Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karnal132001

करनाल धान घोटाले में मिली अधिकारी-मंडी समेत 5 FIR, सरकारी धन गबन का आरोप

KSKAMARJEET SINGH
Nov 01, 2025 14:31:58
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल धान घोटाले में कई अधिकारी और राइस मिल के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज। शिकायत में करीब 5 करोड़ का हुआ है फर्जीवाड़ा। जिला उपायुक्त ने कहा मामले की गंभीरता से की जा रही है जांच करनाल में धान घोटाला एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है हालांकि अब इस मामले में कई अधिकारी और राइस मिल के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका हैकरनाल में चालू खरीफ सीजन के दौरान राईस मिलों को मिलिंग के लिए दी गई धान की उच्च अधिकारियों द्वारा भौतिक जांच की गई जिसमें धान की मात्रा कम पाए जाने पर एक राईस मिलर और चार मंडियों के इंस्पेक्टरों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अनिल कुमार की शिकायत पर थाना सदर करनाल में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में मैसर्ज बटान फूड्स सलारू करनाल के संचालक सतीश कुमार तथा अनाज मंडी घरौंडा के निरीक्षक यशवीर सिंह, अनाज मंडी जुन्डला के निरीक्षक संदीप शर्मा, अनाज मंडी करनाल के निरीक्षक समीर वशिष्ठ , अनाज मंडी निसिंग के निरीक्षक लोकेश और तरावड़ी मार्केट कमेटी संजीव के नाम शामिल हैं। जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अनिल कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार मैसर्ज बटान फुडस गांव सलारु जिला करनाल को खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान मिलिंग के लिए अलाट की धान की भौतिक जांच हेतु एस.डी.एम. करनाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा उक्त राईस मिल की भौतिक जांच दिनांक 25.10.2025 को की गई। भौतिक जांच में पाया गया कि उक्त राईस मिल को 25 अक्तूबर 2025 तक 67013 बैग पी0आर0 धान (25129.87 क्विंटल धान) अलॉट की गई थी जिसमें बटान फुड्स करनाल के प्रो0 सतीश कुमार की मौजूदगी में दो स्थानों कमश: मैसर्ज बटान फुड्स गांव सलारू जिला करनाल में 33254 बैग तथा भाटिया ओपन प्लेटी जुण्डला में 30853 बैग की गणना करवाई गई थी। रिकॉर्ड अनुसार उक्त राईस मिल द्वारा दो अलग-2 स्थानों पर पैडी रखने बारे कार्यालय से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी। इसके अलावा 2906 बैग (1032.5 क्विटल) भौतिक जांच के दौरान कम पाया गया था। उत्तम सिंह जिला उपयुक्त कर्नल ने बताया इस संबंध में मार्किट कमेटी जुण्डला से एक रिपोर्ट अलग से प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार भाटिया प्लेटी पर लगी पी0आर0 धान के बैंग होने पाये गए जिसमें बटान फूड, सलारू रोड करनाल का कोई भी बैग शामिल नहीं है। भाटिया प्लेटी जुण्डला में जिन राईस मिलों का स्टॉक पाया गया है, उनका विवरण निम्न प्रकार से है: क0 स0 4. राईस मिल का नाम मैं0 राधे राधे राईस मिल, जुंडला भौतिक निरीक्षण स्थान एवं समय भाटिया प्लेटी, 04.00 पीएम बैगों की संख्या 30889, क0 स0 5. राईस मिल का नाम मैं0 शक्ति राईस मिल, जुंडला भौतिक निरीक्षण स्थान एवं समय भाटिया प्लेटी, 04.09 पीएम बैगों की संख्या 33045, क0 स0 6. राईस मिल का नाम मैं0 भोले नाथ राईस मिल, जुंडला भौतिक निरीक्षण स्थान एवं समय भाटिया प्लेटी, 05.31 पीएम बैगों की संख्या 49622, उपरोक्त दोनों रिपोर्ट का अवलोकन करने उपरांत पाया गया है कि बटान फूडस, सलारू रोड करनाल को विभाग द्वारा ई-खरीद पोर्टल अनुसार दिनांक 25.10.2025 तक 67013 बैंग (25129.87 क्विंटल) धान आंवटित किया गया था। जिसकी मिल द्वारा कोई भी मिलिंग नहीं की गई थी, परंतु बटान फूड, सलारु रोड करनाल में 33254 बैग (12500.18 क्विटल) पी0आर0 धान पाया गया है। इसके अतिरिक्त फर्म द्वारा भाटिया ओपन प्लेटी जुंडला में दिखाये गए बैग बिना किसी दस्तावेज तथा तथ्यों को छुपाकर दिखाये गए हैं जिन्हें मिल के स्टॉक नहीं माना जा सकता। इस प्रकार कुल 33759 बैग (12659.62 क्विटल) बटान फूड, सलारू रोड करनाल में भौतिक जांच के दौरान कम पाए गए है, जो कि वितित्य अनियमितता तथा सरकारी धन का दुरुपयोग का मामला है। एफआईआर में बताया गया है कि उक्त राईस मिल को करनाल जिले की निम्नलिखित मण्डियों से धान का स्थानांतरण किया गया है क्र.सं. 1 मणी का नाम घरौंडा गेट पासों की संख्या 6 स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल से) 1905.75 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम श्री यशवीन सिंह निरीक्षक क्र.सं. 2 मण्डी का नाम- जुडला, गेट पासों की संख्या-78 स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 21668.25 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम संदीप सिंह निरीक्षक क्र.सं. 