Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार वाहन को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी, आपसी सुलह से मिलेगा शीघ्र न्याय

Sept 10, 2025 11:39:00
Mahoba, Uttar Pradesh
महोबा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला जज द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 13 सितम्बर को लगने वाली लोक अदालत के प्रति जनमानस को जागरूक करने और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. विदुषी सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Sept 10, 2025 14:17:11
Paradeep, Odisha:
जगतसिंहपुर जिले के इरसामा ब्लॉक में सियाली बीच के पास रामतारा गांव में समुद्र घुस आया है. समुद्र इतना उग्र था कि आबादी समुद्र की ओर मुंह करके खड़ी है. कई गांवों के 500 मीटर के दायरे में समुद्र का पानी घुसने से लोग डरे हुए हैं. समुद्र का पानी तटीय जंगल के रास्ते कई गांवों में घुस रहा है. पहले भी जब समुद्र का पानी घुसा था तो सियाली बीच के पास स्थित व्यू टावर तबाह हो गया था. अब आशंका है कि इस तरह गांव में समुद्र का पानी घुसने से कई गांव तबाह हो सकते हैं. (सियाली बीच के पास आबादी की ओर समुद्र के पानी के घुसने का दृश्य देखें.) जगतसिंहपुर से नारायण बेहरा (ज़ी मीडिया)
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 10, 2025 14:16:57
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर एंकर बेगूसराय में आज जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर खासकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपके बच्चे गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आपको अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार की चिंता करनी चाहिए। उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा- इस बार बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली-छठ होगी, दिसंबर 2025 से बेगूसराय के युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा।प्रशांत किशोर ने बछवाड़ा में जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद बछवाड़ा के या बेगूसराय के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जन सुराज की व्यवस्था बनी तो 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके। इस दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा है कि कर ऐसे नेता का काला चिट्ठा बनाकर रखे हैं आने वाला समय में उसे बेनकाब करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के युवाओं को रोजगार मांगने पर बिहार सरकार के द्वारा लाठी करने का काम किया जा रहा है अगर वैसे नेता आपसे अगर वोट मांगे तो उसे नेता को इसी तरह लाठी मार कर भागने का काम करें। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग से जाकर पूछिए कौन फेसबुक या और यूट्यूब पर नेता है। उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है सरकार किस तरह से चल रही है। और जनता इस बार मूड में डाल लिया है बदलाव का वही बदलाव का नजारा बेगूसराय के भगवानपुर में देखने को मिला है। बाइट प्रशांत किशोर
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 10, 2025 14:16:24
Khandwa, Madhya Pradesh:
KHANDWA... एंकर... खंडवा में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले बारिश की लंबी खेंच और फिर अचानक हुई तेज बारिश ने  खरीफ की फसल को चौपट कर दिया है। करीब 60% तक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।  खेती किसानी मैं आ रही परेशानियों को लेकर किसान आज सड़कों पर उतरे और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। वीओ... खंडवा जिले में 1 लाख 42 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई हुई थी, लेकिन अब किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। बारिश की असमानता और पीलिया रोग ने सोयाबीन की पैदावार को बुरी तरह प्रभावित किया है। किसान कह रहे हैं कि लागत तक नहीं निकलेगी। आज भारतीय किसान संघ की अगुवाई में सभी तहसीलों पर किसानों ने ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में उन्होंने फसल खराबी का एक्चुअल जमीनी सर्वे, पिछले साल की बीमा राशि और नई फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी से संबंधित प्रमुख मांगें रखी। BYTE : सुभाष पटेल, भारतीय किसान संघ वीओ... वहीं अफसरों का कहना है कि किसानों की मांगों का ज्ञापन मिला है। सरकार तक बात पहुंचाई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी। BYTE : के.आर बड़ोले, अपर कलेक्टर, खंडवा
