Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हत्या मामले को लेकर देशभर में नाराजगी कायम

Aug 21, 2024 10:40:00
Jhajjar, Haryana

कोलकता के RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के हत्या मामले में बेशक CBI जांच शुरू हो गया हो लेकिन इसके बावजूद देशभर में नाराजगी है। जहां लेडी डॉक्टर की हत्या से देशभर के डॉक्टरों में रोष बना हुआ है। जिसके विरोध में आंगवाड़ी महिलाओं ने इकट्ठा होकर मौनपूर्वक प्रदर्शन निकाला। CDPO कार्यालय से इकट्ठा होकर भगत सिंह चौक तक महिला आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन पहुंची। वहीं कैंडल मार्च भी CDPO कार्यालय से लेकर भगत सिंह चौक तक निकालते हुए मृतका लेडी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 08, 2025 04:41:36
Bihar:समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत Mehsari पंचायत वार्ड 8 में एक प्रेमी जोड़ा का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उजियारपुर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 2 घंटे बाद लड़के की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड 11 निवासी अक्षय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई। लड़की की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। लड़के के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे हैं, उनका कहना है कि वह शाम में घर से निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन भी किया, सुबह ग्रामीणों के माध्यम से शव मिलने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली, लड़के की पहचान हो गई है, उसके परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हालांकि लड़की की पहचान नहीं हो पाई है, उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 08, 2025 04:41:19
Delhi, Delhi:दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार ने कई प्रकार की पाबंदियां लगा रखी हैं फिर भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा। अस्पतालों में सांस संबंधी रोगों की संख्या बढ़ रही है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के डायरेक्टर बैध प्रदीप कुमार प्रजापति ने जी मीडिया के संवाददाता हरिकिशोर से बात करते हुए आयुर्वेद पद्धति के बारे में बताया कि आज के समय में आयुर्वेद जटिल से जटिल रोगों का इलाज करने में सक्षम है। दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए अगर कुछ जरूरी नियमों का पालन किया जाए तो प्रदूषण से होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है और उनका इलाज घर में मौजूद आयुर्वेद के अनुसार संभव है। जैसे रात को सोते समय नाक में आड़ू के तेल डालना, गर्म पानी में रात को सोने के समय और सुबह उठने के बाद हल्दी और नमक डालकर गरारे करें, गुड़ का सेवन करें और गुड़ के साथ तुलसी पत्ता अवश्य खाएं। साथ ही सुबह उठकर अनुलोम-विलोम जरूर करें। अगर ज्यादा खराब हो तो अपनी नजदीकी चिकित्सक से सलाह लें। सरकार को दिल्ली सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है क्योंकि हर साल इस मौसम में प्रदूषण बढ़ जाता है, इस बार लोग पटाखे भी खूब जलाते हैं उसका भी असर है। ऐसे में सरकार को लगातार पानी का स्प्रिंकल पूरे दिल्ली के क्षेत्र में किया जाना चाहिए क्योंकि धूल-पत्थर पत्तियों पर धूल काफी जमा हो जाती है और हल्की हवा चलने के बाद भी वह उड़ने लगती है जिससे लोगों को समस्याएं आती हैं. सुरक्षित रहने हेतु इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखा जा सकता है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 08, 2025 04:40:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से बड़ी खबर: भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है. गोरखपुर के कथावाचक पंडित प्रवीन शास्त्री के फोन पर धमकी भरा कॉल आया. व्हाट्सएप पर फोटो पर क्रॉस निशान बनाकर रवि किशन, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीन शास्त्री की तस्वीरें भेजी गईं. सांसद रवि किशन के करीबी प्रवीन शास्त्री ने आरोपित के साथ हुई बातचीत का वीडियो और चैट पुलिस को सौंपा है. रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी गई, पर पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. धमकी पहले बिहार से एक व्यक्ति ने दी थी जिसे पुलिस ने चार दिन में पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सवाल उठते हैं कि बार-बार निशाना क्यूँ बनाया जा रहा है; क्या यह गैंग साजिश है या दहशत फैलाने की कोशिश? पुलिस जांच जारी है.
