Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
FaridabadFaridabad

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा बल्लभगढ़ तक पहुँची, धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में

ACAmit Chaudhary
Nov 09, 2025 11:38:07
Faridabad, Haryana
बल्लभगढ़ पहुंची यात्रा फरीदाबाद में धीरेंद्र शास्त्री ने दिलाई सनातन धर्म की शपथ, अनीरुद्धाचार्य संग अगले पड़ाव के लिए बढ़ी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में निकली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्ली फरीदाबाद होते हुए बल्लबगढ़ पहुंची दशहरा मैदान एनआइटी से शुरू हुई यह यात्रा तिकोना पार्क और हार्डवेयर चौक से होते हुए बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान तक पहुंचेगी।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Nov 09, 2025 13:16:20
Ranchi, Jharkhand:रांची के कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवंबर से 9 नवंबर तक किया गया था, जिसमें रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिले की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में रांची जिला ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि खूंटी जिला को दूसरा स्थान मिला।खेल प्रतिस्पर्धाओं की बात करें तो फुटबॉल में सिमडेगा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।जबकि हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में रांची पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता।समापन समारोह में रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर रांची एसएसपी, खूंटी एसपी, गुमला एसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईजी मनोज कौशिक ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं पुलिस कर्मियों में अनुशासन, समर्पण और आपसी तालमेल को मजबूत करती हैं।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 09, 2025 13:16:07
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर की दो शहरी सरकारों नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हैरिटेज का कार्यकाल आज खत्म हो गया है। कल से जयपुर फिर अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा। यानी, छह साल बाद एक बार फिर “एक शहर–एक निगम” मॉडल लागू हो जाएगा। गहलोत सरकार के समय बने ग्रेटर और हैरिटेज निगम का यह पहला कार्यकाल राजनीतिक और प्रशासनिक दोनो ही दृष्टि से विवादों में घिरा रहा। खास बात यह कि दोनों निगमों की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर (ग्रेटर) और मुनेश गुर्जर (हैरिटेज) में से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं। दोनों को अपने-अपने कार्यकाल में निलंबन का सामना करना पड़ा। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज, जिनका गठन 2020 में बतौर बेहतर प्रशासन और विकास के उद्देश्य से किया गया था, अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं और इतिहास में ‘विफल प्रयोग’ के रूप में दर्ज हो रहे हैं। पहली बार बने इन दोनों निगमों में किसी मेयर ने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया। ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर अधिकारियों से टकराव के कारण लम्बे समय तक निलंबित और बर्खास्त रहीं। हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की कार्रवाई के बाद पद से हटा दी गईं और दोबारा वापसी नहीं कर सकीं। राजनीतिक खींचतान और प्रशासनिक असंतुलन के बीच जनता के मुद्दे हाशिये पर रहे। मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर का कहना है कि हमने पारदर्शिता, स्वच्छता, स्वास्थ्य और हरित विकास को अपनी प्राथमिकताओं में रखा। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और नागरिक सहभागिता को बढ़ाकर शहर की स्वच्छता रैंकिंग में अहम सुधार हुआ। उधर मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद निगम हैरिटेज में कार्यवाहक महापौर का जिम्मा कुसुम यादव के पास 14 महीने तक रहा। नगर निगम हैरिटेज की तत्कालीन मेयर मुनेश गुर्जर का कार्यकाल: 10 नवम्बर 2020 को कांग्रेस से मेयर बनीं, 5 अगस्त 2023 को रिश्वत प्रकरण के मामले में निलंबित, हाईकोर्ट से स्टे मिलने पर 24 अगस्त 2023 को फिर से कुर्सी पर, 22 सितम्बर 2023 को वापस निलंबित, हाईकोर्ट राहत मिलने पर 4 दिसम्बर 2023 को फिर से पद संभाला, 23 सितम्बर 2024 को भ्रष्टाचार के आरोपों में फिर निलंबित, उसके बाद कुर्सी पर नहीं आईं। 