Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

बालोद में क्रेटा कार के भीतर गुप्त चैम्बर, तीन करोड़ नकद गिरफ्तार

DSDanvir Sahu
Nov 13, 2025 02:34:31
Raipur, Chhattisgarh
बालोद से बड़ी और चौंकाने वाली खबर! पुलिस ने एक ऐसी क्रेटा कार पकड़ी, जिसके अंदर बना था गुप्त कक्ष और उसमें रखे थे पूरे तीन करोड़ रुपये नकद! सूत्रों से मिली पक्की जानकारी पर पुलिस ने रायपुर से नागपुर जा रही इस सफेद कार MH 04 MA 8035 का पीछा किया। ग्राम पड़कीभाठ के पास कार को रोका गया और जांच में सामने आया यह हैरान कर देने वाला राज। ड्राइवर सीट के नीचे बने सीक्रेट चैम्बर को जब खोला गया, तो भीतर से नोटों के बंडल निकलने लगे। पुलिस ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और गवाहों की मौजूदगी में पूरी रकम गिनी — कुल करीब तीन करोड़ रुपये, और बारह लाख की गाड़ी। लेकिन सबसे बड़ी बात जो गिरफ्तार हुए हैं वो बिचौलिए निकले उन्हें बस लोकेशन देकर गाड़ी यहां से वहां करने बोला गया था अब तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। दो आरोपी हिरासत में हैं गुजरात का अलपेश पटेल और महाराष्ट्र का अशोक गाड़गे। नकदी की गिनती SBI अधिकारियों की मौजूदगी में हुई, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई। अब सवाल ये… तीन करोड़ की ये रकम आखिर कहां से आई और कहां जा रही थी? इसका जवाब तलाशने में जुट गई है पुलिस और आयकर विभाग।
142
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 13, 2025 04:10:35
Madhubani, Bihar:MURDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में अपराधियों ने युवक मदन यादव की गोली मारकर की हत्या।घटना खजौली थाना के महुआ एकडारा गांव की है।परिजनों की माने तो देर रात तीन अपराधी घर में घुसकर लूटपाट कर रहा था तभी घर मे सोए दम्पति जग गये।गृहस्वामी मदन यादव ने एक अपराधी को दबोच लिया तभी अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग किया।गोली लगने से गृहस्वामी वहीं ढेर हो गए।अपराधी भागने लगा घर के लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया।फायरिंग की आवाज पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुक्की गांव निवासी दिव्यांशु पासवान के तौर पर हुई है।पुलिस ने पिस्तौल और बाइक बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गई है।दो अपराधी फरार हो गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 13, 2025 04:09:00
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। नाबालिक के अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में दोषी आरोपी को पोक्सो कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्र ने 20 साल का कठोर कारावास और 59 हजार के जुर्माने से दंडित किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक धर्मवीर सिंह कानावत ने बताया कि 31 जुलाई 2024 को प्रार्थी ने फुलिया कला थाने पर रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि उसके घर पर घोड़ी को ट्रेंड करने के लिए एक व्यक्ति योगेश उर्फ नारायण पुत्र सोहनलाल दमानी निवासी रायपुर आता था, इसलिए वह पूरे परिवार से परिचित था। वह प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को बहला फैसला कर अपहरण कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता की तलाश कर दस्तियाब किया तो पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नारायण ने घोड़ी को ट्रेंड करने का काम किया तब वह 15-20 दिन उनके घर पर ही रहा, इस दौरान इंस्टाग्राम पर उन दोनों की दोस्ती हो गई और फिर वह शादी का झांसा देने लगा। 30 जुलाई 2024 की रात वह उसे बहला फैसला कर गोगुंदा क्षेत्र में ले गया और 17-18 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा परिजनों को सौंप दिया। आरोपी नारायण को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। कोर्ट ने ट्रायल के बाद 29 दस्तावेज व 14 गवाह के आधार पर आरोपी नारायण को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास और 59 हजार के जमाने से दंडित किया है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 13, 2025 04:08:22
