Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273304

सोहागीबरवा में इको-पर्यटन सत्र का शुभारंभ

Nov 01, 2025 17:38:57
Koharwal, Uttar Pradesh
महराजगंज। सोहागीबरवा वन्य जीव प्रभाग में शनिवार को इको-पर्यटन सत्र 2025-26 की शुरुआत हुई। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इको-पर्यटन से रोजगार और पर्यावरण दोनों को बढ़ावा मिलेगा। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए.पी. सिन्हा ने बताया कि इस सत्र में नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग और ट्रेकिंग जैसी नई गतिविधियाँ शुरू होंगी। कार्यक्रम में वन अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ACAmit Chaudhary
Nov 02, 2025 08:18:54
Faridabad, Haryana:ग्रेटर फरीदाबाद-अरावली में अवैध कचरा डंपिंग ने बढ़ाई चिंता फरीदाबाद के नीमका गांव सहित आसपास के 15 गांव के लोगों ने करी बड़ी पंचायत प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के विरोध में आबादी के बीचो-बीच लगाया जा रहा है कूड़ा निस्तारण प्लांट आसपास के गांव सहित सोसाइटियों में बीमारी व कैंसर की बीमारी फैलने का खतरा ऐंकर:स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में कूड़ा निस्तारण की समस्या दिनों प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। नगर निगम के पास संसाधनों की भारी कमी के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा हुई है। ईको ग्रीन कंपनी से अनुबंध खत्म होने के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम को अपने स्तर पर कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन नगर निगम इसमें नाकाम साबित हो रहा है। एनजीटी की रोक के बाद गुरुग्राम नगर निगम द्वारा फरीदाबाद निगम को 24 अक्तूबर की कूड़ा डालने की अनुमति भी अब समाप्त हो गई है। बंधवाड़ी स्थित कूड़ा संयंत्र बंद पड़ा है, जबकि पाली में प्रस्तावित नया संयंत्र कोर्ट केस के चलते अधर में लटका हुआ है। शहर में फिलहाल केवल मुझेड़ी और प्रतापगढ़ में ही छोटे स्तर पर संयंत्र संचालित हैं, जो बढ़ती आबादी और कूड़ा उत्पादन के मुकाबले बेहद कम हैं। इसलिए अब फरीदाबाद के नीमका गांव की जमीन पर प्रशासन द्वारा नया कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाना प्रस्तावित किया गया है। इस नए प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट के लगाए जाने के विरोध में अब नीमका गांव,bptp सोसाइटी के निवासियों सहित आसपास के 15 गांव के लोग भी इकट्ठा होने शुरू हो गए हैं इस प्लांट के विरोध में ताकि आने वाले समय में उन्हें कैंसर सहित अन्य बीमारियों का सामना नहीं करना पड़े। इसी विरोध के चलते अब पंचायत भी आयोजित होने लगी है ऐसे ही एक पंचायत में निर्णय लिया गया है कि 20-20 लोगों की तीन कमेटी बनाई जाएगी जो अपना सुझाव रखेंगे और इस पर अमल करते हुए जिला उपयुक्त विधायक सांसद व मुख्यमंत्री हरियाणा को ज्ञापन भी दिए जाएंगे ताकि यह कुछ कूड़ा निस्तारण प्लांट यहां पर नहीं लगाया जा सके। तो वही पंचायत में मौजूद लोगों ने बताया कि नीम का जेल और मिर्जापुर के बीच में हुड्डा की जमीन है जहां पर यह कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाए जाने की प्रशासन द्वारा योजना बनाई गई है। बंधवाड़ी में जो कूड़ा डंपिंग यार्ड है उसको यहां शिफ्ट करने की योजना है। बावजूद इसके कि यहां पास में ही स्कूल है,जेल है,हॉस्पिटल है । आबादी भी यहां चारों तरफ है कई बड़े-बड़े गांव हैं जहां काफी संख्या में लोग रहते हैं बड़ी-बड़ी समिति हैं यहां पर पास में ही बीपीटीपी बावजूद इसके यहां पर यह कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जा रहा है इसी का हम यहां पर विरोध कर रहे हैं। अगर बंदवाड़ी में कूड़ा निस्तारण का काम ठीक तरीके वह ईमानदारी से होता तो आज यहां पर उस प्लांट को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। यहां चारों तरफ बदबू व जीना मुश्किल हो जाएगा इस कूड़ा निस्तारण प्लांट के बनने से。 Wth पंचायत में मौजूद स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 02, 2025 08:18:39
