Back
गुरुग्राम गैंगस्टर सुनील सरधानिया गिरफ्तार, कई मुकदमों में कोर्ट पेशी
DBDevender Bhardwaj
Oct 26, 2025 11:56:01
Gurugram, Haryana
गैंगस्टर सुनील सरधनिया को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा
विदेश में बैठकर गैंगस्टर दीपक नांदल के साथ मिलकर सुनील सरधानिया कर रहा था गैंग को ऑपरेट
विदेश में बैठकर भारत मे चला रहा था गैंग
बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सुनील सरधानिया ने ही कराई थी फायरिंग
प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या में भी सुनील सरधनिया का था हाथ
हाल ही में सेक्टर 45 में MNR बिल्डर के दफ्तर के बाहर भी सुनील सदरिया के गुर्गों ने ही की थी फायरिंग
सुनील सरधनिया पर फिरौती, हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मुकदमे है दर्ज
बीते लंबे समय से गुरुग्राम पुलिस को थी सुनील सरधानिया की तलाश
गुरुग्राम पुलिस सुनील सरधनिया को कोर्ट में कर रही पेश
दिनाँक 14.07.2025 को पुलिस थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को SPR रोड़ पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की घटना होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई।
उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस थाना Badshahpur, गुरुग्राम की पुलिस टीम, उच्च अधिकारियों व क्राईम यूनिट्स की टीमों को सूचित करते हुए सूचना में बताए गए स्थान पर पहुँची और घटनास्थल का निरिक्षण किया गया तथा घटनास्थल से एक लोहे का पोल जिसे गोली लगने का निशान था व एक गोली کا सिक्का पुलिस कब्जा में लिया गया।
इसी दौरान पीड़ित व्यक्ति राहुल फाजिलपुरिया ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 14.07.2025 को समय लगभग 05:50 PM यह अपने गाँव फाजिलपुर से अपनी थार गाड़ी से बहरामपुर रोड SPR रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान SPR पर एक सफेद रंग की टाटा पंच PUNCH कार में सवार व्यक्तियों द्वारा इस पर गोली चलाई तो गोली साइट में एक पोल पर लगी। गोली चलाने के बाद वे उसी टाटा पंच कार में सवार होकर वहां से भाग गए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना Badshahpur, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह वर्ष-2024 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किए गए पासपोर्ट से दुबई होते हुए मध्य अमेरिका चला गया था और वहां रहकर ही यह अपने साथी आरोपियों के सम्पर्क में था। इसने अपने साथियों के साथ उपरोक्त अभियोग की वारदात सहित गुरुग्राम में रोहित शौकीन की हत्या व प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करके जनलेवा वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई थी तथा वारदातों को अंजाम देने के लिए, शूटर और वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी इसके (आरोपी सुनील सिंह) द्वारा ही अपने साथियों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए थे।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह अभी मध्य-America में स्थित Costa Rica देश से भारत आया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँचते ही गुरुग्राम पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ गुरुग्राम में राहुल फाजिलपुरिया, सेक्टर-45 में गोली चलाकर जानलेवा हमला करने, पिछले महीने गुरुग्राम पुलिस और इनके गिरोह के सदस्यों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ व रोहित शौकीन की हत्या की वारदातों सहित हत्या, हत्या करने का प्रयास, लूट व डकैती इत्यादि संगीन अपराधिक वारदातों के कुल 24 अभियोग हरियाणा के जिलों जींद, रोहतक, गुरुग्राम, झज्जर, हिसार, सोनीपत, अम्बाला, भिवानी, पंचकूला तथा उत्तर-प्रदेश के जिलों बागपत व आगरा में अंकित हैं। आरोपी इससे पहले 02 अभियोगों में आजीवन कारावास व 10 वर्ष की सजा काट रहा है, जिसमें जिला भिवानी के केस में आजीवन सजा की अवधि के दौरान हाई कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद साल-2024 में यह न्यू अशोक नगर वसूदरा एनक्लेव, दिल्ली के पते पर सुनील सिंह (Suneel Singh) नाम से फर्जी दस्तावेज/पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था।
इसके पहले उपरोक्त अभियोग में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 07 आरोपियों विशाल, हितेश, गौतम उर्फ छोटू, रमनदीप उर्फ पैट्रोल, शुभम उर्फ काला, शक्ति पांचाल व रामनिवास उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जा से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी व हथियार इत्यादि भी बरामद किए गए थे। अब तक उपरोक्त अभियोग में कुल 08 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील उपरोक्त को 26.10.2025 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान इसके अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसन्धान जारी है。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowOct 26, 2025 14:46:463
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowOct 26, 2025 14:46:290
Report
VKVishal Kumar
FollowOct 26, 2025 14:46:090
Report
ANAbhishek Nirla
FollowOct 26, 2025 14:45:320
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowOct 26, 2025 14:45:160
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 26, 2025 14:36:503
Report
MDMahendra Dubey
FollowOct 26, 2025 14:36:360
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowOct 26, 2025 14:36:180
Report
BBBindu Bhushan
FollowOct 26, 2025 14:35:370
Report
MDMahendra Dubey
FollowOct 26, 2025 14:35:230
Report
0
Report
JSJitendra Soni
FollowOct 26, 2025 14:35:070
Report
NJNEENA JAIN
FollowOct 26, 2025 14:34:550
Report
0
Report
