Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar Kanker494776

छत्तीसगढ़ में माता-पिता ने ली बेटे की जान

Aug 18, 2024 02:07:49
Pakhanjur, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 15 अगस्त को ली गई जान का मामला सुलझ गया है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के माता-पिता ने उसकी जान ली थी। मृतक नशे का आदी था और घरवालों से झगड़ता था। सुधार के प्रयास विफल रहने पर माता-पिता ने उसकी जान लेने का निर्णय लिया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UJUmesh Jadhav
Oct 09, 2025 03:36:18
Thane, Maharashtra:फी न भरल्यामुळे विद्यार्थ्याला परिक्षेला बसवण्यात आले जमिनीवर... सलाहुद्दीन आयुबी मेमोरियल स्कूलचे लज्जास्पद कृत्य.... पालकांनी केला मुख्याध्यापक आणि शिक्षकाविरुद्ध गुन्हा दाखल. भिवंडीमध्ये मानवतेला आणि शिक्षणाच्या प्रतिष्ठेला कलंक लावणारी घटना उघडकीस आली आहे. शहरातील प्रसिद्ध सलाहुद्दीन आयुबी मेमोरियल इंग्लिश अँड उर्दू स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेजच्या मुख्याध्यापक आणि शिक्षकाविरुद्ध पोलिसांनी गुन्हा दाखल केला आहे. शुल्क न भरल्यामुळे दहावीच्या एका विद्यार्थ्याला इतर विद्यार्थ्यांपासून बेंचवर न बसवता वेगळे जमिनीवर बसवण्यात आले असा पालकांचा आरोप आहे, तर त्याला परीक्षेसाठी जमिनीवर बसण्यास भाग पाडण्यात आले. विद्यार्थ्याच्या पालकांनी हे अपमानास्पद कृत्यं पाहिले तेव्हा ते संतापले आणि त्यांनी थेट शांती नगर पोलिस ठाण्यात तक्रार दाखल केली. शाळा प्रशासनाने एका निष्पाप विद्यार्थ्याच्या स्वाभिमानाचे आणि अधिकारांचे उघडपणे उल्लंघन केले आहे, ज्यामुळे त्यांच्या मुलाला नैराश्याचा सामना करावा लागला आहे, असा आरोप कुटुंबीयांनी केला आहे. या घटनेमुळे संपूर्ण भिवंदी परिसरात संतापाची लाट उसळली आहे. स्थानिक नागरिक आणि सामाजिक संघटनांनी शाळा व्यवस्थापनाच्या या अमानुष वृत्तीचा तीव्र निषेध केला आहे. लोक असा प्रश्न उपस्थित करत आहेत की, "फी न भरणे म्हणजे मुलाचा अपमान करणे आहे का? हे शिक्षणाचे मंदिर आहे का?" जेव्हा माध्यमांनी शाळेच्या मुख्याध्यापक आणि व्यवस्थापनाशी संपर्क साधण्याचा प्रयत्न केला तेव्हा त्यांना प्रथम तासन्तास वाट पाहावी लागली आणि नंतर त्यांचे फोन बंद केले गेले. या वृत्तीमुळे शाळा व्यवस्थापनाची असंवेदनशीलता आणखी उघड होते. या घटनेमुळे असा प्रश्न उद्भवतो की, "शिक्षण केंद्रे" असल्याचा दावा करणाऱ्या संस्था जर मुलांच्या स्वाभिमानाला पायदळी तुडवतील तर समाज काय शिकेल? सध्या पोलिसांनी मुख्याध्यापक आणि संबंधित शिक्षका विरुद्ध गुन्हा दाखल करत चौकशी सुरू केली आहे. स्थानिक नागरिकांची मागणी आहे की अशा शाळांविरुद्ध कठोर कारवाई करावी जेणे करून भविष्यात कोणतीही शैक्षणिक संस्था शुल्काच्या नावाखाली निष्पाद मुलांच्या प्रतिष्ठेशी तडजोड करण्याचे धाडस करणार नाही. बाइएट- १- विनायक गायकवाड, वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक, शांती नगर पोलिस स्टेशन बाइएट- २- फैज खान, पीडित विद्यार्थ्याचे वडील बाईट-३ कांबळे, सामाजिक कार्यकर्ते
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:35:58
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज के मिश्री बाजार पहुँची ATS की टीम ATS की घटना स्थल की जांच पड़ताल घटना स्थल की बारीकी से की जा रही जांच ATC विस्फोटक से जुड़े हुए चीजो का लिया जांच के लिया कानपुर कानपुर में ब्लास्ट वाली जगह पर सैकड़ो की संख्या में दुकानों में निकले पटाखे बारूद की ढेर पर मिश्री बाजार पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया कानपुर मूलगंज ब्लास्ट की घटना में घायल जुबीन की माँ ने घटना की बताई आप बीती जुबीन की माँ ने बताया कि वो छावनी की रहने वाली है बेटा मूलगंज विसात खाने में एक दुकान में काम कर रहा था अचानक ब्लास्ट हुआ कुछ समझ नही आया क्या हुआ उनका इकलौता बेटा घायल हो गया जुबीन के चेहरे और जबड़े में चोट आई है घटना में घायल मोहम्मद मुरसलीन की माँ ने बताया कि बेटे के दोनों पैर और हाथ और पैर इंजर्ड हुआ है मोहम्मद मुरसलीन वही एक दुकान में काम कर रहा था तभी वह किसी काम से निकला और ब्लास्ट हुआ और ये घायल हो गए बाइट-घायल जुबीन की माँ
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:35:41
