Back
रायपुर में ई-बस योजना में तेजी, 100 इलेक्ट्रिक बसें जल्द शुरू
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 14, 2025 04:16:55
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर में प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत 100 इलेक्ट्रिक बसें जल्द शुरू होंगी। 15 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी घोषणा हुई थी। केंद्रीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवि चौधरी ने हीरापुर में बस डिपो के लिए चिन्हित जमीन का निरीक्षण कर सिविल वर्क में तेजी लाने के निर्देश दिए। रूट सर्वे के लिए एजेंसी नियुक्त की गई है, जो आबादी और आवाजाही के आधार पर रूट तय करेगी। अहमदाबाद की एजेंसी बस संचालन करेगी। राज्य शासन को आरबीआई को भुगतान गारंटी पत्र देना होगा। डिपो निर्माण पर 12 करोड़ रुपये खर्च होंग
10
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब में अदिती फिल्म ओटीटी पर प्रसारित की गई और उसका पोस्टर जारी किया गया,पोस्टर जारी करते हुए उद्योगपति मुख्य अतिथी विजय कपूर ने कहा ऐसी फिल्में आज के दौर में बनना बहुत आवश्यक है,,ऐसी फिल्मों से प्रेणना मिलती है और परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है,
प्रेसवार्ता में फिल्म के डायरेक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश ऐसी फिल्म बनाना है कि समाज को एक सन्देश हो, यह एक हर उस महिला की कहानी है जो घर के साथ साथ वर्किगं भी होती है और उन्हें ऑफिस से लेकर घर तक किन किन हालातों का सामना करना पडता है,गौरव वर्मा ने बताया की इस फ़िल्म में कानपुर से 75 प्रतिशत कालाकारों को मौका दिया गया है ।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 10:07:00Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
प्रदेश सरकार द्वारा अपने अफसरों के माध्यम से मंदिरों से लगी जमीनों की नीलामी को लेकर महंत एवं पुजारी एकजुट हो गए हैं। जिले भर के पुजारियों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और घंटी बजाकर प्रशासन को जगाने का काम किया। यहां धरने पर बैठे पुजारियों का आरोप है कि सरकार सालों से मंदिर पेटे में दर्ज जमीनों को अब नीलाम करके राजस्व जुटाना चाहती है। जबकि मंदिर के पुजारी सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। उनके पास इन जमीनों के माध्यम से लोक कल्याण की भूमिका निभाई जाती रही है। लेकिन अब सरकार भले ही हिंदू धर्म रक्षा के नाम पर अपनी वाहवाही कर रही हो लेकिन असल में सरकार हिंदू विरोधी हो गई है। यही कारण है कि सरकार वर्षों से मंदिर पेटे में दर्ज जमीनों को अब खुर्दबुर्द करना चाहती है। जबकि गौचर की जमीन को सरकार ने प्रभावशाली लोगों के नाम कर दिया है। इन महंत और पुजारियों का यह भी आरोप है कि जो जनप्रतिनिधि कल तक फाके काटते थे वह अब सैकड़ो बीघा जमीन के मालिक हैं। सबसे पहले सरकार को अपने इन जन प्रतिनिधियों की जमीनों को एक्वायर कर उसे नीलाम करना चाहिए ।उसके बाद मंदिर की तरफ रुख करना चाहिए।
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 14, 2025 10:06:49Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर, ब्रेकिंग...
एंकर - आज सावन का प्रथम सोमवार का दिन है। और सावन सोमवार के प्रथम दिन कांकेर जिले के ग्राम रामपुर जुनवानी में शिवपुराण के दौरान शिवलिंग में नाग देवता प्रकट हो गए। जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने इसे शुभ बताया। लोगों ने कहा सावन मास के प्रथम दिवस पर नाग देवता का प्रकट होना शुभ संकेत है। नाग के प्रकट होने का वीडियो जमकर कांकेर में वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 14, 2025 10:06:40Khargone, Madhya Pradesh:
खरगोन - शासकीय आदिवासी कन्या आवासीय छात्रावास आभापुरी की बालिकाओं का हंगामा
छात्रावास की भोजन व्यवस्था पर उठा रही है सवाल
छात्रावास की बालिकाओं तथा पालकों में नाराज़गी
पैदल ही कलेक्टर से मिलने निकली छात्राऐं
छात्रावास की छात्राओं का आरोप नियमित मिलने वाला भोजन नहीं गुणवत्ता पूर्व
झिरन्या विकास खंड के शासकीय आदिवासी कन्या आवासीय छात्रावास का मामला
VISUAL -1&2&3..
