Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली में रामलीला में पहली बार होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

Oct 02, 2024 07:56:31
Delhi, Delhi

राजधानी दिल्ली में रामलीला के मंचन में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार ओटीटी के कलाकार रामलीला में लीला मंचन करेंगे। रामलीला कमेटी ने सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी की निगरानी और वॉलियंटरों की तैनाती की व्यवस्था भी की है। गणेश पूजन के साथ कल से दिल्ली में रामलीला की विधिवत शुरुआत होगी, जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Jan 22, 2026 12:49:15
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की लटेरी तहसील से बड़ी खबर सामने आई है। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में नाम कटने से जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। मतदाता सूची से नाम कटने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग लटेरी तहसील परिसर में एकत्र हो गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिना उचित सत्यापन के पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब लोगों को पता चला कि एसडीएम कार्यालय में मौजूद नहीं हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम की अनुपस्थिति से नाराज कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देने से इनकार कर दिया और कहा कि वे केवल एसडीएम को ही शिकायत सौंपेंगे。 बाइट - नितिन जैन, एसडीएम। बाइट - मोहित रघुवंशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विदिशा。
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Jan 22, 2026 12:48:52
Jaipur, Rajasthan:भजनलाल सरकार का मास्ट्रक स्ट्रोक पशोपेश में कांग्रेस वोट बैंक को बचाने की जुगत में जुटी कांग्रेस बीजेपी के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंसी कांग्रेस किस किस मुददे पर करे आंदोलन एसआईआर,वीबी जीरामजी के बाद अब डिस्टर्ब एरिया बिल ने बढाई कांग्रेस की मुश्किलें बीजेपी के डबल इंजन अटैक से कांग्रेसी खेमे में खलबली मच गई है अपना वोट बैंक बचाने की के लिए कांग्रेस को कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ रहा है भजनलाल कैबिनेट के डिस्टर्ब एरिया बिल को मंजूरी देने के बाद सूबे में सियासी पारा गर्म है कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने की मुहिम में जुट गई है,,,तो बीजेपी आश्वस्त है कि इससे बहुसंख्यक समुदाय उसके साथ और मजबूती से खड़ा होगा,,,दिनभर आज कांग्रेस बीजेपी में सियासी तीर चलते रहे,,,, एक तरफ गुटबाजी,तो दूसरी ओर डबल इंजन सरकार के अटैक पहले वोट चोरी के मुददे पर कांग्रेस सड़कों पर उतरी फिर एसआईआर के बहाने लंबा आंदोलन चलाया इससे पार्टी बाहर ही नहीं निकल पाई थी कि मोदी सरकार ने बीवी जीरामजी की घोषणा कर दी मनरेगा के खात्मे और अपना परंपरागत वोट बैंक दरकने के डर से कांग्रेस को फिर सड़कों पर उतरना पड़ा आंदोलन चल ही रहा था कि भजनलाल सरकार ने कांग्रेस को डिस्टर्ब एरिया बिल को इसी सत्र में विधानसभा में लाने का एलान कर उसकी मुश्किलों में इजाफा कर दिया मुस्लिम वोट बैंक का समर्थन बरकरार रखने के लिए पार्टी को फिर सरकार के विरोध में मोर्चा खोलना पड़ा है प्रहलाद गुंजल बोले,सामाजिक ताना बाना खराब कर बहुसंख्यक मतदाताओं की गोलबंदी करना चाहती है भाजपा सीएम भजनलाल शर्मा के मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेस बेहाल है जब से भजनलाल कैबिनेट ने विधानसभा के इस सत्र में डिस्टर्ब एरिया बिल लाने का एलान किया है,,,कांग्रेस पार्टी के नेता बेचैन हैं,,,,अपना बचा खुचा वोट बचाने की जुगत में कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से बिल के विरोध में जुट गये हैँ,,,,इससे सामाजिक ताना बाना बिगड़ने तक की आशंका जता रहे हैं,,,बिल के प्रावधानों को कांग्रेस लोगों के बीच दीवार खड़ी करने की सरकार की कोशिश करार देकर अल्पसंख्यकों की हिमायत हासिल करने में जुट गई है अल्पसंख्यक वोटों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने वाली पार्टी के लिए इस बिल का विरोध मजबूरी है,,,,इसलिए कांग्रेस सरकार से दो दो हाथ करने की चेतावनी देती नजर आ रही है कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा,ये बिल समाजों के बीच में दीवार खड़ी करेगा जो लोग सदियों से साथ साथ रहते आये हैँ उनमें एक दूसरे के प्रति भरोसा घटेगा सरकार किसी भी क्षेत्र को अशांत घोषित कर लोगों के आत्म सम्मान को चोट पहुंचायेगी इस बिल से लोगों में घबराहट है सरकार पिछड़े इलाकों को विकसित एरिया में तब्दील करे,न कि अशांत इलाके घोषित कर आम जनता के बीच साम्प्रदायिक सदभाव को खत्म् करने की कोशिश गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम बोले,दंगाइयों पर लगेगी लगाम साम्प्रदायिक ताकतों के मंसूबे होंगे नाकाम,सरकार देगी सख्त सजा इस बिल के विधानसभा में पारित होने के बाद भजनलाल सरकार उन इलाकों पर सरकार पैनी निगाह रखेगी,,जहां साम्प्रदायिक तनाव की घटनायें होती हैँ,,,दंगों की नौबत आती है,,और असुरक्षा की भावना के चलते लोग अपनी प्रॉपर्टी को औने पौने दामों में बेचकर दूसरी जगहों पर चले जाते हैँ,,,, गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम का तर्क है कि डिस्टर्ब एरिया बिल के पारित होने से लैंड जिहाद पर अंकुश लगेगा,,, प्रदेश में ऐसे बहुत से इलाके बन गये हैं,,जहां समुदाय विशेष की आबादी तेजी से बढी है,,,वहां हिंदू अल्पसंख्यक होकर रह गया है,,, वहाँ न उनकी जिंदगी महफूज है,और न ही उनकी संपति कभी भी दंगा भड़कने की आशंका में दिन का चैन और रातों की नींद गायब रही है,,लिहाजा ये बिल लोगों को जान और माल की सुरक्षा की गारंटी देगा,,,,दंगाईयों पर कठोर कार्यवाही होगी,,,,हिंदुओं को तंग कर उनकी प्रॉपर्टी हथियाने की साजिश करने वाले बेनकाब होंगे,,,,और गुनाह करने पर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा,,,, मौलाना नाराज,बोले,हम इसी मिटटी के,हमें अपने ही भाईयों से बुरा बनाने की क्यों हो रही कोशिश सरकार के तर्क से न तो मुस्लिम धर्मगुरू इत्तफाक रख रहे हैं,,और न ही कानून के जानकार मौलाना सरकार के इस बिल के विरोध में उतर आये हैँ,,ऑल इंडिया सीरत बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फज्ले हक ने कहा,, इससे गंगा जमुनी तहजीब और सदियों का भाईचारा प्रभावित होगा,,,,बीजेपी अपने सियासी मंसूबों की पूर्ति के लिए इस तरह के कानून बनाकर सूबे के अमन चैन को बिगाड़ने की बुनियाद रख रही है,,,जिसका हर जगह पर विरोध होगा हमारे पूर्वजों ने हिंदुस्तान के लिए कुर्बानियां दी हैं, समुदाय विशेष के इलाकों को अशांत घोषित कर सरकार अल्पसंख्यकों में डर की भावना पैदा कर रही है भारत विश्वगुरू तब बनेगा,जब हम सब मिलकर इस देश के विकास के लिए काम करेंगे वीओ बहरहाल, अशांत घोषित इलाकों में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में सरकारी दखल के बढने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता,,,न अफसरों की मर्जी के संपत्ति खरीदी जा सकेगी,,और न ही बेची जा सकेगी,,जाहिर संपति हड़पने की साजिशों में शामिल लोगों के मंसूबों पर इस बिल के बाद पानी फिरना तय है,,जाहिर है सरकार के इस मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेसी खेमे में खलबली है,,,कहीं ज्यादा विरोध बहुसंख्यक समुदाय में कांग्रेस के प्रति ज्यादा आक्रोश न पैदा कर दे,,,इसका भी पार्टी खयाल रख रही है
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Jan 22, 2026 12:48:19
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम से बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आई है। महिला एवं बाल विकास विभाग, जो महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की जिम्मेदारी संभालता है,अब वह खुद सवालों के घेरे में आ गया है।महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाले इसी विभाग में एक महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत का आरोप लगा है। जिले में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजय जैन पर एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़, अश्लील हरकतें करने और नौकरी से निकालने की धमकी देने जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप इतने गंभीर हैं कि पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ एससी- एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वीओ-01- महिला का आरोप है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी कुर्सी और सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया। बार-बार हाथ पकड़ना, अश्लील इशारे करना और विरोध करने पर नौकरी छीन लेने की धमकी देता रहा। पीड़िता के मुताबिक, 1 दिसंबर, दोपहर करीब 2:30 बजे, लंच के समय जब वह ऑफिस की छत पर टहल रही थी, तभी आरोपी अधिकारी वहां पहुंचा और उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। डर और नौकरी जाने का खौफ इन सब वजहों से महिला काफी समय तक चुप रही। लेकिन आरोपी लगातार मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता रहा। आखिरकार जब पीड़िता पूरी तरह टूट गई, तब उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी सच्चाई बताई। गुरुवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। वीओ- 02- शिकायत मिलते ही पुलिस ने सहायक संचालक संजय जैन के खिलाफ छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले के उजागर होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग में खलबली मची हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही इस पूरे मामले में जब महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक संजय जैन से उनका पक्ष जाने की कोशिश की, उनके मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने पूरे मामले पर कहा कि यह जो आरोप लगाए गए हैं पूरी तरह मिथ्या और मनगढ़ंत है मेरी पोस्टिंग तो यहां 12 सितंबर को हुई है। उसके पूर्व लगातार 1 साल से इनके द्वारा कार्य नहीं करने पर, समय पर नहीं आने पर, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर डीपीओ साहब ने नोटिस जारी किए गए हैं। फरवरी 25 में तो लगातार 11 दिन अनुपस्थित भी रही और सार्थक ऐप पर हाजिरी नहीं लगाई और इनको अंतिम अवसर दिया गया। लगातार अनुपस्थित रहने और कार्य मे लापरवाही बरतने पर होने वाली सजा से बचने के लिए महिला ने तरह झूठे आरोप लगाए हैं। बाइट(A1) - पीड़ित ( महिला ) बाइट(A2) - हेमलता कुशवाहा ( महिला थाना प्रभारी, नर्मदापुरम )
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 22, 2026 12:47:40
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर- पैसे लेने के बहाने साथ ले जाकर पिटा, 3 युवकों के साथ मिलकर लात घुसो ओर लट्ठ से मारा, भाई की मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान एंकर इंट्रो- बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में सारंगपुर के पास बाइक सवार 3 बदमाशो ने डूंगरपुर जिले के निवासी 2 भाइयों के साथ मारपीट की। लात घुसो ओर लट्ठ से मारपीट में गंभीर घायल एक भाई की डूंगरपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे ने भागकर जान बचाई। पैसे लेने के बहाने लेकर आए युवक ने ही बदमाश युवकों के साथ मिलकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना पर अरथूना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बॉडी- अरथूना पुलिस के अनुसार रामसोर निवाई महेंद्र डेंडोर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की 21 जनवरी को शाम के समय वह ओर उसका भाई महिपाल डेंडोर दोनों ही बाइक लेकर गड़िया गए थे। जहां सुरेश निवासी गड़िया उन्हें मिला। सुरेश ने रुपए लेने के लिए बांसवाड़ा के सारंगपुर चलने की बात कही। जिस पर दोनों भाई बाइक लेकर सुरेश के साथ सारंगपुर के लिए निकल गए। रात करीब 7.30 बजे सारंगपुर बांसवाड़ा में देवगढ़ होटल के पास बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। जिस पर बाइक वही रुक गई। जिस पर तीनो ही पेट्रोल की तलाश में खड़े थे। उसी दौरान एक अपाची बाइक पर 3 युवक उनके पास आए। पीछे बैठे 2 युवकों के हाथ में लट्ठ थे। बाइक से उतरकर अल्पेश डिंडोर निवासी लिम्बडिया थाना चितरी ने लट्ठ मारा जो बाइक से टकराया। धनपाल हुवॉर निवासी गड़िया ने लट्ठ मारा तो