Faridabad, Haryana:नीमका में अवैध कचरा डंपिंग ने चिंता बढ़ाई है। ग्रेटर फरीदाबाद-अरावली में इस मुद्दे पर 15 आसपास के गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है ताकि प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट रुक सके। आबादी के बीच-Planned कूड़ा निस्तारण प्लांट के कारण बीमारी और कैंसर के खतरे के बारे में चिंता है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में कूड़ा निस्तारण की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। नगर निगम के संसाधनों की कमी के कारण सफाई व्यवस्था बेहद दबाव में है। ईको ग्रीन कंपनी से अनुबंध समाप्त होने के बाद गुरुग्राम व फरीदाबाद नगर निगम अपने स्तर पर कूड़ा निस्तारण कराने के निर्देशों के बावजूद नाकाम साबित हुए; एनजीटी के रोक के बाद गुरुग्राम नगर निगम द्वारा फरीदाबाद निगम को 24 अक्तूबर की कूड़ा डालने की अनुमति भी अब समाप्त हो गई है। बंधवाड़ी स्थित कूड़ा संयंत्र बंद पड़ा है, जबकि पाली में प्रस्तावित नया संयंत्र कोर्ट केस के चलते अधर में है। शहर में फिलहाल मुझेड़ी और प्रतापगढ़ में ही छोटे स्तर पर संयंत्र संचालित हैं, जो बढ़ती आबादी और कूड़ा उत्पादन के मुकाबले बेहद कम हैं। इसलिए अब नीमका गांव की जमीन पर प्रशासन द्वारा नया कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने का प्रस्ताव है। इस विरोध के चलते नीमका गांव–BPTP सोसाइटी के निवासियों सहित आसपास के 15 गांव के लोग एकत्र हो रहे हैं ताकि कैंसर समेत अन्य बीमारियों से बचा जा सके। इसी विरोध के चलते पंचायतें आयोजित होने लगी हैं और निर्णय हुआ है कि 20–20 लोगों की तीन कमेटियाँ बनाकर सुझाव लिए जाएंगे; इन्हीं सुझावों पर अमल करते हुए विधायक, सांसद व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाएंगे ताकि प्लांट नहीं लगे। पंचायत में यह भी बताया गया कि नीम के जेल और मिर्जापुर के बीच हुड्डा की जमीन पर प्लांट लगाने की योजना है; बंधवाड़ी से डंपिंग यार्ड को यहाँ शिफ्ट करने की भी योजना चल रही है, जबकि पास में स्कूल, जेल, हॉस्पिटल और बड़ी आबादी है। अगर कूड़ा निस्तारण सही तरीके से होता तो शिफ्टिंग की जरूरत नहीं पड़ती; वार्ड में बदबू और जीवनयापन कठिन हो जाएगा।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 02, 2025 08:17:10
Jaipur, Rajasthan:महावीर पब्लिक स्कूल का एनुअल अवॉर्ड प्रोग्रामदेवांश गोधा को ‘आउटस्टैन्डिंग अचीवर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जयपुर। महावीर पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजीव जैन, पूर्वाध्यक्ष एवं फाउंडर एनके सेठी सहित कई शिक्षाविद् शामिल हुए। इस दौरान स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों व विभिन्न विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 11 के विद्यार्थी देवांश गोधा को ‘आउटस्टैन्डिंग अचीवर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही देवांश को कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा (आई.टी. विषय) में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने के लिए विशेष पुरस्कार भी प्रदान किया गया। देवांश गोधा की अभिनय, वन एवं वन्यजीव संरक्षण, फोटोग्राफी और डिबेट में गहरी रूचि है। देवांश लगातार रंगमंच से जुडकर कई नाटकों में भूमिका निभाई है। एक विशेष नाटक में देवांश ने वीर सावरकर के छोटे भाई का किरदार बखूबी निभाया साथ ही सुशील जी वैद्य पर बनी फिल्म में उनके बचपन की भूमिका निभाई है। फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रतियोगिता में देवांश और उनकी टीम ने धरती और पॉलिथीन की शादी नामक नाटक प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। देवांश ने 10 से अधिक वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किया है। देवांश वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काफी जागरूक रहे हैं उन्हें वन्यजीव फोटोग्राफी के लिए पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा सम्मानित भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि महावीर पब्लिक स्कूल में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन का मंच संचालन देवांश गोधा ने ही किया। अवॉर्ड समारोह में शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उमराव मल सांघी, मानद् मंत्री सुनील बख्शी, उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया, संयुक्त सचिव कमल बाबू जैन, संयोजक सुदीप ठोलिया, विद्यालय की प्राचार्या सीमा जैन, उप प्राचार्या वंदना जैन, संयोजक(एसएमडीजे) प्रेमचंद छाबड़ा, प्राचार्य एसएमडीजे संदीप शांडिल्य, प्राचार्य(महावीर कॉलेज) आशीष गुप्ता शामिल हुए।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 02, 2025 08:16:57
