Back
Sumeet Kumar
Jhajjar124103blurImage

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हत्या मामले को लेकर देशभर में नाराजगी कायम

Sumeet KumarSumeet KumarAug 21, 2024 10:40:00
Jhajjar, Haryana:

कोलकता के RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के हत्या मामले में बेशक CBI जांच शुरू हो गया हो लेकिन इसके बावजूद देशभर में नाराजगी है। जहां लेडी डॉक्टर की हत्या से देशभर के डॉक्टरों में रोष बना हुआ है। जिसके विरोध में आंगवाड़ी महिलाओं ने इकट्ठा होकर मौनपूर्वक प्रदर्शन निकाला। CDPO कार्यालय से इकट्ठा होकर भगत सिंह चौक तक महिला आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन पहुंची। वहीं कैंडल मार्च भी CDPO कार्यालय से लेकर भगत सिंह चौक तक निकालते हुए मृतका लेडी डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

एससी आरक्षण में उप वर्गीकरण और क्रीमी लेयर लागू करने को लेकर झज्जर में बसपा ने किया प्रदर्शन

Sumeet KumarSumeet KumarAug 21, 2024 10:11:53
Jhajjar, Haryana:

SC आरक्षण में उपवर्गीकरण व क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को BSP कार्यकर्ताओं ने झज्जर में प्रदर्शन किया। विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए पुराने बस स्टैंड के पास स्थित जटिया धर्मशाला पर एकत्र होकर लघु सचिवालय पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर शहरभर में पुलिस की संख्या बढ़ा दी। प्रदर्शन के दौरान BSP कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर में हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी, ASP ने किया खुलासा

Sumeet KumarSumeet KumarAug 12, 2024 13:07:32
Jhajjar, Haryana:

झज्जर में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति के हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी संजय निवासी भंडरा जिला महोवा को गिरफ्तार किया। बता दें कि ASP श्मशेर सिंह ने रविवार को प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। जिसमें बताया कि 5 अगस्त को कच्चा बाबरा रोड पर लाहली रिसोर्ट के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव मिला था, जहां जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले पीड़ित को शराब पिलाई फिर मौका देख उसकी जान ले ली। जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भेजकर कार्रवाई में जुटी थी।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर में पूर्व सैनिक से 5 लाख की चोरी के मामले में तीन हुए गिरफ्तार

Sumeet KumarSumeet KumarAug 11, 2024 13:50:11
Jhajjar, Haryana:

झज्जर पुलिस ने एक महीने पुराने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 5 जुलाई को पूर्व सैनिक दयानंद की स्कूटी से 5 लाख रुपये चोरी हुए थे। एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। घटना उस समय हुई जब दयानंद बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे। उन्होंने पुराने बस स्टैंड के पास एक दुकान पर रुककर स्कूटी में चाबी लगी छोड़ दी। आरोपियों ने इस मौके का फायदा उठाकर स्कूटी की डिग्गी से पैसे चुरा लिए और फरार हो गए।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

पेरिस ओलंपिक 2024: अमन सहरावत ने रेसलिंग में भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

Sumeet KumarSumeet KumarAug 10, 2024 09:43:08
Jhajjar, Haryana:

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आखिरकार रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल मिल गया। हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाले अमन सहरावत ने अपने डेब्यू ओलंपिक में पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गर्वित किया। विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन के बाद अमन पर सभी की निगाहें थीं। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पुअर्टो रिको के रेसलर को 13-5 से हराकर यह मेडल जीता। इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का छठा मेडल और कुल मिलाकर पांचवा ब्रॉन्ज मेडल हो गया है। 

0
Report
Jhajjar124103blurImage

विनेश फोगाट के ओवर वेट से बाहर होने पर रामपाल माजरा ने किया दुख व्यक्त

Sumeet KumarSumeet KumarAug 08, 2024 09:07:12
Jhajjar, Haryana:

विनेश फोगाट के ओवर वेट के कारण ओलंपिक से बाहर होने पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट हमेशा देशवासियों की उम्मीद पर खरी उतरी हैं, जहां इस बार भी गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन ओवर वेट के कारण उनकी अनुपस्थिति से पूरा देश निराश है। रामपाल माजरा ने कहा कि हर खिलाड़ी का वजन बढ़ता-घटता रहता है लेकिन विनेश के मामले ने आमजन को झकझोर दिया है। वहीं मनु भाकर के ओलंपिक में 2 कांस्य पदक की सराहना करते हुए कहा कि मनु ने विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन किया।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

पहलवान विनेश फौगाट के मामले पर अभय चौटाला की तीखी टिप्पणी!

