Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110047

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग गैंग का पर्दाफाश; चार गिरफ्तार

RKRakesh Kumar
Jan 24, 2026 10:30:42
New Delhi, Delhi
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग गिरोह का पर्दाफाश。 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कोलकाता और लखनऊ से चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो नकली ऐप्स और टेलीग्राम ग्रुप्स के ज़रिये लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे थे。 पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर “गारंटीड हाई रिटर्न” और “ऑनलाइन ट्रेडिंग निवेश” के लुभावने विज्ञापनों के ज़रिये लोगों से संपर्क करता था। एक बार संपर्क में आने के बाद पीड़ितों को “Ventura Securities”, “Go Market Global” और “IPO Stock Trading” जैसे नामों वाले फर्जी टेलीग्राम ग्रुप्स में जोड़ा जाता था, ताकि वे किसी प्रतिष्ठित ब्रोकरेज कंपनी का भ्रम पैदा कर सकें。 इसके बाद पीड़ितों को एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया जाता था, जिसमें हेरफेर किया गया डैशबोर्ड दिखाया जाता था। इस ऐप में झूठा मुनाफा दर्शाकर पीड़ितों का भरोसा जीता जाता था। शुरुआत में कुछ लोगों को मामूली रकम निकालने भी दी जाती थी, ताकि वे और अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित हों। लेकिन जैसे ही पीड़ित बड़ी रकम जमा करते, उनसे टैक्स, प्रोसेसिंग फीस या अकाउंट एक्टिवेशन चार्ज के नाम पर और पैसे मांगे जाते थे। अंततः सारा पैसा फर्जी या म्यूल खातों में चला जाता और पीड़ित पूरी तरह ठगे जाते हैं。 जांच में सामने आया है कि अपराधी भारत में मौजूद हैंडलरों से म्यूल बैंक अकाउंट्स हासिल करते थे। इन खातों से जुड़े मोबाइल नंबरों में विशेष ऐप्स इंस्टॉल कर OTP और ट्रांजैक्शन की जानकारी सीधे स्कैमर्स तक पहुंचाई जाती थी। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी ने किया। टीम ने I4C प्लेटफॉर्म के डेटा का विश्लेषण किया, 200 से अधिक बैंक शाखाओं से KYC और लेनदेन का रिकॉर्ड खंगाला और कोलकाता में सक्रिय एक सिंडिकेट का पता लगाया, जो फर्जी कंपनियां बनाकर बैंक अकाउंट्स उपलब्ध करा रहा था。 मुख्य आरोपी बिस्वजीत मंडल को 29 दिसंबर 2025 को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर अशिष अग्रवाल को 1 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच में राजिब शाह को लखनऊ से और शुभम शर्मा को कोलकाता से दबोचा गया। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं。 पूछताछ में राजिब शाह ने खुलासा किया कि इस पूरे नेटवर्क के तार कंबोडिया स्थित ऑपरेटर्स से जुड़े हैं, जो क्रिप्टो करेंसी के ज़रिये पैसे का लेनदेन कर रहे थे。 अब तक की जांच में 105 फर्जी कंपनियों से जुड़े 260 से अधिक बैंक अकाउंट्स सामने आए हैं। देशभर से 2,500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं और अनुमानित तौर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की जा चुकी है। पुलिस ने 19 लाख रुपये की राशि फ्रीज़ की है。 क्राइम ब्रांच का कहना है कि मामले की गहन डिजिटल जांच जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है。 दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनधिकृत ऐप या टेलीग्राम ग्रुप के ज़रिये निवेश न करें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें。 CRIME BRANCH PRESS RELEASE Dated- 24.01.2026 Inter State Cell Busts Major Fake Trading Scam Network; Four Key Accused Apprehended from Kolkata and Lucknow In a significant breakthrough, a dedicated team from the Inter State Cell (ISC)/Crime Branch, Delhi Police, has dismantled a sophisticated network involved in fake online trading scams. The operation targeted fraudsters who lured victims with fabricated high returns via fake apps and Telegram groups, causing losses running into several crores. How the Scam Operates The crooks employ a multi-step deception to build false trust: • Initial Contact via Social Media: Victims are approached on WhatsApp, Telegram, Instagram, and Facebook through enticing ads promising "online trading investments" or "guaranteed high returns." • Redirection to Fake Groups: Engaged victims are added to Telegram groups with misleading names like "Ventura