Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कनाडा के थिएटर में आग लगाकर हमला, OG फिल्म के शो फिर भी चालू

AAAsrar Ahmad
Oct 03, 2025 06:20:00
Noida, Uttar Pradesh
Oakville ke cinema Film.Ca Cinemas par surveillance footage dikhaya gaya ki 25 September ko cowardly arson ki koshish ki gayi thi. Koi chot nahi lagi kyunki us waqt koi staff ya guest andar nahi the. Theatre ne kaha ki aisi hamle Indian filmein dikhane par purani baat hai par woh kisi show ko rokne wale nahi hain, including Pawan Kalyan ki film They Call Him OG. Footage mein 2 baje subah ek grey SUV aata-dhulta hai. Parking lot mein phir se kuch dauraan dekhne ko milte hain. 5 baje subah ek white SUV daakhil hota hai. Do vyakti incendiary devices jalane ki koshish karte hue dikhai dete hain. “Saare shows scheduled ke mutabik chal rahe hain, Telugu bhasha ki film They Call Him OG bhi.” Hum yeh kehna chahte hain ki yeh hamle pehle bhi hue hain aur yeh humein hamare samudaay ke liye surakshit jagah banaye rakhne se nahi rok sakte. Theatre ne Halton Regional Police ke saath poore tarike se tahqiqaat mein sahyog karne ki baat ki. OG ko Canada mein York Cinemas ne aane wale sabhi shows cancel kar diye hain, jiska sabab public safety se juda hua hai. York Cinemas ne kaha ki North America mein film ki distribution se judi cultural aur political factors ke chalte sabhi screenings cancel kiye gaye hain. Patrons ke liye refunds provide kiye jayenge. Hamare mehmaan, staff aur janata ki suraksha hamari top priority hai. Saath hi yah bhi kaha gaya ki woh South Asian films jo Prathyangira Cinemas dwara distribute ki ja rahi hain, ab se nahi dikhai jayengi.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 03, 2025 08:11:17
Pante, Uttar Pradesh:जिला अस्पताल के डॉक्टर ने भाजपा के जिलाध्यक्ष से फोन पर बात करने से किया इन्कार,, कहा ऐसे अध्यक्ष सध्यक्ष का फोन आता रहता है,, भाजपा के खजुरी मण्डल के अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ है,, जिसमे वह बता रहे है कि उनके पिता को जिला अस्पताल में भर्ती नही किया जा रहा था,, मण्डल अध्यक्ष ने भर्ती न करने पर जिला अध्यक्ष को फोन किया ,,जिला अध्यक्ष ने कहा डॉक्टर से बात कराइये तो डॉक्टर ने बात करने से इनकार करते हुए कहा अध्यक्ष सध्यक्ष का फोन आता रहता है,, अंत मे मण्डल अध्यक्ष को अपने पिता को ले जाकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा,, अब बताइए अस्पताल वाले डॉक्टर जिला अध्यक्ष का लोड ही नही ले रहे ,,
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Oct 03, 2025 08:05:06
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले की जिला जेल से बड़ी खबर सामने आई है। चोरी के आरोप में 9 महीने से जेल में बंद गडहरा निवासी अनुज दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया。 मौत की खबर फैलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि जेल प्रबंधन और पुलिस की लापरवाही से अनुज की मौत हुई है। इतना ही नहीं, परिजनों ने कोतवाली थाने के कुछ पुलिसकर्मियों पर लाखों रुपये लेने का गंभीर आरोप लगाया, जो मामले को rफा-दफा करने के नाम पर लिए गए थे। इसके बावजूद न्याय नहीं मिला और बेटे की जान चली गई。 हंगामे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार जान्हवी शुक्ला मौके पर पहुंचीं और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। हालात बिगड़ते देख विधायक रामनिवास शाह भी पहुंचे और परिजनों को निष्पक्ष जांच व न्याय का भरोसा दिलाया。 प्रशासन ने तत्काल राहत के रूप में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और मृतक अनुज दुबे की बेटी को ट्रॉमा सेंटर में अस्थाई नौकरी देने की घोषणा की। साथ ही जेलर की लापरवाही और Polizei पर लगे आरोपों की जांच का आश्वासन दिया गया। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन से जुड़े ऑडियो सबूत भी सामने आए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई होगी。 इस घटना ने जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का साफ कहना है कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। फिलहाल मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हो चुके हैं और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सच्चाई सामने आएगी या यह मामला भी धीरे-धीरे दब जाएगा। आपको बता दे कि यह 30 दिनों के दौरान सिंगरौली जिला जेल में दूसरी मौत है।