Sumeet KumarSumeet KumarAug 08, 2024 09:01:28
Jhajjar, Haryana:

पेरिस ओलंपिक में वजन बढ़ने के कारण डिस्क्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फौगाट के मामले में अभय चौटाला ने तीखी टिप्पणी की है। झज्जर में इनेलो-बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर फैडरेशन के अपने नियम होते हैं, लेकिन इस मामले में बड़ा नाइंसाफ किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार और खेल मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की। अभय चौटाला ने चेतावनी दी कि यदि खिलाड़ियों के साथ ऐसा अन्याय जारी रहा, तो यह हमारे बच्चों के मनोबल को प्रभावित करेगा।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

बहादुरगढ़ में अब घर-घर जाकर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

Sumeet KumarSumeet KumarAug 03, 2024 03:11:08
Jhajjar, Haryana:

बहादुरगढ़ में सरकारी योजनाओं का लाभ अब घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीना सतपाल राठी ने दो निशुल्क वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया है। इन वाहनों में सीएससी सेंटर की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, हैप्पी कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को सुधारने की सुविधा। इन वाहनों के कर्मचारी लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर जाकर करेंगे।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर में भगवान शंकर का जलाभिषेक, मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व

Sumeet KumarSumeet KumarAug 03, 2024 03:08:47
Jhajjar, Haryana:

झज्जर शहर में शिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने भगवान शंकर के मंदिर में नाथ मस्तक होकर जलाभिषेक किया और गंगोत्री व हरिद्वार से लाए गए कावड़ का जल चढ़ाया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन का महीना भगवान शंकर को प्रिय होता है, इसलिये इस दौरान श्रद्धालुओं की भक्ति और भावनाएं अधिक प्रबल हो जाती हैं। शास्त्रों के अनुसार, एक लोटा जल भी सभी समस्याओं का हल कर सकता है, इसलिए भक्त जलाभिषेक करते हैं।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर कांग्रेस MLA ने बोला भाजपा पर हमला, जानें क्या है चुनौती

Sumeet KumarSumeet KumarJul 29, 2024 13:01:46
Jhajjar, Haryana:

हरियाणा पूर्व मंत्री व झज्जर कांग्रेस MLA गीता भुक्कल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आगामी विधानसभा सत्र में पूरी तैयारी के साथ आने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर इस बार पूरी तैयारी के साथ घेराबंदी होगा। साथ ही बेरोजगारी, किसानों, युवाओं व कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस इस पर बात करेगी। उनका आरोप है कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार पूरी तरह से असफल हो चुकी है। केन्द्र में भाजपा सरकार बैसाखियों के सहारे चल रही है। इस बार के बजट में केवल कुछ खास दलों को ही लाभ मिला है।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर में पेरिस ओलंपिक के मनु भाकर ने जीता एयर पिस्टल में कांस्य पदक

Sumeet KumarSumeet KumarJul 28, 2024 13:51:46
Jhajjar, Haryana:

पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचा है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 221.7 अंक के साथ मनु ओलंपिक में शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों और परिवार ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने भी मनु को बधाई दी। 2021 टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ पर बड़ा आरोप

Sumeet KumarSumeet KumarJul 27, 2024 03:11:44
Jhajjar, Haryana:

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ पर बादली हलके के विकास कार्यों को रुकवाने का गंभीर आरोप लगाया है। वत्स ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर खेत खलियान योजना के तहत 41 गांवों के लिए पक्के रास्ते पास कराए थे लेकिन धनखड़ के इशारे पर इन कार्यों को चंडीगढ़ से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वत्स ने झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि सियासी खेल के चलते सरकार ने सलौधा और माजरा गांवों के पास हुए पैसे भी वापिस मंगवा लिए।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