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 10:06:32Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
डबरा में पिछले 3 घंटे से कांग्रेस के विधायक सड़क पर धान रोप कर कर रहे विरोध प्रदर्शन
3 घंटे चले धरने के बाद पहुंचे SDM और CMO व्यवस्था बनाने और सफाई कराने का दिया आश्वासन समाप्त हुआ विधायक सुरेश राजे का धरना प्रदर्शन।
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 14, 2025 10:02:02Bhagalpur, Bihar:
एंकर- सावन के पावन महीने में देश के अलग-अलग राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं। जहां उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर जल लेकर बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं। असम के तिनसुकिया से पहुंचे हुए 51 श्रद्धालुओं की एक टीम ने कांवरिया पथ पर माहौल बना दिया। ग्रुप में नव शक्तियां यानी 9 की संख्या में महिलाएं समेत 51 श्रद्धालु शामिल थे जो घूमते नाचते हुए अन्य कांवरियों को झूमते हुए बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके ग्रुप में असम व बिहार के भी लोग हैं जो असम में रहते हैं असम का तिनसुकिया मिनी बिहार है। जहां लोग मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनमें से कई लोग ऐसे हैं जो 35 से 40 वर्षों से बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा है । जायजा लिया संवाददाता अश्वनी ने
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर
Byte to byte- श्रद्धालु
7
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 14, 2025 10:01:22Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा
बिजौलिया में लापरवाही बनी हादसे का कारण
बिजौलिया में बारिश का कहर जारी
नदी पार करते दो युवक बहे, रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बचाया
मालीपुरा पुलिया पलकी नदी में बहे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
नीरज पिता नंद सिंह जाति दरोगा उम्र 39 साल बिजोलिया और कैलाश पिता मांगीलाल दरोगा उम्र 45 वर्ष निवासी बिजोलिया बताए जा रहे
बिजौलिया में आफत बन के बरसे मेघ
4
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 14, 2025 10:01:16Ranchi, Jharkhand:
रिम्स निदेशक को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी शो कॉज को झारखंड हाई कोर्ट में दी गई चुनौती। मामले की आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई । सुनवाई में अदालत ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया । मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद निर्धारित की गई। तब तक रिम्स निदेशक पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी ।
रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार की ओर से अधिवक्ता कौशिक सारखिल ने पक्ष रखा और उन्होंने बताया कि यह याचिका शो कॉज के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि शो कॉज नोटिस जूरिडिक्शन के खिलाफ है। शो कॉज जारी करने के लिए शशि परिषद की बैठक बुलाई जानी चाहिए थी। लेकिन इस आर्डर में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है। वही इस ऑर्डर में राज्य सरकार का भी अनुमोदन होना चाहिए था जो कि नहीं लिया गया है। कोर्ट ने राज सरकार को अगली सुनवाई में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है । तब तक रिम्स निदेशक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है ।
बाइट//कौशिक सारखिल,अधिवक्ता
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 14, 2025 10:00:46Damoh, Madhya Pradesh:
तीन महीने पहले हुई थी शादी, मायके आई नव विवाहिता को सांप ने काटा, हुई मौत...
एंकर/ दमोह जिले के तारादेही थानां क्षेत्र से एक हादसा सामने आया है जब एक नवविवाहिता को सांप ने काटा और महिला की जान चली गई। तारादेही के हर्रई की रानू आदिवासी की शादी तीन महीने पहले नरसिंहपुर में हुई थी और कुछ दिन पहले ही वो अपने मायके आई थी , रात में रानू आराम से पलंग पर सो रही थी कि इसे जहरीले सांप ने काट लिया, जहर इतना तेज था कि कुछ ही देर में महिला की हालत बिगड़ गई। रानू के परिजन उसे लेकर तेंदुखेड़ा के सिविल अस्पताल आये लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी। डाक्टर के मुताबिक सांप का जहर काफी तेज महिला के शरीर मे फैल गया जिस वजह से वो ज्यादा देर ज़िंदा नही रह पाई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।
बाईट- कम्मू ( मृतिका के पिता)
बाईट- डॉ अशोक बरोनिया ( चिकित्सक सिविल अस्पताल तेंदुखेड़ा दमोह)
0
Share
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 14, 2025 10:00:39Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - पुतला दहन करने पहुँची एनएसयूआई, पुलिस से हुई झूमाझटकी
