Back
Sumeet Kumar
Jhajjar124103

जजपा ने झज्जर जिले में खुद को बताया मुख्य विपक्षी पार्टी :बहादुरगढ़ में सफाई-व्यवस्था पटरी पर लौटने के लिए खुद को श्रेय देते दिखी जजपा

Sumeet KumarSumeet KumarJun 15, 2025 12:19:08
Jhajjar, Haryana:
जजपा की जिला इकाई रविवार को स्वयं के मुंह मिया मिट्ठू बनती हुई नजर आई। पार्टी के पदाधिकारियों ने यहां तक कह डाला कि यदि झज्जर जिले में विपक्ष की कोई भूमिका निभा रहा है तो वह जजपा ही है। बहादुरगढ़ में सफाई व्यवस्था दोबारा से पटरी पर लौटने के लिए जजपा के जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने अपनी ही पार्टी को श्रेय दिया। उन्होंने झज्जर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहादुरगढ़ में वेतन न मिलने की वजह से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर थे। शहर सड़ रहा था। न तो सत्ताधारी भाजपा ने और न ही किसी अन्य पार्टी ने उनकी सुध ली। उसके बाद जजपा ने वहां सफाई कर्मचारियों केा अपना समर्थन देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि तीन दिनों के भीतर इन सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जजपा शहर का कूडा विधायक और परिषद की चेयरपर्सन के
0
Report
Jhajjar124103

पार्टी संगठन की मजबूती के लिए इनेलो ने कमर कसी :एक जुलाई से गांव-गांव जाकर इनेलो चलाएगी मजबूती के लिए अभियान :जिलाध्यक्ष बोले,चौ.देवीलाल

Sumeet KumarSumeet KumarJun 15, 2025 12:11:36
Jhajjar, Haryana:
इनेलो पार्टी के जिला संगठन ने पार्टी की मजबूती के कमर कस ली है। इसके लिए इनेलो के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान ने रविवार को झज्जर के पार्टी कार्यालय में पार्टी के नव नियुक्त पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई। बैठक में पार्टी के संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई अौर पार्टी का प्रचार-प्रसार कैसे हो इस पर गहन मंत्रणा की गई। बाद में मीडिया के रूबरू हुए इनेलो के जिलाध्यक्ष सतपाल पहलवान ने कहा कि उनकी पार्टी स्वर्गीय चौ.देवीलाल और स्वर्गीय चौ.ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है और उन्हीं के आदर्शों का पालन करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का काम भी भविष्य में होगा।
1
Report
Jhajjar124103

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का पलटवार। बोले- जो दल मर्यादाओं को करता है

Sumeet KumarSumeet KumarJun 12, 2025 09:03:26
Jhajjar, Haryana:
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है । ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जो दल मर्यादाओं को पार करता है जनता उसे समय आने पर ठोकती है। ऐसे लोगों को देश सुनता नहीं बल्कि ठोकता है। प्रधानमंत्री मोदी को किसी खड़गे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा कह कर संबोधित किया था। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 11 साल में 33 गलतियां करने का आरोप भी लगाया था। ओमप्रकाश धनखड़ झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल के विकास कार्य भी गिनवाये।
1
Report
Jhajjar124103

जिला संगठन चुनाव के लिए झज्जर पहुंचे पर्यवेक्षक पूर्व सांसद जगदीश ठाकुर का दावा : अब बंद कमरे में नहीं, पूरी रायशुमारी के साथ होगा संगठन चुना

Sumeet KumarSumeet KumarJun 12, 2025 09:02:02
Jhajjar, Haryana:
कांग्रेस के जिला संगठन के चुनाव पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं के अलावा बुद्धीजीवी वर्ग से रायशुमारी करने के लिए बुधवार को झज्जर पहुंचे। यहां झज्जर के लोकनिर्माण विश्राम गृह में कांग्रेस के इन पर्यवेक्षकों में पूर्व सांसद और सीडब्लयूसी के सदस्य जगदीश ठाकुर,पूर्व विधायक राव दान सिंह और कांग्रेस नेता वर्धन यादव पहुंचे। पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किए गए जयभगवान आंतिल किसी कारणवश यहां नहीं पहुंच पाए। पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहीं।
1
Report
Advertisement
Jhajjar124103