Sumeet KumarSumeet KumarJul 27, 2024 03:08:58
Jhajjar, Haryana:

झज्जर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त शक्ति सिंह और शहीद परिवारों ने हिस्सा लिया। उपायुक्त शक्ति सिंह ने जिला लघु सचिवालय स्थित कारगिल युद्ध स्मारक और सैनिक भवन के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद परिवारों की समस्याएं भी सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध के बाद झज्जर जिले ने सबसे पहले वीर नारी सम्मान पत्र देना शुरू किया था ताकि शहीद परिवारों की समस्याएं जल्दी सुलझ सकें।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

एनएचएम कर्मचारियों ने चार दिवसीय हड़ताल शुरू की

Sumeet KumarSumeet KumarJul 27, 2024 03:07:07
Jhajjar, Haryana:

नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने चार दिन की हड़ताल शुरू कर दी है। एनएचएम ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 26 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे। एनएचएम कर्मचारी संदीप जांगड़ा ने बताया कि उनकी मांगें लंबित हैं और सरकार ने केवल आश्वासन दिया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।

0
Report
Jhajjar124507blurImage

बहादुरगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल से मरीजों को परेशानी

Sumeet KumarSumeet KumarJul 25, 2024 10:22:22
Bahadurgarh, Haryana:

प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और नर्सिंग स्टाफ की दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल के कारण बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में मरीजों को काफी मुश्किलें आईं। हड़ताल के दौरान इलाज का जिम्मा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत नागरिक अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने संभाला और मरीजों का इलाज किया।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर में स्टाफ नर्सों का विरोध जारी, सरकार के खिलाफ सांकेतिक हड़ताल

Sumeet KumarSumeet KumarJul 25, 2024 10:18:31
Jhajjar, Haryana:

झज्जर के सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्सों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखा। यह विरोध तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा, जिसमें नर्सों ने दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की। स्टाफ नर्सों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को जल्द नहीं माना तो वे बड़ा आंदोलन और अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी योजना बना सकती हैं। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्सें लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार न होने पर जताई चिंता

Sumeet KumarSumeet KumarJul 25, 2024 10:15:18
Jhajjar, Haryana:

नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी का ऐलान करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई के डर से विपक्ष ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। झज्जर में जयहिंद ने बताया कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगने के लिए विपक्ष के करीब एक दर्जन विधायकों से टेलीफोन पर बात की है और उन्हें समर्थन देने का आश्वासन मिला है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दुष्यन्त चौटाला से भी समर्थन के लिए समय मांगा है और उनकी मुलाकात के बाद समर्थन की अपील करेंगे।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

मांगों को लेकर झज्जर में गरजे कम्पयूटर ऑपरेटरर्स, झज्जर में नारेबाजी कर पहुंचे ओपी धनखड़ के आवास

Sumeet KumarSumeet KumarJul 23, 2024 11:04:52
Jhajjar, Haryana:

कम्प्यूटर ऑपरेटर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झज्जर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के आवास पर भी धरना दिया। उनकी मांग है कि रेग्युलेशन पॉलिसी में सभी कर्मचारियों को शामिल किया जाए, सेवा नियम लागू करें तथा सभी कर्मचारियों को 58 साल की सेवा सुरक्षा देने व काम-समान वेतन की मांग शामिल है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से सरकार के खिलाफ ऑपरेटरर्स मोर्चा खोलकर बैठे थे। वहीं सभी कर्मचारियों से फोन पर भाजपा सचिव ओपी धनखड़ ने बातचीत भी की।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

सावन की पहली बरसात से दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा को मिली राहत

Sumeet KumarSumeet KumarJul 22, 2024 16:15:24
Jhajjar, Haryana:

आज से सावन माह की शुरुआत होते ही दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के विभिन्न जिलों में जोरदार बरसात शुरू हो गई है। बहादुरगढ़ में तेज गरज और चमक के साथ जमकर बारिश हो रही है। हालांकि सड़कों पर जल भराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सावन महीने की पहली बरसात का स्थानीय लोग जमकर आनंद ले रहे हैं और भगवान भोलेनाथ का जयकारा भी लगा रहे हैं। सोमवार की दोपहर की तेज बरसात ने लंबे समय से भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी है।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर के दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली महिला पर होगी कार्रवाई

