Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar Kanker494776

बस्तर में बाढ़, नदी में फंसे नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य युवकों का रेस्क्यू

Sept 09, 2024 09:42:47
Sham Naga, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के चलते सभी नदी उफान पर है। वहीं बाढ़ में अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बोलेरो महला नदी में बह गई। बता दें नगर पंचायत अध्यक्ष समते अन्य 4 लोग बोलेरो में सवार थे और उफनती नदी में पेड़ के सहारे खड़े युवक और उनके साथियों को रेस्क्यू टीम ने मौके में जाकर सुरक्षित निकाला।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 26, 2025 09:22:31
Jaipur, Rajasthan:जयपुर फीड- 2सी, खबर में विजुअल भी उपयोग कर सकते हैं। हैडर- - बढ़ेगा सड़क सुरक्षा का दायरा - जयपुर में RUHS में बनेगा ट्रॉमा सेंटर - करीब 16 करोड़ की लागत से होगा विकास - पुलिस को हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 100 वाहन मिलेंगे - 500 ब्रेथ एनालाइजर की होगी खरीद - हरमाड़ा हादसे के बाद परिवहन विभाग की पहल - नशे में गाड़ी चलाने वालों पर रहेगा एक्शन - 155 इंटरसेप्टर करेंगे तेज गति पर कार्रवाई - डैशबोर्ड कैमरा, यूवी प्रोटेक्टिंग ग Goggles के प्रस्ताव खारिज एंकर जयपुर के हरमाड़ा में 3 नवंबर को हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं। समर्पित सड़क सुरक्षा कोष संचालन समिति की बैठक एक दर्जन प्रस्तावों को अनुमति दी गई है। इसके तहत अब नए ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने के साथ ही प्रवर्तन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में जल्द ही ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। यह ट्रॉमा सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। एसएमएस अस्पताल में बनाए गए ट्रॉमा सेंटर की तरह ही अत्याधुनिक श्रेणी का होगा। ट्रॉमा सेंटर के निर्माण कार्य पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि उपकरण और अन्य संसाधनों पर करीब 12 करोड़ 84 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस तरह से 15 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से आरयूएचएस में ट्रॉमा सेंटर तैयार हो सकेगा। केवल जयपुर में ही नहीं, बल्कि कई अन्य जिलों में भी ट्रॉमा सेंटर बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा फंड मुहैया करवाया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि प्रवर्तन कार्यवाहियों को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग ने बजट जारी किया है। इसके तहत पेट्रोलिंग करने, इंटरसेप्टर के जरिए तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के लिए संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। क्योंकि - 100 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन खरीद के लिए 26 करोड़ का फंड स्वीकृत - इन पेट्रोलिंग वाहनों में हादसे के समय के लिए बचाव उपकरण भी होंगे - 11 लाख का वाहन, 15 लाख का उपकरण, इस तरह 26 लाख प्रति यूनिट - 6.80 करोड़ लागत से 2 हजार बैरिकेड्स खरीदे जाएंगे - जिला सड़क सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे - 155 इंटरसेप्टर वाहन मय उपकरण पुलिस को मुहैया कराए जाएंगे - इनमें 10 लाख का वाहन, 15 लाख के उपकरण, कुल 38.75 करोड़ खर्च होंगे - 1.75 करोड़ की लागत से 500 ब्रेथ एनालाइजर खरीदे जाएंगे - हरमाड़ा हादसे में डंपर चालक था नशे में, ब्रेथ एनालाइजर से कार्रवाई बढ़ेगी - 100 हैंड हैल्ड नाइट विजन स्पीड राडार गन का प्रस्ताव खारिज किया - 1000 कार डैश बोर्ड कैमरा, 300 लाउड हैलर का प्रस्ताव भी खारिज - ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए 5 हजार यूवी प्रोटेक्टिंग गोगल्स का प्रस्ताव खारिज वीओ- 2 इंटरसेप्टर, पेट्रोलिंग वाहन और ब्रेथ एनालाइजर खरीद के लिए फंड जारी करते हुए परिवहन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी खरीदे जाने वाले उपकरणों की प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी। इन उपकरणों का समुचित उपयोग हो पा रहा है या नहीं, इसके लिए पुलिस से इनका एक्सेस परिवहन विभाग भी लेगा। हालांकि संचालन समिति की बैठक में अत्याधुनिक उपकरण खरीद वाले हैंड हैल्ड नाइट विजन स्पीड राडार गन, 1600 बॉडी वार्न कैमरे खरीदने आदि के प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दी गई है। चिकित्सा सुविधाओं को लेकर इन कार्यों की मंजूरी - हादसे के बाद घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए कवायद - SMS में नेत्र बर्न यूनिट, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के लिए 1.28 करोड़ के उपकरण - कावंटिया अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के लिए 1.41 करोड़ के उपकरण - SMS के ट्रॉमा सेंटर में वार्ड 112,113 में 1.48 करोड़ के उपकरण - SMS में 2.66 करोड़ के न्यूरोसर्जिकल सी-आर्म विद एडवांस डीएसए उपकरण - 5 करोड़ लागत का हाई क्वालिटी न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप खरीदा जाएगा - कुल 6.50 करोड़ लागत से बनेगा न्यूरो सर्जरी ऑपरेशन थियेटर - सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज बीकानेर में ट्रॉमा सेंटर के लिए 1.90 करोड़ क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 26, 2025 09:21:50