Securities," "Go Market Global," or "IPO Stock Trading," impersonating legitimate brokers. • App Download and Fake Dashboard: Victims download fraudulent apps showing rigged trading dashboards with fabricated profits. • Luring with Initial Payouts: Small "profits" are credited to hook victims, prompting further deposits. • Escalation and Trap: Fraudsters then demand extra payments (e.g., taxes, fees, or "activation charges") for "withdrawals." Victims lose everything after transferring large sums to mule or fraudulent accounts. These sham operations mimic real platforms but lack regulatory approval—no legitimate broker uses unverified apps or Telegram groups alone. Mule Account Operations: Criminals procure mule accounts from Indian handlers. Account details (number, IFSC, registered mobile, customer ID) are shared with scammers. The linked phone's SIM stays active with apps like Mighty App or APK files installed to auto-share transaction OTPs. Team and Operation Overview: Led by Inspector Satendra Khari, with SIs Amolak Chikara, Amit Kumar, Arjun Singh; ASI Randhir; HCs Sanoj Kumar, Hanuman Yadav, Surender Kumar, Lalit Kumar, Brijesh Tiwari; and Ct. Vikas—under Sh. Ramesh Lamba, ACP/ISC, Crime Branch—key steps included: • Scrutinizing I4C platform data. • Tracing money trails and KYC from over 200 bank branches, exposing current accounts opened with fake profiles. • Uncovering a Kolkata syndicate that set up shell companies and supplied fraudulent accounts. Arrests and Investigation: The team travelled to Kolkata, verifying fake company addresses and Aadhaar-linked proprietor details. Technical surveillance traced accounts to Biswajit Mondal (aged 32 years, r/o Kolkata), arrested on December 29, 2025, from Belgharia, Barrackpore, West Bengal. Incriminating documents were recovered. He confessed to selling accounts to one Ashish Aggarwal (aged 35 years, r/o Kolkata), arrested on January 1, 2026, from a Kolkata hotel. Mobile phones and a laptop with evidence were seized. He further named Rajibb Shah and handler Shubham Sharma. Rajibb Shah fled to Lucknow, UP and was arrested on January 6, 2026; Shubham Sharma was nabbed in a coordinated raid in Kolkata. Mobile phones, laptops, cheque books, ATM cards, and SIMs were recovered from both. Rajibb Shah's Disclosure: He has linked the entire fraud to Combodia-based operators handling crypto transactions, naming associates in Eastern UP, Kolkata, and Bihar. Modus Operandi: Interrogation revealed: • Opening sham companies and bank accounts for cyber fraud. • Supplying ATM cards, cheque books, and SIMs to syndicates. • Routing crime proceeds via ICICI Bank RTGS and cash deposits. • Serving as intermediaries for nationwide cybercrime modules. Scale of Operations: • 260+ accounts in 105 fictitious companies. • 2,567 NCRP complaints across states, over ₹300 crore defrauded. • Active 4-5 years, evading detection via technical savvy and legal loopholes. Seizures: • 39 mobile phones. • 258 SIM cards. • ATM cards and cheque books. • 4 laptops. • Banking/KYC documents and transaction records. • ₹19 lakh frozen. Further Investigation: Disclosed associates are under probe. Digital analysis continues to trace co-conspirators. Several nationwide cases are linked. Aditya Gautam DCP/Crime
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMukesh Kumar
Jan 24, 2026 12:01:04
