नेपाल में जेल ब्रेक का LIVE वीडियो आया सामने, कैदियों के सामने सेना ने संभाला मोर्चा
नेपाल में GEN-Z के प्रदर्शन के दौरान जेल ब्रेक का विडियो सामने आया है…जेल से क़ैदी फरार होने के लिए बेताब दिख रहे है…नेपाली सेना रोकने की कोशिश लगातार कर रही है…नेपाल के विभिन्न जिलों के जेलों को भी प्रदर्शनकारियों ने टार्गेट किया। काठमांडू के नक्खू, महोतरी जिला का जलेश्वर स्थित जेल, पोखरा जेल, रोतहट के गौर जिले के साथ ही जोगबनी सीमा से सटे सुनसरी जिले के झुमका जेल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर हजारों की संख्या में कैदियों को भगा दिया। प्रदर्शनकारियों के जेल में घुसने के बाद सुरक्षाकर्मी पीछे हट गए…भारत-नेपाल सीमा से करीब 23 किलोमीटर दूर सुनसरी जिले के झुमका जेल पर भी उपद्रवियों ने हमला किया। जेलर सुवास लामिछाने के मुताबिक, देर रात उपद्रवियों ने बलपूर्वक हमला कर कैदियों को छुड़ा लिया। जेल के ए और बी ब्लॉक में कुल 1098 कैदी थे, लेकिन बुधवार सुबह की परेड में फरार कैदियों की संख्या बढ़कर 1576 हो गई। कई कैदी हथियार और अन्य सामान भी ले भागे। हालात बेकाबू होने पर सेना को बुलाना पड़ा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|