पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के बीच औषधीय पौधों के महत्व को समझाने के लिए दिल्ली के वसंत विहार में प्रज्ञता फाउंडेशन और आयुष मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में औषधीय पौधों के मानसिक रोगों, मिर्गी, पागलपन और मंदबुद्धि के उपचार में उपयोग पर चर्चा की गई।

औषधीय पौधों के महत्व पर दिल्ली में सेमिनार आयोजित
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने शुक्रवार देर शाम जिला चिकित्सालय बालाघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक मुंजारे ने कहा कि जिला अस्पताल में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ-साथ जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचलों जैसे परसवाड़ा, बैहर, बिरसा और मलाजखंड से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं, अतः यहां की स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु और सुलभ होनी चाहिए। वही इस संबंध में शुक्रवार को देर शाम करीब 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुकनापुर गांव निवासी इसरार अहमद पुत्र दीन मोहम्मद ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने आज शुक्रवार करीब 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 मई की रात्रि करीब 2 बजे उनका पुत्र फरमान अहमद पूरे गौ मजरे दूंदीपुर में आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहे थे। तभी विपक्षीजन उसके पुत्र को रस्सी से हाथ पैर बांध दिया और काफी मारा पीटा तथा बांका से घुटनों के नीचे का पैर काट दिया तथा उसके निर्मम हत्या करने की नीयत से उसे रेलवे पटरी के बीच फेंक दिया। जिसकी सूचना ट्रेन के आने पर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोककर अपने अधिकारियों को दी तथा अधिकारी गण द्वारा इसकी सूचना थाने में दी गई।
बहराइच में पुलिस द्वारा आरटीओ ऑफिस के तीन दलाल गिरफ्तार किए गए है.आरटीओ दफ्तर के बाहर ही इनकी दलाली की दुकान चल रही थी. पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में जुल्फिकार, एजाज व करीम नाम के तीन दलाल गिरफ्तार किये गए है. आरोपियों की दुकान से भारी मात्रा में ARTO विभाग से संबंधित तमाम सरकारी दस्तावेज बरामद की गई है. पुलिस ने दलालों का कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही दुकान से नेपाली नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। आरोपी आरटीओ के बाहर लोगों को पकड़कर ठगने का काम करते थे।
एक स्कूली बस पर सूखा पेड़ गिरने से बस क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आपको बता दें कि लंब हुआ क्षेत्र के मधुपुर बाजार में स्थित हर शांडिल्य नर्सिंग स्कूल की बस स्कूल से छात्राओं को लेकर उन्हें छोड़ने जा रही थी. रामगढ़ गांव से गुजरे नहर किनारे पहुंची थी कि अचानक एक सूखा पेड़ बस पर आ गिरा. चालक ने बड़ी ही सूझबूझ से बस को नियंत्रित किया, फिर भी पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा, जिससे बस क्षतिग्रस्त हुई है. किंतु गनीमत रही की किसी छात्र को कोई चोटें नहीं आई है।
लंभुआ तहसील क्षेत्र के बड़ा गांव का है। जहां पर राम प्रताप यादव की दो भैंस एवं उसका बच्चा घर के बगल बाग में पेड़ के नीचे बांधा गया था। दोपहर लगभग 3:30 बजे बिना हवा के अचानक आम का पेड़ जानवरों के ऊपर गिरा। जिसके नीचे दो भैंस व उसका बच्चा दब गया। हल्ला-गुहार के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और आनन-फानन में जेसीबी बुलाई गई, इसके बाद ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से तीनों जानवरों को बाहर निकल गया।
दरगाह मेले के प्रतिबंध पर दरगाह प्रबंधतंत्र ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है की अदालत में रिट दाखिल की गई है, हमारे पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है। मामला बहराइच के दरगाह मेले के परमीशन पर लगे रोक का है. जिला प्रशासन ने पहलगाम सहित कई घटनाओं के दृष्टिगत मेले की अनुमति नहीं दी. प्रति वर्ष बहराइच में एक माह तक दरगाह में जेठ का मेला लगता रहा है. इस बार सुरक्षा व कानून व्यवस्था का हवाला देकर जिला प्रशासन ने दरगाह मेले पर रोक लगाई गई है. दरगाह के मेले में दूर-दूर से लाखों की तादाद में जायरीन लोग आते हैं ,मेले की रोक के मसले पर पहली बार प्रबंध तंत्र ने सामने आकर अपनी राय जाहिर की है।
भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता से भिवानी जिला के गांव बापोड़ा में खुशी लहर दौड़ गई. जब भिवानी जिला के गांव बापोड़ा की बहू भारतीय सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा,ग्रामीणों ने कहा की यह देश के लिए गर्व का क्षण है. विंग कमांडर व्योमिका के मुंह से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी सुनकर गांव बापोड़ा के ग्रामीणों का सीना चौड़ा हो गया। पूर्व जरनल वीके सिंह का भी भिवानी पैतृक गांव है. भारतीय सेना के "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता से पूरा देश गदगद है। इसमें भिवानी के वीर सैनिकों के गांव बापोड़ा की खुशी कुछ खास है, क्योंकि अभियान की सफलता का किस्सा देश-दुनिया को जिस विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सुनाया, वह बापोड़ा की बहू हैं,व्योमिका के पति ग्रुप कैप्टन दिनेश सभ्रवाल भी भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं।
गिरिडीह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह पूरा मामला गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव की है. जहां पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला तीन बच्चों को लेकर कुऐं में कूद गयी, घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गयी है. मृतकों में अविनाश कुमार 06 वर्ष, रानी कुमारी 03 वर्ष ओर दो वर्ष की मासूम बच्ची फूल कुमारी शामिल है. वहीं बच्चों को लेकर कूदने वाली महिला आरती देवी को बेहोशी हालत में गिरिडीह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, महिला की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा खसलोडीह पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है।