3
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 03, 2025 08:04:36
Moradabad, Uttar Pradesh:अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का नाइजीरियन सरगना और दो नेपाली युवतियां गिरफ़्तार, गिरोह ने मुरादाबाद की शिक्षिका के साथ की थी 94 लाख की ठगी... 500 लोगों से की अब तक 100 करोड की ठगी साइबर अपराध थाने की पुलिस ने नाइजीरियन युवक के साथ दो नेपाली युवतियां संगीता और ममता को गिरफ्तार कर साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है। ये गिरोह दिल्ली में रहकर देशभा के लोगों से साइबर ठगी का रहा था। इस गिरोह के सरगना छिनवेओक ने ही मुरादाबाद निवासी शिक्षिका के साथ 94 लाख रूपये की ठगी को अंजाम दिया था। साइबर पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि साइबर ठगी का शिकार हुई शिक्षिका ने 31 अगस्त 2025 को साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। शिक्षिका से 94.78 लख रुपए की साइबर ठगी हुई थी पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली में रहने वाली मणिपुर की सुनीता को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उसे किसी नाइजीरियन ने कस्टम अधिकारी बनकर शिक्षिका को कॉल करने को कहा था इसके बाद पुलिस ने जाल बेचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक नाइजीरियन छिनवेओक और नेपाली युवतीयां संगीता और ममता को गिरफ्तार किया तो पता चला कि इनके नाम पर अलग-अलग बैंकों में 25-25 खाते हैं। उनके ही खाते में शिक्षिका से ठगी की गई रकम को ट्रांसफर कराया गया था नाइजीरियन ने ही शिक्षिका की प्रोफाइल देखकर खुद को डॉक्टर आरव सिंह बताकर कॉल किया था। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह डॉक्टर और इंजीनियर बनकर अब तक 500 लोगों से ठगी कर चुके हैं और लगभग 100 करोड रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 03, 2025 08:04:21
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 03, 2025 08:03:11
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में दशहरे के मौके पर रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रावण दहन में की जा रही आतिशबाजी अचानक भीड़ पर गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। सोनभद्र के रेणुकूट रामलीला मैदान में दशहरे के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम चल रहा था। हजारों लोग इस नजारे को देखने पहुंचे थे। इसी बीच आतिशबाजी से निकली चिंगारी सीधे भीड़ पर जा गिरी। आसमान की ओर जाने वाले पटाखे अचानक नीचे गिरे और देखते ही देखते चार लोग झुलसकर घायल हो गए। मौके पर भगदड़ मच गई। चीख-पुकार के बीच लोगों ने घायलों को तत्काल नज़दीकी निजी अस्पताल पहुँचाया। इस अचानक हुई घटना से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रहे और हालात को संभालने में जुटे।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 03, 2025 08:02:53
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Oct 03, 2025 08:02:40
Forbesganj, Bihar:एंकर- फारबिसगंज थानाक्षेत्र के रामपुर में गैराज संचालक इमरोज को अपराधियो ने 1महीने में दूसरी बार चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया ,घटना उस वक़्त हुई जब इमरोज अपने गैराज से घर जा रहा था तभी 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियो ने उसे रोक पिटाई शुरू कर दी और चाकू मार घायल कर फरार हो गए, इसी व्यक्ति को 1 महीने पहले भी चाकू मारा गया था जिस मामले में फारबिसगंज थाना में आवेदन भी दिया गया था लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही किया था, जिस व्यक्ति को चाकू मारा गया है वह व्यक्ति रामपुर में ही हुई एक हत्या के मामले में गवाह भी है जिसको लेकर गांव के ही कुछ लोगो से उसका विवाद भी चल रहा है, घटना के बाद स्थानीय लोगो ने घायल व्यक्ति को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है, घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष भी अस्पताल पहुँच गए जहां घायल व्यक्ति का फर्द बयान लिया गया बाईट- इमरोज, घायल बाईट- शाहजहां, घायल का भाई