Jehanabad, Bihar:पटना गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की मौत के मामले को लेकर राजद ने बड़ा आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की है। जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में किसी बड़े नेता के बेटे को बचाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, जहानाबाद के राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव और राजद विधायक राहुल कुमार पटना गर्ल्स हॉस्टल में हुई छात्रा की मौत की जांच कर रही SIT के तौर-तरीकों से नाराज हैं। जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे दोनों नेताओं ने कहा कि बीते कई दिनों से SIT जांच को जानबूझकर दूसरे दिशा में मोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि प्रभावशाली लोगों को बचाया जा सके। राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि SIT इस पूरे मामले की जांच करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से मांग की कि इस मामले की जांच CBI से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मामले में लीपापोती का जो प्रयास किया जा रहा है, वह सफल नहीं होगा। यह मामला धीरे-धीरे और तूल पकड़ेगा और जो लोग इसमें शामिल हैं, वे बच नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि SIT जांच में गड़बड़ी पाई गई तो इस मुद्दे को संसद और विधानसभा दोनों में जोर-शोर से उठाया जाएगा। अन्याय को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर जहानाबाद के राजद विधायक राहुल कुमार ने भी SIT जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच को जानबूझकर भटकाया जा रहा है, ताकि बड़े रसूखदार लोगों पर आंच न आए, लेकिन SIT की जांच के हर बिंदु पर उनकी नजर है। राजद नेताओं ने कहा कि जहानाबाद की बेटी की जिस तरह से मौत हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में जांच को प्रभावित किया जा रहा है, जो भविष्य के लिए बेहद खतरनाक संकेत है。
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Jan 24, 2026 12:00:35
Chaibasa, Jharkhand:17 नक्सलियों को मार गिराए जाने और भारी मात्रा में हथियार बरामदगी के बाद पुलिस में बढ़ा जोश, डीजीपी ने कहा बहुत जल्द झारखण्ड होगा नक्सलवाद से मुक्त पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगलों में पिछले दो दिन हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली के मारे जाने और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जाने से झारखंड पुलिस उत्साहित है। डीजीपी तदाशा मिश्रा ने इस उपलब्धि को लेकर कहा है कि बहुत जल्द झारखंड नक्सल मुक्त होगा। अगर इसी तरीके से नक्सलियों को विरुद्ध अभियान चलाए गए तो झारखंड के किसी भी कोने में नक्सली बच नहीं पाएंगे। झारखंड डीजीपी चाईबासा में अभियान को लेकर मिली सफलता के बाद प्रेस को संबोधित कर रही थी। उनके साथ सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) माइकल राज एस, एसटीएफ के आईजी अनूप बिरथरे सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे。 मालूम रहे कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त कार्रवाई में 22 और 23 जनवरी 2026 को हुए भीषण मुठभेड़ में कुल 17 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में भाकपा (माओवादी) संगठन का शीर्ष नेता और एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल उर्फ पतिराम माझी भी शामिल है। यह अभियान महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के निर्देशन में तथा चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में संचालित किया गया। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली अनल और अनमोल अपने दस्ते के साथ छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुमडीह और बहदा गांव के आसपास के जंगली और पहाड़ी इलाकों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन के बाद झारखंड पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम गठित कर विशेष अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम कुमडीह इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जबकि सुरक्षा बलों ने आत्मरक्षा में साहस और संयम के साथ जवाबी कार्रवाई की。 मुठभेड़ के बाद सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चलाए गए सघन सर्च अभियान में अब तक 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में हथियार और सामग्री भी जब्त की गई है, जिसमें चार एके/एकेएम राइफल, चार इंसास राइफल, तीन एसएलआर, तीन .303 राइफल, बड़ी संख्या में कारतूस और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सलियों में कई सीनियर और मिडिल कैडर के नक्सली शामिल हैं, जिन पर झारखंड, ओडिशा और एनआईए में दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे। इनमें अनल उर्फ पतिराम माझी, अनमोल उर्फ सुशांत, अमित मुंडा, पिंटु लोहरा, लालजीत उर्फ लालु, समीर सोरेन, रापा उर्फ पावेल सहित अन्य नक्सली कैडर शामिल हैं। मुठभेड़ में महिला नक्सली कैडर भी मारी गई हैं。 