लोकसभा में हंसी का पल: ओम बिर्ला ने पप्पू यादव पर किया मज़ाक
लोकसभा की गंभीर कार्यवाही के बीच मंगलवार को एक हल्का-फुल्का और मज़ेदार पल देखने को मिला। दरअसल, जब सांसद पप्पू यादव सदन में अपनी बात रख रहे थे, तभी स्पीकर ओम बिर्ला ने मुस्कुराते हुए कहा— “बिहार से निकलकर पप्पू जी आजकल इंटरनेशनल बातें करने लगे हैं।” स्पीकर के इस मजाकिया कमेंट पर सदन में हंसी गूंजी और कई सांसद मुस्कुराते नजर आए। पप्पू यादव ने भी हल्के अंदाज़ में जवाब देते हुए माहौल को और खुशनुमा बना दिया। राजनीतिक बहसों के बीच ऐसे छोटे-छोटे पल सदन का माहौल हल्का कर देते हैं और सांसदों के बीच अपनापन भी दिखाते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|