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले के देलवाड़ा ब्लॉक की कैलाशपुरी सड़क पर पड़े गड्ढे. यह सड़क कभी राजनेताओं और फिल्म कलाकारों की यात्रा का मुख्य मार्ग हुआ करती थी. आज बदहाली के दौर से गुजर रही है. वर्षों से मरम्मत की मांग कर रहे स्थानीय लोगों को किया जा रहा नजरअंदाज. राजसमंद। राजसमंद जिले के देलवाड़ा ब्लॉक की कैलाशपुरी सड़क जो कभी राजनेताओं और फिल्म कलाकारों की यात्रा का मुख्य मार्ग हुआ करती थी, आज बदहाली के दौर से गुजर रही है। वर्षों से मरम्मत की मांग कर रहे स्थानीय लोगों की आवाज़ अब तक अनसुनी बनी हुई है। बता दें कि देलवाड़ा ब्लॉक जहां तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, पुलिस थाना और क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है। इन सभी से जुड़ने वाला मुख्य मार्ग कैलाशपुरी सड़क आज भी अपने हालातों को लेकर मजबूर है.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 13, 2025 04:08:09
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद आसींद। उपखंड क्षेत्र आसींद की लाछुड़ा पंचायत मुख्यालय के छापरिया खेड़ा गांव मैं चंबल परियोजना का पेयजल नसीब नहीं हो रहा है ग्रामीण महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है पेयजल के लिए सीता देवी लोहार समती देवी गुर्जर ने बताया कि लाछुड़ा पंचायत मुख्यालय से सप्लाई होने वाला पेयजल 6 दिन में एक बार आता है वह भी कुछ घंटे में पेयजल सप्लाई बंद हो जाती जिससे घरों में पेयजल की पूर्ति बराबर नहीं हो रही है वहीं प्रियंका देवी वैष्णव ने बताया कि मवेशियों को पिलाने के लिए भी पानी की प्याऊ रीति पड़ी हुई है गांव में पेयजल की लगी हुई टंकी 4 वर्षों से नकारा साबित हो रही है ग्रामीण महिलाओं ने मांग की है कि चंबल परियोजना की पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से की जाए ताकि महिलाओं को पेयजल की समस्या लिए सामना नहीं करना पड़े गांव में हेड पंप भी नहीं है ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत प्रशासन से मांग की है कि गांव में हेड पंप लगवाया जाए एक चंबल परियोजना की पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से की जाए।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 13, 2025 04:07:51
Nawada, Bihar:नवादा जिले में एक मुखिया प्रतिनिधि को ग्रामीणों को डरा-धमकाकर एक विशेष पार्टी को वोट देने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें आरोपी अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीणों से मारपीट करते और उन्हें धमकाते हुए दिख रहा था। रोह थाना को 12 नवंबर 2025 को इस संबंध में सूचना मिली थी। इसके बाद एक पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, रोह थाना में  प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। पुलिस ने जांच के दौरान वायरल वीडियो का सत्यापन किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ में घटना की सत्यता सामने आई। आरोपी की पहचान मरूई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयकरण यादव के रूप में हुई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त जयकरण यादव को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जयकरण यादव, पिता स्वर्गीय जगदीश यादव, निवासी सुंदुरा, थाना रोह, जिला नवादा के रूप में हुई है। उसका आपराधिक इतिहास भी है, पुलिस उसके अन्य दर्ज कांडों का भी पता लगा रही है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 13, 2025 04:07:37