झारखंड पुलिस ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले तीन वर्षों से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अवधि में अब तक 183 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि इससे पहले 11 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए थे। 22 और 23 जनवरी 2026 की इस कार्रवाई में 17 नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी संगठन को गहरा झटका लगा है और सारंडा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में निश्चित रूप से कमी आने की उम्मीद है。 पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों से अपील की है कि वे झारखंड सरकार की आकर्षक आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर हिंसा का रास्ता छोड़ें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें。
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 11:57:33
Agra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर शनिवार को शहीद स्मारक परिसर, संजय पैलेस, आगरा में भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति रहे, जबकि विधायक डॉ. जीएस धर्मेश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विधायक द्वारा शहीद स्मारक में अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके पश्चात शहीद स्मारक प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी व स्टॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आगरा जनपद के विकास कार्यों पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। साथ ही लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल से उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को उपस्थित जनसमूह ने देखा और सुना। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें नुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, प्रगतिशील किसानों एवं लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश परंपरा, संस्कृति और गौरवशाली विरासत की भूमि है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में दंगे, कर्फ्यू और अराजकता आम बात थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आज दंगा मुक्त है और कानून व्यवस्था की मिसाल बन चुका है। राज्य मंत्री ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास जताया और दोनों नेताओं ने बिना एक दिन की छुट्टी लिए प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की दिशा में आगे बढ़ाया। आज निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है, उद्योग-व्यापार बढ़ रहा है और युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री ने समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन के प्रयोग से बचने, बेटियों के प्रति समान व्यवहार और “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” के संकल्प को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में परिवहन, कृषि, एनआरएलएम, श्रम, खाद एवं रसद, नगर निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य विभाग, केनरा बैंक सहित कई विभागों की स्टॉल लगाई गईं, जहां आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, पीडीडीआरडीए रेनू, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, एआरटीओ आलोक अग्रवाल, डीआईओएस चंद्रशेखर, डीपीआरओ मनीष कुमार, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Jan 24, 2026 11:54:09
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के मनावर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सिंघाना मार्ग पर केनरा बैंक के सामने सड़क पार कर रही 55 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान वार्ड क्रमांक एक निवासी मलका बी पति सलीम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मलका बी अपने घर शिक्षक कॉलोनी से खाना बनाने के लिए निकली थीं और केनरा बैंक के सामने सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान सिंघाना रोड की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मनावर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हादसे में शामिल बाइक को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Jan 24, 2026 11:52:31
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Jan 24, 2026 11:52:21