Noida, Uttar Pradesh:अशोक गहलोत का एक्सक्लूसिव interview बिहार से लेकर राजस्थान , महागठबंधन के विषय पर डीटेल बातचीत अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री माहौल हमारे पक्ष में है... महागठबंधन की सरकार बनेगी अमित शाह हमेशा से ऐसे ही नारा देते हैं.....26 सेकंड की प्रेस कांफ्रेंस करते हैं नीतीश कुमार को ये मुख्यमंत्री नहीं बनायेंगे ये तय हो चुका है अमित शाह ने साफ किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा.....अब दबाव में उन्हें सीएम बनाने की बात की जा रही है महागठबंधन में आपसी तकरार पर बोले.....ये कोई नई बात नहीं है.... जहां गठबन्धन होता है वहां कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट होती है.....जम्मू कश्मीर में भी हुआ है.....लेकिन महागठबंधन एक है.....हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.....हमारी सरकार बनेगी तेजस्वी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है....राहुल गांधी भी बिहार में बड़ा संदेश दे रहे हैं नीतीश कुमार कहां पीएम का चेहरा थे....और आज कहां उनकी दुर्गति हो रही है.... न घर के बचे न घाट के बचे, क्यों पल्टूराम कहने लगे लोग.... क्योंकि 20 साल में कोई काम नहीं हुआ 20 में क्या हुआ.....जंगलराज तो अभी है.... मोकामा की घटना में हमारे दबाव में कार्रवाई हुए। अब केवल डैमेज कंट्रोल किया जा रहा है। इनके राज में क्या क्या घटनाएं हो रही हैं. लालू यादव ने तो सोशल ढांचा बदल दिया बिहार में हर परिवार को नौकरी के सवाल पर बोले..... तेजस्वी यादव ने एक्सपर्ट की राय लेकर ही घोषणा की है.....उन्होंने ये नहीं कहा है कि हर परिवार को नौकरी..... उनका ध्येय है कि हर परिवार तक नौकरी जाए। उसके लिए एक्सपर्ट की राय भी ली है.....उन्होंने भी तो एक करोड़ नौकरी का वादा किया है.....वो कहां से दे पाएंगे.....हमने वादा किया है तो बीस दिन बाद नोटिफिकेशन जारी करेंगे और फिर उसपर काम करेंगे
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 02, 2025 08:16:29
Patna, Bihar:अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मोकामा की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कानून FIR के हिसाब से अपना काम कर रही है. तेजस्वी ने कहा 18 नवंबर को लूंगा शपथ इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि कल डुमराव में मेरे कार्यक्रम में हमारे गाड़ी पर अटैक कर दिए गए हम पर अटैक किए गए हमारे जनसभा पर अटैक किए गए नीतीश मुर्दाबाद और लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. मनोज तिवारी नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद का नारे लगा रहे थे. इस तरीके से शपथ लेंगे आज हमारे कोई भी कार्यक्रम हो रहे हैं उसे पर 500 लोगों को घुसा दिया जा रहा है हजार लोगों के बीच में और अटैक करवाए जा रहे हैं. क्या इसी से मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी बाबू. हमारी पार्टी को चुनाव आयोग में कंप्लेंट करवाना पड़ा आप करिए ना अपने सभा में लालू यादव जिंदाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद. मनोज तिवारी ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि देखिए किस तरीके से हमारे रोड शो में राजद के कार्यकर्ता घुसकर हमारे समर्थको और हम पर अटैक कर रहे हैं. अभी व्यवस्था चुनाव आयोग के हवाले है और हम लोग कानून का पालन करने वाले लोग हैं। एनडीए अपराध मुक्त शासन के लिए जाना जाता है. लगातार हत्याएं हो रही है इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि अभी हमारी सरकार नहीं है अभी चुनाव आयोग के हाथों में है. अब कल ही देख लीजिए ना जिस प्रकार से मुझ पर अटैक किया जा रहा है जंगल राज का पूर्ण आवृत्ति कर रहे थे यह लोग.
