Back
रायबरेली पोस्टर मामले में महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज की चौंकाने वाली बाइट
MSMAYUR SHUKLA
Sept 10, 2025 11:33:28
Lucknow, Uttar Pradesh
रायबरेली पोस्टर मामले पर हिंदू धर्म गुरु महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज की बाइट।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar
FollowSept 10, 2025 14:07:18Delhi, Delhi:
विसुअल -- सीसीटीवी पिटाई करते हुए, एफआईआर की कॉपी, जलबोर्ड कर्मचारियों के विजुअल,
यमुनापार न्यू सीलमपुर में जल बोर्ड ठेकेदार से मारपीट, वीडियो सामने आया है।
राजधानी दिल्ली के यमुनापार उत्तर-पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके से सड़क पर गाड़ी लगाने से नाराज लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड मैं कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.पुलिस नें पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास मैं जुटी है. घटना से नाराज कर्मचारियों ने न्यू सीलमपुर के दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के बाहर पिटाई होने पर विरोध प्रदर्शन किया.
एफआईआर में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़ित रोजुद्दीन (25) जल बोर्ड में प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता है। बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे वह अपने साथियों रवि और सनी के साथ जल बोर्ड की सरकारी गाड़ी से काम कर रहा था. इसी दौरान सीलमपुर स्थित एक शोरूम के बाहर कुछ युवक आए और उनसे झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि रवि और सनी को भी आरोपियों ने पीटा. झगड़े के दौरान अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक आरोपी की पहचान यमुनापार निवासी आमिर के रूप में हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
वोक्सपोप -- जलबोर्ड कर्मचारी
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 10, 2025 14:07:04Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर...अलीगढ़ में जहां एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्रा की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि कोचिंग संचालक ने छात्रा और अन्य लोगों पर संदिग्ध स्प्रे छिड़का, जिसके बाद छात्रा की तबीयत खराब हो गई।
वीओ...छात्रा सेंटर प्वाइंट स्थित मैरिस टॉवर में चल रहे मानव सेवा सम्मान समिति कोचिंग सेंटर में पार्लर और कंप्यूटर कोर्स कर रही थी। यह कोचिंग सेंटर एनएसडीसी के तहत आजीविका से जुड़े कई कोर्स चलाता है। आरोप है कि संचालक ने छात्रा समेत तीन लोगों पर संदिग्ध स्प्रे किया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को परिजन क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद हड़कंप मच गया। कोचिंग सेंटर को ताला लगाकर संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाईट..कुमकुम ( पीड़ित छात्रा की मां )
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowSept 10, 2025 14:06:29Paradeep, Odisha:
Slug - Siali
Dt - 10/09/2025
Place - Jagatsinghpur
Format - Avo
Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ଏରସମା ବ୍ଲକ ଶିଆଳି ବେଳାଭୂମି ନିକଟ ରାମତରା ଗାଁ ଭତିରକୁ ମାଡି ଆସିଲା ସମୁଦ୍ର। ସମୁଦ୍ର ଏତେ ଭୟଙ୍କର ଥିଲା ଯେ ଜନବସତି ମୁହାଁହୋଇଛି ସମୁଦ୍ର। ଅନେକ ଗାଁର ୫ଶହ ମିଟର ଭିତରକୁ ସମୁଦ୍ର ପାଣି ପଶି ଯିବାରୁ ଲୋକେ ଭୟଭୀତ ହୋଇ ପଡିଛନ୍ତି। ସମୁଦ୍ର କୂଳ ଝାଉଁ ଜଙ୍ଗଲ ଦେଇ ଅନେକ ଗାଁ ଭିତରକୁ ସମୁଦ୍ର ପାଣି ମାଡି ଆସୁଛି। ଏହି ପରି ପୂର୍ବରୁ ମଧ୍ୟ ସମୁଦ୍ର ପାଣି ମାଡି ଆସିଥିବା ବେଳେ ଶିଆଳି ବେଳାଭୂମି ନିକଟ ଭିୟୁ ଟାଓ୍ଵାର ଧ୍ବଂସ ପାଇ ଯାଇଛି। ଏବେ ଏଭଳି ସମୁଦ୍ର ପାଣି ଗାଁ ଭିତରକୁ ମାଡି ଆସୁଥିବା ବେଳେ ଅନେକ ଗ୍ରାମ ଧ୍ବଂସ ପାଇ ଯାଇପାରେ ବୋଲି ଆଶଙ୍କା କରାଯାଉଛି।
(ଶିଆଳି ବେଳାଭୂମି ନିକଟ ଜନବସତି ଆଡକୁ ମାଡି ଆସୁଥିବା ଦୃଶ୍ୟ ଟିକୁ ଦେଖନ୍ତୁ।)
ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 10, 2025 14:05:50DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़, 10 सितंबर -- हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी खरीफ खरीद सीजन की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में आगामी कुछ दिनों में खरीफ खरीद सीजन आरंभ होगा। भारत सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2025 - 26 के लिए निर्धारित किया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल के अनुसार तथा राज्य सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2025 - 26 के दौरान फसलों की खरीद हेतु राज्य की मंडियों में तैयारियां चल रही हैं।
मंत्री श्री नागर ने आज मंडियों की तैयारियों, खरीद एजेंसियों के साथ विभाग अधिकारियों के समन्वय को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी अधिसूचित मंडियों का निरिक्षण फसल आने से पहले करें। इसके साथ ही मंडियों में सफाई, पीने के पानी, शौचालय, बिजली, लाइटिंग तथा बैठने की व्यवस्था का जायज़ा लें।
श्री नागर ने कहा कि ध्यान रखना चाहिए कि मंडियों में मज़दूर (हमाल, आढ़तियों) एवं टोलक मशीनों (इलेक्ट्रॉनिक कांटा) उपलब्ध हों। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित करें और हर मंडी में तैयारियां की समीक्षा करें। इसके अलावा हर मंडी में एजेंसी की ड्यूटी एवं ज़िम्मेदारी तय कर सूचीबद्ध करें। उन्होंने धान में नमी संबंधित जानकारी किसानों को पहले से दिए जाने की बात कही। इसके साथ ही मंडियों में क्वालिटी टेस्टिंग काउंटर स्थापित किये जाने और सही तौल के लिए भी निर्देश दिए।
उन्होंने खरीदे गए धान को 72 घंटे में उठान कराने, 72 घंटे में डीबीटी ट्रांसफर करने सहित सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मंडियों के औचक निरीक्षण करने एवं दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश, महानिदेशक अंशज सिंह, सभी जिलों के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 10, 2025 14:04:57Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बांधवगढ़ भेजा गया हाथी सकुशल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया है । हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी रेंज में छोड़ा गया जो अपने साथी हाथियों के समूह में शामिल हो गया है । छोड़े गए हांथी को जंहा सेटेलाइट कॉलर आईडी पहनाई गई है जिसके माध्यम से हाथी की निगरानी की जा रही है वंही वन विभाग का एक दल भी बनाया गया है जो हाथी की सतत निगरानी कर रहा है । बता दे कि हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद कल कान्हा से उक्त हाथी को पशु चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल और एसडीओ सूरज सेन्द्राम की निगरानी में बांधवगढ़ भेजा गया था जो सकुशल अपने साथी हाथियों के समूह में मिल गया है । उक्त जंगली हाथी को करीब 18 माह पूर्व बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर कान्हा लाया गया था जो कान्हा के वैटनरी जॉन में रखा गया था । उक्त जंगली हाथी बांधवगढ़ व उसके आसपास के क्षेत्रों में जनधन की हानि पहुचा रहा था जिसे हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के बाद फिर बांधवगढ़ में छोड़ा गया है । हाथी के संबंध में हाईकोर्ट जबलपुर में एक याचिका दायर की गई थी कि उक्त हाथी को कान्हा टाइगर रिजर्व में लाकर पालतू बनाने के नाम पर यातनाएं दी जा रही है जिसपर हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि हाथी को पुनः बांधवगढ़ में रह रहे हाथियों के समूह के साथ छोड़ा जाय ।
बाईट - रविंद्रमनी त्रिपाठी - फोल्ड डायरेक्टर - कान्हा टाइगर रिजर्व ।
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowSept 10, 2025 14:04:45Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। राजनांदगांव शहर के नवागांव क्षेत्र में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान हुए खूनी विवाद ने पूरे शहर को दहला दिया। इस घटना में चाकूबाजी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई थी। वारदात में शामिल करीब 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बड़ी कार्रवाई की है। चिखली चौकी थाना अंतर्गत हुई इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी अरुण नामदेव और सहायक उप निरीक्षक इब्राहिम खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।एसपी ने न केवल निलंबन की कार्रवाई की बल्कि जिले के अन्य थाना प्रभारियों के भी तबादले के आदेश जारी किए हैं। पुलिस कप्तान ने साफ कहा है कि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की दिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएँ। साथ ही, अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
