Back
PREM NIRMALKAR
Raipur492001blurImage

रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य के दर्शन

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 24, 2024 16:32:34
Raipur, Chhattisgarh:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां CM विष्णुदेव साय और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से शाह हेलीकॉप्टर द्वारा नवागांव के महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम, चंपारण पहुंचे और वहां महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। शाम 4.50 बजे अमित शाह नया रायपुर स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

2
Report
Raipur492001blurImage

रायपुर में गोलीबारी: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 22, 2024 09:48:22
Raipur, Chhattisgarh:

तेलीबांधा इलाके में हुई गोलीबारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर सर्विस रिंग रोड नंबर 1 पर कोयला कारोबारी कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े कारोबारी पर जान से मारने में नियत से फायरिंग हुई थी। जहां फायरिंग के बाद शूटर मौके से फरार हो गए थे। वहीं पुलिस टीम ने आरोपी शूटर की खोजबीन कर पंजाब के बठिंडा से मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया। वहीं शुटर के अन्य साथी अब भी घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मामले में अब तक पंजाब और झारखंड से 10 आरोपितों की गिरफ्तार कर सलाको के पीछे भेज चुके है।

1
Report
Raipur492001blurImage

रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा एप द्वारा 5 सटोरियों को मुंबई से किया गिरफ्तार

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 11, 2024 09:11:55
Raipur, Chhattisgarh:

रायपुर पुलिस ने महादेव सत्ता एप द्वारा ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनमें 2 रायपुर निवासी और 3 अंतरराज्यीय आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने मुंबई के जुहू तारा होटल में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से 3 मोबाइल फोन और एक थार कार जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग 16.85 लाख रुपये है। पहले रायपुर के फाफाडीह में भी एक आरोपी पर कार्रवाई की गई थी।

1
Report
Raipur492001blurImage

रायपुर में बस स्टैंड पर व्यापारी से 90 हजार की हुई लूट

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 11, 2024 06:50:36
Raipur, Chhattisgarh:

रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड पर मध्यप्रदेश जा रहे एक व्यापारी से दिनदहाड़े लूट हुई। बदमाशों ने टिकट विवाद के बाद व्यापारी को सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की और 90 हजार रुपए, मोबाइल व पर्स लूट लिया। आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर गांजा केस में फंसाने की धमकी दी। टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना पर पीड़ित ने वीडियो जारी कर जानकारी दी। घटना के समय आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

1
Report
Raipur492001blurImage

ग्रैंड विजन के मालिक गुरुचरण सिंह होरा के काले कारनामों का हुआ बड़ा खुलासा

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 11, 2024 01:29:09
Raipur, Chhattisgarh:

रायपुर में कौशल्या विहार के सेक्टर 15 A में सैकड़ों करोड़ रुपए की बेस कीमत जमीन पर अवैध कब्जा कर प्रदेश भर में ग्रैंड विजन के माध्यम से होटल कारोबारी गुरु चरण होरा ने शासन को करोड़ों रुपए की चपत लगाने का एक और ताजा षड़यंत्रकारी मामला सामने आया है।आरोप है कि होरा ने साजिश कर अपने रिश्तेदारों के नाम पर सुंदर नगर के ठीक पीछे नेशनल हाइवे से लगी एक मृत किसान की लगभग 100 करोड़ रुपए कीमत की जमीन पर कब्जा करने का खेल रचा है। लेकिन इसकी पोल खुल गई।

1
Report
Raipur492001blurImage

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 16 अगस्त से आवारा मवेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 10, 2024 07:54:58
Raipur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 16 अगस्त से आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। प्रदेश में फसल को नुकसान और सड़क दुर्घटनाओं के चलते कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 15 अगस्त तक समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। प्रदर्शन एसडीएम और कलेक्टोरेट दफ्तरों में होगा।

0
Report
Raipur492001blurImage

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कौशल्या विष्णु साय के 'सुपर सीएम' बयान पर कसा तंज

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 08, 2024 05:46:49
Raipur, Chhattisgarh:

रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या विष्णु साय का 'सुपर सीएम' बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कौशल्या विष्णु साय कहती हैं कि उन्हें प्रदेश में 'सुपर सीएम' के नाम से जाना जाता है। इसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब तक हम समझ नहीं पा रहे थे कि सरकार कौन चला रहा है लेकिन अब पता चला कि 'भौजी' यानी कौशल्या विष्णु साय ही असली सुपर सीएम हैं।

0
Report
Raipur492001blurImage

छत्तीसगढ़ में गोवंश सुरक्षा के लिए गो अभयारण्य बनाने की योजना

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 08, 2024 05:44:01
Raipur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ में गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए गोवर्धन योजना की तर्ज पर गो अभयारण्य बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के बाद विभाग कार्ययोजना बनाने में जुट गए हैं। गौ अभयारण्य की कार्ययोजना पांच विभागों द्वारा तैयार की जाएगी, जिसमें पंचायत, कृषि, पशुपालन और अन्य विभाग शामिल होंगे। गोवंशों की सुरक्षा, चारा-पानी की व्यवस्था और स्वास्थ्य देखभाल के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। मतगणना के बाद इस परियोजना की तैयारी तेज होगी और पंचायत विभाग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

0
Report
Raipur492001blurImage

रायपुर में मुख्यमंत्री की बैठक में गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व गठित करने का निर्णय

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARAug 08, 2024 05:38:08
Raipur, Chhattisgarh:

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज उनके निवास कार्यालय में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने गुरूघासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व गठित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

1
Report