Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baran325205

अंता उपचुनाव: प्रमोद जैन भाया पर कांग्रेस का भरोसा, नरेश मीणा निर्दलीय?

RMRam Mehta
Oct 09, 2025 03:34:35
Baran, Rajasthan
कांग्रेस ने खोला अंता उपचुनाव का पत्ता, प्रमोद जैन भाया पर दांव, प्रत्याशी घोषित नरेश मीणा निर्दलीय उतरे मैदान में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15 को निर्दलीय नरेश मीणा 14 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन बारां के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. भाया लंबे समय से अंता इलाके में सक्रिय रहे है. और कांग्रेस के पुराने चेहरों में गिने जाते हैं. पार्टी का मानना है कि भाया की छवि और क्षेत्र में उनकी पकड़ उपचुनाव में बड़ा असर डाल सकती है भाजपा ने अभी तक कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. अंता सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा अंता विधानसभा सीट पर चार बार चुनाव हुए. जिसमें 2 बार कांग्रेस तथा 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के प्रमोद जेन भाया ने 2008 तथा 2018 में जीत हासिल करते हुए मंत्री पद संभाला. वहीं, भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने 2013 में जीत दर्ज करते हुए मंत्री पद पर आसीन हुए. वहीं, 2023 में भाजपा के कंवर लाल मीणा ने जीत दर्ज करते हुए भाजपा के झंडे को बुलंद किया अंता विधानसभा के 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे, जिसके लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAnand Priyadarshi
Oct 09, 2025 06:02:37
Chaibasa, Jharkhand:पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा डाकघर में करोड़ों की फर्जी निकासी के खुलासे ने सनसनी मचा दी है। पुलिस ने इस घोटाले के मास्टरमाइंड और पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुइला को गिरफ्तार किया है, जिसने डाकघर के खाताधारकों की जमा राशि से करीब ₹50.56 लाख रुपये निकालकर ऑनलाइन जुए और कैसीनो ऐप्स में उड़ा दिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि विकास कुइला ने 1 फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच यह घोटाला अंजाम दिया। उसने डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करने वाले आम लोगों के खातों से धीरे-धीरे रकम निकालकर डेल्टा एक्सचेंज और धूम 999 कैसीनो जैसे ऑनलाइन जुआ ऐप्स पर दांव लगाया और सब कुछ गंवा दिया। डाक निरीक्षक सुमन कुमार सांमता की शिकायत पर गुवा थाना में कांड संख्या 34/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुइला के एसबीआई और डाकघर खातों में संदिग्ध लेनदेन के कई प्रमाण मिले। एसपी पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने टुंगरी स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। कार्रवाई के वक्त उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाह भी मौजूद थे। जाँच में पता चला है कि विकास चंद्र कुइला ऑनलाइन गेम्स में पैसा हार गए थे। उन्होंने डेल्टा एक्सचेंज और धूम ट्रिपल नाइन कैसिनो ऐप में लगभग 32,95,423 रुपये हार गए, जबकि मुर्गा पाड़ा हब्बा डाब्बा में भी 18 से 20 लाख रुपये हार गए। जांच में यह भी पता चला कि विकास जुआ खेलने के आदी थे और उनके पोस्ट ऑफिस और एसबीआई खाते में वर्ष 2022 से अब तक काफी रुपये का लेन-देन हुआ है जो कि संदेह के घेरे में हैं। पुलिस अब आरोपी के जुआ नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच कर रही है। वहीं, डाक विभाग ने भी आंतरिक ऑडिट शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस घोटाले में अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने कहा कि गुवा के डाक निरीक्षक सुमन कुमार सांमता की शिकायत पर गुवा थाना में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुइला के एसबीआई और डाकघर खातों में संदिग्ध लेनदेन के कई प्रमाण मिले। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में अभी भी अनुसंधान जारी है। अगर इस मामले में और लोगों के संल्तता पायी जाती है तो उन्हें भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 09, 2025 06:02:15