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 08, 2025 04:38:33
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक केसीसी के नाम पर 42 लाख 78 हजार रुपए का किया था धोखाधड़ी फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा की शिकायत पर 420 का अपराध किया गया था चांपा थाना में दर्ज फर्जी हस्ताक्षर और ब्लैक चेक के उपयोग कर किया बालेश्वर साहू ने क्या था धोखाधड़ी हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक पुलिस को दिए निर्देश पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने जांच टीम की गठन, सीएसपी योगिता बाली खापड़े, निरीक्षक मणिकांत पांडे थाना जांजगीर, उपनिरीक्षक उपेन्द्र मिश्रा चांपा जांच कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश करेगी जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने दी है राहत
3
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 08, 2025 04:38:18
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में विधवा महिला के मायके में उसके जेठ ने घर में घुसकर एसिड अटैक कर दिया। आरोपी शादी कराने का दबाव बना रहा था, किन्तु महिला ने इंकार कर दिया तो गुस्साए ने वारदात अंजाम दे दिया। देर रात पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। मामला कंपू थाना क्षेत्र अवाड़पुरा बस्ती का है, जहाँ शुक्रवार शाम महिला के मायके पर यह हमला हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी बोतल में एसिड लेकर आया था और पीड़िता के चेहरे, सीने, हाथ और पैर झुलस गए हैं। पीड़िता की शादी 12 साल पहले मोहल्ले के एक युवक से हुई थी, जिसकी मौत नौ महीने पहले बीमारी से हो गई थी। पति की मौत के बाद से वह मायके में रहती है और उसके एक बेटा दस साल का और बेटी चार साल की है। आरोपी की पत्नी का भी देहांत हो चुका है। घटना के बाद पीड़िता ने परिवार के साथ थाने जा कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
3
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 08, 2025 04:37:49
Korba, Chhattisgarh:शुक्रवार को बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैतमा पुलिस चौकी इलाके के घुचवा बैरियर के पास एक बोलेरो ने सामने जा रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर हीं मौत हो गई. घटनाकृत करने के बाद बोलेरो चालक बोलेरो सहित भागने के फिराक में था जिसे राहगीरों ने रोका और चैतमा चौकी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद चैतमा चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत व्यक्ति का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया साथ हीं बोलेरो को जब्त कर चालक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक 35 वर्षीय पुजारी मरकाम उतरदा का रहने वाला था जो अपने घर से कटघोरा जाने के लिए निकला हुआ था. इसी दौरान एनएच मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो सड़क किनारे दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
1
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Nov 08, 2025 04:37:07
Beed, Maharashtra:बीड शहरातील च-हाटा फाटा येथे कारमधून व्हेल माशाची उलटी (अंबर ग्रीस) विक्रीसाठी घेऊन जात असलेल्या दोघांना पोलिसांनी ताब्यात घेतले आहे. या कारवाईत पोलिसांनी दीडकोटी रुपयांच्या जवळपास किमतीचा मुद्देमाल जप्त केला आहे. सोन्यापेक्षाही महाग समजल्या जाणाऱ्या व्हेल माशाच्या उलटीची विक्री करणारे दोघे बीड शहरात येत असल्याची गोपनीय माहिती शिवाजीनगर पोलिसांना मिळाली होती. या माहितीनुसार शहरानजीकच्या एका हॉटेलजवळ, चऱ्हाटा फाटा येथे सापळा रचण्यात आला. या दरम्यान दोघांना तातडीने ताब्यात घेण्यात आले. व्हेल माशाची दीड किलो वजनाची उलटी या कारवाईत शैलेंद्र प्रभाकर शिंदे आणि विकास भीमराव मुळे या दोघांना ताब्यात घेण्यात आले. पोलिसांनी या दोघांकडून दीड किलोच्या जवळपास वजनाची व्हेल माशाची उलटी (अंबर ग्रीस) जप्त केली आहे, ज्याची अंदाजित किंमत दीड कोटी रुपयांच्या जवळपास आहे. या उलटीची वनविभागाकडून प्राथमिक तपासणी करण्यात आली असून, पुढील तपासणीसाठी ती आता प्रयोगशाळेत पाठवली जाणार आहे. पकडलेल्या दोघांवर शिवाजीनगर पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आल्याचे निरीक्षक बांगर यांनी सांगितले.
4
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 08, 2025 04:36:48
Saiki, Bihar:नकाबपोश लूट के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में। चंद घंटों में किया गया आरोपियों को गिरफ्तार। 2 आरोपियों के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रकम कुल कीमती 250000₹ बरामद किया गया था। एक और फरार आरोपी आया पकड़ में। लुट के तीनों आरोपी गया जेल। एंकर/ग्राम सराईपाली (अमझर) मे लूट के आरोपीगणो के पता तलाश हेतु टिम गठित कर आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा कुछ ही घंटो में लूट के आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। प्रार्थिया रमशीला चौहान सराईपाली (अमझर) निवासी द्वारा दिनांक 04.11.2025 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश द्वारा घर में घुसकर सोना, चांदी तथा नगदी रकम करीबन कुल कीमती 600000/रू लूट कर लिया गया की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अप०क० 583/25 धारा 309 (6) बी०एन०एस० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया व ग्रामीणों से सघन पूछताछ कर संदेहियो का पता किया गया जिसमे जानकारी मिली कि संदेही सुकेश कुमार सिदार प्रार्थीया के घर लगभग दो वर्षो तक उनके खेत पर काम किया था तथा उसका प्रार्थीया के घर आना जाना था जिस पर संदेही आरोपी सुकेश कुमार सिदार जोगीडीपा से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियो के साथ लूट कर लूट से प्राप्त नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को आपस मे बटवारा करना बातये जाने से आरोपी पुरुषोत्तम सिदार जोगीडीपा कों अभिरक्षा मे लेकर दोनों से सोना चांदी व नगद रकम करीबन 250000/रू जप्त किया गया बाद आरोपियों कों विधिवात गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। एक अन्य आरोपी फरार था जिसे पुलिस कुछ ही घंटे के पकड़ लिए।जिसके पास से लाखों के जेवर और नगद राशि भी बरामद कर ली गई है。
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top