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में क्षेत्र के स्टेट हाईवे 94 पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, हाईवे पर अवैध रूप से खड़ा एक ट्रक दुर्घटना का कारण बना। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार रामकिशन ट्रक से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई जितेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मौके से ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। घायल रामकिशन को तत्काल श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 26, 2025 09:20:02
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 26, 2025 09:19:30
Patna, Bihar:बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आवास आवंटन के तहत पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी को आवंटित सरकारी आवास में बदलाव किया गया है। नई एनडीए सरकार के तहत राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित अपना मौजूदा आधिकारिक आवास खाली करना होगा; भवन निर्माण विभाग ने उन्हें अब 39 हार्डिंग रोड का नया आवास आवंटित किया है, जो उन्हें बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के आधार पर दिया गया है। RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आवास बदले जाने पर कहा कि भय है, डर है; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से मुख्यमंत्री हैं, 2006 से दो दशक से राबड़ी देवी भी उनके बगल में रही हैं। क्या सुरक्षा रीजन से आवास का परिवर्तन किया जा रहा है? यह मेरे समझ से परे है। उन्हें हटाकर दूसरे स्थान पर बसाने का कोई तर्क नहीं दिख रहा। राबड़ी देवी का आवास बदला जाना अटपटा लग रहा है; 20 साल से कोई खतरा नहीं था, अब सरकार बनी है तो कौन सा खतरा हुआ? बिहार विधान परिषद से नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के स्थानांतरण पर तर्क चाहिए, सुरक्षा के हिसाब से भी—क्यों शिफ्ट किया गया, किस लॉजिक के आधार पर? भाजपा के दबाव में ऐसा माना जा रहा है। बाइट— अब्दुल बारी सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता, आरजेडी बीजेपी MLC नवल यादव ने तंज किया कि आवाज बदलती रहती है; राबड़ी देवी और लालू यादव जैसी शख्सियत को मकान की चिंता नहीं होनी चाहिए क्योंकि वे लोग जनता के लिए राजनीति करते हैं। 20 साल से अधिक समय से वे मकान किराए के रूप में लेते रहे और फिर छोड़ना पड़ता है; सरकारी फलेट उन्हें मिल रहा है, परंतु उनके पास महुआ बाग के साथ पटना में कई जगह मकान हैं, सरकारी मकान स्थाई नहीं होते। 20 वर्ष के राजनीतिक करियर के बाद भी रिकॉर्ड साफ बताने चाहिए कि क्यों बदला गया। नीरज कुमार, मल्ला एवं जेडीयू प्रवक्ता—20 साल बाद आई इस स्थिति पर उन्होंने कहा कि अगर राबड़ी देवी को आवास खाली करने का आदेश हुआ है तो उसे पालन करना चाहिए; Mahua Bagh में बड़े मकान बनवा रहे हैं, पटना में उनके निजी मकान भी हैं। शासन के नियमों के अनुसार कभी-कभी आवास बदला जाता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा सरकार की मंशा ठीक नहीं है; राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की नेता हैं, उन्हें भी देखना चाहिए; एक दिन नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री होंगे, उन्हें भी मकान मिलेगा और उन्हें भी अपना मकान अभी चाहिए होगा; सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। नोट— राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर से WT और नए मिले आवास से WT है।
42
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 26, 2025 09:19:09
Lucknow, Uttar Pradesh:शहर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशियों पर कार्यवाही को लेकर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि इन लोगों पर अगर अभी सख्ती से कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में यह बहुसंख्यक और हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे यह लोग दिन में कचरा उठाते हैं और रात को क्राइम करते हैं इनको किसी भी हालत में मैं शहर में रहने नहीं दूंगी। कांग्रेस के आरोपों पर मेयर ने कहा कि यह बांग्लादेशी हमारे शहर की सफाई करें या ना करें हम गंदगी में रह लेंगे लेकिन इनको यहां पर रहने नहीं देंगे हमने अपने सभी कर्मचारियों को और अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी है कि इनको चिन्हित करें। कांग्रेस पर निशान साधते हुए सुषमा खर्कवाल ने कहा कि जो लोग हमारी कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहे हैं वह खुद घुसपैठिए हैं सबको मालूम है। डिटेंशन सेंटर बनाए जाने पर मेयर ने कहा कि फिलहाल यह हमारा काम नहीं है पुलिस बनाएगी लेकिन अगर पुलिस विभाग हमसे कोई भी सहयोग मांगेगा वह हम पूरी तरह से करने के लिए तत्पर हैं। टीटी - सुषमा खर्कवाल मेयर लखनऊ。
48
comment0
Report
PJPrashant Jha
Nov 26, 2025 09:18:55