3. मण्डी का नाम करनाल, गेट पासों की संख्या 12 स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 3621.375 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम समीर वशिष्ठ निरीक्षक क्र.सं. 4 मण्डी का नाम निसिंग गेट पासों की संख्या 3. स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 1229.25 निरीक्षक/ मंडी इंचार्ज का नाम लोकेश निरीक्षक कुल गेट पासों की संख्या 99 कुल स्थानांतरण की गई धान की मात्रा (क्विंटल में) 28424.625 एफआईआर में बताया गया है कि मैसर्ज बतान फूड, सलारू रोड करनाल द्वारा एक शपथ पत्र दिनांक 10.10.2025 दिया गया है. जिसमें दर्शाया गया है कि भाटिया प्लेटी जुण्डला द्वारा दिनाक 11,10.2025 से 10.11.2025 तक प्लेटी बटान फूड, करनाल को रेंट पर धान का स्टॉक करने हेतु दिया गया है जिस पर अजय भाटिया नामक व्यक्ति के हस्ताक्षर प्रतीत होते हैं परन्तु मार्किट कमेटी जुण्डला के पत्र क्रमांक 1028 दिनांक 27.10.2025 अनुसार भाटिया प्लेटी जुण्डला पर मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड करनाल द्वारा धान की सुखाई/भन्डारण हेतु कोई प्लेटी रेंट पर नहीं ली गई है। भौतिक जांच के समय सतीश कुमार पुत्र माया राम द्वारा अपने हस्ताक्षर सहित पीवी टीम को गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभाग को गुमराह किया गया है जिससे प्रतीत होता है कि सतीश कुमार और मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड करनाल द्वारा धान खरीद अलाटमेंट से पूर्व ही धान का गबन करने हेतु बदनीयति इरादे के साथ विभाग को इकरारनामे की फाईल सहित अपना शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया उप मंडल अधिकारी करनाल की रिपोर्ट क्रमांक 5297 दिनाक 29.10.2025 जोकि उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत की गई है। जिसने दर्शाया गया है कि फर्म मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड करनाल द्वारा भाटिया ओपन प्लेटी जुंडला में दिखाए गए बिना किसी दस्तावेज तथा तथ्यों को छुपाकर दिखाए गए है जिन्हें मिल के स्टाक का हिस्सा नहीं माना जा सकता । इस प्रकार मैसर्ज बटान फूडस, सलारू रोड करनाल द्वारा झूठा शपथ पत्र/ फर्जी हस्ताक्षर जांच टीम के सम्मुख गलत तथ्य प्रस्तुत करते हुए 33759 बैंग (12659.62 क्विंटल) जिसकी अनुमानित कीमत एमएसपी कॉस्ट मंडी चार्जिज ट्रांसपोर्ट चार्जिज व अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 2800 रु0 प्रति क्विंटल के अनुरतर लगभग 3 करोड़ 54 लाख 46 हजार 936 रु0 का सरकारी धन का गबन किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया एफआईआर में बताया गया है कि उपरोक्त को मध्यनजर रखते हुए उक्त मिल में पाई गई धान कमी में आरोपी सतीश कुमार पुत्र माया राम प्रो0 मैसर्ज बटान फूड सलारू रोड, करनाल, संबंधित चारों निरीक्षक यशवीर सिंह, संदीप शर्मा, समीर वशिष्ट एवं लोकेश संबंधित ट्रांसपोर्टर एवं आढ़तियों की लापरवाही एवं संलिप्ता प्रतीत होती है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में अभी जांच जा रही है जो भी जांच में सामने आएगा उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 01, 2025 17:45:49
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 01, 2025 17:45:10
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर पैदल लौट रही 45 वर्षीय महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई।कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के अटल चौक नुमाइश चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक 45 वर्षीय महिला को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका सांडी थाना क्षेत्र के कस्बा सांडी के नवाबगंज मोहल्ले की निवासी निधि गुप्ता थीं, जो अपने पति राम जी गुप्ता के साथ रेलवेगंज स्थित खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर पैदल लौट रही थीं। पुलिस के अनुसार, निधि गुप्ता और उनके पति राम जी गुप्ता खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने हरदोई पहुंचे थे। दर्शन के बाद वे पैदल ही सांडी की ओर लौट रहे थे। अचानक अटल चौक नुमाइश चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने निधि को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के पहियों तले कुचलने से वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक की तेज गति और चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।कोतवाली शहर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और चालक से पूछताछ जारी है。
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 01, 2025 17:34:16
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 01, 2025 17:34:03