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर रेंज में वर्ष 2025 के दौरान अपराधों में 8.76% की कमीहत्या, लूट, चोरी और नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों में बड़ी गिरावटएनडीपीएस मामलों में सख्ती, हजारों आरोपी गिरफ्तार व भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्तसड़क दुर्घटनाएं घटीं, लेकिन मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज बीकानेर रेंज में वर्ष 2025 के दौरान अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं जहाँ महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 के कुल प्रकरणों में 8.76 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है हत्या के मामलों में 30.60 प्रतिशत, लूट में 47.57 प्रतिशत, चोरी में 43.36 प्रतिशत, नकबजनी में 21.27 प्रतिशत तथा हत्या के प्रयास के मामलों में 23.35 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है NDPS Act के तहत वर्ष 2025 में 1544 प्रकरण दर्ज कर 2369 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 20 हजार किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त, अफीम, गांजा, हेरोइन, एमडी सहित भारी मात्रा में मादक पदार्थ, नकदी, हथियार व 494 वाहन जब्त किए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए तस्करी के 13 मामलों का खुलासा किया गया। महिला अपराधों के कुल मामलों में 9.80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, हालांकि दुष्कर्म व दहेज मृत्यु जैसे गंभीर मामलों में कमी आई है वहीं एससी-एसटी अत्याचार के मामलों में 16.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सड़क दुर्घटनाओं में 3.73 प्रतिशत की कमी आई है, लेकिन मृतकों की संख्या में 10.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आईजी पुलिस ने बताया कि संगठित अपराध, नशे और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। Logsheetshortsबाईट - कावेंद्र सिंह सागर (एसपी)
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 11:52:03
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 24, 2026 11:52:00
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : नागौरिया मठ में भगवान जानकीनाथ का ब्रह्मोत्सव जारी सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव में हो रहे हैं अनेक धार्मिक कार्यक्रम अलग-अलग वाहनों पर विराजकर भगवान कर रहे मंदिर भ्रमण प्रतिदिन सजाई झांकी भगवान की मनोहरी श्रृंगारित झांकियां प्रतिदिन भगवान जानकीनाथ अनेक वाहनों पर होते हैं विराजित चन्द्रप्रभा वाहन, शेष वाहन, कल्पवृक्ष, गरुड़ वाहन, हनुमान वाहन, पुष्पक विमान पर विराजित होते हैं भगवान मठ में सैकड़ों सालों से चली आ रही है गुरु परंपरा बाइट - 01- स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज (मठाधीश नागौरिया मठ) VO -02- इस ब्रह्मोत्सव में भाग लेने के लिए भक्तों में इस कदर उत्साह रहता है कि वे इस ब्रह्मोत्सव का पूरे साल इंतजार करते हैं। उत्साह इस कदर है कि देशभर से सैकड़ो श्रद्धालु यहां भाग लेने आते हैं। यहां आने वाले भक्तजन प्रबन्धपाठ, स्त्रोतपाठ, सकीर्तन और तिरूमंजन, अभिषेक, आरती, भजन कीर्तन जैसे कार्यक्रमो में भी भाग लेते हैं।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 24, 2026 11:51:37
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर इस साल के शुरूआत माह में सोना—चांदी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए छोटे निवेशकों की कमर तोड दी है,,,,,वहीं गरीबों का गहना चांदी अब तो सोने से भी महंगी हो जाने से शादी ब्याह के लिए क्या खरीदें क्या नहीं,,,,,,,,जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि लोग सोच समझकर ही चांदी में निवेश करें,वरन धोखा खा सकते है,,,,क्योंकि जिस तरह से चांदी—सोना की बढती किमतों को देखते हुए आने वाले समय में कब धडाक से गिर जाएं कोई नहीं कह सकता है,,,,,प्रदेश में सावों के चलते लोग पुरानी चांदी देकर नई चांदी की ज्वैलरी बना रहे है,,,,, 24 जनवरी तक चांदी एक लाख से अधिक महंगी हुई है तो सोना भी पीछे नहीं है,,,,, अब तक का सबसे बडा चांदी का रिकॉर्ड 3 लाख 41 हजार 500 रू तो सोना का अब तक का रिकॉर्ड एक लाख 61 हजार 300 रू इतिहास में सबसे बडा रिकॉर्ड बनाया है,,,,, चांदी की बढती औद्योगिक मांग व कम उत्पादन के साथ चीन की पाबंदी और अमेरिका से सप्लाई में कमी के चलते चांदी रोज नया कीर्तिमान बना रही है,,,,,,, भविष्य में भी सोलर में बढते उपयोग की मांग के साथ इलेक्ट्रिक कारों में चांदी के उपयोग से चांदी की बढती मांग से महंगाई के शिखर तक पहुंच रही,,,,,,, बदलती तकनीकों ने चाड़ी की खपत को बढाया है.. अब तो डाटा सेन्टरों में भी उपयोग बढने लगा है,,,,, यह सभी समीकरण चांदी की चमक बढाने में सहायक बने हुए हैं,,,,,,,,