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 02, 2025 08:16:04
Sheikhpura, Bihar:पहले चरण के मतदान को लेकर धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान पहुंचे। महागठबंधन के राजद समर्थित उम्मीदवार विजय सम्राट के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव का राजद और महागठबंधन के नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार में युवा सरकार बनाए जाने को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजई बनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में युवा सरकार बने इसके लिए आप लोगों की वोट की आवश्यकता है उन्होंने कहा की प्रदेश के युवाओं के पलायन रोकने,प्रदेश में रोजगार की व्यवस्था और बिहार के सभी परिवार के एक सदस्यों को नौकरी दी जाने का संकल्प महागठबंधन और तेजस्वी यादव ने प्रण किया अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो निश्चित तौर पर पलायन को रोका जाएगा साथ ही लोगों को रोजगार के साथ बिहार विकसित कैसे हो इस पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है लेकिन अभी भी विकास से अछूता है उन्होंने लोगो से 20 महीने का समय मांगा और बिहार को अग्रणी राज्य में शामिल किए जाने को लेकर सभी तरह के कार्य करने की बात कही है。
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Nov 02, 2025 08:14:21
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- ममता पर शंका भारी, एक माह के मासूम बेटे की मां ने की गला घोटकर हत्या,पति पर भी किया हमला, पति घायल, महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में। माता कुमाता नहीं हो सकती पुत्र कुपुत्र हो सकता है, सदियों पुरानी इस कहावत के मिथक को एक शंकालु माँ एक माह के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर तोड़ दिया है,भिण्ड जिले के मालनपुर थाना इलाके में रह रही एक महिला ने पति के चरित्र की शंका के चलते अपने ही एक माह के मासूम बेटे की गला दबाकर हृदयविदारक घटना को अंजाम दिया है, जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के लधवारी महुआ खेरा थाना इलाके के रहने वाले जगन्नाथ बघेल का उषा बघेल नामक महिला से जनवरी 2025 में प्रेम विवाह हुआ था, इसके बाद जगन्नाथ बघेल भिंड जिले के मालनपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी का कार्य करता था और एक माह पहले 3 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम देव रखा था, जगন্নाथ ने पुलिस को बताया कि उषा स्वभाव से गुस्सैल और शंकालु थी,जिसके चलते बह पति के जीवन में दूसरी महिला के होने की शंका के चलते आये दिन विवाद करती रहती थी, शनिवार रविवार दरयानी रात 1:00 बजे दोनों के बीच शंका के चलते झगड़ा हुआ और तैश में आकर उषा ने अपने एक माह की मासूम बेटे की गर्दन दबाकर हत्या कर दी और पति के गुप्तांग पर चाकू से हमला कर दिया, घायल पति तुरंत थाने पहुंचा और घटना बताई,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत बच्चे को अस्पताल लेकर आई जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल जगन्नाथ की मरहम पट्टी कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया महिला को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, बच्चे का पीएम होने के बाद पति जगन्नाथ अंतिम संस्कार के लिए अपने गृह गांव ले गया है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 02, 2025 08:14:11