नीचे झुककर बचाव किया। अल्पेश, धनपाल ओर लोकेश तीनो ने लातों मुक्कों ओर लट्ठ से महिपाल से ताबड़तोड़ मारपीट की। जिससे महिपाल नीचे गिर गया। महिपाल बचाव के लिए चिल्लाता रहा। वही उसने भागकर जान बचाई। मारपीट से महिपाल गंभीर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में गलियाकोट अस्पताल लेकर आए। हालत गंभीर होने से सागवाड़ा से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। लेकिन इलाज के दौरान महिपाल की मौत हो गई। सुरेश उसे ओर उसके भाई को पैसे लेने के बहाने साथ ले गया जहां सुरेश ओर अन्य तीनों से मारपीट की। जिससे भाई महिपाल की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वही डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बाईट- जयंतीलाल बामनिया रिश्तेदार अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 22, 2026 12:47:15
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह. देश की कई राज्यों की पुलिस और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों को जिस मोस्टवांटेङ एक करोङ के इनामी नक्सली की तलाश कई वर्षो से थी, आखिरकार उस मोस्टवांटेङ नक्सली के साथ एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को ढेर करने काम झारखंड की पुलिस ने आज कर दिया है. जिस एक करोङ के इनामी नक्सली को झारखंड पुलिस और अलग-अलग सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर किया है, उसका नाम अनल दा उर्फ ‘तूफान’ उर्फ पतिराम मांझी था, जिसे पतिराम मरांडी और रमेश के नाम से भी जाना जाता था. पतिराम मांझी गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के झरहाबेला गांव का रहने वाला था. इसकी तलाश लंबे समय से देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ-साथ देश की कई सुरक्षा ऐजेंसियां कर रही थी. बुधवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के बीहङ जंगल वाले सारंङा के क्षेत्र में एक करोङ के इनामी नक्सली अनल दा के दस्ते के साथ पहुँचने की सूचना के बाद पूरे झारखंड की पुलिस अलर्ट हो गयी और पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. रात भर जंगलों में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों को ढूंढने में जुटे हुए थे. इसी बीच नक्सलियों की ओर से ताबङतोङ गोलीबारी शुरू कर दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर पूरे क्षेत्र کو सील कर दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को जवाब देना शुरू कर दिया. इसी मूङभेङ में सुरक्षाबलों को सबसे बङी कामयाबी मिली और जवानों ने एक करोङ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा को ढेर कर दिया. इसके अलावे अनल दा के दस्ते में शामिल करीब एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को भी जवानों ने मार गिराया है जिनमें कुछ इनामी और बङे नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. Naxalites के रणनीतिकार माने जाते थे पतिराम मांझी उर्फ अनल दा. अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ तूफान उर्फ रमेश नक्सलियो का रणनीतिकार माना जाता था. नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के पीछे पूरी कहानी इसी के द्वारा लिखी जाती थी. इसके आतांक को देख कर पुलिस ने इसके ऊपर एक करोड़ का इनाम रखा था. लेकिन इसने जंगल में ही अपनी मौजूदगी रखी. अनल दा मूल रूप से गिरिडीह जिले के पीरटांङ थाना क्षेत्र के झरहाबाला गांव का रहने वाला था और लंबे समय से जंगल ही इसका ठिकाना है. अनल दा उर्फ ‘तूफान’? अनल दा उर्फ तूफान का असली नाम पतिराम मांझी था, जिसे पतिराम मरांडी और रमेश के नाम से भी जाना जाता था. वह गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के झरहाबाले गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम टोटो मरांडी उर्फ तारू मांझी है. अनल दा भाकपा (माओवादी) का सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम) था और संगठन के सबसे ताकतवर रणनीतिकारों में गिना जाता था. सुरक्षाबलों के मुताबिक, वह झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में बड़े हमलों की योजना, हथियारों