नवागांव की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवालों को देखते हुए यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
बाइट। मोहित गर्ग एसपी
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
ADArjun Devda
FollowSept 10, 2025 14:04:34Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया मुस्लिम समाज हरदा, दो दिन में जुटाए 7 लाख 27 हजार रुपए
VO1_ पंजाब में आई भीषण बाढ़ से लोगों को भारी नुकसान और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में हरदा का मुस्लिम समाज आगे आया है। समाज के लोगों ने राहत कार्यों के लिए चंदा एकत्रित कर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद का संकल्प लिया।
सिर्फ दो दिन के भीतर ही मुस्लिम समाज हरदा ने 7 लाख 27 हजार रुपए एकत्रित कर लिए। यह पूरी राशि सीधे बैंक खाते के माध्यम से पंजाब बाढ़ राहत कार्यों के लिए ट्रांसफर की गई है।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और ऐसे संकट के समय हर व्यक्ति को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों को यह आर्थिक मदद उनके पुनर्वास और आवश्यक जरूरतों में सहायक होगी।
पहल हरदा के मुस्लिम समाज द्वारा मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश करती है।
बाइट 01 अहद खान,मुस्लिम समाज
बाइट 02 गोविंददास सिंह,सिख समाज
Wt 03 अर्जुन देवड़ा हरदा
---
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowSept 10, 2025 14:04:21Balrampur, Uttar Pradesh:
खबर बलरामपुर से है जहाँ पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश से बलरामपुर के शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। अदालत ने 1 सितंबर 2025 को अपने फैसले में कहा है कि देश के सभी शिक्षकों को आगामी दो वर्षों के भीतर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करनी होगी, अन्यथा उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इस आदेश का असर उन शिक्षकों पर भी पड़ेगा जिनकी नियुक्ति 23 अगस्त 2010 से पहले हुई थी और जिन्होंने वर्षों तक शिक्षा सेवा में योगदान दिया है।
शिक्षकों का कहना है कि यह फैसला आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 23(1) और एनसीटीई की 2010 की अधिसूचना के विपरीत है। इन प्रावधानों के अनुसार उस तिथि से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से छूट प्रदान की गई थी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू होने पर लाखों शिक्षकों के सामने नौकरी का संकट खड़ा हो जाएगा और उनके परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।
इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सरोज को सौंपा। शिक्षक नेताओं ने मांग की कि केंद्र सरकार तुरंत संशोधित अधिनियम लाकर पुराने शिक्षकों को राहत दे और सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी करते हुए पुनर्विचार याचिका दाखिल करे।
बयान -1- सचिन शुक्ला
बयान -2- पीयूष कुमार वर्मा
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 10, 2025 14:04:06Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--तीन दोस्त डूबे
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
ऐंकर--खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के खो बैराज नदी में नहाने गए 6 दोस्त में से 3 दोस्त नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से डूब गए तीन लड़कों के डूबने से घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सैकड़ों लोगों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गई सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन डूबे लड़कों को ढूंढने के लिए कोई व्यवस्था न होने से लोग नाराज़ दिखाई दिए लोगों ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए कि कोई भी एजेंसी लड़कों को ढूंढने के लिए वहां नहीं पहुंची स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश को जा रही रही है।