24 सितम्बर 2024 को निर्दलीय चुनाव जीतने वाली कुसुम यादव को कार्यवाहक महापौर बनाया गया। अब सरकार ने दोनों निगमों को एक कर दिया है। जयपुर में कल से एक शहर–एक निगम प्रणाली लागू होगी। निगमों के प्रशासनिक नियंत्रण की जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त को दी गई है। हैरिटेज निगम पर हर साल 100 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त खर्च बैठा—पांच साल में यह बोझ लगभग 500 करोड़ तक पहुंच गया। दोनों निगमों ने मिलकर 1000 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए, लेकिन परिणाम सीमित रहे। बजट की कमी से पार्षद लगातार असंतोष जताते रहे। दो नगर निगमों का यह प्रयोग राजस्थान की शहरी व्यवस्था के इतिहास में एक अध्याय बनकर रह गया। सरकार बदली, नीति बदली और अब जयपुर फिर उसी पुराने रास्ते पर लौट आया है। पांच साल में जयपुर के दो निगमों ने जनता को दोहरी सरकार तो दी, लेकिन सुविधा नहीं। अब उम्मीद यही है कि एकीकृत निगम के साथ शहर की व्यवस्था में फिर से एक सूत्रता लौटे।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 09, 2025 13:15:54
Delhi, Delhi:दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस नेता चुनाव आयोग ने बीजेपी से मिलकर मतदाता सूची में हेर फेर करके चुनाव के नतीजे को प्रभावित करने का काम किया। चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहे हैं निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं, जिस दिन मतदान हुआ उसे दिन अलग प्रतिशत था और जिस दिन गिनती हुई, उसे दिन अलग प्रतिशत था। पोस्टल बैलेट में कांग्रेस की लीड थी, हरियाणा के अंदर वित्त चोरी की गई है, यह नायाब सरकार नहीं है वोट चोरी से प्रजातांत्रिक नाजायज सरकार है। हरियाणा के हर जिले में प्रदर्शन होगा पहरा चरण 12 तारीख से करनाल में प्रदर्शन होगा हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता प्रजातंत्र संविधान को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे। राव नरेंद्र हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बाइट राहुल गांधी ने हरियाणा के मामलों को उजागर किया वोटो की चोरी के विषय में किया था, तथ्य के साथ उन्होंने रखी वोटो की चोरी से अवैध सरकार हरियाणा में है, मौजूदा समय में काम कर रही है चुनाव आयोग के सहयोग से बनाई गई एग्जिट पोल में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बन रही थी, पोस्टल बैलेट में भी कांग्रेस आगे थी जनता की आवाज को नकारा गया हम नहीं हारे जनता की आवाज हारी जनता की अदालत में हम सब जाएंगे, 12 नवंबर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 12 नवंबर को करनाल से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, पूरे हरियाणा में जिले अनुसार कार्यक्रम होगा 11 दिसंबर तक हर जिले हरियाणा में विरोध प्रदर्शन करेंगे, साथ में ज्ञापन भी दिया जाएगा, राष्ट्रपति के नाम से विरोध प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया जाएगा, सीनियर लीडर इसमें रहेंगे। गांव गांव तक यह संदेश पहुंचाएंगे किस तरह हरियाणा की जनता जो सरकार बनना चाहती थी भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलकर अवैध सरकार बनाई, हरियाणा की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है,अपील हरियाणा के लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हो। हरियाणा के अभी सभी लीडर इन विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे चुनाओं आयोग निष्पक्ष नहीं है देश की जनता का भरोसा चुनाव आयोग से उठ चुका है चुनाव आयोग बी टीम बीजेपी की है। 15 से ज्यादा उम्मीदवार हमारे उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका डाली हुई है, न्यायपालिका पर भी हमें उम्मीद है। कुमारी शैलजा, कांग्रेस नेता बैठक में फैसला लिया राहुल जी का जो संदेश है वोट चोरी का जो मामला है देश के सामने दुनिया के सामने जो आया है उसे अब जन-जन तक पहुंचना है। हरियाणा में उम्मीद थी कि सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी, बीजेपी की सरकार बनी उससे जाहिर होता है यह सरकार चोरी हुई है। तथ्य सामने आए हैं, कैसे फोटो लगाई गई है वोट काटे गए, फर्जीवाड़ा किया गया। उदयभान पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष हरियाणा TT 12 तारीख से करनाल जिले से प्रदर्शन होगा उसके बाद ज्ञापन दिया जाएगा, मेरी विधानसभा होडल और राई विशेष कर राहुल गांधी ने जिक्र किया था। मेरी विधानसभा में 2000 से ज्यादा फर्जी वोट है। बीजेपी में गत बड़ी ज्यादा थी राव इंद्रजीत अलग बोल रहे थे अनिल विज अलग कुछ कह रहे थे, कोप भवन में जाकर बैठ जाते थे, विनेश फौगाट , कांग्रेस नेता TT 12 तारीख से हरियाणा में विरोध प्रदर्शन होगा, जन जन तक आवाज पहुँचाने का काम करेंगे हरियाणा में वोट चोरी कर सरकार बनाई वरुण मुलाना कांग्रेस सांसद TT हम पार्लियामेंट में भी इस मुद्दे को लेकर जायगे हरियाणा के लोगो तक यह बताएगे की कैसे वोट चोरी कर सरकार बनाई है 12 नवंबर से करनाल जिले से इसकी शुरुआत होगी