एंकर...... सोमवार को एनएसयूआई ने बिलासपुर परीक्षा घोटाला, स्कूलों में किताब वितरण और फीस के मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम रखा.... यह कार्यक्रम कांग्रेस राजीव भवन से शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ता पुतला दहन की तैयारी में जुटे, वहां पुलिस पहुँच गई.... इसी बीच राजीव भवन परिसर में पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी और खींचतान शुरू हो गई..... एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुतला जलाने से पहले ही पुलिस ने रुकावट डाली, इसलिए वे आक्रोशित होकर कोतवाली थाना पहुँच गए और वहाँ प्रदर्शन शुरू कर दिया.... पुलिस ने स्थिति संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को थाना परिसर से हटाया..... इस दौरान हल्की झूमाझटकी भी हुई जिससे माहौल गरमा गया.... फिलहाल मामला शांत है।
बाईट - राजा देवांगन जिलाध्यक्ष एनएसयुआई धमतरी
बाईट - मोनिका मरावी डीएसपी धमतरी
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 14, 2025 10:00:31Ratlam, Madhya Pradesh:
चंदारशेखर SOLANKI/रतलाम
रतलाम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इंदौर इनकम टैक्स की टीम ने रतलाम की बैंक कॉलोनी में निवासरत सुरेश गुप्ता के घर पर छापामार कार्रवाई की है। सुरेश गुप्ता खुद एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बताए जा रहे हैं। टीम द्वारा घर में दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। कार्रवाई किस शिकायत के आधार पर की गई है, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आईटी की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है और आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इलाके में इस कार्रवाई को लेकर हलचल और चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि इनकम टैक्स विभाग या संबंधित अधिकारी की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। मामले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
रतलाम
chnadrshekhar सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 14, 2025 10:00:24Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।
रेलवे बस स्टैंड पर आग का गोला बनी सरकारी बस,मचा हड़कंप
बस स्टैंड में धूं धूं कर जली सरकारी बस.
राप्ती नगर बस डिपो की बस हुई आगलगी की शिकार
बस स्टैंड में बस को जलती देख परिसर में मची अफरा तफरी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया आग से कोई भी जनहानि नही हुई।
डीजल लीक होने के कारण आग लगने की आशंका।
गोरखपुर के रेलवे रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड का मामला।
बाईट: लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी।
0
Share
Report
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र में मड़ौली गांव में स्थित तालाब में जल निकासी न होने से तालाब का दूषित पानी लोगों के घरों में घुस गया है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। भ्योखर गांव में स्थित तालाब में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला खरपतवार से पटा पड़ा है। पिछली दिनों हुई बारिश की वजह से बरसात का पानी तालाब में जमा हो गया है। जिसकी वजह से तालाब के पानी की निकासी न होने से गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
3
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
नैमिषारण्य तीर्थ में सोमवार को भोलेनाथ के प्रिय श्रावण मास के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने सुबह 4 बजे से पहले ही तीर्थ के प्राचीन शिवालयों बाबा भूतेश्वर नाथ , काशी विश्वनाथ , देवदेवेश्वर नाथ , सिद्धेश्वरनाथ , महामृत्युंजय, रुद्रावर्त आदि में अपने आराध्य भोलेनाथ पर जल अर्पण के साथ गाय के दूध , भंग , धतूरा , बेलपत्र , मन्दारपुष्प आदि शिवप्रिय पूजन सामग्रियों से विधिविधान सहित पूजन किया से आपने आराध्य को प्रसन्न करने का क्रम शुरू कर किया था जो देर शाम तक चलता रहा , इस मौके पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने तीर्थ स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक , जलाभिषेक आदि अनुष्ठानों के माध्यम से पूजा पाठ किया।
3
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 14, 2025 09:38:09Ambala, Haryana:
एंकर- अंबाला शहर में चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर किए जाने की मांग उठी है। मीट की दुकानों को शहर से बाहर निकालने की आवाज़ गौरक्षा दल के सदस्यों ने उठाई है। इसके लिए गौरक्षा दल के सदस्यों ने एक ज्ञापन नगर निगम के AMC को सौंपा है। जिस पर अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेने की बात कही है।
वीओ- अंबाला शहर में चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर किये जाने का मुद्दा उठा है। आज गौरक्षा दल के सदस्यों ने नगर निगम में अधिकारियों को ज्ञापन देकर यह मांग की है। गौरक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि शहर में जगह जगह चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर एक जगह शिफ्ट किया जाए। गौरक्षा दलों द्वारा उठाई गई मांग को लेकर निगम अधिकारी भी गंभीर दिखाई दिए। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले पर तुरंत टीम गठित कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट- मोनू चावला, गौरक्षा दल सदस्य
बाईट- दीपक सूरा, AMC नगर निगम
3
Share
Report