Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085

कांग्रेस नेता के पति पर हमला: अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल

HKHARI KISHOR SAH
Oct 25, 2025 10:03:30
Delhi, Delhi
कांग्रेस नेता के पति पर जानलेवा हमला, पीड़ित अस्पताल में भर्ती। दिल्ली के सरिता विहार थाना के आली गांव का मामला, घटना का वीडियो आया सामने। पीड़ित के शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले के जाँच में जुटी। पीड़ित के पत्नी और भाई कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव। दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र के अली विहार गांव में कांग्रेस नेता के पति पर हमले की घटना सामने आई है वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति रोड से हमला कर रहा है पीड़ित रघुराज ने बताया हैं कि मेरी पत्नी और मेरा भाई कांग्रेस की टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ चुके हैं और मैं एमसीडी में कार्यरत हूं और जब मैं कल अपनी ड्यूटी से जा रहा था इस दौरान मुझे कार पर हमला किया गया और जब मैं बाहर निकाला तो मुझे 27 बार रोड से हमला किया गया मैंने पुलिस को शिकायत दे दी हैं मुझे इस पूरे मामले में राजनीतिक साजिश की किबु आती हैं। पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुड़ गई हैं. Byt :रघुराज सिंह,पीड़ित DCP version: *Update on the viral video of an incident of assault in Aali village of PS Sarita Vihar* *PCR Call* An MLC intimation was received from Appollo hospital at 1.04 pm at PS Sarita Vihar where in it was divulged that a victim has been admitted in emergency with h/o assault and he is in stable condition. *Initial Response* :- SHO and other subordinate staff immediately rushed to the hospital and conducted preliminary enquiry. *Brief Facts:-* On 24/10/25 at around 12:00 noon, the complainant was going to his office from his residence by his car No. DL3EV2731. When he reached Aali Extension near Mathura Road, the alleged persons Mohit and one other associate came on a motorcycle, stopped the complainant’s car and broke the car’s windshield. Complainant was assaulted with iron/rod. The complainant sustained serious injuries on both legs. Complainant was taken to the hospital by his friends/family and an MLC intimation was recieved from hospital He is presently under treatment at Apollo Hospital vide MLC No. 1756, dated 24.10.25. *Victim* – Mr. Raghuraj Singh R/o 92C/138, Aali Vill, Sarita Vihar Profession: MTS, MCD School *Accused –* Mohit @ Poli S/o Sh. Gyanchand R/o H. No. 74, Aali Village, Sarita Vihar, New Delhi. and another unknown accused. *Motive* Around 2 years ago Mohit (accused) purchased a plot in Aali Extension and effected a construction on this plot. One month ago some demolition was done by DDA. *Mohit has a doubt upon Raghuraj that he has made the complaint in DDA against him* which led to the demolition. *Legal Action:-* A case Fir u/s 118(2)/126(2)/351(2)(3)/3(5) BNS (Equivalent to 326/341/506/34 IPC) has been registered and efforts are being made to arrest the accused.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Oct 25, 2025 12:31:16
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Oct 25, 2025 12:30:58
