Back
Raipur492001blurImage

Raipur - फर्जी महामंडलेश्वर की गिरफ्तारी, राज्यपाल के लेटरपेड का दुरुपयोग

PREM NIRMALKAR
Apr 29, 2025 11:46:43
Raipur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उईके के लेटरपेड की चोरी कर फर्जी लेटर जारी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा है। आरोपी अजय रामदास को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को महामंडलेश्वर बताया और भेष बदलकर पिछले पांच साल से छिंदवाड़ा में छिपा हुआ था। आरोपी ने राज्यपाल के लेटरपेड का दुरुपयोग करते हुए कई प्रशासनिक अधिकारियों को फर्जी नोटिस भी जारी किए थे। इस पूरे मामले में 2019 में राजभवन सचिवालय की ओर से सिविल लाइन थाना, रायपुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। रायपुर पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|