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। नाबालिक के अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में दोषी आरोपी को पोक्सो कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्र ने 20 साल का कठोर कारावास और 59 हजार के जुर्माने से दंडित किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक धर्मवीर सिंह कानावत ने बताया कि 31 जुलाई 2024 को प्रार्थी ने फुलिया कला थाने पर रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि उसके घर पर घोड़ी को ट्रेंड करने के लिए एक व्यक्ति योगेश उर्फ नारायण पुत्र सोहनलाल दमानी निवासी रायपुर आता था, इसलिए वह पूरे परिवार से परिचित था। वह प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को बहला फैसला कर अपहरण कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता की तलाश कर दस्तियाब किया तो पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नारायण ने घोड़ी को ट्रेंड करने का काम किया तब वह 15-20 दिन उनके घर पर ही रहा, इस दौरान इंस्टाग्राम पर उन दोनों की दोस्ती हो गई और फिर वह शादी का झांसा देने लगा। 30 जुलाई 2024 की रात वह उसे बहला फैसला कर गोगुंदा क्षेत्र में ले गया और 17-18 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा परिजनों को सौंप दिया। आरोपी नारायण को गिरफ्तार कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। कोर्ट ने ट्रायल के बाद 29 दस्तावेज व 14 गवाह के आधार पर आरोपी नारायण को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास और 59 हजार के जमाने से दंडित किया है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 13, 2025 04:07:09
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 13, 2025 04:06:50
Bhilwara, Rajasthan:आसींद जिले के लाछुड़ा पंचायत मुख्यालय के छापरिया खेड़ा गांव में चंबल परियोजना का पेयजल नहीं मिल रहा है. ग्रामीण महिलाएं दर-दर भटकती हैं. सीता देवी लोहार और समती देवी गुर्जर ने बताया कि लाछुड़ा पंचायत से सप्लाई छह दिन में एक बार आता है, वह भी कुछ घंटे में बंद हो जाता है, जिससे घरों में पेयजल की पूर्ति नहीं हो रही. प्रियंका देवी वैष्णव ने बताया कि मवेशियों के लिए भी पानी की प्याऊ चाहिए. गांव में पेयजल टंकी चार वर्षों से दोषपूर्ण है. ग्रामीण महिलाएं मांग करती हैं कि चंबल परियोजना की पेयजल सप्लाई सुचारू हो ताकि महिलाओं को पेयजल समस्या न हो. गांव में हेड पंप भी नहीं है; पंचायत प्रशासन से मांग है कि हेड पंप लगवाया जाए और पेयजल सप्लाई सुचारू हो.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 13, 2025 04:05:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन की धरती पर साधना और सनातन की अनेक परंपराएँ जीवंत हैं लेकिन इनमें से एक परंपरा आज भी आश्चर्य और श्रद्धा दोनों का प्रतीक है। हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसे साधु से - संत रामेश्वर दास जी महाराज, स्थानीय आखड़ा परिषद के अध्यक्ष हैं जिनकी जटा 13 फीट लंबी है और वजन करीब 10 किलो! ये केवल बाल नहीं, बल्कि एक आस्था और तपस्या की प्रतीक जटा है। यह कोई साधारण बाल नहीं — यह सालों की तपस्या का प्रतीक है। 1971 में साधु बने, और तब से आज तक जटा नहीं उतारी। हर लट, हर बाल उनकी साधना की कहानी कहता है। हर आठवें दिन यह जटा धोई जाती है — काली मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से। साधुजी बताते हैं, एक बार धोने में करीब 12 किलो मिट्टी लगती है। ना कोई सलून, ना कोई शैंपू — केवल मिट्टी और भक्ति। हम जटा को मिट्टी से ही धोते हैं। मोटर का पंप चलाते हैं, खुद ही साफ करते हैं। इसे सूखने में तीन-चार दिन लगते हैं… और सिर पर हमेशा 10 किलो का भार रहता है। 13 फीट लंबी यह जटा — अब साधु समाज में सम्मान का प्रतीक बन चुकी है। तिलक, माला, और पंचकेशी वेश इनसे ही साधु की पहचान होती है। साधुजी कहते हैं जटा, झूठ, तिलक और छाप ये साधु की गरिमा हैं। पंचकेशी रखना ही साधु की मर्यादा है。 साधुजी के पास बालों की देखभाल का अपना पारंपरिक विज्ञान भी है वो कहते हैं,अगर आम आदमी भी बाल मजबूत रखना चाहता है, तो आंवला, रीठा और शिकाकाई बराबर लेकर पानी में घोलो, सिर धो लो — बाल कभी नहीं झड़ेंगे。 