दिल्ली में मुठभेड़: कापसहेड़ा से दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, एक घायल
दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में स्पेशल सेल की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए। स्पेशल सेल के एसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान आकाश राजपूत और महिपाल के रूप में हुई है। दोनों अपराधी राजस्थान के रहने वाले हैं। आकाश राजपूत पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह 2022 में हरियाणा के करनाल जिले के असंध में एक अस्पताल के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल था। इस घटना की साजिश विदेश में बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने रची थी। इसके अलावा वह जुलाई 2025 में गुजरात में एक अपहरण और 100 करोड़ की फिरौती की मांग वाले केस में भी वांछित था। राजस्थान पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आकाश हाल ही में बड़े गैंगस्टरों रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण से भी जुड़ गया था और भारत से भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवा रहा था। दूसरा आरोपी महिपाल भी करनाल गोलीकांड में शामिल था और जमानत पर बाहर आकर फिर से अपराधियों के संपर्क में जुड़ गया था। मुठभेड़ में घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|