पूर्व मंत्री भुक्कल का दावा,राहुल गांधी के दौरे से हुआ कांग्रेस में नए रक्त का संचार : हरियाणा हीं नहीं बल्कि पूरे देश में एक बार फिर मजबूती से खड़ी होगी

Sumeet KumarSumeet KumarJun 12, 2025 09:00:38
Jhajjar, Haryana:
पूर्व मंत्री और कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल ने दावा किया है कि राहुल गांधी के चंड़ीगढ़ दौरे के बाद हरियाणा में कांग्रेस के अंदर नए रक्त का संचार हुआ है और वह दिन दूर नहीं है जब हरियाणा हीं नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस एक बार फिर से मजबूती के साथ खड़ी होगी। भुक्कल यहां झज्जर लोक निर्माण विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थी। सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया द्वारा डा.अशोक तंवर के दोबारा से कांग्रेस में शामिल होने पर किए जा रहे विरोध के सवाल का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा।
1
Report
Jhajjar124103

HARYANA - हरियाणा सरकार को सफाई कर्मचारियों की चेतावनी: बड़ा आंदोलन imminent!

Sumeet KumarSumeet KumarJun 10, 2025 11:21:21
Jhajjar, Haryana:
झज्जर लघु सचिवालय में आज सफाई कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ लारबंद होते हुए हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए नहीं तो सफाई कर्मचारी बहुत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसका खामियाजा हरियाणा सरकार को भुगतना पड़ेगा कर्मचारियों ने कहा कि ठेके प्रथा को खत्म किया जाए 27000 न्यूनतम वेतन कर्मचारियों को दिया जाए कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए सरकार पहले भी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का आश्वासन दे चुकी है लेकिन सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया जी अवेज में कच्चे कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर आज हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है और सरकार को चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि जल्द से जल्द सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं की गई
0
Report
Jhajjar124103

HARYANA - खानपुर खुर्द में महिला हत्या: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार!

Sumeet KumarSumeet KumarJun 10, 2025 11:16:45
Jhajjar, Haryana:
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास की पुलिस टीम ने जिले के गांव खानपुर खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की तेजधार हथियार मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सालावास निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि मृत महिला के लड़के साहिल निवासी खानपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि मेरी मां करीब 16 साल से अपने पिता के घर झज्जर जिले के गांव खानपुर खुर्द में रह रही थी l लड़के ने बताया कि उसकी मां झाड़ली गांव के पास स्थित मेट्रो मार्केट में चाय की दुकान चलाती थीl
0
Report
Jhajjar124103

HARYANA - भाजपा की अंतर्कलह: बहादुरगढ में विकास कार्य ठप!

Sumeet KumarSumeet KumarJun 10, 2025 08:12:59
Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ में भाजपा की अंतर्कलह से विकास कार्य प्रभावित होना शुरू हो गए हैं। पंचायत समिति ने लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यों से जुड़े एजेंडे पर बैठक बुलाई थी। लेकिन बैठक में सिर्फ और सिर्फ विरोध ही हुआ। चेयरपर्सन का भी और उनके एजेंडों का भी। बैठक में मौजूद 27 पार्षदों में से 15 से विरोध दर्ज कराया जिसके कारण कोई एजेंडा पास नही हो सका और मजबूरी में बैठक को स्थगित कर दिया ।दरअसल पंचायत समिति की चेयरपर्सन वर्षा गौतम भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक समर्थित है।
0
Report
Jhajjar124103

Haryana News: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाया फांसी का फंदा

Sumeet KumarSumeet KumarJun 10, 2025 08:08:53
Jhajjar, Haryana:
झज्जर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। युवक के आत्महत्या करने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान झज्जर बेरी गेट के रहने वाले रोहित उर्फ मटरू के तौर पर हुई है। इस बारे में सिटी पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और अपनी उपस्थिति में ही शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया।
0
Report
Jhajjar124103

HARYANA - झज्जर में महिला की गला रेतकर हत्या: रहस्य बना हुआ है हत्या का कारण!