शैंपू से दूरी, प्रकृति से नजदीकी यही उनका संदेश है। कभी इनकी दाढ़ी भी 12 फीट लंबी हुआ करती थी पर एक हादसे में टूट गई। अब भी वे मुस्कुराते हैं, कहते हैं वो भी तपस्या का ही हिस्सा था。 बालों की यह जटा अब केवल रूप या रिकॉर्ड नहीं यह है आस्था की डोर, जो साधुजी को प्रकृति और परमात्मा से जोड़े रखती है। 13 फीट की जटा, सालों की साधना यही है उज्जैन की अनोखी विरासत, जहाँ साधु की जटा में बसा है भक्ति और विज्ञान दोनों का संगम।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 13, 2025 04:04:45
Chandigarh, Chandigarh:दिनांक: 13 नवम्बर 2025। हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्यव्यापी अभियान “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” लगातार उल्लेखनीय सफलता की नई कहानियाँ लिख रहा है। इस मिशन का उद्देश्य है—गंभीर अपराधों में वांछित, फरार, इनामी और आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना। 11 नवम्बर 2025 तक की कार्रवाई में कुल 1631 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 319 कुख्यात और अंतरराज्यीय अपराधी शामिल हैं। ऑपरेशन की रणनीति और प्रभाव यह मिशन न केवल राज्य में अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर रहा है, बल्कि पुलिस की सटीक खुफिया कार्रवाई, त्वरित समन्वय और तकनीकी दक्षता का भी प्रतीक बन गया है। हरियाणा के विभिन्न जिलों—अम्बाला, पलवल, सिरसा (डबवाली) और यमुनानगर—में हाल ही में की गई पुलिस कार्रवाइयाँ इस मुहिम की व्यापक सफलता को दर्शाती हैं। जिला अम्बाला की बड़ी कार्रवाई अम्बाला पुलिस ने अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के चार सक्रिय सदस्यों—मुख्य सरगना गुलाम अब्बास उर्फ रिहाना रजवी, मोहम्मद खान, अकबर मियां शेख और असदुल्ला खान उर्फ कालिया—को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देशभर में 105 से अधिक सोना और हीरे की चोरी व ठगी की वारदातों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और वारदात में प्रयुक्त दो एक्टिवा बरामद की हैं, जो इस नेटवर्क की सक्रियता और फैलाव को उजागर करता है। डबवाली पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार डबवाली पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब सवा करोड़ रुपये मूल्य की 256.13 ग्राम हेरोइन सहित तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नशा मुक्त हरियाणा के लक्ष्य को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले पहले से दर्ज हैं। यमुनानगर में काला राणा गैंग पर शिकंजा जिला अपराध शाखा-2, यमुनानगर ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात काला राणा गैंग से जुड़े दो अपराधियों—मनीष सिंगारी उर्फ मन्नू और तरुण सिंगारी उर्फ तन्नू—को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हत्या के प्रयास, रंगदारी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित थे। यह गिरफ्तारी न केवल गैंग की सक्रियता पर विराम है, बल्कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की तत्परता को भी दर्शाती है। पलवल में इनामी आरोपिे गिरफ्तार पलवल पुलिस ने एसटीएफ इकाई के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में फरार 5000 रुपये के इनामी आरोपी चंद्रभान को जिला जींद के नरवाना से गिरफ्तार किया। फरवरी 2024 में हुई हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी रविंद्र और उसकी पत्नी कांती को पहले ही जेल भेजा जा चुका था। फरार चालक चंद्रभान की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का महत्वपूर्ण अध्याय पूरा हुआ। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीजीपी हरियाणा का संदेश डीजीपी हरियाणा श्री ओ.पी. सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” हरियाणा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का sशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अपराध चाहे नशा तस्करी, हत्या, ठगी, रंगदारी या साइबर अपराध का हो—हर अपराधी को कानून के शिकंजे में लाना हरियाणा पुलिस का लक्ष्य है। यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक राज्य में अपराधमुक्त वातावरण स्थापित नहीं हो जाता।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 13, 2025 04:04:08