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 09, 2025 13:15:34
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Nov 09, 2025 13:15:24
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:यह संदेश कहता है कि मैं एक commitment करता नहीं, और एक बार commitment कर दी, तो फिर खुद की भी नहीं सुनता - एकनाथ शिंदे. अँकर - मैं एक तो कमिटमेंट करता नाही, और एक बार कमीटमेंट कर दी,तो फिर खुद्द की भी नही सुनता,अशी डायलॉगबाजी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी केली आहे. एकनाथ शिंदे,हा शब्द दिला की शब्द पूर्ण करतो,बाळासाहेब सांगायचे शब्द देताना शंभर वेळा विचार करा,आणि एकदा शब्द दिला की तो पाळा,त्यामुळे मी एकदा शब्द दिला,की माघारी नाही,असं डायलॉग शिंदेंनी मारला आहे डबल महाराष्ट्र केसरी चंद्रহার पाटलांच्याकडून सांगलीच्या बोरगाव मध्ये भव्य बैलगाडी शर्यतीचे आयोजन करण्यात आलं होतं आणि यावेळी एकनाथ शिंदेंनी एक डायलॉग बाजी केली आहे. तसेच बैलगाडी शर्यतींचा हा उडालेला धुरळा पाहता घोडयाच्या शर्यती जश्या ओलांम्पिक मध्ये पोहचल्या आहेत,तश्या बैलगाडी शर्यत आंतरराष्ट्रीय पातळीवर पोहचली पाहिजे, असं मत देखील उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी व्यक्त केले. साउंड बाईट - एकनाथ शिंदे - उपमुख्यमंत्री.
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 13:09:11
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:इकदिल। डेढ़ माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक ने इलाज दौरान तोड़ा दम। गांव मानिकपुर विशू के रहने वाले राम प्रकाश का 19 वर्षीय बेटा कुलदीप डेढ़ माह पहले 10 सितंबर को ग्वालियर बाईपास पर एक ढाबा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था । जिससे परिजन लोग जिला अस्पताल ले गए उसके बाद इलाज के बाद युवक को आराम मिलने पर परिजन लोग अपने घर ले गए और घर ही युवक का इलाज करा रहे थे रविवार सुबह तबियत बिगड़ने पर परिजन लोग उसे ग्वालियर के लिए ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने चैकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक तीन भाइयों में घर का छोटा बेटा था। उसकी मौत के बाद दोनों भाई और माँ भूरी देवी के साथ परिजनों का रोरोकर हाल बेहाल हैं।
2
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 09, 2025 13:06:51
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम में डीजीपी ने कांफ्रेंस के दौरान कहा कि थार और बुलेट पर चलने वाला व्यक्ति बदमाश हो सकता है, इसलिए पुलिस को ऐसे लोगों पर खास नजर रखनी चाहिए। जो लोग थार गाड़ी या बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे हैं, वे डीजीपी के इस बयान से सहमत नहीं हैं। लोगों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से न सिर्फ बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे हैं बल्कि अब थार गाड़ी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि कुछ लोग जो थार गाड़ी या ब्लू मोटरसाइकिल पर स्टंट बाजी करते हैं या रील बनाते हैं, उन लोगों की वजह से सभी लोगों को एक ही नजर से देखना गलत है। लोगों का कहना है कि पुलिस को बदमाशों के खिलाफ सख्ती दिखानी चाहिए और आम आदमी के साथ एक अच्छा और सम्मानजनक तरीका अपनाना चाहिए ताकि पुलिस की इमेज उनकी नजरों में अच्छी रहे; सिर्फ गाड़ी के चलते किसी भी आम आदमी के साथ बदमाशों जैसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए।
1
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Nov 09, 2025 13:06:35
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट के सपा नेता भरत सिंह पटेल ने सपा छोड़ बसपा का दामन थाम लिया टॉपलीड-चित्रकूट में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। युवा नेता भरत सिंह पटेल सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए है। युवा नेता भरत सिंह ने सपा के पीडीए को बताया छलावा। उन्होंने कहा पीडीए तो वोट लेने के लिए बनाया गया है बांकी का भला किसी का नही होने वाला है। उन्होंने कहा अखिलेश यादव जी युवाओं की बात करते है पर जब चुनाव की बारी आती है तो फिर ध्यान नही रहता है। भरत ने कहा वह बहन कुमारी मायावती सर्व समाज की नेता है। वह बहनजी की नीतियों को जन जन तक पहुचायेंगे और लोगो को पार्टी से जोड़ेंगे。 इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, मान सिंह कुशवाहा, विनय पाल, सोनपाल वर्मा,भूपेंद्र सिंह पटेल समेत पार्टी कैडर के कई नेता मौजूद रहे। बाइट- भरत सिंह पटेल युवा बसपा नेता
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top