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 10, 2025 14:16:01
Bihar:
सरकारी विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू: जगह की कमी से जूझ रहे छात्र, एक कमरे में 100 से अधिक बच्चे, कई को बरामदे में बैठकर देनी पड़ रही परीक्षा । समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में बुधवार से प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जा रही हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन के अनुसार, प्रखंड के 51 प्राथमिक और 28 मध्य विद्यालयों में परीक्षाएं दो पालियों में हो रही हैं। पहले चरण में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली जा रही है। दूसरे चरण में कक्षा 1 और 2 के बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रथम पाली में पर्यावरण अध्ययन और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जा रही है। विभागीय निर्देश पर कक्षा 7 और 8 की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है।स्थान की कमी के कारण कई विद्यालयों में परीक्षा आयोजन में गंभीर समस्याएं सामने आई हैं। उक्लिमित मध्य विद्यालय वाजिदपुर में एक ही कमरे में 100 से अधिक बच्चों को बैठाया गया है। कई विद्यालयों में एक बेंच पर 4-5 बच्चे बैठे हैं। कुछ विद्यार्थियों को 2 फीट चौड़े बरामदे में बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है। वाजिदपुर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका चंदा प्रियदर्शिनी ने बताया कि उनके विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। स्थान की कमी के कारण बच्चों को बरामदे में बैठाना स्कूल की मजबूरी बन गई है। विद्यार्थियों का कहना है कि जगह की कमी के कारण उन्हें उत्तर पुस्तिका लिखने में परेशानी हो रही है। बाइट:चंदा प्रियदर्शिनी,वाजिदपुर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 10, 2025 14:15:49
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग -- अधिवक्ता का स्टीकर लगाकर हो रही थी शराब की डिलीवरी, पुलिस ने लक्ज़री गाड़ी समेत दबोचा तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लक्जरी गाड़ी पर अधिवक्ता का स्टीकर लगा रखा था सहायक थाना पुलिस ने पूरी चालाकी से इस तस्करी का कर दिया पर्दाफाश गुप्त सूचना पर पुलिस ने पीछा किया तो संदिग्ध गाड़ी हवाई अड्डा के पास एक कोल्ड स्टोरेज गोदाम में घुस गई गाड़ी से 18 कार्टून बीयर बरामद की गई पुलिस गाड़ी के मालिक और पूरे सप्लाई चैन की गहन जांच में जुट गई कटिहार से शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लक्जरी गाड़ी पर अधिवक्ता का स्टीकर लगा रखा था। लेकिन सहायक थाना पुलिस ने पूरी चालाकी से इस तस्करी का पर्दाफाश कर दिया। अवर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक चार पहिया ऑल्टो गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही है । आज गुप्त सूचना पर पुलिस ने पीछा किया तो संदिग्ध गाड़ी हवाई अड्डा के पास एक कोल्ड स्टोरेज गोदाम में घुस गई । जब पुलिस ने छानबीन की तो गाड़ी से 18 कार्टून बीयर बरामद की गई। इस दौरान गाड़ी का ड्राइवर, हवाई अड्डा निवासी प्रेम राजकुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि बाकी तस्कर भागने में सफल रहे । पकड़े गए ड्राइवर ने खुलासा किया कि शराब शरीफगंज के टोटो चार्जिंग प्वाइंट चलाने वाले अर्जुन और राहुल की है, जिसे वह यहां डिलीवर करने आया था। फिलहाल पुलिस गाड़ी के मालिक और पूरे सप्लाई चैन की गहन जांच में जुट गई है। बाइट -- प्रेम राजकुमार, ड्राइवर बाइट -- विनोद कुमार, अवर थाना अध्यक्ष , सहायक थाना, कटिहार -- विजुअल --
