Raipur -अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 46.86 लीटर शराब जब्त, 5 गिरफ्तार
रायपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर कुल 46.86 लीटर अवैध शराब जब्त की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आबकारी सचिव मुकेश बंसल, आबकारी आयुक्त श्यामलाल धावड़े के निर्देश और उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई। अभियान के तहत सबसे अधिक शराब रामभरोसे सोनवानी से बरामद हुई, जिसके पास से करीब 145 पाव, यानी लगभग 26 लीटर देशी मदिरा जब्त की गई। इसके अलावा पंकज धीवर, जितेन्द्र तारक, दया राम धीवर और अजय साहू के पास से भी अवैध शराब मिली। पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस सख्त कार्रवाई से रायपुर में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|