इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम को लेकर औपचारिक समझौता आज, युद्धविराम को लेकर लोगों में खुशी
इजराइल और हमास के बीच लंबे संघर्ष के बाद आज औपचारिक युद्धविराम समझौता होने जा रहा है। इस समझौते के तहत दोनों पक्षों ने हमले रोकने और मानवीय सहायता को रास्ता देने पर सहमति जताई है। कई हफ्तों से जारी हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे। युद्धविराम की खबर मिलते ही गाज़ा और यरुशलम में लोगों में राहत और खुशी का माहौल है। सड़कों पर बच्चे झंडे लहराते दिखे। संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने इस समझौते का स्वागत किया है और इसे शांति की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|