वीओ --जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट के खो बैराज नदी का पूरा मामला है जहां दर्दनाक हादसे में तीन बच्चे नदी में बह गए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही बस्ती के 6 लड़के वहां नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे 3 लड़के तो अपने घर पहुंच गए लेकिन 3 लड़के नहीं पहुंचे और उनके कपड़े नदी किनारे पड़े मिले घटना से बच्चों के परिवार मे कोहराम मच गया वहां नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई सूचना पाकर
पुलिस बल के साथ सीओ भी मौके पर पहुंच गए बाद में
पुलिस गोताखोरो की मदद से 3 लड़कों की तलाश मे जुटी है। और लोगों की भारी भीड़ भी वहां जुटी है फिलहाल अभी तक किसी की तलाश नहीं हो पाई है और न ही कोई एन डी आर एफ ओर एस डी आर एफ भी नहीं पहुंची है लोगो में रोष फैल रहा है।
बाइट-- परिजन
नोट R 1 मे script भेजी गयी है
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 10, 2025 14:03:30Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-नदी मे नहाने गए 3 युवक डूबे। तीनो युवकों की तलाश जारी। गोताखोर डूबे युवकों छोटू, रौनक और सीनू की कर रहे तलाश। नदी किनारे लोगो की लगी भारी भीड़। तीनो युवक शेरकोट के निकम्माशाह मोहल्ले के रहने वाले।थाना शेरकोट इलाके के खो नदी का मामला।
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowSept 10, 2025 14:03:16Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर/वीओ- संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के जेवरात, नगदी, मोबाइल और चोरी करने के औज़ार बरामद किए हैं। इसके अलावा तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों चोरों को कोतवाली क्षेत्र के कबीर चौरा हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने एक सितंबर को बड़गों और 29 अगस्त को औद्योगिक नगर में दो अलग-अलग मकानों का ताला तोड़कर लाखों के गहने व नगदी चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी ओम नारायण राय पर पहले से ही 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो गोरखपुर और आसपास के थानों में चोरी और लूट से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बाइट -सुशील कुमार सिंह एएसपी।
Neeraj tripathi
zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 10, 2025 14:02:58Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
लोकेशन: गोरखपुर | Date: 10-09-2025
स्लग: हेल्थ इंश्योरेंस घोटाला—फर्जी मरीजों के नाम पर करोड़ों की ठगी, गोरखपुर में डिसेंट हॉस्पिटल का काला खेल बेनकाब, संचालक और भागीदार गिरफ्तार
एंकर: गोरखपुर में हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने डिसेंट हॉस्पिटल का काला कारोबार उजागर करते हुए उसके संचालक और भागीदार को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर फर्जी मरीज खड़े करके, झूठे मेडिकल कागज़ बनवाकर और बीमा कंपनियों को चूना लगाकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कंप्यूटर, फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल हेल्थ इंश्योरेंस घोटाले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डिसेंट हॉस्पिटल के संचालक शमशुल कमर उर्फ सोनू खान और उसके भागीदार प्रवीण त्रिपाठी उर्फ विकास मणि त्रिपाठी के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि बीमा धारकों की आईडी का फर्जी इस्तेमाल कर झूठे मेडिकल प्रपत्र बनाए जाते थे। इन्हीं कागज़ों के सहारे बीमा कंपनियों से क्लेम पास कराए जाते और करोड़ों रुपये अस्पताल के खाते में जमा होते। इसके बाद तय कमीशन एजेंट, डॉक्टर और अस्पताल के बीच बांट लिया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कंप्यूटर, फर्जी बीएचटी रिपोर्ट और रिकॉर्ड रूम से ढेरों संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि इस पूरे रैकेट में अस्पताल प्रबंधन, एजेंट, डॉक्टर और बीमा दलालों का नेटवर्क शामिल है।