Patna, Bihar:मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर में मंगलवार देर शाम सनसनीखेज वारदात में अपराधियों ने एक बढ़ई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिहपुर वार्ड-9 निवासी मांगन शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र शर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, रविंद्र शर्मा रोज की तरह अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में गोली लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। रविंद्र शर्मा बढ़ई का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके निधन से घर में कोहराम मच गया है। पत्नी चुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पीछे दो बेटियां बेसहारा हो गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि घर से करीब 200 मीटर पहले ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों ने अब तक किसी तरह की दुश्मनी की बात नहीं कही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि मृतक को पांच से सात गोलियां मारी गई हैं। इस सनसनीखेज हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
70
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 26, 2025 09:18:37
Sirohi, Rajasthan:सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मजदूर के साथ लूट और मारपीट की वारदात के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एसपी डॉ प्यारेलाल शिवरान के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की रीको क्षेत्र में परेड भी निकाली, ताकि असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा हो और आमजन के मन से भय खत्म किया जा सके. आबूरोड के एमकेसी कंपनी साइट पर काम कर रहे मजदूर हरेन्द्रकुमार से मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन बदमाशों ने पकड़ने की कोशिश करने पर उस पर पत्थर से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों को धर-दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में अशोककुमार, मिथाराम उर्फ मीठा और तेजराज उर्फ नरेश शामिल हैं, जिनका क्राइम रिकॉर्ड भी पहले से रहा है. रीको SHO लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के इस सख्त कार्रवाई की चौहूं ओर तारीफ हो रही है. आबूरोड रीको पुलिस ने पूरे रीको क्षेत्र में बदमाशों की परेड निकाली. सिरोही एसपी डॉ प्यारेलाल शिवरान के इस कदम का शहरवासियों ने स्वागत किया है और इसे सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम बताया है. इस कार्रवाई से पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जो अपराध करेगा, वो सख्ती झेलेगा… और कानून से बचना नामुमकिन है.
86
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 26, 2025 09:17:40
Jaipur, Rajasthan:ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार! राजस्थान में 3 डिग्री तक गिरा तापमान, फतेहपुर शेखावाटी में 2.9 डिग्री पहुंचा तापमान... कई शहरों में हल्की बारिश की आशंका अब प्रदेश में ठंड तेज होने लगी है.... उत्तर–पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पूरे प्रदेश में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवा से दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई और सीजन में पहली बार सभी शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा शहर फतेहपुर शेखावाटी रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर 4°C, सुजानगढ़ 4.5°C, और चूरू 5.2°C पर दर्ज हुआ। वहीं दूसरी ओर बाड़मेर 29°C के साथ राज्य का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। जैसलमेर 28.2°C, पाली 27.7°C, और बीकानेर 27.3°C पर दर्ज हुआ। जयपुर में भी ठंड बढ़ी है। जयपुर का न्यूनतम तापमान 11.6°C और अधिकतम 26.4°C रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान फतेहपुर 2.9°C सीकर 4°C चूरू 5.2°C सुजानगढ़ 4.5°C पिलानी 7°C बीकानेर 13.2°C जोधपुर 15.6°C जैसलमेर 12.9°C श्रीगंगानगर 8.7°C नागौर 5.2°C अधिकतम तापमान (सबसे गर्म शहर) बाड़मेर 29°C जैसलमेर 28.2°C पाली 27.7°C बीकानेर 27.3°C जयपुर 26.4°C मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में दिखाई दे सकता है। 28 नवंबर को कहीं–कहीं बादल और हल्की बारिश भी हो सकती है।
85
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 26, 2025 09:17:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार! राजस्थान में 3 डिग्री तक गिरा तापमान फतेहपुर शेखावाटी में 2.9 डिग्री पहुंचा तापमान कई शहरों में हल्की बारिश की आशंका उत्तर–पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पूरे प्रदेश में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवा से दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई और सीजन में पहली बार सभी शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा शहर फतेहपुर शेखावाटी रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.9°C दर्ज किया गया। सीकर 4°C, सुजानगढ़ 4.5°C, और चूरू 5.2°C पर दर्ज हुआ। बाड़मेर 29°C के साथ राज्य का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। जैसलमेर 28.2°C, पाली 27.7°C, और बीकानेर 27.3°C पर दर्ज हुआ। जयपुर में भी ठंड बढ़ी है, जयपुर का न्यूनतम तापमान 11.6°C और अधिकतम 26.4°C रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान: फतेहपुर 2.9°C, सीकर 4°C, चूरू 5.2°C, सुजानगढ़ 4.5°C, पिलानी 7°C, बीकानेर 13.2°C, जोधपुर 15.6°C, जैसलमेर 12.9°C, श्रीगंगानगर 8.7°C, नागौर 5.2°C। अधिकतम तापमान (सबसे गर्म शहर): बाड़मेर 29°C, जैसलमेर 28.2°C, पाली 27.7°C, बीकानेर 27.3°C, जयपुर 26.4°C। मौसिम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में दिखाई दे सकता है। 28 नवंबर को कहीं–कहीं बादल और हल्की बारिश भी हो सकती है।
66
comment0
Report
Advertisement
Back to top