की सप्लाई और कैडर मूवमेंट का जिम्मा संभालता था. कई बड़े नक्सली हमलों में उसकी भूमिका मानी जाती रही है. सुरक्षाबलों के हिट लिस्ट में था अनल दा अनल दा लंबे समय से सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. उस पर झारखंड सरकार और केंद्रीय की ओर से एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था. दो वर्ष पूर्व जब नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था, तब नक्सली संगठन पूरी तरह से टूट गया था और कमजोर पङ गया था. जिसके बाद पतिराम मांझी उर्फ अनल दा ने संगठन को संभाला ओर एक बार फिर से गिरिडीह के पारसनाथ, सारंडा, बूढ़ा पहाड़ और कोल्हान क्षेत्र में नक्सली संगठन को दोबारा मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ था. यही वजह थी कि सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में थीं. अनल दा की मौत के बाद नक्सली संगठन की कमर पूरी तरह टूटी. अनल दा की मौत से माओवादी संगठन की कमर टूट गई है. वह संगठन की रीढ़ माना जाता था और उसके मारे जाने से नक्सलियों की रणनीति और नेतृत्व पर गहरा असर पड़ेगा. सुरक्षा बलों ने जिस प्रकार से मुठभेड़ स्थल से आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और नक्सली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि कुछ नक्सलियों के जंगल में भागने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षाबलों का कहना है कि देशभर में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान के तहत आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. Anl da उर्फ तूफान का खात्मा यह संकेत देता है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है और सुरक्षाबल किसी भी कीमत पर शीर्ष नेतृत्व को बख्शने के मूड में नहीं हैं. गिरिडीह जिले में अनल दा उर्फ पतिराम मांझी के खिलाफ दर्ज है 100 से अधिक मामले. एक दौर था जब गिरिडीह के पारसनाथ पर्वत पर नक्सलियों का खौफ रहता था. उस वक्त् अनल दा पारसनाथ पर्वत को ही अपना सेफ जोन बनाया हुआ था. इतना ही नहीं पारसनाथ पर्वत पर कई बङे और इनामी नक्सलियों की बैठक भी होती थी और पूरे देश भर में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने की रणनीति تیار की जाती थी. पिछले दो वर्ष पूर्व जब नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस पारसनाथ पर्वत आयें थे, तब यहां कई बङे और इनामी नक्सलियों का भी जुटान हुआ था. हालांकि प्रशांत बोस के पारसनाथ में आने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा ऐजेंसियों की टीम एक्टिव हो गयी थी और आखिरकार रणनीति तैयार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से लगातार पतिराम मांझी उर्फ अनल दा नक्सली संगठन की कमान संभाले हुए था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनल दा वैसे तो पीरटांङ का रहने वाला था, लेकिन बचपन से ही वह जंगलों में रहना पसंद करता था. यही कारण है कि जब वह मात्र 16 वर्ष की आयु में नक्सली संगठन में शामिल हो गया, इसके बाद फिर वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर बङे-बङे नक्सलियों के साथ रहने लगा और आज वह नक्सली संगठन का मुख्य रणनीतिकार बन गया था. बस्तर के माङवी हिङमा की जगह पतिराम मांझी को मिली थी कमान. देश के सबसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले छतीशगढ के बस्तर में नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर जिस प्रकार से लगातार हाल के दिनों में बस्तर के इलाके में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उसमें कई बङे-बङे इनामी नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. इसके बाद बस्तर के इलाके में भी नक्सलियों का मिलिट्री बटालियन धीरे-धीरे कमजोर पङने लगा था. जिसके बाद बस्तर की मिलिट्री बटालियन नंबर एक के चीफ माङवी हिङमा की जगह झारखंड के खूंखार और एक करोङ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा को शामिल किया गया था. सेंटल कमिटी के द्वारा यह निर्णय इस लिये गया था, क्योंकि सेंट्रल कमिटी के टॉप टेन नक्सलियों में पतिराम मांझी उर्फ अनल दा सबसे यंग था.