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी हादसे का मामला,36 घंटों से चल रहा क्षतिग्रस्त डब्बों को हटाने का कार्य,रेलवे ट्रेक से क्षतिग्रस्त कुल 38 डिब्बों में 27 डिब्बों को हटाया,36 घंटों से लगातार मजदूर कर रहें कार्य,ट्रेक से डब्बों को हटाने के साथ रेलवे ट्रेक बनाने का कार्य भी जारी,मशीनों और मजदूरों की संख्या भी ओर बढ़ाई, चावल के कट्टों से भरी हुई थी मालगाड़ी,रेलवे आरपीएफ अधिकारी व जवान मौकै पर मौजूद एंकर सीकर जिले श्रीमाधोपुर इलाके के न्यू श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर हुए मालगाड़ी हादसे के बाद 36 घंटे बीत जाने के बावजूद राहत एवं ट्रेक मरम्मत कार्य लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार, हादसे में क्षतिग्रस्त हुए कुल 38 डिब्बों में से अब तक 27 डिब्बों को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया है। बाकी डिब्बों को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे प्रशासन की ओर से मशीनों और मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि जल्द से जल्द ट्रैक को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके। मजदूर लगातार 36 घंटे से बिना रुके काम कर रहे हैं। हादसे के दौरान पलटी हुई मालगाड़ी चावल के कट्टों से भरी हुई थी, जिनमें से कई कट्टे बिखर गए हैं। इन्हें भी धीरे-धीरे हटाया जा रहा है ताकि ट्रेक साफ किया जा सके। रेलवे आरपीएफ अधिकारी और जवान मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। रेलवे इंजीनियरों की टीमें भी मौके पर तैनात हैं, जो ट्रेक की मरम्मत और सुरक्षा जांच में जुटी हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार, यदि कार्य इसी गति से चलता रहा तो ट्रेक को पूरी तरह सुचारू करने में अभी लगभग एक दिन का समय और लग सकता है।स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों की आवाजाही सामान्य की जा सके।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 09, 2025 06:01:58
Bhilwara, Rajasthan:आसींद थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पालड़ी गांव के पास ट्रक एवं ईको कार में एक ही परिवार के दो जने की मौत हो गई एवं तीन अन्य घायल हो गए। नाकोड़ा जी दर्शन कर लौट रहे परिवार की सड़क हादसे में मौत। आसींद थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पालड़ी गांव के पास गुरुवार सुबह ट्रक एवं ईको कार की भिड़ंत में पति पत्नी की मौत हो गई वही पुत्र एवं पुत्री के साथ पुत्रवधू घायल हो गई। आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को आसींद मोचरी में रखवाया और तीनों घायलों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही आसींद निवासी गौतम कावड़िया उम्र 48 एवं उनकी पत्नी अरुणा कावड़िया उम्र 44 के साथ ही पुत्र ऋषभ उम्र 25 वर्ष एवं पुत्र-वधू के साथ ही पुत्री सहित परिवार नाकोड़ा भैरव के दर्शन करने गए थे दर्शन कर वापस लौटते समय पालड़ी के पास हादसा हो गया जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। गौतम कावड़िया जिसके आसींद में आशावादी चाय के नाम से दुकान है वही दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसींद मोर्चरी के बाहर परिजनों सहित नगर वासियों की भीड़ लग गई।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 09, 2025 06:01:13
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में हुई आरोपी की मौत पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।कोर्ट ने मृतक की पत्नी को 3 लाख और माता-पिता को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इसे पुलिस की बर्बरता और अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का हनन बताया है।यह मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाने का है।राजनांदगांव के रहने वाले दुर्गेंद्र कठोलिया को 29 मार्च 2025 को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। 31 मार्च की शाम पांच बजे उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां वह पूरी तरह स्वस्थ था।लेकिन सिर्फ तीन घंटे बाद, रात आठ बजे, पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की पूरी कहानी पर सवाल खड़े कर दिए। रिपोर्ट में शरीर पर 24 चोटों के निशान दर्ज थे हाथों, छाती, जांघ, घुटनों और चेहरे पर गहरे जख्म।मेडिकल बोर्ड ने साफ कहा मौत दम घुटने और कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट से हुई।परिवार को कहा गया कि वो बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं… लेकिन जब पहुंचे, तो वो मर चुके थे। शरीर पर चोटों के निशान देखकर सन्न रह गए। मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा,तो चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की बेंच ने राज्य सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।कोर्ट ने कहा यह पुलिस की बर्बरता है और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहतजीवन और गरिमा के अधिकार का सीधा उल्लंघन। कोर्ट का आदेश दिया की पत्नी को ₹3 लाख,माता-पिता को ₹1 लाख-1 लाख रुपए 8 हफ्ते में भुगतान, करें नहीं तो 9% ब्याज गृह सचिव व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि हर हिरासत में मौत राज्य की जवाबदेही पर सवाल उठाती है।कोर्ट ने कहा मुआवजा केवल राहत नहीं, बल्कि ऐसे अमानवीय कृत्यों की पुनरावृत्ति रोकने का माध्यम है।साथ ही, कोर्ट ने डीके बसु केस के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश भी दिए।कोर्ट की इस सख्त टिप्पणी ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है क्या पुलिस हिरासत में सुरक्षा अब भी एक भ्रम बनकर रह गई है?राज्य सरकार को अब इस आदेश के तहत आठ हफ्तों में मुआवजा देना होगा।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 09, 2025 06:00:43
