंद मसीह हेरेंज, एएसआई सुनील टॉपनो, रिजर्व गार्ड के आरक्षी जीतेन्द्र मेहता, तुलसी प्रसाद व अमरजीत कुमार भारद्वाज शामिल थें.
बाईट : कमाल खां, इंस्पेक्टर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 12, 2025 14:36:35Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर बिस्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा दो दिन पहले खाओ गली मे गोली चालन की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले मे पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है, जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया है, एसएसपी ने कहा कि समरेश जिसको गोली मारी गईं थी, उनका इलाज चल रहा है, घायल समरेश चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव का विधायक प्रतिनिधि है, इस मामले मे बहुत वर्ष पूर्व मे ब्रचस्व की लड़ाई को लेकर एक हत्या चक्रधरपुर मे हुई थी, उसी कारण इन पर जानलेवा हमला हुआ था, हत्या मे शामिल हथियार, बाइक को जप्त कर लिया गया है, कुछ और लोग इस मामले मे शामिल है, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापामारी की जा रही है, फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बाईट...... पीयूष पांडे, एसएसपी, जमशेदपुर।
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 12, 2025 14:36:28Chatra, Jharkhand:
प्रशिक्षण में आई महिला ने खाया जहर, आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद पति से हुआ था विवाद
चतरा: JSLPS के तहत महिला समूह प्रशिक्षण में शामिल होने आई एक महिला ने शनिवार को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कुन्दा थाना क्षेत्र निवासी सोनी कुमारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनी कुमारी होटल रौशन (T.O.P नंबर-1) के समीप सड़क किनारे स्थित प्लेटफॉर्म पर गिरी हुई पाई गई। वह जोर-जोर से चीखते हुए अपने पति रिंकू गुप्ता से फोन पर कह रही थी, "मैं जहर खा चुकी हूं, अब जो करना है कर लो।" स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हालांकि, हजारीबाग ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की तहकीकात में सामने आया कि सोनी का गांव के ही किसी अन्य युवक के साथ एक आपत्तिजनक फोटो वायरल हुआ था। जिसे गांव के ही बबलू साव नामक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार, मामला गांव के मुखिया मनोज साव तक भी पहुंचा था। मुखिया ने पति रिंकू को समझाने का प्रयास किया था और आपसी बातचीत से विवाद सुलझाने की बात कही थी, लेकिन तब तक मामला काफी बिगड़ चुका था। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल फोटो, आत्महत्या के कारणों और इससे जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। बबलू साव के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
बाइट : मृतका का भतीजा।
0
Share
Report