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:35:16
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार में ब्लास्ट का मामला मिश्री बाजार में दो स्कूटी में हुआ था ब्लास्ट ब्लास्ट में आठ लोग हुए घायल, घायलों में एक महिला भी शामिल इनके मामूली घायल दो लोग को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया चार लोग इनकी हालत ज्यादा गंभीर है उनको लखनऊ PGI भेज दिया गया है इनके घायल जुबीन ,और मोहम्मद मुरसलीन का कानपुर के हैलेट अस्पताल में चल रहा है इलाज धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज 500 मीटर तक गई。 धमाके की सूचना पर फॉरेंसिक STF लोकल ATS के साथ लोकल एजेंसियां मामले की जांच पड़ताल में जुट गई कि ब्लास्ट की वजह क्या है वही देर रात दो बजे के बाद LUCKNOW ATS मौके पहुँचकर जांच पड़ताल की मौके से विस्फोटक पटाको के सैम्पल को जांच के लिए साथ ले गए फिलहाल जॉइंट पुलिस कमिश्नर का कहना है कि धमाके की वजह पटाका है घटना के बाद पुलिस ने मिश्री बाजार में सघन अभियान चलाया तो जिस जगह धमाका हुआ था वहाँ और उसके सामने के अलावा कई दुकानों में अवैध पटाका बरामद हुआ है घटना स्थल पर पूरी रात पुलिस तैनात रही वही पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है इनमें कई दुकानदार शामिल है
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 03:34:54
New Delhi, Delhi:स्वदेशी समानो क़ो बढ़ावा देने के मकसद से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन बड़ी संख्या मे लोग देश के हुनरो द्वारा बनाये गए समानो क़ो खरीदने आ रहे हैं विदेशी समान छोड़कर स्वदेशी समान अपनाने की अपिल "जब भी बाजार जाओ स्वदेशी सामान ही लेकर आओ" भारत में स्वदेशी सामान की खरीदारी को लेकर जागरूकता का दौरा एक बार फिर से शुरू हो गया है वसंत कुंज इलाके में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 8 और 9 सितंबर तक चलेगा इसमें पूरी दिल्ली एनसीआर से कई स्टॉल लगाए गए हैं. जो शुद्ध रूप से स्वदेशी है ,, इस मेले के आयोजन के दौरान कई सारे रंगारंग कार्यक्रम किए गए तो वहीं समाज में जो लोग अच्छा काम करते हैं उनको मेले के आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा था. मेले की सबसे खास
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 09, 2025 03:34:47
Delhi, Delhi:आर्चरी प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की लगातार सातवीं जीत, इतिहास रचा...... देश में पहली बार आयोजित आर्चरी प्रीमियर लीग (APL) में आज सातवें दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल करते हुए लगातार सातवीं बार विजय का परचम लहराया। यह लीग न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में पहली बार इस स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसे लेकर खेल जगत में उत्साह का माहौल है। इस ऐतिहासिक आयोजन के आयोजक भारतीय आर्चरी एसोसिएशन के महामंत्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आने वाले समय में इस खेल को और बड़े पैमाने पर और बेहतर प्रबंधन के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और विश्व आर्चरी संघ के सहयोग से भारत अब वैश्विक स्तर पर आर्चरी के नए आयाम स्थापित कर रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने भावुक होते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ और दिवंगत नेता विजय कुमार मल्होत्रा ( जिनके द्वारा संस्था की नींव रखी गई थी) का सपना आज साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि “आज जहां भी वे होंगे, यह देखकर प्रसन्न होंगे कि उनकी कल्पना को साकार रूप मिला है।” इस अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के कोच ने भी जी मीडिया संवाददाता राजकुमार भाटी से विशेष बातचीत में कहा कि टीम का यह प्रदर्शन खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। जी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में आर्चरी प्रीमियर लीग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा。
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 09, 2025 03:34:35