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज ब्लास्ट के मामले में कमिश्नर रघुवीर लाल की ब्रीफिंग 8 लोग घायल घटना के आसपास 3 कुंतल पटाके मिले हैं यह केवल लोकल घटना है अब 12 लोगो चिन्हित किया है घटना में आतंकवादी घटना का हम खंडन करते हैं मूलगंज थाना प्रभारी सहित 6 लोगो को सस्पेंड किया गया है ACP कोतवाली को भी हटा दिया गया है अवैध पटाको के दो गोदाम को सील कर दिया है घटना में एक स्कूटी चोरी की है जो ब्लास्ट हुआ वो अवैध पटाको की वजह से हुआ है कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा ये कोई भी आतंकवादी घटना नहीं है मैं खंडन करता हुई घटना अवैध पटाको के ब्लास्ट की वजह से हुई है ये घटना पूरी तरह से बारूद की घटना है परवेज और परवेज का बेटा मेन आरोपी सहित 12 लोगो को चिन्हित किया गया है
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 09, 2025 06:00:32
Durg, Chhattisgarh:एंकार-दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां इंदिरा मार्केट के सब्जी बाजार में एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने से बाजार में सनसनी फैल गई दरअसल मृतक युवक का नाम छोटू है जो की बाजार की ही दुकानों में घूमकर काम किया करता था इसी बीच रोज की तरह वह कल भी बाजार की तमाम दुकानों में काम करने के बाद वही फर्श पर सो गया था इसके बाद आधी रात अज्ञात लोगों ने उसके सर पर पत्थर कुचलकर उसकी हत्या कर दी वही सब के पास बड़े-बड़े पत्थर भी पड़े हैं Jenner सूचना बाजार खुलते ही लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा करने के बाद मरचुरी में रखवा दिया है तो वही बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस की विवेचना जारी है
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 09, 2025 06:00:16
:Closing Ceremony of 3rd District Bandipora Rope Skipping Championship 2025 The closing ceremony of the 3rd District Bandipora Rope Skipping Championship 2025 and 1st District Tennis Volleyball Championship 2025 was held with great enthusiasm at International Education Institute, Banakoot Bandipora. The event, organized from 6th to 9th October 2025, witnessed participation from over 350 students from various institutions across the district. This four-day sporting extravaganza aimed to promote fitness, teamwork, and sportsmanship among youth. Deputy commandant Army's 27 Assam rifles Subhas Chauhan was the chief guest, whose presence added great honor to the event. The Guests of Honour included Chairman, International Education Institute Banakoot Bandipora, Principal, International Education Institute Banakoot Bandipora, Principal, Bright Beginning Model School Pathkoot Bandipora, Principal, SSM School Pazalpora Bandipora, Mr. Muzaffar Ahmad, Uttam Bharat Puraskar Awardee. The championship was efficiently organized under the supervision of Organizing Secretary Mr. Ibrahim Bhat. Speaking on the occasion, the Chief Guest appreciated the efforts of the organizers for promoting sports at the grassroots level and encouraging young talent. He also acknowledged the support of 27 Assam Rifles in making the event a grand success. The management of International Education Institute Banakoot Bandipora expressed gratitude to all guests, participating schools, and volunteers for their contribution to the successful conduct of the championship. The event concluded with the distribution of medals and certificates among the winning participants, marking the end of yet another memorable sporting celebration in Bandipora.
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 06:00:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top