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *जीतू पटवारी पर विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार* बोले महाकाल के दर्शन पर आपत्ति हज جاتے तो फूल बरसाते जीतू पटवारी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की जीतू पटवारी को यह सताने लगा है की मध्यप्रदेश उत्सव क्यों मना रहा है प्रदेश के हर जिले में उत्सव क्यों मन रहें है ड्रोन क्यों उड़ रहे है लाखो लोग उत्सव में क्यों शामिल हो रहे है। यहि हेलीकॉप्टर हज जाते तो जीतू पटवारी पुष्प वर्षा कर रहे होते मरती हुई कांग्रेस अभी भी महाकाल की महिमा नहीं समझ पा रही महाकाल की यात्रा पर तुम्हें खर्च दिखता है हज यात्रा जाने में आनंद दिखता है कांग्रेस की यही दृष्टि ग़लत है। उनकी इसी कुदृष्टि की वजह से सनातनी और हिंदुस्तानी कांग्रेस को कब्रिस्तान छोड़कर आयेंगे。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 02, 2025 08:13:56
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में दीपावली के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगता है। यह मंदिर अपनी अद्भुत प्रतिमा और अनोखी मान्यता के कारण दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। मंदिर की प्रतिमा एक ही पत्थर पर तराशी गई है, जिसमें भगवान विष्णु गरुड़ जी पर विराजमान हैं और उनके हाथों में माँ लक्ष्मी बैठी हैं। यही दुर्लभ प्रतिमा इस मंदिर को और भी खास बनाती है। मंदिर की संरचना भी राजा महाराजाओं के ज़माने की है, जो अब भव्य रूप ले चुकी है, लेकिन पुराने मंदिर की सरचना भी बड़ी सुंदर है जो विवाह मंडपम की तरह खंभे से बनी है। भगवान लक्ष्य नारायण प्रतिमा के ऊपर श्री यंत्र भी है। यहां दीपावली पर विशेष रूप से जोड़े में श्रद्धालु दीये रखने आते हैं, क्योंकि मान्यता है कि जिन युवाओं या युवतियों की शादी में अड़चन आ रही हो, वे यहां दूल्हा-दुल्हन के सिर पर बांधे जाने वाला मोड़ भगवान को पहनाकर मन्नत मांगते हैं। कहा जाता है कि सच्चे मन से मांगी गई मन्नत भगवान लक्ष्मीनारायण जरूर पूरी करते हैं। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने यहां मन्नत मांगी और उनकी शादी जल्द ही तय हो गई। अब हर साल विवाहित जोड़े दीपावली के अवसर पर मंदिर में आकर जोड़े से दीये रखते हैं और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मांगते हैं। मंदिर के पुजारी दीपक व्यास बताते हैं कि इस बार भी सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं—कोई मन्नत पूरी होने पर धन्यवाद देने तो कोई अपने विवाह की कामना लेकर। कई श्रद्धालु दूसरे राज्यों से भी यहां पहुंच रहे हैं। धर्मग्यता आचार्य ओम दवे का कहना है कि जब किसी धार्मिक स्थल से अटूट आस्था जुड़ जाती है, तो वह स्थान स्वयं सिद्ध हो जाता है। लक्ष्मीनारायण की पूजा से शुक्र मजबूत होता है, और विवाह के योग बनते हैं। इस मंदिर की दुर्लभ प्रतिमा और श्रद्धा की शक्ति से विवाह-संबन्धी मन्नतों का पूरा होना संभव माना जाता है। भले ही कहा जाता है कि जोड़ियाँ ऊपर वाला बनाता है, लेकिन जब भगवान स्वयं आपके सामने हों तो क्यों न उनसे ही सही जीवनसाथी की प्रार्थना की जाए। दीपावली पर यह मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र बन जाता है, बल्कि उम्मीद, आस्था और नए रिश्तों की शुरुआत का प्रतीक भी बन जाता है। बाइट - दीपक व्यास (मंदिर पुजारी) बाइट - सोनू शर्मा (अपने भाई के लिए शादी मन्नत) बाइट - रानू यादव (अपने देवर की शादी की मन्नत) बाइट - संजय दवे (धार्मिक संत) रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 02, 2025 08:13:34