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 10, 2025 14:15:38
Supal, Bihar:
रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - नेपाल में हो रहे आंदोलन का दायरा कोसी बराज तक पहुंचा. कोसी बराज के समीप प्रदर्शनकारीयों ने सड़क पर किया आगजनी और प्रदर्शन. एंकर - नेपाल में जारी युवाओं के आंदोलन का दायरा धीरे धीरे नेपाल के कई इलाकों में फ़ैलता जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि आज कुछ आंदोलनकारी युवाओं ने नेपाल में कोसी बराज प्रवेश द्वार के समीप बने नेहरू पार्क के आगे नेपाल के महेंद्र राज मार्ग पर भी आक्रोश का इजहार करते हुए प्रदर्शन किया है. जिसका तश्वीर सोसल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है. जानकारी मिली है की आक्रोषित लोगों ने नेपाल में कोसी बराज प्रवेश द्वार के समीप नेहरू पार्क के आगे नेपाल महेन्द्र राजमार्ग पर आगजनी कर प्रदर्शन किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा लाठी डंडे से लैस होकर महेन्द्र राजमार्ग सड़क पर आवजाही को रोककर प्रदर्शन किया है. मालूम हो कि नेपाल क्षेत्र में अवस्थित कोसी बराज सुपौल जिले के इंडो नेपाल सीमा भीमनगर बॉर्डर से करीब दो किलोमीटर कि दुरी पर अवस्थित है. नेपाल में हो रहे आंदोलन का दायरा नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार फैलती जा रही है और इसकी धमक अब नेपाल में कोसी बराज इलाके तक पहुँच चुकी है जो चिंता का विषय है.
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 10, 2025 14:15:23
Chatra, Jharkhand:
BREAKING CHATRA ओझा-गुणी के आरोप मे अधेड़ की हत्या,जांच मे जुटी पुलिस चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के डहु पंचायत अंतर्गत खूटीटोला गांव में ओझा-गुणी के आरोप मे एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। मृतक अधेड़ की पहचान गांव के के 42 वर्षीय धर्मदेव उरांव के रूप मे की गई। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दो दिनो पूर्व धर्मदेव उरांव का गांव के ही कुछ लोगो के साथ ओझा-गुणी को लेकर विवाद हुआ था,जिसके अगली रात उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गये। वहीं मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम को मामले की जांच के लिए खूंटी टोला भेजा। जहां पुलिस ने ग्रामीणों से पुछताछ कर जानकारी जुटाना चाहा। मामले को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि हत्या की जानकारी मिली है,जिसपर पुलिस की टीम जांच कर रही है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 10, 2025 14:15:11
Ranchi, Jharkhand:
रांची रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर पहुंचा । शहीद अग्निवीर नीरज कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने श्रद्धांजलि
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 14:11:07
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों की मिली-जुली सरकार है जो काम तहसीलदार का है जैसे जाती प्रमाण पत्र जारी करने का सिक्खों में कम्बोज बैकवड है बिक्रम सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी नरहरपुर तहसील सीतापुर का है इनके जाती प्रमाण पत्र पाले तीन बार इस तहसील से जारी हो चुके हैं इस बार आनलाईन पंजीयन कराया तो तहसीलदार बोले कि पंजाब से वेरिफिकेशन करवाइए महोदय द्वारा ही लेटर भेजा था जब वहां से वेरिफिकेशन होकर आ गया तो प्रार्थी से कहा ने लगे कि नायाब से मिल लो उनके पास गए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 10, 2025 14:07:18
Delhi, Delhi:
विसुअल -- सीसीटीवी पिटाई करते हुए, एफआईआर की कॉपी, जलबोर्ड कर्मचारियों के विजुअल, यमुनापार न्यू सीलमपुर में जल बोर्ड ठेकेदार से मारपीट, वीडियो सामने आया है। राजधानी दिल्ली के यमुनापार उत्तर-पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके से सड़क पर गाड़ी लगाने से नाराज लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड मैं कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.पुलिस नें पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास मैं जुटी है. घटना से नाराज कर्मचारियों ने न्यू सीलमपुर के दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के बाहर पिटाई होने पर विरोध प्रदर्शन किया. एफआईआर में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़ित रोजुद्दीन (25) जल बोर्ड में प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता है। बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे वह अपने साथियों रवि और सनी के साथ जल बोर्ड की सरकारी गाड़ी से काम कर रहा था. इसी दौरान सीलमपुर स्थित एक शोरूम के बाहर कुछ युवक आए और उनसे झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रवि और सनी को भी आरोपियों ने पीटा. झगड़े के दौरान अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक आरोपी की पहचान यमुनापार निवासी आमिर के रूप में हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वोक्सपोप -- जलबोर्ड कर्मचारी rakesh chawla north east delhi 9999186003
2
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 10, 2025 14:07:04
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर...अलीगढ़ में जहां एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि कोचिंग संचालक ने छात्रा और अन्य लोगों पर संदिग्ध स्प्रे छिड़का, जिसके बाद छात्रा की तबीयत खराब हो गई। वीओ...छात्रा सेंटर प्वाइंट स्थित मैरिस टॉवर में चल रहे मानव सेवा सम्मान समिति कोचिंग सेंटर में पार्लर और कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। यह कोचिंग सेंटर एनएसडीसी के तहत आजीविका से जुड़े कई कोर्स चलाता है। आरोप है कि संचालक ने छात्रा समेत तीन लोगों पर संदिग्ध स्प्रे किया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को परिजन क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद हड़कंप मच गया। कोचिंग सेंटर को ताला लगाकर संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाईट..कुमकुम ( पीड़ित छात्रा की मां )
3
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Sept 10, 2025 14:06:29
Paradeep, Odisha:
Slug - Siali Dt - 10/09/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avo Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ଏରସମା ବ୍ଲକ ଶିଆଳି ବେଳାଭୂମି ନିକଟ ରାମତରା ଗାଁ ଭତିରକୁ ମାଡି ଆସିଲା ସମୁଦ୍ର। ସମୁଦ୍ର ଏତେ ଭୟଙ୍କର ଥିଲା ଯେ ଜନବସତି ମୁହାଁହୋଇଛି ସମୁଦ୍ର। ଅନେକ ଗାଁର ୫ଶହ ମିଟର ଭିତରକୁ ସମୁଦ୍ର ପାଣି ପଶି ଯିବାରୁ ଲୋକେ ଭୟଭୀତ ହୋଇ ପଡିଛନ୍ତି। ସମୁଦ୍ର କୂଳ ଝାଉଁ ଜଙ୍ଗଲ ଦେଇ ଅନେକ ଗାଁ ଭିତରକୁ ସମୁଦ୍ର ପାଣି ମାଡି ଆସୁଛି। ଏହି ପରି ପୂର୍ବରୁ ମଧ୍ୟ ସମୁଦ୍ର ପାଣି ମାଡି ଆସିଥିବା ବେଳେ ଶିଆଳି ବେଳାଭୂମି ନିକଟ ଭିୟୁ ଟାଓ୍ଵାର ଧ୍ବଂସ ପାଇ ଯାଇଛି। ଏବେ ଏଭଳି ସମୁଦ୍ର ପାଣି ଗାଁ ଭିତରକୁ ମାଡି ଆସୁଥିବା ବେଳେ ଅନେକ ଗ୍ରାମ ଧ୍ବଂସ ପାଇ ଯାଇପାରେ ବୋଲି ଆଶଙ୍କା କରାଯାଉଛି। (ଶିଆଳି ବେଳାଭୂମି ନିକଟ ଜନବସତି ଆଡକୁ ମାଡି ଆସୁଥିବା ଦୃଶ୍ୟ ଟିକୁ ଦେଖନ୍ତୁ।) ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
2
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 10, 2025 14:05:50
DMC, Chandigarh:
  चंडीगढ़, 10 सितंबर -- हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी खरीफ खरीद सीजन की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए।   उन्होंने बताया कि हरियाणा में आगामी कुछ दिनों में खरीफ खरीद सीजन आरंभ होगा। भारत सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2025 - 26 के लिए निर्धारित किया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल के अनुसार तथा राज्य सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2025 - 26 के दौरान फसलों की खरीद हेतु राज्य की मंडियों में तैयारियां चल रही हैं।   मंत्री श्री नागर ने आज मंडियों की तैयारियों, खरीद एजेंसियों के साथ विभाग अधिकारियों के समन्वय को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी अधिसूचित मंडियों का निरिक्षण फसल आने से पहले करें। इसके साथ ही मंडियों में सफाई, पीने के पानी, शौचालय, बिजली, लाइटिंग तथा बैठने की व्यवस्था का जायज़ा लें।   