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-जनपद के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बड़े धूमधाम से मनाया गया इगास पर्व बग्वाल उत्तरकाशी उत्तरकाशी जनपद के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बड़े हर्ष उल्लास के साथ ईगास पर्व बग्वाल मनाया गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही जिलाधिकारी सहित तमाम जनपद के अधिकारी और स्थानीय लोग ईगास पर्व में शामिल हुए सबसे पहले ईगास पर्व बग्वाल में भेलू का पूजन किया गया उसके बाद अधिकारियों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने ईगास पर्व में शामिल हुए सभी स्थानीय लोगों के साथ भेलु नृत्य किया साथ ही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक पहाड़ी वेशभूषा में रसों तांदी लोक नृत्य किया बताते चलें कि ईगास पर्व दीपावली के 11 दिन बाद मनाया जाता है और राज्य सरकार की तरफ से जिला प्रशासन को ईगास पर्व को जिला स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाने के निर्देश हैं।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 01, 2025 17:33:53
Azamgarh, Uttar Pradesh:सपा विधायक रमाकांत यादव को सरकारी काम में बाधा डालने तथा चक्का जाम करने के मुकदमे में अदालत ने 1 वर्ष की कारावास तथा 2700 रुपए अर्थदंड की दी सजा. अभियोजन पक्ष के अनुसार 3 फरवरी 2016 को जिले के फूलपुर कोतवाली के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर वाहनों के चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान अंबारी चौक पर जयप्रकाश यादव उर्फ मंशा यादव के वाहन से लगभग दो लाख रूपये बरामद किये गये। जयप्रकाश के पकड़े जाने की सूचना पर रमाकांत यादव अपने दो ढाई सौ समर्थकों के साथ पहुंचे और अंबारी चौकी पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाने का दबाव बनाने लगे। रमाकांत यादव ने अपने समर्थकों के साथ चक्का जाम कर दिया। जिससे चौक पर अफरा-तफरी मच गई और लोक शांति भंग हुई। इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सपा विधायक रमाकांत यादव, चंद्रभान, मन्ना उर्फ शेष नारायन, रंगेश यादव तथा रजनीश के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक अभियोजन अधिकारी ने कुल 15 गवाह न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी रमाकांत यादव को एक वर्ष के कारावास तथा 2700 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 01, 2025 17:33:37
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग चंद्रप्रभा वन्यजीव विहार में ईको पर्यटन अभियान का किया गया शुभारम्भ - बीजेपी विधायक कैलाश खरवार, मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार ने हरि झंडी दिखाकर स्कली बच्चों के रैली को किया रवाना - सुप्रसिद्ध राजदरी देवदरी पर्यटन स्थल का सुन्दरीकरण व विकास के लिए दो करोड़ का धन स्वीकृति हुआ है - विधायक - छोटकी दरी का सुन्दरीकरण के लिये 4 करोड़ का डीएम व सीडीओ ने डीएफओ को सौपा कार्ययोजना - विधायक - प्रदेश से बाहर जाने वाले सैलानिया का यहाँ आगमन, हरियाली, प्राकृतिक नजारे और झरने का आनंद लेने के लिए बच्चे आयेंगे - वनस्पति और औषधी के बारे मे अध्ययन करने का मिलेगा मौका, बच्चों का विकास होगा व समरसता पैदा होगी - ईको पर्यटन के शुभारम्भ के दौरान वन्यजीवो का होगा सरक्षण, बढ़ेगी जंगली जानवरो की संख्या, लोगो का मिलेगा रोजगार- वन्य जीव chief - पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चंद्रप्रभा सेंचुरी एरिया में बढ़ेगे जंगली जानवर - विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के रुप मे विकसित किया जायेगा विकसित, शासन से मिला सहयोग. - अतीक्रमणकारीयो से वन भूमि से खाली कराने के लिए चलेगा विशेष अभियान - चन्द्रप्रभा रेन्ज के राजदरी व देवदरी मे कार्यक्रम किया शुभारम्भ
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 01, 2025 17:33:25
Satna, Madhya Pradesh:सतना। प्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट में देव दीपावली के अवसर पर मंदाकिनी नदी का राघव प्रयाग घाट 1 लाख 11 हजार 111 दीपों से रोशन हुआ। प्रभु श्रीराम की तपोस्थली रही इस धर्म नगरी में शनिवार को जिला प्रशासन और साधु-संत ने मिलकर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया। माना जाता है कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल के sाढ़े ग्यारह वर्ष चित्रकूट में बिताए थे। लंका विजय के बाद उन्होंने मां मंदाकिनी में दीपदान किया था, जिससे इस स्थान का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है। दीपोत्सव के लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। चित्रकूट नगर परिषद द्वारा 21 हजार दीपक जलाए गए, साथ ही रामघाट पर भव्य सजावट और आतिशबाजी भी की गई। इसके अलावा स्थानीय मठों और संस्थाओं द्वारा राघव प्रयाग घाट में 1 लाख 11 हजार 111 दीपक प्रज्वलित किए गए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, मंदाकिनी तट पर भरत घाट में बुंदेली गायिका कविता शर्मा ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top