बाइट: अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर
यह अब तक का सबसे बड़ा हेल्थ इंश्योरेंस फ्रॉड हो सकता है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और बहुत जल्द इस नेटवर्क से जुड़े और भी नाम सामने आएंगे।
जिस हेल्थ इंश्योरेंस को लोग मुश्किल वक्त का सहारा मानते हैं, उसी को इन ठगों ने मुनाफे का धंधा बना डाला। पुलिस जांच में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 10, 2025 14:02:33Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत तीन दिवसीय अग्रभागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ के मौके पर कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शहर के नरसिंह गली स्थित नरसिंह मंदिर से आरंभ हुई कलश शोभायात्रा में बडी संख्या में अग्रवाल समाज की महिलाए चुदडी की साडी पहने सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। बैंड बाजो के धुनो पर आरंभ हुई शोभायात्रा में कथा वाचक संत सुश्री प्रियांशी भारद्वाज भी शामिल हुई। शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी कलश शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। कलश शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होकर अजमेरी गेट स्थित बंसी भवन पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर पूजा अर्चना के साथ कलश की स्थापना की गई। तीन दिनो तक चलने वाली अग्र भागवत कथा का समाज बंधुओं को कथावाचक संत प्रियांशी भारद्वाज कथा का रसपान कराएगी। अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत ब्यावर में पहली बार अग्र भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के प्रथम दिन कथावाचक संत प्रियांशी भारद्वाज ने कथा का महात्म्य बताया। इस दौरान पूरा भवन श्री अग्रसेन जी महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 10, 2025 14:02:07Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर के सबसे बड़े बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज से ड्रग्स के खिलाफ युवाओं का अभियान बुधवार से शुरू हुआ. यहां कॉलेज के कक्षा कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं को ड्रग्स व अन्य नशा नहीं करने की शपथ दिलाई. पहले दिन 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने शपथ ली.
छात्र नेता ओमवीर ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ड्रग्स के विरुद्ध अभियान किया शुरू. जिसके तहत कला कॉलेज में कक्षा कक्षों में जाकर छात्र छात्राओं को नशा नहीं करने की दिलाई शपथ. छात्रों ने कहा कि ड्रग्स नजर में कम आती है, लेकिन आसानी से उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल ज्यादा होने लग गया. कॉलेज व स्कूलों तक पहुंच गया. आमजन को घर बैठे पहुंचने लगी है. इसलिए ड्रग्स से दूर रहने के प्रति जागरूक किया है. हम ड्रग्स लेने वाले छात्रों की शिकायत भी करने लगे है. छात्र-छात्राएं ड्रग्स के जाल में फंस चुके हैं. इसमें 20 से 30 साल के युवा अधिक शामिल है. इस अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है. ताकि समाज की नई पीढ़ी ऊर्जावान बने और अपनी ताकत को सकारात्मक क्षेत्रों में लगाए. जिससे समाज व देश तरक्की कर सके.
बाइट__ओमवीर ,छात्र नेता
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 10, 2025 14:01:55Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
नेपाल में बिगड़ते हालात के बीच मध्य प्रदेश के फंसे नागरिक
नेपाल में फंसे मध्य प्रदेश के नागरिकों की सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने की चिंता
सीएम डॉ मोहन यादव ने x पर लिखा
मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश के छतरपुर के कुछ परिवारों के सदस्य नेपाल में हैं। इनकी चिंता करते हुए मैंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सकुशल भारत वापसी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में हम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।
0
Report