Sumeet KumarSumeet KumarJul 22, 2024 15:16:29
Jhajjar, Haryana:

एक युवती द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के झूठे आरोप का मामला उल्टा पड़ गया। महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने आरोपी महिला के खिलाफ भादस की धारा 182 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि महिला ने लालच के वशीभूत होकर झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं पैरवी के दौरान वह कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाई। साथ ही सोनिया अग्रवाल ने लघु सचिवालय के सभागार में यह निर्णय लिया।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

हरियाणा में ईएसआई सुविधाओं का विस्तार

Sumeet KumarSumeet KumarJul 22, 2024 12:50:43
Jhajjar, Haryana:

हरियाणा में ईएसआई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 21 नई ईएसआई डिस्पेंसरी बनाई जा रही हैं। बहादुरगढ़ में एक 50 बेड वाला ईएसआई अस्पताल सितंबर तक तैयार हो जाएगा। झज्जर जिले में भी 4 नई ईएसआई डिस्पेंसरी बनाई जाएंगी। ईएसआई के रीजनल डायरेक्टर मुरलीधर ने अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ में बन रहे अस्पताल का निरीक्षण किया और उद्योगपतियों से मुलाकात कर लाभार्थियों के आधार सीडिंग पर चर्चा की।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

हरियाणा में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने ईडी छापों को बताया राजनीतिक प्रेरित

Sumeet KumarSumeet KumarJul 21, 2024 13:48:33
Jhajjar, Haryana:

हरियाणा में कांग्रेस नेताओं पर ईडी की छापेमारी पर पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। गीता भुक्कल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा दबाव की राजनीति कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को जवाब देगी।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

सुरेहति की कनिष्का ने थाईलैंड में जीता सिल्वर मेडल, गांव में हुआ भव्य स्वागत

Sumeet KumarSumeet KumarJul 21, 2024 13:25:59
Jhajjar, Haryana:

झज्जर जिले के गांव सुरेहति की कनिष्का ने थाईलैंड में सिल्वर मेडल जीतकर गांव और जिले का नाम रोशन किया। झज्जर शहर के महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम में कनिष्का का भव्य स्वागत किया गया। बाद में खुली जीप में सवार होकर कनिष्का को गांव सुरेहति के लिए रवाना किया गया। मीडिया से बात करते हुए कनिष्का ने गोल्ड मेडल की तैयारी और ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल की कामना की। उन्होंने गांववालों का धन्यवाद भी किया। 

0
Report
Jhajjar124103blurImage

हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में गुड़गांव ने जीता पहला स्थान

Sumeet KumarSumeet KumarJul 21, 2024 13:00:21
Jhajjar, Haryana:

हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में गुड़गांव के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल पहला स्थान हासिल किया। झज्जर के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर और सोनीपत के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल और ट्रॉफी प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 950 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

0
Report
Jhajjar124103blurImage

कांग्रेस नेता पूनम पंडित ने शुरू की संसद घेराव की तैयारी

Sumeet KumarSumeet KumarJul 21, 2024 12:42:48
Jhajjar, Haryana:

किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली यूपी की पूनम पंडित अब कांग्रेस की झज्जर जिले की प्रभारी बनाई गई हैं। प्रभारी बनने के बाद उन्होंने 29 जुलाई को संसद घेराव की तैयारी शुरू कर दी है। पूनम पंडित ने झज्जर में बादली हलके के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के कार्यालय में जिले की महिलाओं के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की योजना बनाई। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।

0
Report
Jhajjar124103blurImage

झज्जर में बेटे पर मां की जान लेने का लगा आरोप

Sumeet KumarSumeet KumarJul 21, 2024 06:46:18
Jhajjar, Haryana:

झज्जर के एक गांव में 58 वर्षीय महिला की जान चली गई। जान लेने के आरोप में उनके बेटे प्को नामजद किया गया है। मृतका के शरीर पर अन्य चोटों के निशान भी मिले हैं। प्रवीण एयरफोर्स में कार्यरत था, लेकिन उसे विभाग द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जान लेने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

0
Report