
जजपा ने झज्जर जिले में खुद को बताया मुख्य विपक्षी पार्टी :बहादुरगढ़ में सफाई-व्यवस्था पटरी पर लौटने के लिए खुद को श्रेय देते दिखी जजपा
पार्टी संगठन की मजबूती के लिए इनेलो ने कमर कसी :एक जुलाई से गांव-गांव जाकर इनेलो चलाएगी मजबूती के लिए अभियान :जिलाध्यक्ष बोले,चौ.देवीलाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का पलटवार। बोले- जो दल मर्यादाओं को करता है
जिला संगठन चुनाव के लिए झज्जर पहुंचे पर्यवेक्षक पूर्व सांसद जगदीश ठाकुर का दावा : अब बंद कमरे में नहीं, पूरी रायशुमारी के साथ होगा संगठन चुना
पूर्व मंत्री भुक्कल का दावा,राहुल गांधी के दौरे से हुआ कांग्रेस में नए रक्त का संचार : हरियाणा हीं नहीं बल्कि पूरे देश में एक बार फिर मजबूती से खड़ी होगी
HARYANA - हरियाणा सरकार को सफाई कर्मचारियों की चेतावनी: बड़ा आंदोलन imminent!
HARYANA - खानपुर खुर्द में महिला हत्या: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार!
HARYANA - भाजपा की अंतर्कलह: बहादुरगढ में विकास कार्य ठप!
Haryana News: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाया फांसी का फंदा
HARYANA - झज्जर में महिला की गला रेतकर हत्या: रहस्य बना हुआ है हत्या का कारण!
HARYANA - झज्जर में तेज रफ्तार का कहर: स्कार्पियो गाड़ी खाई में गिरी!
कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हत्या मामले को लेकर देशभर में नाराजगी कायम
कोलकता के RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के हत्या मामले में बेशक CBI जांच शुरू हो गया हो लेकिन इसके बावजूद देशभर में नाराजगी है। जहां लेडी डॉक्टर की हत्या से देशभर के डॉक्टरों में रोष बना हुआ है। जिसके विरोध में आंगवाड़ी महिलाओं ने इकट्ठा होकर मौनपूर्वक प्रदर्शन निकाला। CDPO कार्यालय से इकट्ठा होकर भगत सिंह चौक तक महिला आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन पहुंची। वहीं कैंडल मार्च भी CDPO कार्यालय से लेकर भगत सिंह चौक तक निकालते हुए मृतका लेडी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई।
एससी आरक्षण में उप वर्गीकरण और क्रीमी लेयर लागू करने को लेकर झज्जर में बसपा ने किया प्रदर्शन
SC आरक्षण में उपवर्गीकरण व क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को BSP कार्यकर्ताओं ने झज्जर में प्रदर्शन किया। विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए पुराने बस स्टैंड के पास स्थित जटिया धर्मशाला पर एकत्र होकर लघु सचिवालय पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर शहरभर में पुलिस की संख्या बढ़ा दी। प्रदर्शन के दौरान BSP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
झज्जर में हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी, ASP ने किया खुलासा
झज्जर में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी संजय निवासी भंडरा जिला महोवा को गिरफ्तार किया। बता दें कि ASP श्मशेर सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। जिसमें बताया कि 5 अगस्त को कच्चा बाबरा रोड पर लाहली रिसोर्ट के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव मिला था, जहां जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले पीड़ित को शराब पिलाई फिर मौका देख उसकी जान ले ली। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुटी थी।
झज्जर में पूर्व सैनिक से 5 लाख की चोरी के मामले में तीन हुए गिरफ्तार
झज्जर पुलिस ने एक महीने पुराने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 5 जुलाई को पूर्व सैनिक दयानंद की स्कूटी से 5 लाख रुपये चोरी हुए थे। एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। घटना उस समय हुई जब दयानंद बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। उन्होंने पुराने बस स्टैंड के पास एक दुकान पर रुककर स्कूटी में चाबी लगी छोड़ दी। आरोपियों ने इस मौके का फायदा उठाकर स्कूटी की डिग्गी से पैसे चुरा लिए और फरार हो गए।
पेरिस ओलंपिक 2024: अमन सहरावत ने रेसलिंग में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आखिरकार रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल मिल गया। हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाले अमन सहरावत ने अपने डेब्यू ओलंपिक में पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गर्वित किया। विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन के बाद अमन पर सभी की निगाहें थीं। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पुअर्टो रिको के रेसलर को 13-5 से हराकर यह मेडल जीता। इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का छठा मेडल और कुल मिलाकर पांचवा ब्रॉन्ज मेडल हो गया है।
विनेश फोगाट के ओवर वेट से बाहर होने पर रामपाल माजरा ने किया दुख व्यक्त
विनेश फोगाट के ओवर वेट के कारण ओलंपिक से बाहर होने पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट हमेशा देशवासियों की उम्मीद पर खरी उतरी हैं, जहां इस बार भी गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन ओवर वेट के कारण उनकी अनुपस्थिति से पूरा देश निराश है। रामपाल माजरा ने कहा कि हर खिलाड़ी का वजन बढ़ता-घटता रहता है लेकिन विनेश के मामले ने आमजन को झकझोर दिया है। वहीं मनु भाकर के ओलंपिक में 2 कांस्य पदक की सराहना करते हुए कहा कि मनु ने विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन किया।
पहलवान विनेश फौगाट के मामले पर अभय चौटाला की तीखी टिप्पणी!