Narayanpur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से मुक्त कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष का 15वां पुलिस बेस कैम्प घने जंगलों और चारों ओर पहाड़ियों से घिरे गाँव तोके में स्थापित किया गया है। यह इलाका लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है, जहाँ कभी नक्सली शीर्ष नेता अपने कैम्प लगाकर रणनीतियाँ तैयार किया करते थे। लेकिन अब यहाँ पुलिस बल की मौजूदगी से न केवल नक्सली आतंक पर लगाम लगने की उम्मीद है, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के मन में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत हो रही है। वी. ओ. 01 - जी मीडिया की टीम ने मोटरसाइकिल से घने जंगलों और दुर्गम रास्तों को पार कर तोके गाँव तक पहुंचकर इस नए पुलिस बेस कैम्प का जायजा लिया। कैम्प के उद्घाटन के साथ ही ग्रामीणों की सुविधा के लिए बी.एस.एफ. के जवानों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें कई लोगों में मलेरिया, एनीमिया और कुपोषण जैसी समस्याएं पाई गई। इनका तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया है और आगे नियमित स्वास्थ्य जांच की भी योजना बनाई जा रही है। वहीं, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अब गाँव तक पहुँचने वाले मार्ग के निर्माण कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पहाड़ों को चीरते हुए बन रही यह सड़क गाँव को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। अब तक जो क्षेत्र संपर्कविहीन और सरकारी योजनाओं से वंचित था, वहाँ अब विकास की किरण पहुँचने लगी है। पीटीसी 01 कैम्प को लेकर पीटीसी 02 स्वास्थ शिविर को लेकर वी. ओ. 02 गाँव के लोगों ने बताया कि पहले नक्सलियों के भय से वे न तो रात को चैन की नींद सो पाते थे और न ही अपने बच्चों को स्कूल भेज पाते थे। लेकिन अब पुलिस कैम्प खुलने के बाद उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिला है। ग्रामीणों ने कैम्प खोलने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने की माँग भी रखी है। स्वास्थ शिविर मे आये डॉक्टर ने कहा कि गाँव के ग्रामीणों का स्वास्थ परिक्षण किया गया है जिसमे मलेरिया, एनीमिया, बुखार और बच्चों मे कुपोषण के लक्षण पाए गए है जिन्हे बेहत्तर स्वास्थ सुविधा अब मार्ग बन जाने से मिल पाएगा पहले रास्ता नहीं होने के कारण पूरी टीम गाँव तक पहुँच नहीं पाते थे लेकिन अब ये दिक्क़ते नहीं आएँगी और ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ लाभ मिलेगा बाइट 01 ग्रामीण बाइट 02 डॉक्टर जुर्री, बी. एम. ओ. ओरछा वी. ओ. 03 पुलिस अधीक्षक राबिंसन गुड़िया का कहना है कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम और संवेदनशील इलाकों में लगातार नए बेस कैम्प खोले जा रहे हैं ताकि नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। उनका उद्देश्य केवल सुरक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि विकास की मुख्यधारा से इन क्षेत्रों को जोड़ना भी है। तोके गाँव में पुलिस बेस कैम्प की स्थापना न केवल एक सुरक्षा उपलब्धि है, बल्कि यह इस बात का संकेत भी है कि अबूझमाड़ के कठिन इलाकों में शांति और विकास की नई सुबह उगने लगी है। ग्रामीणों की मुस्कान और जवानों के हौसले से यह स्पष्ट है कि अबूझमाड़ धीरे-धीरे नक्सल भय से मुक्त होकर नए जीवन की ओर कदम बढ़ा रहा है। बाइट 03 राबिंसन गुड़िया, पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top