Sumeet KumarSumeet KumarJun 09, 2025 08:12:42
Jhajjar, Haryana:
झज्जर जिले के एक गांव में महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के पीछे कारण क्या रहे और हत्या करने वाला कौन है इस मामले का खुलासा भी नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने सबूत जुटाए और उसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। मामला झज्जर जिले के गांव खानपुर का बताया जाता है। साल्हावास थाना पुलिस ने बताया कि देर रात को चाकू से गला काटकर महिला की हत्या की गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और सबूत जुटाए गए है। जानकारी अनुसार 44 वर्षीय महिला बाला गांव खानपुर की लड़की है जो कि शादी के बाद अपने बच्चों के साथ।
1
Report
Jhajjar124103

HARYANA - झज्जर में तेज रफ्तार का कहर: स्कार्पियो गाड़ी खाई में गिरी!

Sumeet KumarSumeet KumarJun 09, 2025 08:06:00
Jhajjar, Haryana:
झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां असंतुलित होकर एक स्कार्पियो गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में स्कार्पियो चालक की मौत हो गई। मृतक गांव दूबलधन का रहने वाला था और ग्वालीशन अपने किसी परिचित से मिलने के बाद अपने गांव लौट रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कार्पियो गाड़ी को खाई से निकलवाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। बेरी पुलिस थाने से आए जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में गांव दूबलधन के बीस वर्षीय सन्नी पुत्र सोमबीर की मौत हुई है। जांच अधिकारी के अनुसार सन्नी यहां अपने गांव दूबलधन से अपनी ही स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर यहां गांव ग्वालीशन में अपने किसी परिचित से मिलने आया था। जब वापसी में घर लौट रहा था।
1
Report
Jhajjar124103

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हत्या मामले को लेकर देशभर में नाराजगी कायम

Sumeet KumarSumeet KumarAug 21, 2024 10:40:00
Jhajjar, Haryana:

कोलकता के RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के हत्या मामले में बेशक CBI जांच शुरू हो गया हो लेकिन इसके बावजूद देशभर में नाराजगी है। जहां लेडी डॉक्टर की हत्या से देशभर के डॉक्टरों में रोष बना हुआ है। जिसके विरोध में आंगवाड़ी महिलाओं ने इकट्ठा होकर मौनपूर्वक प्रदर्शन निकाला। CDPO कार्यालय से इकट्ठा होकर भगत सिंह चौक तक महिला आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन पहुंची। वहीं कैंडल मार्च भी CDPO कार्यालय से लेकर भगत सिंह चौक तक निकालते हुए मृतका लेडी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई।

1
Report
Jhajjar124103

एससी आरक्षण में उप वर्गीकरण और क्रीमी लेयर लागू करने को लेकर झज्जर में बसपा ने किया प्रदर्शन

Sumeet KumarSumeet KumarAug 21, 2024 10:11:53
Jhajjar, Haryana:

SC आरक्षण में उपवर्गीकरण व क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को BSP कार्यकर्ताओं ने झज्जर में प्रदर्शन किया। विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए पुराने बस स्टैंड के पास स्थित जटिया धर्मशाला पर एकत्र होकर लघु सचिवालय पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर शहरभर में पुलिस की संख्या बढ़ा दी। प्रदर्शन के दौरान BSP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Jhajjar124103

झज्जर में हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी, ASP ने किया खुलासा

Sumeet KumarSumeet KumarAug 12, 2024 13:07:32
Jhajjar, Haryana:

झज्जर में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी संजय निवासी भंडरा जिला महोवा को गिरफ्तार किया। बता दें कि ASP श्मशेर सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। जिसमें बताया कि 5 अगस्त को कच्चा बाबरा रोड पर लाहली रिसोर्ट के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव मिला था, जहां जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले पीड़ित को शराब पिलाई फिर मौका देख उसकी जान ले ली। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुटी थी।