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई साइबर अपराध पर कसता शिकंजा, CEIR पोर्टल के माध्यम से जिले के विभिन्न थानों और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 101 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है. साइबर अपराध और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की यह पहल अब नजीर बनती जा रही है. पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस सेल, एसओजी और सभी थाना प्रभारियों की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की. टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से 101 एंड्रॉयड मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए. इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई गई है. बरामद मोबाइल फोन को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया. फोन वापस पाकर नागरिकों ने पुलिस टीम के प्रति आभार जताया और कहा कि यह पहल आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इस सराहनीय कार्य के लिए संबंधित पुलिस टीमों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की. सोनभद्र पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अगर तकनीक का सही उपयोग हो, तो अपराधियों का कोई सुराग छिपा नहीं रह सकता. सोनभद्र पुलिस की यह पहल न केवल खोए हुए मोबाइल वापस दिलाने की दिशा में कारगर साबित हो रही है, बल्कि साइबर अपराध पर नियंत्रण की दिशा में भी यह एक अहम कदम है. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि देस भर में CEIR पोर्टल लागू किया गया है और जिनके फोन खोए थे उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद ऐसे कोई हुए फोन को रिकवर करके लोगों तक पहुंचाया गया. इस दौरान कुल 101 फोन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी फोन की कुल कीमत 11 रुपए लगभग बताई गई. एसपी ने कहा की प्रत्येक थानों पर भी इसके लिए पोस्टर लगाए गए हैं लोग जागरूक हों साथ ही ऐसी स्थिति में अपनी शिकायत दर्ज करा सकें. बरामद किए गए सभी फोन में कुछ फोन चोरी के भी बताए गए।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 02, 2025 08:13:02
Noida, Uttar Pradesh:अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री माहौल हमारे पक्ष में है... महागठबंधन की सरकार बनेगी अमित शाह हमेशा से ऐसे ही नारा देते हैं.....26 सेकंड की प्रेस कांफ्रेंस करते हैं नीतीश कुमार को ये मुख्यमंत्री नहीं बनायेंगे ये तय हो चुका है अमित शाह ने साफ किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा.....अब दबाव में उन्हें सीएम बनाने की बात की जा रही है महागठबंधन में आपसी तकरार पर बोले.....ये कोई नई बात नहीं है.... जहां गठबन्धन होता है वहां कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट होती है.....जम्मू कश्मीर में भी हुआ है.....लेकिन महागठबंधन एक है.....हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.....हमारी सरकार बनेगी तेजस्वी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है....राहुल गांधी भी बिहार में बड़ा संदेश दे रहे हैं नीतीश कुमार कहां पीएम का चेहरा थे....और आज कहाँ उनकी दुर्गति हो रही है.... न घर के बचे न घाट के बचे, क्यों पल्टूराम कहने लगे लोग.... क्योंकि 20 साल में कोई काम नहीं हुआ 20 में क्या हुआ.....जंगलराज तो अभी है.... मोकामा की घटना में हमारे दबाव में कार्रवाई हुए। अब केवल डैमेज कंट्रोल किया जा रहा है। इनके राज में क्या क्या घटनाएं हो रही हैं. लालू यादव ने तो सोशल ढांचा बदल दिया बिहार में हर परिवार को नौकरी के सवाल पर बोले..... तेजस्वी यादव ने एक्सपर्ट की राय लेकर ही घोषणा की है.....उन्होंने ये नहीं कहा है कि हर परिवार को नौकरी..... उनका ध्येय है कि हर परिवार तक नौकरी जाए। उसके लिए एक्सपर्ट की राय भी ली है.....उन्होंने भी तो एक करोड़ नौकरी का वादा किया है.....वो कहां से दे पाएंगे.....हमने वादा किया है तो बीस दिन बाद नोटिफिकेशन जारी करेंगे और फिर उसपर काम करेंगे
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top