Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
PREM NIRMALKAR
Raipur492007

अन्य प्रांतों से अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो लग्जरी गाड़ियाँ में 17 लाख का शराब जप्त।

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARJul 07, 2025 14:55:51
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है।MP से रायपुर लाई जा रही शराब को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया।पुलिस ने चंदनिडीह ओवरब्रिज के पास पीछा कर तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम भावेश पांडेय, सुजीत तिवारी और दीपेश भंसाली बताए गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से मध्यप्रदेश के 20 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 240 बोतलें दो लग्जरी वाहन जप्त किए है
14
comment0
Report
Raipur492001

छग में 2100करोड़ से ज्यादा शराब घोटाला में आज ACB/EOW की कोर्ट मेे 28 आबकारी अधिकारी होगे पेश।

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARJul 05, 2025 08:47:43
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आज एक बड़ी कानूनी कार्रवाई होने जा रही है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा 2100 करोड़ रुपए से अधिक के नकली होलोग्राम लगाकर बेची गई शराब से जुड़े मामले में विशेष अदालत में चालान पेश किया जाएगा। ACB/EOW की ओर से दर्ज की गई FIR में नामजद 28 आबकारी अधिकारियों को आज कोर्ट में पेश होना है। विशेष अदालत ने सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर हाज़िर होने के निर्देश दिए हैं। इन सभी अधिकारियों से EOW ने लंबी पूछताछ की थी।
1
comment0
Report
Raipur492001

रायपुर में वाटर सप्लाई की मुख्य पाइप फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर हुआ बर्बाद।

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARJul 05, 2025 07:30:47
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर रिंग रोड नंबर 1 स्थित महावीर नगर में आज सुबह हनुमान मंदिर के पास नगर निगम की मुख्य जलापूर्ति पाइप लाइन फट गई, जिससे इलाके में भारी जलजमाव की स्थिति बन गई। पाइप फटने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया और सड़क पर घंटों लंबा जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, पाइप लाइन फटने की सूचना तत्काल नगर निगम और PHE विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन मेंटेनेंस टीम घंटों बाद मौके पर पहुंची। तब तक पानी पूरे वार्ड में फ
0
comment0
Report
Raipur493441

रायपुर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा कदम, बिलासपुर में किरायेदारों पर कसा शिकंजा।

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARJun 24, 2025 12:28:39
Arang, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है। बिलासपुर जिले में वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से किराया नहीं देने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है। चाटापारा इलाके के 42 किरायेदारों को नोटिस देकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार किराया चुकाने के निर्देश दिए गए हैं। वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी किरायेदारों को अब नए किराया दर के हिसाब से भुगतान करना होगा, साथ ही पुराने बकाया किराए को चार किस्तों में पटाना होगा। बिलासपुर जिले में वक्फ बोर्ड की करोड़ों रुपये की संपत्ति है।
0
comment0
Report
Advertisement
Raipur493441

रायपुर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी: वकील निकला कातिल, पत्नी संग की किशोर पैंकरा की हत्या।

PREM NIRMALKARPREM NIRMALKARJun 24, 2025 11:54:39
Arang, Chhattisgarh:
राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक से मिली युवक की लाश के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा, निवासी रायपुर के रूप में हुई है। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है—हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पेशे से वकील अंकित उपाध्याय निकला, जिसने अपनी पत्नी शिवानी के साथ मिलकर किशोर की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोर पैंकरा और अंकित उपाध्याय के बीच पैसों का लेनदेन और एक मकान की खरीद-फरोख्त को लेकर विवाद हुआ था।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top