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 12:46:53
Bhimsen, Garhi Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हाउस अरेस्ट के बावजूद उठी आवाज़ मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने, प्रयागराज और वाराणसी में हिंदू संतों व हिंदू आस्था के अपमान और संविधान को कमजोर कर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीने जाने के आरोपों को लेकर कानपुर महानगर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की योजना थी कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत जुलूस के दौरान रामधुन गाते हुए उन्हें संविधान की प्रति भेंट कर गांधी प्रतिमा पर शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से विरोध दर्ज कराया जाए। हालांकि, विरोध प्रदर्शन से पहले ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके बावजूद कांग्रेसियों ने घर पर ही महात्मा गांधी की तस्वीरें हाथ में लेकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। पवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार संविधान और गांधी के विचारों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र, संविधान और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 12:46:45
Agra, Uttar Pradesh:आगरा में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में प्रसिद्ध कथा वाचक ठाकुर देवकी नंदन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से हिंदू समाज को एकजुट रहने की अपील की। ठाकुर देवकी नंदन ने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने और आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सभी हिंदुओं को ऐसे प्रयासों से सतर्क रहकर एकता बनाए रखनी चाहिए। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,मेरे लिए दोनों ही पक्ष अपने हैं। मैं एक अदना सा शिष्य हूं, इस विषय में कुछ भी कहने में स्वयं को अक्षम मानता हूं। मेरी राय में दोनों पक्षों को संयम रखना चाहिए था। पुलिस प्रशासन को भी नसीहत देते हुए कहा कि भगवा धारी, तिलक लगाए संत के साथ मारपीट ठीक नहीं है। ऐसे मामलों को तूल न देकर आपसी तालमेल से सुलझाया जाना चाहिए। पुलिस के नोटिस के सवाल पर ठाकुर देवकी नंदन ने स्पष्ट कहा कि वे इस विषय को राजनीतिक या किसी अन्य पहलू से नहीं जोड़ेंगे, उनके लिए यह मामला धर्म संकट जैसा है। अंत में कहा कि आपसी मतभेद भूलकर सनातन धर्म को जोड़ने का काम करें, तोड़ने का नहीं।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 22, 2026 12:46:42
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद बीसीसीएल एटी देवप्रभा और सुश्री आउटसोर्सिंग कम्पनी के मालिक एलबी सिंह फिर से एक बार विवाद में आ गया है।एलबी सिंह और उसके लोगो की दबंगई सामने आई है। झरिया स्थित बीसीसीएल एरिया संख्या-10 अंतर्गत एंटी एसटी विभागीय परियोजना का रास्ता काटे जाने को लेकर गुरुवार को जमकर बवाल हो गया। रास्ता काटने से मना करने रोकने पर बीसीसीएल अधिकारियों और बीसीसीएल कर्मियों के साथ एलबी सिंह के लोगो ने मारपीट, पिटाई कर दिया।यूनियन प्रतिनिधियों का आरोप है कि हरवे हथियार पिस्टल एके 47 लेकर आउटसोर्सिंग कम्पनी के लोग पहुँच बहसबाजी, पिटाई कर दिया गया।मारपीट में कई बीसीसीएल अधिकारी को गम्भीर चोट आई है।सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।रास्ता अवरुद्ध किए जाने से नाराज बीसीसीएल के अधिकारी और कर्मचारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।यूनियन नेता भी मौके पर पहुँच प्रदर्शन करते हुए काम को बाधित कर दिया है।मामला तीसरा थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही तीसरा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। बीसीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों का आरोप है कि एलबी सिंह के समर्थकों ने लाठी-डंडे से हमला किया, जिसमें कई कर्मी घायल हो गए। आरोप है कि महिला कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई, जिससे जान बचाने के लिए उन्हें मौके से भागना पड़ा। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित बीसीसीएल अधिकारी और कर्मचारियों ने तीसरा-बलियापुर मुख्य मार्ग पर ठाकुर मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने मनमानी करते हुए रातों-रात मशीन लगाकर सड़क काट दी। जब सुबह मजदूर काम पर पहुंचे तो उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इधर, जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के महामंत्री अभिषेक सिंह भी बीसीसीएल अधिकारियों के आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय कार्य को बंद कराने और एमडीओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रास्ता काटा गया। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और सभी ट्रेड यूनियनों के बीच हुए समझौते में स्पष्ट है कि आने वाले दस वर्षों तक विभागीय कार्य बिना किसी रोक-टोक के चलता रहेगा। इसके बावजूद विरोध करने पर कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं और स Cent्रल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। इसी के विरोध में आज धरना दिया जा रहा है। वही झरिया पूर्व विधायक संजीव सिंह ने घटना को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग मालिक उनके गांव के है तो रिशेतदारी गाँव मे निभाये।मजदूरों के साथ गलत बर्दास्त नही किया जाएगा।आउटसोर्सिंग प्रबंधन अपनी हद में रहे मजदूरों का बाप बनने का प्रयास नही करे, नही बाप बनने का प्रयास करेगा तो धनबाद से जाना पड़ जाएगा।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Jan 22, 2026 12:45:54
Jamui, Bihar:जमुई जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत उत्पाद विभाग को लगातार दूसरी बार बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभागीय सचिव और जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी चेकपोस्ट से ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी का डाक पार्सल लिखा एक वाहन पकड़ा है। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन से कुल 4812 बोतल, यानी 1682.820 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में वाहन के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्ताऱ चालक की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बाली गांव निवासी श्रवण कुमार यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जबकि उपचालक घोरघाटी गांव निवासी संतोष यादव के पुत्र काजू कुमार बताए गए हैं। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई, जिसमें एएसआई महेंद्र कुमार सहित अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे। वाहन जांच के दौरान चालक ने वाहन में दवा ले जाने की बात कही और मेडिसिन का ऑनलाइन ई-वे बिल भी प्रस्तुत किया, लेकिन संदेह के आधार पर जब वाहन की गहन तलाशी ली गई तो अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। बताया गया कि शराब की यह खेप झारखंड से जमुई के रास्ते समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय इलाके ले जाई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है, वहीं इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Jan 22, 2026 12:45:32
Chapra, Bihar:छपरा और मढ़ौरा प्रखंड में शिक्षा विभाग के समग्र विद्यालय अनुदान (Composite School Grant) की राशि में करोड़ों रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप सामने आया है। इस संबंध में जिलाधिकारी, छपरा को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि मढ़ौरा प्रखंड के बीआरसी (BRC) केंद्र के माध्यम से समग्र विद्यालय अनुदान की राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। आरोप है कि विभाग से मिली भगत कर फर्जी तरीके से एडमिन आईडी प्राप्त कर वेंडरों द्वारा प्रधानाध्यापकों के नाम पर पीपीए (PPA) जेनरेट कराए गए, जबकि कई प्रधानाध्यापकों को आज तक