श्री नागर ने कहा कि ध्यान रखना चाहिए कि मंडियों में मज़दूर (हमाल, आढ़तियों) एवं टोलक मशीनों (इलेक्ट्रॉनिक कांटा) उपलब्ध हों। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित करें और हर मंडी में तैयारियां की समीक्षा करें। इसके अलावा हर मंडी में एजेंसी की ड्यूटी एवं ज़िम्मेदारी तय कर सूचीबद्ध करें। उन्होंने धान में नमी संबंधित जानकारी किसानों को पहले से दिए जाने की बात कही। इसके साथ ही मंडियों में क्वालिटी टेस्टिंग काउंटर स्थापित किये जाने और सही तौल के लिए भी निर्देश दिए।   उन्होंने खरीदे गए धान को 72 घंटे में उठान कराने, 72 घंटे में डीबीटी ट्रांसफर करने सहित सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मंडियों के औचक निरीक्षण करने एवं दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश, महानिदेशक अंशज सिंह, सभी जिलों के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 10, 2025 14:04:57
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बांधवगढ़ भेजा गया हाथी सकुशल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया है । हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी रेंज में छोड़ा गया जो अपने साथी हाथियों के समूह में शामिल हो गया है । छोड़े गए हांथी को जंहा सेटेलाइट कॉलर आईडी पहनाई गई है जिसके माध्यम से हाथी की निगरानी की जा रही है वंही वन विभाग का एक दल भी बनाया गया है जो हाथी की सतत निगरानी कर रहा है । बता दे कि हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद कल कान्हा से उक्त हाथी को पशु चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल और एसडीओ सूरज सेन्द्राम की निगरानी में बांधवगढ़ भेजा गया था जो सकुशल अपने साथी हाथियों के समूह में मिल गया है । उक्त जंगली हाथी को करीब 18 माह पूर्व बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर कान्हा लाया गया था जो कान्हा के वैटनरी जॉन में रखा गया था । उक्त जंगली हाथी बांधवगढ़ व उसके आसपास के क्षेत्रों में जनधन की हानि पहुचा रहा था जिसे हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद फिर बांधवगढ़ में छोड़ा गया है । हाथी के संबंध में हाईकोर्ट जबलपुर में एक याचिका दायर की गई थी कि उक्त हाथी को कान्हा टाइगर रिजर्व में लाकर पालतू बनाने के नाम पर यातनाएं दी जा रही है जिसपर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हाथी को पुनः बांधवगढ़ में रह रहे हाथियों के समूह के साथ छोड़ा जाय । बाईट - रविंद्रमनी त्रिपाठी - फोल्ड डायरेक्टर - कान्हा टाइगर रिजर्व ।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 10, 2025 14:04:45
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। राजनांदगांव शहर के नवागांव क्षेत्र में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान हुए खूनी विवाद ने पूरे शहर को दहला दिया। इस घटना में चाकूबाजी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई थी। वारदात में शामिल करीब 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बड़ी कार्रवाई की है। चिखली चौकी थाना अंतर्गत हुई इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी अरुण नामदेव और सहायक उप निरीक्षक इब्राहिम खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।एसपी ने न केवल निलंबन की कार्रवाई की बल्कि जिले के अन्य थाना प्रभारियों के भी तबादले के आदेश जारी किए हैं। पुलिस कप्तान ने साफ कहा है कि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की दिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएँ। साथ ही, अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। नवागांव की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवालों को देखते हुए यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। बाइट। मोहित गर्ग एसपी किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top