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 03, 2025 08:02:29
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर- नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात महिला ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर दिल्ली से लौटे आदेगांव निवासी दंपति को अपना नवजात बच्चा थमा दिया और फिर लौटकर आई ही नहीं। बही सिवनी जिले के आदेगांव निवासी रामजी डेहरिया पिता अर्जुन डेहरिया अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से लौटकर गांव जाने के लिए स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला उनके पास आई और बच्चे को पकड़ाने के बाद बाथरूम जाने की बात कहकर वहां से चली गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। बच्चे की उम्र लगभग 4 से 5 दिन की है। दंपति की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जबकि सुबह 9 बजे दंपति ने स्टेशन प्रशासन को इसकी जानकारी दी। फिलहाल मामला सिविल थाना और जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि स्टेशन पर लगे 36 कैमरे रिपेयरिंग के लिए बाहर भेजे गए हैं, जिसके चलते घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं सकी है। मामले में आगे की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशानुसार की जाएगी। बाइट-रामजी डेहरिया
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 03, 2025 08:01:42
Narayanpur, Chhattisgarh:नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के पालकी गांव का माहौल रविवार को देशभक्ति और गर्व से सराबोर हो गया। गांव का बेटा सुखदेव दुग्गा, जिसने थल सेना में पूरे 24 साल सेवा करने के बाद सेवानिवृत्ति ली, जब अपने गांव लौटा तो ग्रामीणों ने उसे गले लगाकर, आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। यह क्षण न केवल सुखदेव और उसके परिवार के लिए बल्कि पूरे पालकी गांव और जिले के लिए गर्व का विषय रहा। सेवानिवृत्त हवलदार सुखदेव दुग्गा का स्वागत जगदीश मंदिर परिसर में परंपरागत ढंग से किया गया। अखिल भारतीय रिटायर्ड सेना परिषद और ग्रामीणों ने मिलकर तिलक और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान जगन्नाथ और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद गांव और जिला मुख्यालय में सम्मान यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और घर-घर में आरती उतारकर उन्हें नायक की तरह सम्मानित किया। पूरा पालकी गांव इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना। सुखदेव दुग्गा ने भावुक होकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में उन्होंने थल सेना ज्वाइन की थी। उस समय नारायणपुर नक्सलवाद के चरम दौर से गुजर रहा था। लोगों में भय का माहौल था, यहां तक कि सेना या सुरक्षा बलों में भर्ती होने का नाम लेते ही डर लगता था। मगर देश सेवा की भावना ने उन्हें साहस दिया और वह सेना में भर्ती हो गए। “24 साल देश सेवा करने के बाद जब घर लौटा हूं तो अपार खुशी है कि अब नक्सलवाद अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है,” उन्होंने कहा। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आज का समय अवसरों से भरा है। गांव और जिले के युवा आगे बढ़कर सेना में भर्ती हों और देश की सेवा करें। साथ ही उन्होंने नक्सलवाद की ओर भटके युवाओं से भी अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें। इस अवसर पर सुखदेव दुग्गा के साथी और गांव के निवासी जागेश उसेंडी ने कहा, “सुखदेव के 24 साल देश सेवा कर लौटने का पल पूरे गांव के लिए गौरवशाली और भावुक करने वाला है। यह दृश्य आजीवन याद रहेगा। उनके स्वागत में गांव का हर घर शामिल हुआ, यह इस बात का प्रतीक है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोग अब विकास और देशभक्ति की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।” गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी गर्व व्यक्त किया कि उनके गांव का बेटा सेना से सम्मानपूर्वक सेवा पूरी कर लौटा है। बच्चों ने तिरंगे लहराकर उनका अभिनंदन किया। नारायणपुर जैसे जिले, जहां दशकों तक नक्सलवाद ने भय और असुरक्षा का वातावरण बनाया, वहां सुखदेव दुग्गा जैसे सपूतों का स्वागत यह संदेश देता है कि अबूझमाड़ और बस्तर बदल रहे हैं। देश सेवा का जज्बा नक्सलवाद पर भारी पड़ रहा है और गांव-गांव में नई उम्मीद की किरण जग रही है। बाइट 01 सुखदेव दुग्गा, हवलदार थल सेना रिटायर जवान बाइट 02 जागेश्वर उसेंडी , मित्र रिटायर जवान बाइट 03 रिटायर्ड जवान , अखिल भारतीय रिटायर्ड सेना परिषद
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 03, 2025 08:01:13
Noida, Uttar Pradesh:पलवल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित विजयदशमी पर्व के अवसर पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतला का दहन किया गया इस अवसर पर हरियाणा के खेल व कानून मंत्री गौरव गौतम ने तीनों पुतलों का दहन किया वही उन्होंने देश और प्रदेश के सभी लोगों को बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व की शुभकामनाएं भी दी रावण दहन से पूर्व भिन्न-भिन्न प्रकार की झांकियां भी निकल गई वहीं उन्होंने विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी चेताया और कहा जब जब सनातन पर अत्याचार होता तब तब सनातनी लोग उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे वहीं उन्होंने समाज की बहन बेटियों को भी आगाह किया कि कुछ लोग भेष बदलकर समाज में नफरत की मानसिकता लेकर निकले हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें वहीं उन्होंने कहा कि यह सरकार सनातन संस्कृति की सरकार है और हर परिवार अपने बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान करें इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला पलवल जिला उपयुक्त डॉक्टर हरीश वशिष्ठ और जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, श्री श्री 1008 ऋषि दास महाराज और दशहरा कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 03, 2025 08:01:02
Dhanbad, Jharkhand:नवरात्र के अवसर पर किन्नर समाज की आस्था और भक्ति का विशेष नजारा शुक्रवार को एकादशी के दिन दूहाटांड़ स्थित छठ तालाब में देखने को मिला। झारखंड किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं जिला किन्नर समाज अध्यक्ष सुनयना सिंह किन्नर की अगुवाई में किन्नर समाज ने नवरात्र के दौरान स्थापित कलश का परवाह (विसर्जन) विधिवत रूप से संपन्न किया। इस अवसर पर सुनयना सिंह किन्नर ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र पर किन्नर समाज माता की पूजा और कलश स्थापना करता है। माता से यही कामना की जाती है कि जिले के सभी लोग सुख-समृद्धि से जीवन व्यतीत करें और किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करें। उन्होंने कहा कि नवरात्र केवल पूजा का पर्व नहीं है, बल्कि समाज में सद्भावना और आस्था को मजबूत करने का प्रतीक भी है। उन्होंने आगे बताया कि एकादशी के दिन सभी किन्नर समाज के सदस्य तालाब में एकत्र हुए और विधि-विधान से कलश विसर्जन किया गया। पूजा अर्चना के बाद माता को विदाई दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के सदस्य मौजूद रहे। आयोजन के बाद सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और यह संकल्प लिया कि समाज के उत्थान और जिले की खुशहाली के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 03, 2025 08:00:44
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरा अवदाब के प्रभाव से बिलासपुर जिलों में एक बार फिर से बारिश की गतिविधि प्रारंभ हो गई है, हालांकि वर्षा की स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। आज बिलासपुर अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ भारी बारिश हो रही है। आज अनेक जगहों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हुई है। न्यायधानी सहित आस-पास के क्षेत्र में कल रात्रि 9:00 बजे के बाद को हल्की बारिश हुई। इसके बाद 11 बजे बौछार पड़ने लगी जो कि रात 1 बजे तक आते-आते तेज हो गई। संभावित है कि अगले 2 दिनों तक बिलासपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top