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Jan 24, 2026 11:51:23
Churu, Rajasthan:सुजानगढ़। चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक मनोज मेघवाल, सांसद राहुल कसवा सुजानगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर ग्राम पंचायत चरला में कर रहे हैं विकास कार्यों का लोकार्पण। स्कूल में नव निर्मित कक्षा कक्ष, गौशाला व स्कूल में टीन शेड, सड़कों का लोकार्पण। सुजानगढ़। चूरू सांसद राहुल कसवा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक मनोज मेघवाल ने ग्राम पंचायत चरला में करोड़ों रूपए की लागत से हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। सांसद एवं विधायकों द्वारा ग्राम पंचायत चरला के गांव चरला, बाड़ा, कोडासर, ढाणी राजणा में नव निर्मित सड़कों, स्कूलों में कक्षा कक्षों, टीन शेड, तालाब, ट्यूब वेल सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधायक मनोज मेघवाल ने कोडासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शेड निर्माण, चरला में अम्बेडकर भवन के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। सांसद राहुल कसवा ने चरला में कंप्यूटर लाइब्रेरी, तीन हाई मास्क लाइट लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद एवं विधायक स्कूली बच्चों से भी रूबरू हुए। इस दौरान अनेक ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Jan 24, 2026 11:50:59
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। निजी अस्पतालों और झोला छाप डॉक्टरों की जांच के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आज़ाद बिंद ने सह-नोडल अधिकारी पर मनमानी और बिना जानकारी दिए कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। डॉ. कीर्ति आज़ाद का कहना है कि कार्रवाई की जानकारी न मिलने के कारण वे प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों को सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। इन्हीं हालातों से परेशान होकर उन्होंने नोडल पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, निजी अस्पतालों और झोला छाप है डॉक्टरों की जांच के लिए डॉ. कीर्ति आज़ाद बिंद को नोडल अधिकारी बनाया गया था। डॉ. कीर्ति आज़ाद का आरोप है कि सह-नोडल अधिकारी डॉ. गुरु प्रसाद द्वारा बिना किसी सूचना के अस्पतालों की जांच और कार्रवाई की जा रही थी। ऐसे में जब किसी प्रशासनिक अधिकारी या मीडिया द्वारा उनसे जानकारी मांगी जाती थी, तो उनके पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं होती थी। डॉ. कीर्ति आज़ाद का यह भी कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर सारी कार्रवाई सह-नोडल द्वारा की जा रही थी, जबकि उन्हें पूरी तरह अंधेरे में रखा गया। इसी कारण नोडल पद पर बने रहना उन्हें औचित्यहीन लगा और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नोडल अधिकारी के इस्तीफे और लगाए गए आरोपों के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सह-नोडल अधिकारी डॉ. गुरु प्रसाद को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही डॉ. गुलाब शंकर यादव को निजी अस्पतालों और झोला छाप डॉक्टरों की जांच के लिए नया नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 24, 2026 11:50:43
Aligarh, Uttar Pradesh:एसपी ने अतरौली को जिला बनाने की मांग को लेकर आज बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। पैठ चौराहे पर संकल्प सभा में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अतरौली को जिला बनाने की हुंकार भरी और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने साफ कहा कि अतरौली की जनता लंबे समय से जिला बनने की मांग कर रही है, जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए गन्नौर विधायक राम खिलाड़ी यादव ने कहा कि अगर अतरौली को जिला नहीं बनाया गया तो बाबूजी कल्याण सिंह के नाम को नुकसान पहुंचेगा; वहीं पूर्व विधायक वीरेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अतरौली की इस लड़ाई में जनता के साथ है और अगर मौजूदा सरकार अतरौली को जिला नहीं बनाती है, तो अखिलेश यादव सरकार बदलते ही अतरौली को जिला बनाने की घोषणा करेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top