Baran, Rajasthan:कांग्रेस ने खोला अंता उपचुनाव का पत्ता, प्रमोद जैन भाया पर दांव, प्रत्याशी घोषित नरेश मीणा निर्दलीय उतरे मैदान में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15 को निर्दलीय नरेश मीणा 14 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन बारां के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. भाया लंबे समय से अंता इलाके में सक्रिय रहे है. और कांग्रेस के पुराने चेहरों में गिने जाते हैं. पार्टी का मानना है कि भाया की छवि और क्षेत्र में उनकी पकड़ उपचुनाव में बड़ा असर डाल सकती है भाजपा ने अभी तक कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. अंता सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा अंता विधानसभा सीट पर चार बार चुनाव हुए. जिसमें 2 बार कांग्रेस तथा 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के प्रमोद जेन भाया ने 2008 तथा 2018 में जीत हासिल करते हुए मंत्री पद संभाला. वहीं, भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने 2013 में जीत दर्ज करते हुए मंत्री पद पर आसीन हुए. वहीं, 2023 में भाजपा के कंवर लाल मीणा ने जीत दर्ज करते हुए भाजपा के झंडे को बुलंद किया अंता विधानसभा के 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे, जिसके लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए.
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 09, 2025 03:34:25
Shamli, Uttar Pradesh:शामली शामली जनपद की केराना पुलिस ने देर रात्रि में मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी बंदी करते हुए गो तस्करों को मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौकशी और पुलिस पर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित चल रहे पंद्रह हजार रुपये के इनामी बदमाश शाहिद को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए कैराना के सीएचसी भेजा गया है। जिले की केराना पुलिस के मुताबिक गत 27 सितंबर को थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम रामड़ा तिराहे के पास गौ तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर गोलीबारी की गई थी। इस दौरान गौतस्कर सोनू उर्फ शानू घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ था, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस तब से फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। बुधवार की रात्रि कैराना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के आदेश गठित टीम ने फरार अभियुक्त शाहिद पुत्र वशीर निवासी मोहल्ला सुन्दरनगर कैराना को अलीपुर चौराहा रजवाहे के पास मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा,एक जिंदा व एक खोखा कारतूस (315 बोर) तथा बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उसका साथी अबूजर अंधेरे और फसल का फायदा उठाकर फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शाहिद पर पहले से कई मामले दर्ज हैं,जिनमें गौकशी और पशु क्रूरता से जुड़े मुकदमे शामिल हैं।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 09, 2025 03:34:09
Firozabad, Uttar Pradesh:ऑपरेशन लंगड़ा यूपी के फिरोजाबाद में बीती रात पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है! घायल हिस्ट्रीसीटर के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और चोरी की एक कार बरामद की है !घायल हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है! Vo - बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि , बेंदी की पुलिया के पास दो संदिग्ध किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है ! सूचना पर हरकत में , आई थाना उत्तर पुलिस और एसओजी ने जब बेंदी की पुलिया पर दोनों कार को घेरा! तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी! जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई! जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया ! गिरफ्तार बदमाश की पहचान गैंगस्टर और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अनूप के रूप में हुई है! जो मैनपुरी जिले का निवासी ! अनूप पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है! अनूप के पास से पुलिस ने एक अवैध , तमंचा जिंदा और खोखा कारतूस के साथ-साथ एक इको कार बरामद की है!