पेरिस ओलंपिक में वजन बढ़ने के कारण डिस्क्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फौगाट के मामले में अभय चौटाला ने तीखी टिप्पणी की है। झज्जर में इनेलो-बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर फैडरेशन के अपने नियम होते हैं, लेकिन इस मामले में बड़ा नाइंसाफ किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार और खेल मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की। अभय चौटाला ने चेतावनी दी कि यदि खिलाड़ियों के साथ ऐसा अन्याय जारी रहा, तो यह हमारे बच्चों के मनोबल को प्रभावित करेगा।
बहादुरगढ़ में अब घर-घर जाकर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ
बहादुरगढ़ में सरकारी योजनाओं का लाभ अब घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीना सतपाल राठी ने दो निशुल्क वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया है। इन वाहनों में सीएससी सेंटर की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, हैप्पी कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को सुधारने की सुविधा। इन वाहनों के कर्मचारी लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर जाकर करेंगे।
झज्जर में भगवान शंकर का जलाभिषेक, मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
झज्जर शहर में शिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने भगवान शंकर के मंदिर में नाथ मस्तक होकर जलाभिषेक किया और गंगोत्री व हरिद्वार से लाए गए कावड़ का जल चढ़ाया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन का महीना भगवान शंकर को प्रिय होता है, इसलिये इस दौरान श्रद्धालुओं की भक्ति और भावनाएं अधिक प्रबल हो जाती हैं। शास्त्रों के अनुसार, एक लोटा जल भी सभी समस्याओं का हल कर सकता है, इसलिए भक्त जलाभिषेक करते हैं।
झज्जर कांग्रेस MLA ने बोला भाजपा पर हमला, जानें क्या है चुनौती
हरियाणा पूर्व मंत्री व झज्जर कांग्रेस MLA गीता भुक्कल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आगामी विधानसभा सत्र में पूरी तैयारी के साथ आने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर इस बार पूरी तैयारी के साथ घेराबंदी होगा। साथ ही बेरोजगारी, किसानों, युवाओं व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस इस पर बात करेगी। उनका आरोप है कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है। केन्द्र में भाजपा सरकार बैसाखियों के सहारे चल रही है। इस बार के बजट में केवल कुछ खास दलों को ही लाभ मिला है।
झज्जर में पेरिस ओलंपिक के मनु भाकर ने जीता एयर पिस्टल में कांस्य पदक
पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचा है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 221.7 अंक के साथ मनु ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों और परिवार ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भी मनु को बधाई दी। 2021 टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ पर बड़ा आरोप
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ पर बादली हलके के विकास कार्यों को रुकवाने का गंभीर आरोप लगाया है। वत्स ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर खेत खलियान योजना के तहत 41 गांवों के लिए पक्के रास्ते पास कराए थे लेकिन धनखड़ के इशारे पर इन कार्यों को चंडीगढ़ से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वत्स ने झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि सियासी खेल के चलते सरकार ने सलौधा और माजरा गांवों के पास हुए पैसे भी वापिस मंगवा लिए।
झज्जर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया
झज्जर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त शक्ति सिंह और शहीद परिवारों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त शक्ति सिंह ने जिला लघु सचिवालय स्थित कारगिल युद्ध स्मारक और सैनिक भवन के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद परिवारों की समस्याएं भी सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध के बाद झज्जर जिले ने सबसे पहले वीर नारी सम्मान पत्र देना शुरू किया था ताकि शहीद परिवारों की समस्याएं जल्दी सुलझ सकें।
एनएचएम कर्मचारियों ने चार दिवसीय हड़ताल शुरू की
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने चार दिन की हड़ताल शुरू कर दी है। एनएचएम ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 26 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे। एनएचएम कर्मचारी संदीप जांगड़ा ने बताया कि उनकी मांगें लंबित हैं और सरकार ने केवल आश्वासन दिया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।
बहादुरगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल से मरीजों को परेशानी
प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और नर्सिंग स्टाफ की दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल के कारण बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में मरीजों को काफी मुश्किलें आईं। हड़ताल के दौरान इलाज का जिम्मा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नागरिक अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने संभाला और मरीजों का इलाज किया।