रोजगार के नए बिल के विरोध में संसद परिसर में विपक्ष का जोरदार मार्च
रोजगार से जुड़े नए बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला। विपक्ष का आरोप है कि यह बिल युवाओं के हितों के खिलाफ है और इससे स्थायी रोजगार के अवसर कम होंगे। कांग्रेस सहित कई दलों के सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बिल को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे से ध्यान भटका रही है। वहीं सरकार का कहना है कि यह बिल रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा और श्रम सुधारों की दिशा में अहम कदम है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|