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 09, 2025 03:33:54
Chapra, Bihar:सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर गाँव में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गाँव के रहने वाले मनोज राय की हत्या उनके ही पड़ोसी राजन नट ने कर दी।जानकारी के अनुसार, राजन नट ने शराब पीने के लिए मनोज राय से 20 रुपए की मांग की थी। मनोज द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने गोली चला दी, जो सीधे मनोज के सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल मनोज राय को पुलिस और स्थानीय लोग सदर अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन नट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हथियार और खोखा भी बरामद किया है, जिसे एफएसएल टीम ने जब्त कर लिया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Oct 09, 2025 03:33:45
Nashik, Maharashtra:जुन्या वादातून सराईताकडून गोळीबार, चौघांना पोलिसांनी घेतले ताब्यात.. अँकर जुन्या वादातून अजय बागुल सह टोळीने तिघांवर प्राणघातक हल्ला केल्याप्रकरणी नाशिकच्या सरकारवाडा पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला होता... २८ तारखेला विसे मळा येथे संशयित तुकाराम चोथवे,अजय बोरीसा या دوघांनी गावठी कट्यातून तीन गोळ्या झाडत जीवे ठार मारण्याचा प्रयत्न केल्याचा प्रकार घडला होता.... भीतीपोटी तक्रारदार तक्रार देत नव्हता....पोलिसांच्या सुरु असलेल्या धडक कारवाईनंतर तक्रारदाराने सरकारवाडा पोलिसांत तक्रार दिलीये....पोलीस आयुक्त कर्णिक यांनी दखल घेत तत्काळ गुन्हा दाखल करण्याचे आदेश दिले.या प्रकारणी अजय बागुल याचे सूत्रधार चार संशितांना ताब्यात घेऊन त्यांना मा कोर्टात हजार केले असता त्यांना 5 दिवसांची पोलीस कोठडी देण्यात आली आहे.... तर फायरिंगचे मुख्य आरोपी अजय बागुल सह त्याचे इतर साथीदार फरार झाले असून त्यांना शोधण्यासाठी चार पथक रवाना करण्यात आले आहे.... बाईट : संदीप मिटके (साय्यक पोलीस आयुक्त गुन्हे शाखा )
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 09, 2025 03:33:35
Sadhara, Gujarat:કચ્છ યુનિવર્સિટીમાં એબીવીપી દ્વારા વિરોધ પ્રદર્શન કરવામાં આવ્યું હતું... પરીક્ષાને લગતા વિવિધ મુદ્દાઓને લઈને ABVP ના છાત્રો રજુઆત કરવા માટે પહોંચ્યા હતા... જે દરમિયાન રજીસ્ટ્રાર પોતાની ચેમ્બરમાં હાજર નહીં હોતા તેમની તેમની ખુરશી ઉપર રજીસ્ટ્રાર ખોવાયા છે અને શોધી આપનાર યોગ્ય ઈમાન આપવામાં આવશે તેવા પોસ્ટર લગાવી વિરોધ પ્રગટ કર્યો હતો.. સહજાનંદ ગર્લ્સ કોલેજમાં અભ્યાસ કરતી विद्यार्थीની નું પરીક્ષાનું ફોર્મ જનરેટ નથી થવાના કારણે તે પરીક્ષા નહીં આપી શકે જે અંગે યુનિવર્સિટીના સત્તાધીશોને રજુઆત કરી હતી... કચ્છ યુનિવર્સિટી અને સંલગ્ન કોલેજના વિદ્યાર્થીઓને કોપી કેસમાં રાહત મળવા તેમજ સજા પૂરી કર્યા બાદ પણ યુનિવર્સિટીની બેદરકારીના લીધે તેમના પરીક્ષાના ફોર્મ ભરાયેલા નથી... લાકડીયા કોલેજમાં ઈરાદાપૂર્વક 70 જેટલા વિદ્યાર્થીઓને ઇતિહાસ વિષયમાં નાપાસ કરવામાં આવ્યા છે જે અંગે રજૂઆત કરવા છતાં પણ કોઈ નિર્ણય કરવામાં આવ્યો નથી.... ગુજરાત સરકાર દ્વારા લેવામાં આવીતી તલાટી કમ મંત્રીની પરીક્ષા અને કચ્છ યુનિવર્સિટીની પરીક્ષા એક જ તારીખે હોવાથી કચ્છના અનેક વિદ્યાર્થીઓને મુશ્કેલી ઊભી થશે... જેથી કચ્છ યુનિવર્સિટી દ્વારા પરીક્ષાની તારીખોમાં ફેરફાર કરવામાં આવે તેવી રજૂઆત ABVP દ્વારા કરવામાં આવી છે.. विद्यार्थીઓના વિવિધ પ્રશ્નોને લઈને એબીવીપી દ્વારા ઉગ્ર રજૂઆત કરવામાં આવી હતી... કચ્છ યુનિવર્િસિટી દ્વારા આ મામલે જવાબદાર કોલેજો સામે કાર્યવાહી કરવામાં આવશે તેવી ખાતરી આપી છે... ત્યારે વિધાર્થીઓના પ્રશ્નોનું ક્યારે ઉકેલ આવશે એહવે જોવું રહ્યું....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top