आधिकारिक एडमिन आईडी ही उपलब्ध नहीं कराई गई। आरोपों के मुताबिक, कई तथाकथित वेंडरों की न तो अपनी दुकान है और न ही वे जीएसटी भरते हैं। बीआरसी स्तर पर रिश्तेदारों के नाम से वेंडर बनाए गए और फर्जी पीपीए के जरिए राशि की बंदरबांट की गई। नियमों के अनुसार पीपीए पर प्रधानाध्यापक और सचिव दोनों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं, लेकिन कई मामलों में केवल प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर दिखाकर भुगतान कर दिया गया, जबकि सचिव के हस्ताक्षर नहीं हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि बिहार शिक्षा परियोजना के पत्रांक 3547/55 दिनांक 07 दिसंबर 2024 एवं पत्रांक 3548 के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद नियमों की अनदेखी की गई। आरोप है कि स्कूलों में कोई कार्य कराए बिना ही राशि की निकासी कर ली गई। उदाहरण के तौर पर सलिमापुर हिंदी विद्यालय और सलिमापुर संस्कृत विद्यालय में अनियमितताओं की बात कही गई है। वहीं, एक विद्यालय में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का भी आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने डीएम से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पदाधिकारियों, बीआरसी कर्मियों, प्रधानाध्यापकों और फर्जी वेंडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शिक्षा विभाग में हो रहे इस कथित घोटाले पर रोक लग सके। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाता है और जांच में क्या सच्चाई सामने आती है।
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Jan 22, 2026 12:38:53
Kurustikur, Chhattisgarh:कांकेर में यातायात माह के मद्देनजर ट्रैफिक विभाग और आर टी ओ विभाग ने मिलकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु संयुक्त शिविर चलाया है। यह शिविर ग्यारह दिनों तक चलेगा। इस शिविर में टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों के लिए लाइसेंस तुरंत बनाया जा रहा है। इसका फायदा भी आम लोगों को मिलने लगा है। बड़ी संख्या में लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने ट्रैफिक दफ्तर के सामने शिविर में आ रहे हैं। दरअसल आर टी ओ विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी समय लग जाता है जिसके कारण लोग लाइसेंस बनवाने में देरी करते हैं। ऐसे में दोनों विभागों के संयुक्त शिविर से अब तक लाइसेंस बनवाने का आंकड़ा अब तक सैकड़ा पार कर चुका है। अब लोगों में लाइसेंस बनवाने के लिए होड़ मची हुई है। सुबह से ही लोग आ रहे हैं और देर शाम तक लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जुट रहे हैं।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jan 22, 2026 12:38:35
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -युवा आयोग द्वारा आयोजित अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में ‘युवा उड़ान’ कार्यक्रम में पद्मश्री आनंद कुमार अंबिकापुर पहुंचे। कार्यक्रम में सरगुजा के युवाओं से संवाद किया। आनंद कुमार ने स्टूडेंट को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा की क्वालिटी सुधारने की जरुरत हैं। शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग दिया जाये तो शिक्षा की गुणवत्ता तभी ठीक हों सकती हैं साथ ही स्टूडेंट का मनोबल बढ़ाया और गाइड किया। युवा उड़ान कार्यक्रम में पहुंचे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने एलान किया कि अंबिकापुर में भी सुपर 30 का सेंटर खुलेगा। इधर कार्यक्रम में पहुंचे विख्यात लेखक निलोत्पल मृणाल ने भी स्टूडेंट को मनोबल बढ़ाने वाला गीत सुनाया। इस कार्यक्रम में हजारों कि संख्या में छात्र-छात्राओं सहित स्कूल के टीचर शामिल हुए।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 22, 2026 12:38:16
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jan 22, 2026 12:38:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top