0
Report
Jhajjar124103

झज्जर में पूर्व सैनिक से 5 लाख की चोरी के मामले में तीन हुए गिरफ्तार

Sumeet KumarSumeet KumarAug 11, 2024 13:50:11
Jhajjar, Haryana:

झज्जर पुलिस ने एक महीने पुराने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 5 जुलाई को पूर्व सैनिक दयानंद की स्कूटी से 5 लाख रुपये चोरी हुए थे। एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। घटना उस समय हुई जब दयानंद बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। उन्होंने पुराने बस स्टैंड के पास एक दुकान पर रुककर स्कूटी में चाबी लगी छोड़ दी। आरोपियों ने इस मौके का फायदा उठाकर स्कूटी की डिग्गी से पैसे चुरा लिए और फरार हो गए।

0
Report
Jhajjar124103

पेरिस ओलंपिक 2024: अमन सहरावत ने रेसलिंग में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

Sumeet KumarSumeet KumarAug 10, 2024 09:43:08
Jhajjar, Haryana:

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आखिरकार रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल मिल गया। हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाले अमन सहरावत ने अपने डेब्यू ओलंपिक में पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गर्वित किया। विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन के बाद अमन पर सभी की निगाहें थीं। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पुअर्टो रिको के रेसलर को 13-5 से हराकर यह मेडल जीता। इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का छठा मेडल और कुल मिलाकर पांचवा ब्रॉन्ज मेडल हो गया है। 

0
Report
Jhajjar124103

विनेश फोगाट के ओवर वेट से बाहर होने पर रामपाल माजरा ने किया दुख व्यक्त

Sumeet KumarSumeet KumarAug 08, 2024 09:07:12
Jhajjar, Haryana:

विनेश फोगाट के ओवर वेट के कारण ओलंपिक से बाहर होने पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट हमेशा देशवासियों की उम्मीद पर खरी उतरी हैं, जहां इस बार भी गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन ओवर वेट के कारण उनकी अनुपस्थिति से पूरा देश निराश है। रामपाल माजरा ने कहा कि हर खिलाड़ी का वजन बढ़ता-घटता रहता है लेकिन विनेश के मामले ने आमजन को झकझोर दिया है। वहीं मनु भाकर के ओलंपिक में 2 कांस्य पदक की सराहना करते हुए कहा कि मनु ने विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन किया।

0
Report
Jhajjar124103

पहलवान विनेश फौगाट के मामले पर अभय चौटाला की तीखी टिप्पणी!

Sumeet KumarSumeet KumarAug 08, 2024 09:01:28
Jhajjar, Haryana:

पेरिस ओलंपिक में वजन बढ़ने के कारण डिस्क्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फौगाट के मामले में अभय चौटाला ने तीखी टिप्पणी की है। झज्जर में इनेलो-बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर फैडरेशन के अपने नियम होते हैं, लेकिन इस मामले में बड़ा नाइंसाफ किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार और खेल मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की। अभय चौटाला ने चेतावनी दी कि यदि खिलाड़ियों के साथ ऐसा अन्याय जारी रहा, तो यह हमारे बच्चों के मनोबल को प्रभावित करेगा।

0
Report
Jhajjar124103

बहादुरगढ़ में अब घर-घर जाकर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

Sumeet KumarSumeet KumarAug 03, 2024 03:11:08
Jhajjar, Haryana:

बहादुरगढ़ में सरकारी योजनाओं का लाभ अब घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीना सतपाल राठी ने दो निशुल्क वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया है। इन वाहनों में सीएससी सेंटर की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, हैप्पी कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को सुधारने की सुविधा। इन वाहनों के कर्मचारी लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर जाकर करेंगे।

0
Report
Jhajjar124103

झज्जर में भगवान शंकर का जलाभिषेक, मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व

Sumeet KumarSumeet KumarAug 03, 2024 03:08:47
Jhajjar, Haryana:

झज्जर शहर में शिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने भगवान शंकर के मंदिर में नाथ मस्तक होकर जलाभिषेक किया और गंगोत्री व हरिद्वार से लाए गए कावड़ का जल चढ़ाया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन का महीना भगवान शंकर को प्रिय होता है, इसलिये इस दौरान श्रद्धालुओं की भक्ति और भावनाएं अधिक प्रबल हो जाती हैं। शास्त्रों के अनुसार, एक लोटा जल भी सभी समस्याओं का हल कर सकता है, इसलिए भक्त जलाभिषेक करते हैं।

0
Report
Jhajjar124103

झज्जर कांग्रेस MLA ने बोला भाजपा पर हमला, जानें क्या है चुनौती

Sumeet KumarSumeet KumarJul 29, 2024 13:01:46
Jhajjar, Haryana:

हरियाणा पूर्व मंत्री व झज्जर कांग्रेस MLA गीता भुक्कल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आगामी विधानसभा सत्र में पूरी तैयारी के साथ आने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर इस बार पूरी तैयारी के साथ घेराबंदी होगा। साथ ही बेरोजगारी, किसानों, युवाओं व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस इस पर बात करेगी। उनका आरोप है कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है। केन्द्र में भाजपा सरकार बैसाखियों के सहारे चल रही है। इस बार के बजट में केवल कुछ खास दलों को ही लाभ मिला है।

0
Report
Jhajjar124103

झज्जर में पेरिस ओलंपिक के मनु भाकर ने जीता एयर पिस्टल में कांस्य पदक

Sumeet KumarSumeet KumarJul 28, 2024 13:51:46
Jhajjar, Haryana:

पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचा है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 221.7 अंक के साथ मनु ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों और परिवार ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भी मनु को बधाई दी। 2021 टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

0
Report
Jhajjar124103

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ पर बड़ा आरोप

Sumeet KumarSumeet KumarJul 27, 2024 03:11:44
Jhajjar, Haryana:

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ पर बादली हलके के विकास कार्यों को रुकवाने का गंभीर आरोप लगाया है। वत्स ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर खेत खलियान योजना के तहत 41 गांवों के लिए पक्के रास्ते पास कराए थे लेकिन धनखड़ के इशारे पर इन कार्यों को चंडीगढ़ से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वत्स ने झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि सियासी खेल के चलते सरकार ने सलौधा और माजरा गांवों के पास हुए पैसे भी वापिस मंगवा लिए।

0
Report
Jhajjar124103

झज्जर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

Sumeet KumarSumeet KumarJul 27, 2024 03:08:58
Jhajjar, Haryana:

झज्जर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त शक्ति सिंह और शहीद परिवारों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त शक्ति सिंह ने जिला लघु सचिवालय स्थित कारगिल युद्ध स्मारक और सैनिक भवन के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद परिवारों की समस्याएं भी सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध के बाद झज्जर जिले ने सबसे पहले वीर नारी सम्मान पत्र देना शुरू किया था ताकि शहीद परिवारों की समस्याएं जल्दी सुलझ सकें।

0
Report
Jhajjar124103

एनएचएम कर्मचारियों ने चार दिवसीय हड़ताल शुरू की

Sumeet KumarSumeet KumarJul 27, 2024 03:07:07
Jhajjar, Haryana:

नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने चार दिन की हड़ताल शुरू कर दी है। एनएचएम ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 26 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे। एनएचएम कर्मचारी संदीप जांगड़ा ने बताया कि उनकी मांगें लंबित हैं और सरकार ने केवल आश्वासन दिया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।

0
Report
Jhajjar124507

बहादुरगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल से मरीजों को परेशानी

Sumeet KumarSumeet KumarJul 25, 2024 10:22:22
Bahadurgarh, Haryana:

प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और नर्सिंग स्टाफ की दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल के कारण बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में मरीजों को काफी मुश्किलें आईं। हड़ताल के दौरान इलाज का जिम्मा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नागरिक अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने संभाला और मरीजों का इलाज किया।

0
Report