Beed, Maharashtra:बीड ब्रेकिंग पीडित डॉक्टरच्या वडिलांचा ध Akk्षादायक दावा.. मुलीला भेटायला गेल्यावर धष्ट्रपुष्ट व्यक्ती भेटला तो कोण..! ! तुम्ही मॅडमच्या वडील का?काही लागलं तर मला सांगा. दुर्योधन, दूशासन झाले पण एकही इथे कृष्ण होऊन पावला नाही.. मुलीच्या वडिलांचा संताप.. Ac - पीडित महिला डॉक्टरच्या वडिलांनी धक्कादायक खुलासा केला आहे.. मी भेटायला गेलो त्यावेळी माझ्या अनोळखी असलेला धष्टपुष्ट माणूस भेटला.. तुम्ही मॅडमच्या वडील का?काही लागलं तर मला सांगा. असे मला विचारले होते तेवढ्यात माझ्या मुलीने बघितल. माझ्या हाताला धरून घेतलं बाजूला घेतलं. आणि कोणालाही असं बोलत जाऊ नका असं मुलीने सांगितलं होतं असं पिढी त्याच्या वडिलांनी सांगितलं.. त्यामुळे पीडितेच्या वडिलांना भेटणारा आणि काही लागलं तर सांगा म्हणणारा तो धष्टपुष्ट व्यक्ती कोण प्रश्न उपस्थित होत आहे. पीड़ितेचे वडील काय म्हणालेत पाहूया.. बाईट- पीडीतेचे वडील पुढे बोलताना.. @ दिवाळीला मला सुट्या नाहीत म्हणाली.. नंतर येते म्हणाली..मी एकदा तिच्याकडे भेटायला गेलो होतो जेवण करायला घर नको आपले बांधून त्यांची माणसं नको म्हणले.. माझ्या तर्फे जेवू घालते म्हणाले.. @त्या ठिकाणी माझ्या अनोळखी असलेला धष्टपुष्ट माणूस होता सर तुम्ही मॅडमच्या वडील का म्हटलं हो मग काही लागलं तर मला सांगा.. माझ्या मनात काही नव्हतं तेवढ्यात माझ्या मुलीने बघितल.. माझ्या हाताला धरून घेतलं बाजूला घेतलं..त्यावेळी माझ्या मुलीने मला सांगितलं होतं कोणालाही असं बोलत जाऊ नका.. लोक माझ्यावर दबाव आणायला बघत आहे त्याच्यामुळे बोलत जाऊ नका त्यामुळे मी बोललो नाही.. @ आमचं मागणं एकच आहे जे गुन्हेगार आहे त्यांना फाशीची शिक्षा झाली पाहिजे दुसरं काही मागणं नाही.. @ माझ्या मुलीच्या बाबतीत घडला आहे.. इथून पुढे कुठलाही मुलीवर अत्याचार झाला नाहीपाहिजे यासाठीच्या आरोपींना फाशीची शिक्षा झाली पाहिजे.. @इथून पुढे असं दुष्कृत्य करणाऱ्यांना भीती वाटली पाहिजे त्यामुळे यांना फाशीची शिक्षा झाली पाहिजे.. ही माजी मुख्यमंत्र्याकडे मागणी आहे.. *मुख्यमंत्र्याकडे कळकळीची विनंती आहे माझ्या मुलीवर जो अन्याय झाला आहे हे सगळी लोक निस्ती बघायची भूमिका घेतली दुर्योधन, दूशासन झाले पण एकही इथे कृष्ण होऊन पावला नाही.. इथून पुढे एकदा तरी कृष्ण व्हावा आणि अत्याचार थांबवावा.*
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Oct 25, 2025 12:30:38
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 25, 2025 12:30:21
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड जिले के रतवा गांव में ऐतिहासिक दधीश्वर शिव मंदिर में खजाने की खोज में नंदी की मूर्ति खंडित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मंदिर पुजारी की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मौ थाना इलाके के वियाबान जंगल में पहाड़ियों के बीच 1400 साल पुराना 11वीं शताब्दी पृथ्वीराज काल का दधीश्वर मंदिर पहाड़ी के ऊपर स्थित है, जहां विशाल शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है. रतवा गांव के ही रहने वाले राधा कृष्ण दुबे नित्य प्रति सुबह शाम पूजा करते थे. सुबह उन्होंने मंदिर के दरवाजे खोले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई; मंदिर में विशाल नंदी की प्रतिमा उखड़ी पड़ी थी और पूर्व स्थान के बजाय 10 फुट से ज्यादा गहरा गड्ढा था. यह संकेत है कि खजाना खोजने वाले असमाजिक तत्वों ने नंदी की प्रतिमा को खंडित किया है. पुजारी राधा कृष्ण की फरियाद पर मौ थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है. पिछले दो महीने पहले भी नंदी को उसके स्थान से हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामले को पहले हल्का समझकर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. अब स्थानीय निवासी नंदी प्रतिमा को पुनः यथास्थान स्थापित कर सोमवार को विधि विधान से जलाभिषेक कर प्रतिष्ठित किया जाएगा.
