Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sumeet Kumar
Jhajjar124103

जजपा ने झज्जर जिले में खुद को बताया मुख्य विपक्षी पार्टी :बहादुरगढ़ में सफाई-व्यवस्था पटरी पर लौटने के लिए खुद को श्रेय देते दिखी जजपा

Sumeet KumarSumeet KumarJun 15, 2025 12:19:08
Jhajjar, Haryana:
जजपा की जिला इकाई रविवार को स्वयं के मुंह मिया मिट्ठू बनती हुई नजर आई। पार्टी के पदाधिकारियों ने यहां तक कह डाला कि यदि झज्जर जिले में विपक्ष की कोई भूमिका निभा रहा है तो वह जजपा ही है। बहादुरगढ़ में सफाई व्यवस्था दोबारा से पटरी पर लौटने के लिए जजपा के जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने अपनी ही पार्टी को श्रेय दिया। उन्होंने झज्जर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहादुरगढ़ में वेतन न मिलने की वजह से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे। शहर सड़ रहा था। न तो सत्ताधारी भाजपा ने और न ही किसी अन्य पार्टी ने उनकी सुध ली। उसके बाद जजपा ने वहां सफाई कर्मचारियों केा अपना समर्थन देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिनों के भीतर इन सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जजपा शहर का कूडा विधायक और परिषद की चेयरपर्सन के
0
comment0
Report
Jhajjar124103

पार्टी संगठन की मजबूती के लिए इनेलो ने कमर कसी :एक जुलाई से गांव-गांव जाकर इनेलो चलाएगी मजबूती के लिए अभियान :जिलाध्यक्ष बोले,चौ.देवीलाल

Sumeet KumarSumeet KumarJun 15, 2025 12:11:36
Jhajjar, Haryana:
इनेलो पार्टी के जिला संगठन ने पार्टी की मजबूती के कमर कस ली है। इसके लिए इनेलो के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान ने रविवार को झज्जर के पार्टी कार्यालय में पार्टी के नव नियुक्त पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में पार्टी के संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई अौर पार्टी का प्रचार-प्रसार कैसे हो इस पर गहन मंत्रणा की गई। बाद में मीडिया के रूबरू हुए इनेलो के जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान ने कहा कि उनकी पार्टी स्वर्गीय चौ.देवीलाल और स्वर्गीय चौ.ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है और उन्हीं के आदर्शों का पालन करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का काम भी भविष्य में होगा।
1
comment0
Report
Jhajjar124103

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का पलटवार। बोले- जो दल मर्यादाओं को करता है

Sumeet KumarSumeet KumarJun 12, 2025 09:03:26
Jhajjar, Haryana:
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है । ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जो दल मर्यादाओं को पार करता है जनता उसे समय आने पर ठोकती है। ऐसे लोगों को देश सुनता नहीं बल्कि ठोकता है। प्रधानमंत्री मोदी को किसी खड़गे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा कह कर संबोधित किया था। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 11 साल में 33 गलतियां करने का आरोप भी लगाया था। ओमप्रकाश धनखड़ झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल के विकास कार्य भी गिनवाये।
1
comment0
Report
Jhajjar124103

जिला संगठन चुनाव के लिए झज्जर पहुंचे पर्यवेक्षक पूर्व सांसद जगदीश ठाकुर का दावा : अब बंद कमरे में नहीं, पूरी रायशुमारी के साथ होगा संगठन चुना

Sumeet KumarSumeet KumarJun 12, 2025 09:02:02
Jhajjar, Haryana:
कांग्रेस के जिला संगठन के चुनाव पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं के अलावा बुद्धीजीवी वर्ग से रायशुमारी करने के लिए बुधवार को झज्जर पहुंचे। यहां झज्जर के लोकनिर्माण विश्राम गृह में कांग्रेस के इन पर्यवेक्षकों में पूर्व सांसद और सीडब्लयूसी के सदस्य जगदीश ठाकुर,पूर्व विधायक राव दान सिंह और कांग्रेस नेता वर्धन यादव पहुंचे। पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए जयभगवान आंतिल किसी कारणवश यहां नहीं पहुंच पाए। पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहीं।
1
comment0
Report
Advertisement
Jhajjar124103

पूर्व मंत्री भुक्कल का दावा,राहुल गांधी के दौरे से हुआ कांग्रेस में नए रक्त का संचार : हरियाणा हीं नहीं बल्कि पूरे देश में एक बार फिर मजबूती से खड़ी होगी

Sumeet KumarSumeet KumarJun 12, 2025 09:00:38
Jhajjar, Haryana:
पूर्व मंत्री और कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल ने दावा किया है कि राहुल गांधी के चंड़ीगढ़ दौरे के बाद हरियाणा में कांग्रेस के अंदर नए रक्त का संचार हुआ है और वह दिन दूर नहीं है जब हरियाणा हीं नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस एक बार फिर से मजबूती के साथ खड़ी होगी। भुक्कल यहां झज्जर लोक निर्माण विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थी। सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया द्वारा डा.अशोक तंवर के दोबारा से कांग्रेस में शामिल होने पर किए जा रहे विरोध के सवाल का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top