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 12:26:15
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 12:21:50
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 25, 2025 12:21:19
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के गांव गराड़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन के विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गांव के निवासी मोहन और संतोष के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ साल पहले दोनों भाइयों में जमीन का बंटवारा भी हो चुका था, लेकिन मोहन को हमेशा यह शक रहता था कि उसके छोटे भाई संतोष को जमीन ज़्यादा मिली है。 शनिवार को इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच फिर बहस छिड़ गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर बड़े भाई मोहन ने छोटे भाई संतोष को जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया। कुछ ही देर में संतोष अचेत हो गया। परिवार वालों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी बड़ा भाई मोहन मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाश कर उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं हत्या की असली वजह क्या थी। इसकी तफ्तीश जारी है वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतज़ार है जिससे मौत की वजह भी स्पष्ट हो सके गांव में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है। एक पल के गुस्से में भाई ने अपने ही भाई की जान ले ली, जिससे पूरा परिवार और गांव स्तब्ध है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 25, 2025 12:21:06
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में आज राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी पहुंचे। वह बस्ती में होने वाली रालोद की आगामी रैली की तैयारियों का जायज़ा लेने अयोध्या पहुंचे थे। सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने रैली की रणनीति पर चर्चा की। मीडिया से बातचीत में त्रिलोक त्यागी ने कहा कि रालोद एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और 2027 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को और मज़बूत बनाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन कुछ कमजोर रहा, लेकिन अब सभी दल एकजुट होकर संगठन को सशक्त बनाने में जुटे हैं। बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक ईमानदार, चरित्रवान और चौधरी चरण सिंह के शिष्य नेता हैं, उनके नेतृत्व में एनडीए पहले से मज़बूत है। त्यागी ने बताया कि 30 अक्टूबर को बस्ती में सरदार पटेल जयंती के अवसर पर एक बड़ी रैली आयोजित होगी, जिसमें रालोद प्रमुख जयंत चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल किसानों के नेता और एकता के प्रतीक थे। त्यागी ने अपील की कि धर्म, जाति और वर्गों की एकता आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है, ताकि समाज में विघटन फैलाने वाली ताकतों को रोका जा सके।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 25, 2025 12:20:52
Rudraprayag, Uttarakhand:लखनउ से मौत गौड़ार तक बुला लाई। भगवान मदमहेश्वर की यात्रा का था। द्धितीय केदार भगवान मद्धमहेश्वर की यात्रा का बहाना था और वे अकेले ही लखनउ से चलकर गौंडार गाँव से 3 किलोमीटर नीचे भीमषी नामक झरने में नहाने गया और रास्ते में मिले दोस्त भी नहाने चले गये लेकिन किस्मत को कुछ ही मंजूर था और झरने में बनी बड़ी झील में डूब गया। स्थानीय लोगों ने जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र रूद्रप्रयाग को सूचना दी की इस स्थान पर एक जो पंकज नाक का लड़का 21 वर्षीय डूब गया हैं जो मदमहेश्वर की यात्रा के लिए आया था और रास्ते में कुछ साथियों के साथ नहाने गया और डूब गया आपदा प्रबंधन की टीम और SDRF की टीम घटना स्थल पर गयी और शव को झील से निकाला। घटना सुबह 10 बजे की है। टीम द्वारा रेस्क्यू कर जहां अब शव को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 25, 2025 12:20:11
Shahdol, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग शहडोल में रेत माफियाओं का कहर, प्रशासन बचाने में जुटा, एक और निर्दोष की मौत एंकर -शहडोल जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं। देवलौद थाना क्षेत्र के ग्राम झिरिया, सोन घड़ियाल क्षेत्र में आज सुबह एक ग्रामीण की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन जारी है, जिसकी शिकायतें ग्रामीणों ने कई बार पुलिस और प्रशासन को दीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में जुटा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक ट्रैक्टर धोने गया था और उसी दौरान दब गया, जबकि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर से रेत खाली की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि घटना अवैध रेत परिवहन के दौरान हुई। इसी इलाके में इससे पहले भी पटवारी की हत्या रेत माफियाओं ने की थी, फिर भी प्रशासन और पुलिस खामोश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब जिले में तीन-तीन टीआई लाइन में हैं, फिर भी देवलौद थाने में एसआई को प्रभारी बनाकर रखा गया है। लगातार हो रही मौतों और लापरवाही के बावजूद अब तक किसी जिम्मेदार पर कार्रवाई नहीं हुई है — सवाल उठता है कि आखिर प्रशासन कब जागेगा?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 25, 2025 12:19:00
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर शहर में खुशबू राजपुरोहित की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अस्पताल में इलाज के दौरान खुशबू की मौत के बाद शुक्रवार शाम से ही पीहर पक्ष और सर्व समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना दे रखा है। मृतका के परिवार का आरोप है कि खुशबू को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे जहर देकर मार दिया गया। वहीं पुलिस ने शुक्रवार शाम खुशबू के पति हर्षित सिंह को हिरासत में लिया, लेकिन अब तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में रोष है। मृतका के भाई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि खुशबू पढ़ाई में अव्वल थी। उसने एनसीसी में ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया था और एमए, बीएड तक की पढ़ाई की थी। इंद्रजीत ने कहा कि उनकी बहन आत्मनिर्भर और आत्मसम्मान से जीने वाली लड़की थी, लेकिन ससुराल वालों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान थी। गुरुवार रात को ही पीहर पक्ष ने महामंदिर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें खुशबू के पति हर्षित सिंह सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टमार्टम को लेकर शनिवार शाम तक भी कोई सहमति नहीं बन पाई है। परिजन मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसी बीच सर्व समाज के लोगों ने भी मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। खुशबू का पति हर्षित जयपुर में सोलर से जुड़ा कार्य करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व रासायनिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।
1
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top